*माघ मेला एवं नगर निकाय चुनावों में उत्तरकाशी पुलिस प्रशास की कार्यव्यवस्था पर खास कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516*
*मैत्री मैच में विजेता उत्तरकाशी पुलिस टीम को एसपी उत्तरकाशी द्वारा किया गया सम्मानित*
जिला पुलिस, प्रशासन व जिला पंचायत के बीच आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच मे विजेता रही पुलिस टीम को एसपी उत्तरकाशी द्वारा सम्मानित किया गया है। गत 11 जनवरी 2025 शनिवार को जिला पुलिस, प्रशासन व जिला पंचायत द्वारा एक मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तरकाशी क्लेक्ट्रेट, विकास भवन, जिला पंचायत एवं उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकबला विकास भवन व उत्तरकाशी पुलिस के मध्य खेला गया, जिसमे उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुये विपक्षी टीम को 102 रनों का लक्ष्य दिया गया लक्ष्य का पीछा करते हुये विकास भवन की टीम मात्र 80 रन ही बना पायी। पुलिस की टीम 21 रन से विजय हुयी।
मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता मे विजेता टीम को आज 13.01.2025 को *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित करते हुये शुभकामनायें दी गयी। एसपी महोदया द्वारा बताया गया कि खेलकूद व व्यायाम हमारे शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिये जरुरी है। व्यस्त दिनचर्या मे खेलकूद मानसिक स्ट्रेस के दूर करता है तथा शारीरिक स्वास्थ्य को लाभ देता है। मैत्री प्रतियोगिताओं से विभिन्न विभागों का आपस में उचित तालमेल व समन्वय भी बना रहता है।
*अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त 1 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 के अंतर्गत चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस अवैध नशे के सौदागरों पर लगातार नकेल कस रही है, इसी क्रम में थाना बडकोट पुलिस द्वारा कल दिनांक 12.01.2025 को एक NDPS Act में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
माह दिसम्बर 2024 में नशामुक्त अभियान के अंतर्गत थाना बडकोट पुलिस द्वारा सोनीपत हरियाणा निवासी एक व्यक्ति को चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया था तथा थाना बडकोट पर NDPS Act में मामला पंजीकृत किया गया था, उक्त मामले में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्त द्वारा चरस को बडकोट सरनौल निवासी जगत सिंह नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाना प्रकाश में आया, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमे में *धारा 29 NDPS Act* बढायी गयी। साक्ष्य संकलन एवं सुरागरसी-पतारसी कर *कल देर सायं को बडकोट पुलिस द्वारा दबिश देते हुये वांछित अभियुक्त जगत सिंह को सरनौल से गिरफ्तार किया गया है।* अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* जगत सिंह पुत्र त्रिलोक चन्द निवासी ग्राम सरनौल थाना बडकोट उत्तरकाशी उम्र- 52 वर्ष।
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह रावत
2- हे0कानि0 मोहन सिंह
3- कानि0 सुनित लखेड़ा
*निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव को लेकर उत्तरकाशी पुलिस तत्पर*
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2025 को सुरक्षित, शान्तिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुलिस बैरियरों पर सघन चैकिंग के साथ-साथ अवैध व संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु कड़ी निगरानी रखी जा रही है, आज दिनांक 13.01.2025 को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद के नगर पालिकाओं में निकाय चुनाव हेतु स्थापित स्ट्रांग रुम का भौतिक निरीक्षण करते हुये वहां पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल का आंकलन किया गया।
*माघ मेला-2025 ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को पुलिस उपाधीक्षक ने किया ब्रीफ*
उत्तरकाशी में कल 14.01.2025 को मकर संक्रान्ति पर्व से शुरु हो रहे पौराणिक माघ मेला-2025 को सकुशल एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद है, मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को आज 13.01.2025 को पुलिस उपाधीक्षक, श्री जनक सिंह पंवार द्वारा ब्रीफ कर ड्यूटी सम्बन्धी निम्न दिशा-निर्देश दिये गये।
◆ सभी को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करते हुये समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये गये।
◆ मेलार्थियों/आगुन्तकों से सभ्य व्यवहार करने हेतु बताया गया।
◆ संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु पर निगरानी रखकर, ऐसी कोई जानकारी मिलने पर तुरंत उच्चधिकारियों को सूचित करने हेतु बताया गया ।
◆ यातायात/पार्किंग व्यवस्था ड्यूटी में लगे जवानों को सुव्यवस्थित तरीके से वाहनों को पार्क करवाने एवं आगुन्तकों को मेले में जाने हेतु सही मार्गदर्शन करने के निर्देश दिये गये।
◆ स्नान पर्व के दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं को अधिक बहाव में न जाने देने एवं सुव्यवस्थित तरीके से स्नान करवाने के निर्देश दिये गये।
◆ जेब कतरों एवं चोरों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।
◆ झूला एवं चरखी के आस-पास अनावश्यक भीड़ को एकत्रित न होने देने के निर्देश दिये गये।
◆ वर्तमान मे प्रचलित आदर्श आचार संहिता के मध्यजर अतिरिक्त सतर्कता बरतने तथा मेला स्थल पर किसी भी प्रकार की राजनैतिक सामग्री पर प्रतिबन्ध रखने की हिदायत दी गयी।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक धरासू/प्रभारी माघ मेला श्री दिनेश कुमार, निरीक्षक LIU श्री दीपक रावत, निरीक्षक दूरसंचार श्री सचिन कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्गगण मौजूद रहे।
*माघ मेला एवं नगर निकायों के चुनाव में जिला प्रशासन की कार्य व्यवस्था प्रणाली पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर =8126216516*🔴
उत्तरकाशी, 13 जनवरी 2025
नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान संपन्न कराने हेतु नियुक्त कार्मिकों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित रा. आ. कीर्ति इंटर कालेज के सुमन सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिले के नगर निकायों के चुनाव के लिए नियुक्त किए गए 104 पीठासीन अधिकारियों तथा 104 मतदान अधिकारी-प्रथम के साथ ही जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी मतदान प्रक्रिया से संबंधित सैद्धान्तिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के साथ ही आदर्श आचार संहिता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) एस.एस.सेमवाल ने समस्त पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों से कहा कि चुनाव प्रक्रिया एक संवेदनशील प्रक्रिया है, लिहाजा सभी कार्मिकों को नियमों और प्रक्रियाओं की भली भांति जानकारी प्राप्त कर निकाय चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से संपादित करने के लिए निरंतर सचेत रहकर ईमानदारी और नियमानुसार काम करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पुस्तिका प्रदान की गई है वे उसका भली-भांति अध्ययन कर लें, चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न हो, इसे गंभीरता से लें।
अपर जिलाधिकारी पी.एल. शाह द्वारा प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि सभी कार्मिकों से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने की अपेक्षा की।
दो सत्रों में संचालित इस प्रशिक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी सचिन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) शैलेंद्र अमोली तथा के.पी.एस. भंडारी द्वारा मतदान एवं चुनाव से संबंधित नियमों व प्रक्रियाओं के साथ ही आदर्श आचार संहिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान मतदान ड्यूटी में लगे समस्त कार्मिकों के मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने के लिए पोस्टल बैलेट जारी करने के आवेदन के प्रपत्र को भरकर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था भी की गई थी।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी डी.पी.बलूनी, रंगनाथ पाण्डेय, रविन्द्र पुंडीर, जिला अर्थ संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
🛑
उत्तरकाशी, 13 जनवरी 2025
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट में वर्ष 2025 के लिए पूर्व में जारी अवकाश की सूची के स्थानीय अवकाश में संशोधन करते हुए मकर संक्रांति/माघ मेला के अवसर पर मंगलवार 14 जनवरी 2025 को जिले के सभी शासकीय व अशासकीय कार्यालयों तथा शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
पूर्व में जारी अवकाश सूची में माघ मेला के लिए 18 जनवरी 2025 को स्थानीय अवकाश तय किया गया था, जिसमें संशोधन करते हुए अब 14 जनवरी 2025 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
No comments:
Post a Comment