*महेश बहुगुणा (MEDIA EPISOD ANCHOR & REPORTER TRAINING INSTRUCTOR)=8126216516* *"जनहुंकार"* *जनहुंकर* *एपिसोड* में देखिए चारधाम यात्रा की खास बुलेटिन में धमो के राष्ट्रीय मार्गो में ट्रैफिक हालात की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, June 20, 2025

*महेश बहुगुणा (MEDIA EPISOD ANCHOR & REPORTER TRAINING INSTRUCTOR)=8126216516* *"जनहुंकार"* *जनहुंकर* *एपिसोड* में देखिए चारधाम यात्रा की खास बुलेटिन में धमो के राष्ट्रीय मार्गो में ट्रैफिक हालात की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट

 महेश बहुगुणा (MEDIA EPISOD ANCHOR & REPORTER TRAINING INSTRUCTOR)=8126216516

जनहुंकर* एपिसोड में देखिए चारधाम यात्रा की खास बुलेटिन में धमो के राष्ट्रीय मार्गो में ट्रैफिक हालात की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट



भारतीय संविधान ज्ञान एवं जागरूकता सम्मेलन के आगामी तैयारी को लेकर प्रसिद्ध एवं विद्वान व्याकरणचार्य व साहित्य के मर्मज्ञ श्री दशरथ प्रसाद भट्ट जी (कथा वक्ता) से खास चर्चा


*भारतीय संविधान ज्ञान एवं जागरूकता सम्मेलन के अभ्यास सत्र में जानिए भारतीय संविधान संबंधी अहम जानकारी महेश बहुगुणा (संविधान वक्ता) के साथ =8126216516*

*चारधाम यात्रा की खास बुलेटिन  में गंगोत्री यमुनोत्री उद्गम जिला उत्तरकाशी के A,R,T,O, से यात्रा चालान और अन्य नियमों पर खास बातचीत देखिए महेश बहुगुणा AND टीम के साथ=8126216516*



*उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516**स्मैक की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार*

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अंतर्गत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया*  के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष पुरोला श्री मोहन कठैत* के नेतृत्व में पुरोला पुलिस की टीम द्वारा कल 18 जून 2025 की सायं को चैकिंग के दौरान *नौगांव-विकासनगर मार्ग पर बिल्ला के पास से दीपक व सोहन नाम के दो व्यक्तियों को स्कूटी ( UK07FV-0880) से स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 4.21 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की गयी है।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *दोनो के विरुद्ध थाना पुरोला पर 8/21/60 NDPS Act मुकदमा दर्ज किया गया है।* अभियुक्त स्मैक को देहरादून क्षेत्र से लेकर आये हैं, वह नशे का खुद सेवन तथा बेचते भी है।

*अभियुक्तगण-*
1-    दीपक जगूणी पुत्र दुर्गा प्रसाद जगूड़ी निवासी पॉलगांव बडकोट उत्तरकाशी उम्र- 27 वर्ष।
2-    सोहन शाह पुत्र इन्दर सिंह निवासी कण्डारी बडकोट उत्तरकाशी उम्र – 40 वर्ष।

*बरामद माल-* 4.21 ग्राम स्मैक (हेरोइन) कीमत करीब 1.2 लाख

*पुलिस टीम-* 
1-    उ0नि0 राजेश कुमार – चौकी प्रभारी नौगांव
2-    हे0कानि0 अब्बल सिंह
3-    कानि0 देवेन्द्र सिंह
*स्मैक की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार*

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अंतर्गत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया*  के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष पुरोला श्री मोहन कठैत* के नेतृत्व में पुरोला पुलिस की टीम द्वारा कल 18 जून 2025 की सायं को चैकिंग के दौरान *नौगांव-विकासनगर मार्ग पर बिल्ला के पास से दीपक व सोहन नाम के दो व्यक्तियों को स्कूटी ( UK07FV-0880) से स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 4.21 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की गयी है।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *दोनो के विरुद्ध थाना पुरोला पर 8/21/60 NDPS Act मुकदमा दर्ज किया गया है।* अभियुक्त स्मैक को देहरादून क्षेत्र से लेकर आये हैं, वह नशे का खुद सेवन तथा बेचते भी है।

*अभियुक्तगण-*
1-    दीपक जगूणी पुत्र दुर्गा प्रसाद जगूड़ी निवासी पॉलगांव बडकोट उत्तरकाशी उम्र- 27 वर्ष।
2-    सोहन शाह पुत्र इन्दर सिंह निवासी कण्डारी बडकोट उत्तरकाशी उम्र – 40 वर्ष।

*बरामद माल-* 4.21 ग्राम स्मैक (हेरोइन) कीमत करीब 1.2 लाख

*पुलिस टीम-* 
1-    उ0नि0 राजेश कुमार – चौकी प्रभारी नौगांव
2-    हे0कानि0 अब्बल सिंह
3-    कानि0 देवेन्द्र सिंह

*फायर की टीम द्वारा एन.सी.सी कैडिटों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण।*

       अग्नि सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता बढाने के उद्देश्य से  *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में *फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम द्वारा कल 18 जून 2025
को हिटाणु, डुण्डा मे  3rd Bn NCC के वार्षिक शिविर के द्वितीय शिविर में एनसीसी कैडेट को अग्नि सुरक्षा एवं बचाव से संबंधित प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर कैडिटों के अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।* शिविर में फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम के द्वारा कैडेटों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरण (फायर एक्सटिंग्यूशर) के संचालन की विस्तृत रूप से जानकारी देने के साथ-साथ आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। विभिन्न प्रकार की अग्नि दुर्घटनाओं की जानकारी देते हुये आग से होने वाली दुर्घटनाओ से कैसे बचा जाये और उस समय क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिये के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण हिदायतें तथा डेमोंसट्रेशन देकर घरेलू एलपीजी सिलेंडर,पेट्रोल,डीजल, तेल व जंगल की आग बुझाने गुर सिखाये गए।
       प्रशिक्षण शिविर के दौरान  *कर्नल मयंक धस्माना, कमान अधिकारी, ले०कर्नल एल०बी० मल्ल, सूबेदार राज सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्म0गण* मौजूद रहे।

उत्तरकाशी, 19 जून 2025 

*उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS  महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला गंगा समिति की बैठक हुई। बैठक में गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने हेतु तरल व ठोस कचरा प्रबंधन,प्लास्टिक अपशिष्ट नियंत्रण तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) की स्थापना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय गंगा कार्य योजना तैयार किए जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। 

     जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रस्तावित परियोजनाओं को राज्य स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाए,ताकि स्वीकृति की प्रक्रिया को शीघ्रता से आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने विशेष रूप से जोशियाड़ा,ज्ञानसू,उत्तरकाशी तथा गंगोरी क्षेत्रों में सीवरेज प्लांट की स्थापना एवं जोशियाड़ा व ज्ञानसू  आदि में प्रस्तावित आस्था पथ परियोजनाओं को राज्य समिति में प्रेषित करने के निर्देश गंगा प्रदूषण इकाई को दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा की स्वच्छता केवल एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है,अपितु यह सामूहिक प्रयास का विषय है। गंगा स्वच्छता को लेकर प्रत्येक विभाग को अपने स्तर से सक्रिय योगदान देना होगा। तथा गंगा तटवर्ती सभी कस्बों एवं यात्रा पड़ावों पर ठोस कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा नदी किनारे किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को रोकने के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाए। जिलाधिकारी ने स्वजल विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा निस्तारण हेतु समुचित कार्ययोजना तैयार की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि 20 या अधिक कमरों वाले होटलों में एसटीपी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

  बैठक में अपर जिलाधिकारी पीएल शाह,एसडीएम देवानंद शर्मा,शालनी नेगी,परियोजना निदेशक अजय सिंह,एसडीओ मयंक गर्ग,सीएचओ डॉ.रजनीश कुमार,जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी,पर्यावण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटूड़ा,ईई जल निगम मधुकांत कोटियाल, समिति के सदस्य अशोक सेमवाल सहित अन्य अधिकारी एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

हर्षिल् उत्तरकाशी में मिलेंगे 
ब्रांड हॉउस ऑफ हिमालाया के उत्पाद।
गरामोथान् परियोजना के अतर्गत  उत्तराखंड के प्रीमियम उत्पादो के  विपरण हेतु  हॉउस ऑफ हिमालाया ब्रांड की
स्थापना की गई है ।
जिसकी लॉन्चिंग प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा की गई ।

उत्पादों की गुणवत्ता तथा आकर्षित पैकेजिंग के चलते बाजार में काफी मांग है ।

जिसके देखते हुये देहरादून के एयरपोर्ट तथा ताज़ एयं अन्य बड़े होटल शॉपिंग माल में ब्रांड हॉउस  ऑफ हिमालाया के विपणन हेतु प्रीमियम क्युओस्क लगाए गये है ।
इसी कड़ी मे जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल् जहां दूर दूर से सहलानी आते है तथा हर्षिल गंगोत्री मार्ग का अहम पड़ाव भी है वहा ब्रांड हॉउस ऑफ हिमालाया के उत्पादो का विपरण   प्रारंभ किया गया है ।
हर्षिल के स्नो पोड रिसोर्ट में उत्पादो की उपलब्धता होगी ।

इससे पूर्व प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उदेश्य से हर्षिल् मुकबा छेत्र का भर्मण भी किया गया जिससे हर्षिल छेत्र में साल भर पर्यटको का आना सम्भावित है ।

इससे स्थानीय उत्पादो को भी बढ़ावा मिलेगा साथ ही उत्पादो को त्यार कर रहे कास्तकारों की भी आमदनी मे इजाफा होगा।
उत्तरकाशी,19 जून 2025 

   बाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत सीमांत गांवों के समग्र विकास को लेकर जिला प्रशासन एवं भारतीय सेना के सहयोग से अंडर ऑफ सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीमावर्ती गांवों में आधारभूत संरचना,स्वरोजगार, स्थानीय उत्पादों के संवर्धन तथा पारंपरिक संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।

गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लेफ्टिनेंट कर्नल टिज्यू थॉमस ने बताया कि झाला गांव में एप्पल प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर लिया गया है। इस परियोजना से क्षेत्रीय किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और स्थानीय स्तर पर मूल्य संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल होगी। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि सीमांत गांवों में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वीकृति के तहत सामुदायिक रेडियो स्टेशन की स्थापना की योजना भी प्रगति पर है,जिससे सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ स्थानीय मुद्दों पर संवाद का प्रभावी मंच उपलब्ध हो सकेगा।
इस दौरान हर्षिल क्षेत्र के पर्यटन,संस्कृति और हस्तशिल्प को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने हेतु "हर्षिल हैरिटेज फेस्टिवल" के आयोजन पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस महोत्सव का आयोजन "विश्व पर्यटन दिवस" के अवसर पर किया जाए। तथा मेले की अवधि और गतिविधियों को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए। 

 जिलाधिकारी ने सीमांत गांवों में प्रस्तावित समस्त विकास कार्यों हेतु सेना को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने संबंधित रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि झाला में प्रस्तावित एप्पल प्रोसेसिंग यूनिट के क्रियान्वयन में सभी आवश्यक तकनीकी एवं प्रशासनिक सहयोग देना सुनिश्चित करेंगे। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस की तैयारियों की भी समीक्षा की। तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। 

  बैठक में अपर जिलाधिकारी पीएल शाह,एसडीएम देवानंद शर्मा,शालनी नेगी,परियोजना निदेशक अजय सिंह,एसडीओ मयंक गर्ग,सीएचओ डॉ.रजनीश कुमार,जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी,पर्यावण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटूड़ा,ईई जल निगम मधुकांत कोटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
























No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here