उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ नगर पालिका क्षेत्र में अयोध्या पूजित अक्षत कलश यात्रा का भव्य स्वागत
#राम_नाम आधार जिन्हें वो जल में राह बनाते हैं,
जिन पर कृपा राम करे वो पत्थर भी तर जाते है।
आज उत्तरकशी जिले के चिन्यालीसौड़ ब्लाक के मुख्यालय नगर पालिका चिन्यालीसौड़ में ##श्री_राम_मन्दिर_आयोध्या से पूजीत अक्षत कलश पहुंचने पर चिन्यालीसौड़ की सभी ग्रामसभाओं से पहुंची मातृ शक्ति,आदरणीय बुजुर्गगणों, बुद्धिजीवियों ,युवा साथियों स्थानीय व्यापारियों ,प्यारे बच्चों व नगर क्षेत्र की सम्मानित जनता ने भव्य स्वागत कर ऐतिहासिक ,यादगार शोभायात्रा यात्रा निकाली जिसमे मुझे भी सम्लित होने व उत्सव मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
भगवान राम जी के पूजित अक्षत कलस की इस यात्रा नगर क्षेत्र के जिस वार्ड में भी पहुंची नगरवासियों ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया व भगवान श्री राम जी की जय जयकार कर प्रभु राम जी की इस शोभायात्रा का स्वागत किया
इस ऐतिहासिक उत्साहित धार्मिक यात्रा में सम्लित समस्त माताओं,बहनों,बुजुर्गों, युवा साथियों व प्यारे बच्चों ने यात्रा को सदैव के लिए अविस्मरणीय बना दिया।
हम आप सभी राम भक्तों को कोटि कोटि प्रणाम व साधुवाद देते हुए आभार व धन्यबाद करते हैं आप सभी के सभी कष्ट हर प्रभु राम आप सभी के घरों में खुशियां लाए इस प्रार्थना के साथ इस ऐतिहासिक यात्रा को सफल बनाने में अपनी भूमिका व सहियोग देने वाले सभी लोगो का आभार व धन्यवाद जय श्रीराम।
जय देव भूमि उत्तराखंड।
#श्री_राम_मन्दिर_आयोध्या
#BestPhotographyChallengeio
#RSS





No comments:
Post a Comment