हल्द्वानी
बनभूलपुरा बवाल में घायल एक और व्यक्ति की मौत
सिर के आर-पार हो गई थी गोली..
हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था उपचार
हल्द्वानी ब्रेकिंग
बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही
6 उपद्रवियों को 2 अवैध तमन्चा, 6 जिन्दा कारतूस व 2 खोखे के साथ किया गिरफ्तार
अभी तक कुल 36 उपद्रवियों को भेजा जेल
41 शस्त्र धारकों के निरस्त शस्त्र थाने में जमा
अतिक्रमण स्थल पर नयी पुलिस चौकी की हुई स्थापना
हल्द्वानी
सुनिए 8 फरवरी की आँखोंदेखी आपबीती....ग्राउंड जीरो से
एंकर - हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा से सरकारी गैरसरकारी कई संपत्तियों को करोडो का नुकसान पंहुचा हैं जिसमे सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मी व नगर निगम कर्मचारी व पत्रकारकर्मी भी घायल हुए हैं.... उस समय जगह जगह बवाल इतना बढ़ गया था कि जो भी दंगइयो की नजर में आरहे थे वो उनमे पेट्रोल बम या पथराव कर दे रहे थे... उसी समय अतिक्रमण स्थल से थोड़ा दूर गाँधीनगर व अम्बेडकर नगर के लोगों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर वहा पुलिस कर्मियों व पत्रकारों की जान बचाई... उस दंगे में फांसी कई महिला पुलिस कर्मियों को उनकी गिरफ्त से बाहर निकलकर सुरक्षित हॉस्पिटल तक पहुंचाया.... जब दंगाइयो ये देखा..... तो तभी दंगा फैलाने वाले कुछ लोग वहा मदद कर रहे बाल्मीकि लोगों को मरने कूद गए... जिसमे मदद कर रहे लोगों को भी चोटे आई हैं... किसी का सर फूटा हैं तो किसी का हाथ तोड़ दिया गया हैं....8 फरवरी की शाम कैसे क्या कुछ हुआ कैसे दंगा फैला सुनिए आप भी वहा मौके पर खड़े बाल्मीकि समाज के लोग... जिन्होंने दंगे में पुलिस की बहुत मदद की....
सुनिए 8 फरवरी की आँखोंदेखी आपबीती....
बाईट - वन टू वन....... ग्राउंड जीरो सेहल्द्वानी
एक्सक्लुसिव खबर...दंगे के बाद 400 परिवार कर चूका पलायन...
एंकर - हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हिंसा के बाद अब वहां के लोग पलायन कर रहे हैं... हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में स्थित मजार के हाजी व सचिव हसमत अली से हमारे सवाददाता शैलेन्द्र भंडारी ने खास बात चित की जिमे उन्होंने बताया कि हिंसा के बाद वहां के लोग डरे हुए हैं जिस कारण अब तक 300 से 400 परिवार वहां से पलायन कर चुका है.... उन्होंने कहा कि दंगे में शामिल दोषियों को चिन्हित कर प्रशासन को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.... फिलहाल आज पांचवे दिन भी बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है.... और लोग वहा से लगातार पलायन कर रहे हैं ....
One two one..... हसमत अली.... सचिव... मजार काठगोदाम.. हल्द्वानी



खबर

No comments:
Post a Comment