उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516
🛑उत्तरकाशी, 18 जुलाई 2025
*जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के दिए निर्देश*
*लंबित पेयजल योजनाओं को करे जल्द से जल्द पूरा*
*1980 से पुरानी लाइनों पर संबंधित विभागों को 15 दिन के भीतर कार्यवाही करने के दिए निर्देश*
*नागरिकों को हर घर स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध : डीएम*
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जल जीवन मिशन के तहत वन भूमि हस्तांतरण से संबंधित जुड़े विभिन्न प्रकरणों को लेकर आज जिला मुख्यालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत पेयजल योजनाओं के लिए आवश्यक वन भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन भूमि हस्तांतरण के सभी लंबित प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए और पेयजल योजनाओं का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि वे आपसी समन्वय स्थापित कर वन भूमि हस्तांतरण से संबंधित सभी औपचारिकताएं शीघ्रता से पूर्ण करें अगर वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो उसे जिलाधिकारी को अवगत कराए जिससे उसके समाधान के लिए आवश्यक कारवाही की जा सके और जल जीवन मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके तथा प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। जिला अधिकारी ने कहा कि प्रशासन जिले के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों हेतु हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में पर्यावरण संरक्षण के सभी मानकों का कड़ाई से पालन किया जाये ताकि जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही वन भूमि संबंधी बाधाएं दूर हों सकें।
बैठक डीएफओ डीपी बलूनी, डीएफओ रविन्द्र पुंडीर, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एलसी रमोला, देवराज तोमर, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम मधुकांत कोटियाल सहित विभिन्न अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
🛑उत्तरकाशी 18 जुलाई 2025
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशानुसार आज मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल द्वारा स्थानीय सब्ज़ियों और खाद्य उत्पादों को बढ़ावा देने तथा आत्मनिर्भरता की और महिलाओं को लखपति दीदीयों की श्रेणी में लाये जाने हेतु आजीविका गतिविधियां बड़े स्तर पर विस्तारित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को विकास भवन परिसर में एनआरएलएम के अंतर्गत विपणन केंद्र का निरीक्षण किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री सशक्त बहिना योजना के अंन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत विकास भवन परिसर में साप्ताहिक हाट बाजार में स्थानीय उत्पाद खीरा, बैगन, लौकी, तोरी, फूल गोभी,मशरूम आदि सब्जियां स्थानीय काश्तकारों के साथ - साथ स्वयं सहायता महिला समूहों के लिये आय सृजन के सुअवसर पैदा कर रहे है।
मां गंगा स्वायत्त सहकारिता नेताला द्वारा लोकल फॉर वोकल के अंन्तर्गत पहाड़ी क्षेत्रों में स्थानीय उत्पादों की अपार सम्भावनाओं को देखते हुये आजीविका को बढ़ावा देने के लिए उनकी दृढ़ता छोटे - छोटे प्रयासों को सार्थकता की ओर क्रियान्वित कर रही है l
विकास भवन में यह साप्ताहिक हाट बाजार रविवार व अवकाश दिवसों में संचालित नहीं रहेगा अन्य दिवसों में सोमवार से शनिवार तक नियमित संचालित रहेगा। ऑर्गेनिक सब्जियों के उपयोग से जहाँ हम लोग निरोगी रह सकते है। वहीं शारीरिक दृष्टिकोण से यह हमारे लिये लाभकारी भी है l
इस दौरान परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अजय सिंह, सहायक परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे
*उत्तराखण्ड में निवासरत बिहार राज्य के मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरने की अपील*
- निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में चलाया जा रहा है विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान
- 25 जुलाई तक गणना प्रपत्र अपने बीएलओ को ईमेल,व्हाट्सऐप के माध्यम से भेज सकते हैं।
देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगामी 25 जुलाई, 2025 तक चलेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, बिहार द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड को प्रेषित पत्र में उत्तराखण्ड राज्य में निवासरत बिहार के मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरने की अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बिहार के कई मतदाता अस्थायी रूप से बिहार के बाहर निवासरत है जो ऑनलाइन माध्यम अथवा परिवार के सदस्यों के सहयोग से गणना प्रपत्र भर सकते है। उन्होंने कहा कि 01 अगस्त, 2025 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट रोल प्रकाशित किया जाएगा और 1 अगस्त, 2025 से 01 सितंबर, 2025 तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बिहार से बाहर अस्थायी रूप से निवासरत मतदाता भी अपने मोबाइल फोन, वेबसाइट https://voters.eci.gov.in या ईसीआई नेट ऐप (ECINET App) के माध्यम से ऑनलाइन गणना प्रपत्र स्वयं भर सकते हैं। इसके अलावा वे प्री-फिल्ड फॉर्म डाउनलोड कर हस्ताक्षरित प्रति को व्हाट्सएप, ईमेल या अन्य माध्यम से अपने बीएलओ तक भेज सकते हैं, या परिवार के सदस्य के माध्यम से बीएलओ को भेज सकते हैं।
*विशेष गहन पुनरीक्षण में गणना प्रपत्र भरने हेतु निम्न 11 दस्तावेजों में से कोई भी संलग्न किया जा सकता हैं:*
1. किसी भी केन्द्रीय / राज्य सरकार / PSU के नियमित कर्मचारी / पेंशनधारी को जारी पहचान पत्र या PPO
2. 01.07.1987 से पूर्व भारत में किसी सरकारी/स्थानीय निकाय/बैंक/डाकघर/LIC/PSU द्वारा जारी कोई दस्तावेज
3. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र
4. पासपोर्ट
5. मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय द्वारा जारी शैक्षणिक प्रमाणपत्र
6. सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र
7. वन अधिकार पत्र
8. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
9. नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर (जहाँ उपलब्ध हो)
10. राज्य / स्थानीय प्राधिकारी द्वारा तैयार पारिवारिक रजिस्टर
11. सरकार द्वारा जारी भूमि या मकान आवंटन प्रमाण पत्र
यदि इन 11 दस्तावेजों में से कोई एक भी गणना प्रपत्र के साथ संलग्न कर दिया जाए, तो सम्बंधित ईआरओ को नाम जोड़ने की प्रक्रिया में सुविधा होती है। यदि दस्तावेज तत्काल उपलब्ध न हों तो दस्तावेज बाद में 25 जुलाई, 2025 तक अथवा दावा-आपत्ति अवधि (01 अगस्त, 2025 से 01 सितंबर, 2025) में भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं। प्रारूप मतदाता सूची में मतदाता का नाम सम्मिलित होने हेतु गणना प्रपत्र 25 जुलाई, 2025 तक उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।🛑 *उत्तरकाशी, 19 जुलाई 2025*
*निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम*
*चुनाव एक संवेदनशील प्रक्रिया जिम्मेदारियों का ईमानदारी से करे निर्वाहन*
*निर्वाचन संबंधित सभी जरूरी इंतजाम कर लिए जाएं सुनिश्चित : डीएम*
*त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की तैयारियां अंतिम दौर में*
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने शनिवार को सभी रिटर्निंग अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर चल रही तैयारियों को लेकर समीक्षा की। जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक दिन अपने क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को परखें और कोई कमी पाए जाने पर उसे तुरंत दूर करवाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान पार्टियों को मतदान केंद्र तक तथा मतगणना स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम तक मतपेटियों के सुरक्षित आवागमन की सुचारू व्यवस्था करने के साथ ही रूट चार्ट बनाकर परिवहन की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव का अंतिम सप्ताह काफी संवेदनशील है, लिहाजा पूरी सतर्कता बरतते हुए कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा मतदान सामग्री की व्यवस्था, पोलिंग पार्टिंयों के मूवमेंट एवं मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं की एक बार पुनः पड़ताल कर सभी प्रबंध सही होने की पुष्टि करने की हिदायत देते हुए कहा कि बूथों पर मतदान टोलियों के रहने व भोजन की सुविधा का ध्यान रखा जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों को मतपत्रों के आवंटन, मतदान किट उपलब्ध कराने व मतपेटियों को ब्लॉकों तक समय से पहुंचाने के निर्देश दिये। कहा कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें सभी संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें।
बैठक में सीडीओ एस.एल सेमवाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा,सभी बीडीओ, आर.ओ, जोनल मैजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट वीसी के माध्यम से जुड़े।
🛑उत्तरकाशी, 19 जुलाई 2025
*किसानों को आधुनिक कृषि से जोड़कर बढ़ाए आय वृद्धि के अवसर*
*जिले के कृषकों को उद्यानिकी और पॉलीहाउस से जोड़ा जाय : जिलाधिकारी*
*जनपद में पॉलीहाउस क्लस्टर बनाए जाने को लेकर कार्ययोजना तैयार करें विभाग: डीएम*
*पॉलीहाउस स्थापित करने के इच्छुक किसानों को योजना की सही जानकारी देकर करें प्रोत्साहित*
जिलाधिकारी ने शनिवार को जनपद में उद्यानिकी को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से पॉलीहाउस निर्माण और कार्यान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ नाबार्ड की आईआडीएफ योजना के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा बैठक ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि पॉलीहाउस तकनीक का उपयोग कर सब्जियों, फूलों और अन्य उच्च मूल्य वाली फसलों का उत्पादन बढ़ाया जा सकता है, जिससे किसानों को बेहतर दाम मिल सकेंगे और उनकी आजीविका में सुधार होगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पॉलीहाउस निर्माण की प्रक्रिया को सरल रूप से समझाएं और किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करें। बैठक में पॉलीहाउस निर्माण के लिए सरकारी योजनाओं, सब्सिडी और ऋण सुविधाओं पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इन योजनाओं का लाभ वास्तविक किसानों तक पहुंचे और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा पॉलीहाउस स्थापित करने वाले किसानों को तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण प्रदान करने के की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को एक कार्ययोजना तैयार करने और निर्धारित समय-सीमा के भीतर पॉलीहाउस लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपसी समन्यव से कार्य करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि उद्यानिकी को बढ़ावा देना जनपद की आर्थिक समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है सभी संबंधित विभाग आगामी बैठक में अपने अपने स्तर पर विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे और निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य कर
🛑 उत्तरकाशी, 20 जुलाई 2025
*जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन का तृतीय और अंतिम रेंडमाइजेशन हुआ संपन्न*
*उत्तरकाशी पंचायत सामान्य चुनाव के आब्जर्वर अरविंद पाण्डेय भी वीसी के माध्यम से जुड़े*
*चुनाव संचालन के लिए रिजर्व सहित कुल 671 महिलाएं और 2684 पुरुष कार्मिक किए गए हैं नियुक्त*
*पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए बनाए गए हैं 96 जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट*
*608 मतदान स्थलों के सापेक्ष रिजर्व सहित कुल 671 पार्टियां की गयी हैं चयनित*
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में तृतीय चरण की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई। चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना को न्यूनतम करने के उद्देश्य से इस महत्वपूर्ण चरण में मतदान कर्मियों की अंतिम चुनावी ड्यूटी का निर्धारण किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में सफल चुनाव संपन्न कराने के लिये कुल 608 मतदान स्थल बनाए गए है तथा मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए से 10 प्रतिशत आरक्षित सहित 671 पोलिंग पार्टी चयनित की गई है तथा 10 प्रतिशत आरक्षित सहित कुल 3355 कार्मिकों को नियुक्त किया गया है जिनमें 671 महिलाएं और 2684 पुरुष कार्मिक है।
इसके अतरिक्त पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कुल 96 जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में और विभिन्न संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में यह प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी एस एल सेमवाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेंद्र सैनी सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे तथा जनपद के पंचायत निर्वाचन आब्जर्वर अरविंद पाण्डेय वीसी के माध्यम से जुड़े।
🛑 उत्तरकाशी, 20 जुलाई 2025
*रिप परियोजना के अंतर्गत गठित "मां गंगा कलस्टर लेवल फेडरेशन" पहुंचे डीएम*
*रिप द्वारा स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए नवीन प्रयास जरूरी: डीएम*
*रिप स्वयं सहायता समूहों को तकनीकी , वित्तीय और कौशल विकास की जानकारी उपलब्ध कराएं*
*महिला उत्थान के लिए करे बेहतर कार्ययोजना तैयार*
*नवीन तकनीक और अभिनव विचारों को दें बढ़ावा*
*श्री गंगोत्री व श्री यमुनोत्री धाम में चढ़ाए गए कपड़ों की रीसाइक्लिंग किए जाने पर विचार करने का दिया सुझाव*
*फोल्डर बैग और आसन जैसे बहुउपयोगी उत्पाद बनाने के लिए किया प्रेरित*
ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से रिप (REAP ) द्वारा जनपद में स्वयं सहायता समूहों को मिल रही सुविधाओं का जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने रविवार शाम निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा रिप परियोजना के अंतर्गत गठित "मां गंगा कलस्टर लेवल फेडरेशन" द्वारा किए जा रहे कार्यों का मौके पर पहुंचकर स्थलीय जायजा लिया तथा सरकार द्वारा मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने कहा कि रिप स्वयं सहायता समूहों की क्षमता बढ़ाने और उन्हें सफल उद्यमी बनाने में सहायता करता है। इसके द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण , उत्पाद विकास,पैकेजिंग, मार्केटिंग और वित्तीय प्रबंधन का कार्य भी किया जा रहा है।साथ ही यह कार्यक्रम स्वयं सहायता समूहों के बीच सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने में भी महत्पूर्ण भूमिका निभाता है।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को महिला उत्थान की के लिए बेहतर योजना तैयार करने व रिप स्वयं सहायता समूहों को नई तकनीकों की जानकारी दिए जाने और अभिनव विचारों को बढ़ावा देने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने "मां गंगा कलस्टर लेवल फेडरेशन" के सदस्यों को श्री गंगोत्री तथा श्री यमुनोत्री धामों में चढ़ाए गए कपड़े को रिसाइकल किए जाने की संभावना पर विचार कर उन्हें उपयोगी बनाए बनाए जाने को लेकर सुझाव दिया और इस क्षेत्र में समूह द्वारा प्रयास करने को कहा तथा साथ ही महिलाओं को कलेक्शन सेंटर हेतु भूमि चयन कर प्रस्ताव तैयार किए जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस दौरान डीपीएम कपिल उपाध्याय एवं स्वयं सहायता समूह की अनेक महिलाएं उपस्थित रही।
*धरासू पुलिस ने किया एक वारंटी को गिरफ्तार*
वांछित/वारण्टी एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे धरासू पुलिस द्वारा कल वाद संख्या 367/2024,धारा 138 एन.आई. एक्ट में माननीय न्यायालय उत्तरकाशी से जारी वारण्ट से सम्बन्धित *अभियुक्त /वारंटी मुरारी सिंह पुत्र फगण सिंह निवासी ग्राम नागणी थाना धरासू,उत्तरकाशी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।*
*पुलिस टीम*
1 अ0उ0नि0 श्री शंकर सिंह
2 कानि0 अनिल तोमर
3-का0 मनवीर सिंह
अवैध अंग्रेजी शराब/ बीयर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को लेकर उत्तरकाशी पुलिस लगातार मुस्तैद है, थाना बड़कोट पुलिस की टीम द्वारा *थानाध्यक्ष बडकोट श्री दीपक कठैत* के नेतृत्व में कल दि0 18/7/2025 को चैकिंग के दौरान *रानाचट्टी जर्जर गाड़ के पास से केंद्र सिंह नाम के व्यक्ति को 1 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 4 बोतल बीयर के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त-* केंद्र सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम कुठार थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र 42 वर्ष।
*बरामद माल-* 1 पेटी ( 48 पव्वे रॉयल स्टेग ) अंग्रेजी शराब व 4 बोतल बीयर ।
*पुलिस टीम-*
1. अपर उ0नि0 पवन बडोनी
2. का0 अमन
3. का0 जितेंद्र
*मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को धरासू पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार।*
बीते गुरुवार को चिन्यालीसौड़ नागणी निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना धरासू पर आकर *नागणी में स्थित माता सुरकण्डा देवी मन्दिर में चोरी* होने की सूचना दी गयी, व्यक्ति द्वारा बताया गया कि 17 जुलाई 2025 को किसी अज्ञात चोर द्वारा *मन्दिर का ताला तोड़कर दानपात्र में रखी नकदी तथा चांदी की छतर चोरी* की गयी है। सूचना के आधार पर थाना धरासू पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की *धारा 305/331(3)* के अंतर्गत चोरी का मामला दर्ज किया गया।
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन एवं *क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *थाना धरासू पुलिस की टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही कर गहन पतारसी-सुरागरसी, सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुये 24 घण्टे के अंदर चोरी का खुलासा करते हुये अभियुक्त कुशला को कल 18.07.2025 को गिरफ्तार किया गया,* अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये *नकदी, चांदी की छतर तथा एक खुंखरी बरामद की गयी है।* अभियुक्त के कब्जे से चोरी का माल तथा खुंखरी बरामद होने पर उक्त अभियोग मे *धारा 317(2) BNS एवं 4/25 आयुध अधिनियम बढाई गयी है।*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र चमियाली से भी लेपटॉप व म्यूजिक सिस्टम चोरी करने तथा राजस्व क्षेत्र जसपुर में मुकदमा पंजीकृत होना प्रकाश में आने पर पुलिस द्वारा स्थानीय राजस्व उ0नि0 को साथ लेते हुये अभियुक्त की निशांदेही पर उसके गांव गमरी में जाकर चोरी किया गया म्यूजिक सिस्टम बरामद किया गया। अभियुक्त लगातार छोटी-मोटी चोरियों में संलिप्त रहता हैं, अभियुक्त द्वारा राजस्व क्षेत्रों में कई जगहों पर मंदिर व अन्य स्थानों पर चोरी करने की जानकारी मिली है। जिस सम्बन्ध में छान-बीन प्रचलित है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* कुशला पुत्र बिशन दास निवासी ग्राम/पट्टी गमरी, चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी(32 वर्ष)।
*बरामद माल-* एक चांदी की छतर, 1180 रु की नकदी, एक खुंखरी तथा एक म्यूजिक सिस्टम
*पुलिस टीम-*
1-म0उ0नि0 शशि राणा
2-अ.उ.नि श्री शंकर सिंह
3-का0 अनिल चौहान
4-का0 अनिल तोमर




























No comments:
Post a Comment