उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516
🛑 उत्तरकाशी, 13 जुलाई 2025
*जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुरोला ब्लॉक में निरीक्षण कर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने पुरोला ब्लॉक के मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान स्थलों, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थलों पर उपलब्ध सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था और मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण व उनकी संख्या संबंधित इंतजामों का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दूरस्थ क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का दौरा किया तथा बिजली, पानी, शौचालय और रैंप जैसी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा और निर्देशित किया कि मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं तथा मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम समयपूर्वक पूरे कर लिये जाएं ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है इसके लिये सभी संबंधित विभागों को मिलकर कार्य करने और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना जरूरी है तथा प्रशासन मतदाताओं को एक सुरक्षित और सुगम मतदान अनुभव प्रदान करने व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम पुरोला मुकेश रमोला, बीडीओ सुरेश चौहान, अधिशासी अभियंता लोनिवि बलराम मिश्रा ,अधिशासी अभियंता जल संस्थान/आर.ओ देवराज तोमर, डीडीएमओ शार्दूल गुसाई सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
🛑उत्तरकाशी, 14 जुलाई 2025
*जिलाधिकारी ने सुमन दिवस मनाए जाने को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा*
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सोमवार को "सुमन दिवस" (श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि,25 जूलाई 2025) के आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों और प्रतिष्ठित नागरिकों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्रीदेव सुमन का बलिदान उत्तराखंड के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय है और उनकी स्मृति को सम्मानपूर्वक मनाना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सुमन दिवस को केवल एक औपचारिकता न मानकर युवाओं को उनके आदर्शों और संघर्षों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
बैठक में सुमन दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई तथा प्रस्तावित कार्यक्रमों में पंडित श्रीदेव सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने तथा उनके जीवन, संघर्ष और सिद्धांतों पर केंद्रित विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जनपद के विद्यालयों में सुमन दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने व श्रेष्ठता सूची में स्थान बनाने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित करने तथा इस दिन देशभक्ति और लोक संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समयबद्धता के साथ करें तथा इस दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने में योगदान करें।
बैठक में एडीएम मुक्ता मिश्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, डीपीआरओ के.सी बहुगुणा, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूडा, सुमन समिति के अध्यक्ष नागेंद्र दत्त थपलियाल व समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे तथा अनेक अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
🛑 उत्तरकाशी, 14 जुलाई 2025
*जिलाधिकारी ने एनीमिया उन्मूलन को लेकर दिए निर्देश*
एनीमिया के उन्मूलन को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले में एनीमिया की मौजूदा स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट ली और इसके निवारण हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, बच्चों , किशोरियों और धात्री माताओं में एनीमिया को दूर करने के लिये सार्थक प्रयास किए जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने एनीमिया से निपटने के लिए एक बहु-आयामी रणनीति बनाने को कहा जिसमें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में एनीमिया के लक्षणों, कारणों और इसे दूर करने व रोकथाम के उपायों के बारे में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये ।
बैठक में मुख्यत जनपद के सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों व सरकारी स्कूलों के किशोर व किशोरियों में आयरन और फोलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा लक्षित समूह को नियमित रूप से आवश्यक पूरक खुराक उपलब्ध कराने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिये।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कार्यक्रमों की प्रगति की नियमित निगरानी और समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये और स्कूलों में आयरन टैबलेट्स की आयुवार उपलब्धता सुनिश्चित करने और वितरण से पूर्व किसी भी प्रकार के जोखिम से बचने के लिये प्रत्येक विद्यालय से दो–दो अध्यापकों को भली भांति प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिये तथा कहा कि किसी भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त बच्चे को दवा देने से पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया जाय।
बैठक सीडीओ एसएल सेमवाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, सीएमओ बीएस रावत,मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल,एसीएमओ बीएस पांगती, एनएचएम के अधिकारी एमके शर्मा सहित अनेक अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
🛑उत्तरकाशी, 14 जुलाई 2025
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सोमवार को वाईब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत चयनित सीमांत क्षेत्र के गांवों में आजीविका संवर्द्धन और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए दीर्घकालीन महत्व की परियोजनाओं के क्रियान्वय को लेकर समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सीमांत गांवों के समग्र विकास के लिए वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा बिजली, पानी, स्वास्थ्य तथा शिक्षा संबंधित मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाए ताकि पलायन को रोक जा सके और स्थानीय आजीविका के अवसरों को बढ़ावा मिले।
बैठक में वाईब्रेंट विलेज प्रोग्राम के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन विकास से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजनाएं क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसके लिए क्षेत्र में ट्रैक रूट्स का विकास करने और अन्य जरूरी सुविधाओं व बुनियादी अवस्थापनाओं की व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने वाईब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत जारी बजट की स्थिति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चल रहे कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता से करें तथा उक्त संबंधित रिपोर्ट तय समय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय सिंह , जिला पर्यटन विकास अधिकारी के.के जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा अनेक अधिकारीगण वीसी के माध्यम से जुड़े।
*अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते 1 गिरफ्तार*
नशामुक्त अभियान एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर उत्तरकाशी पुलिस लगातार मुस्तैद है। *प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री दिनेश कुमार* के नेतृत्व में कल 11.07.2025 को चौकी बनचौरा थाना धरासू पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान *खदाड़ा गांव के पास से मदनलाल पुत्र राजू लाल निवासी ग्राम छैजूला थाना धरासू जनपद उत्तरकाशी को वाहन संख्या PB02BM-2651 (मोटरसाइकिल) से अवैध शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से 54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना धरासू पर 60/72 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।*
*बरामद माल-* 54 पव्वे सोल्मेट व्हिस्की
*पुलिस टीम-*
1 अ0उ0नि0 ललिता प्रसाद जोशी
2 कानि0 हरेन्द्र सिंह
*पुलिस ने होटल/रेस्टोरेंट में चलाया चैकिंग अभियान*
होटल,ढाबों व रेस्टोरेंट पर संदिग्ध/अवैध/अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा आज 12 जुलाई 2025 को *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार* के नेतृत्व में प्रत्येक थाना स्तर पर टीम गठित कर होटल/रेस्टोरेंट की चैकिंग की गयी, होटल/रेस्टोरेंट संचालकों को सुरक्षा की दृष्टि से होटल पर रुकने वाले लोगों के रिकार्ड रखने, सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखने तथा होटल/ढाबों पर रेट लिस्ट चस्पा करने सम्बन्धी जरुरी हिदायतें दी गयी। संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधि की सूचना तुरन्त पुलिस को देने हेतु बताया गया ।
*बहरूपियों तथा धार्मिक चोला पहनकर बने नकली बाबाओं के खिलाफ "ऑपरेशन कालनेमि"*
ढोंगी बाबाओं / धार्मिक चोला धारण कर बाबा का नकली भेष बनाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर लगाम कसने तथा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेशभर में ऑपरेशन कालनेमि चलाया हुआ है।
ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद स्तर पर *SP उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल* के निर्देशन में नकली/ढोंगी बाबाओं की पहचान हेतु लगातार चैकिंग की जा रही है।
श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम सहित प्रमुख धार्मिक तथा संदिग्ध स्थलों पर पुलिस द्वारा चैकिंग कर श्रद्धा के नाम पर समाज से खिलवाड़ करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। कालनेमियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment