*उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तैयारी की मीडिया सर्वे पर ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, July 9, 2025

*उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तैयारी की मीडिया सर्वे पर ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तैयारी की मीडिया सर्वे पर ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*


उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516

 🛑 उत्तरकाशी, 7 जुलाई 2025

*जिलाधिकारी ने उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हित कर उचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिये निर्देश*

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मानसून सीजन में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को दुरस्त क्षेत्रों में स्वस्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।
जिलाधिकारी ने दूरस्थ क्षेत्रों में जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाएं देने और उनके निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों  में सभी जरूरी इंतेज़ाम किए जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को दुरुस्त स्थानों में जाकर स्थलीय स्तर पर गर्भवती महिलाओं की जानकारी एकत्रित करने और उनका समन्वित डेटा एकत्र करके निगरानी रखने के निर्देश दिये तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में  संबंधित सूचनाएं समय से उच्चतर स्तर को दिये जाने को कहा।

दुर्गम इलाके और मानसून के दौरान सड़क संपर्क में संभावित व्यवधानों को देखते हुए, जिलाधिकारी ने सक्रिय उपायों के महत्व पर जोर दिया है। सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को दूरदराज के गांवों में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान करने और उनके साथ मजबूत संचार चैनल स्थापित करने का निर्देश दिया गया है जिसमें समय पर जांच और प्रसव में सुविधा के लिए आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति, परिवहन और स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है।

उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को आवश्यकता पड़ने पर  बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए समय पर स्थानांतरित करने का प्रावधान किये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा"प्रशासन का लक्ष्य किसी भी अप्रिय घटना को रोकना और इस चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं दोनों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है।"

बैठक में एसडीएम देवानंद शर्मा, डीडीएमओ शार्दूल गुसाई उपस्थित रहे था सीएमओ बीएस रावत, डीपीओ यशोदा बिष्ट सहित सभी सीएचसी और एमओआईसी और विभिन्न अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।







🛑 उत्तरकाशी, 8 जुलाई 2025

जिलाधिकारी  प्रशांत आर्य ने  विकास भवन का औचक निरीक्षण कर विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कर्मचारियों की उपस्थिति तथा कार्यप्रणाली को परखा।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से जन शिकायतों के निस्तारण, लंबित मामलों और सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। 
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों में पारदर्शिता और तेजी लाएं, ताकि जनता को समय पर और सुचारू रूप से सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके। 
 निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण फाइलें भी देखीं और संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की। उन्होंने स्वच्छता और रिकॉर्ड के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने रिप (REAP) के कार्यालय पहुंचकर  किसानों तक पहुंच रही सुविधाओं और कृषि विकास में इसकी भूमिका की जानकारी ली। उन्होंने REAP के अधिकारियों और कर्मचारियों से केंद्र की प्रगति, किसानों की समस्याओं और नई कृषि तकनीकों के प्रसार को लेकर किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया । जिलाधिकारी ने विशेष रूप से किसानों को दी जा रही सलाह, बीज वितरण, मृदा परीक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता का बारीकी से निरीक्षण किया तथा  किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिये कार्य करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान आईसीडीएस  के  वन स्टॉप सेंटर पहुंचकर विभिन्न जानकारी ली तथा इस संबंध में सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकार एसएल सेमवाल , परियोजना निदेशक अजय सिंह, प्रभागीय परियोजना प्रबंधक रिप, जिला अर्थ सांख्य अधिकारी अतुल आनंद , जिला कार्यक्रम अधिकारी यशोदा बिष्ट सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।






*अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 गिरफ्तार*

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के मध्यनजर उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद है। *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट के पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष थाना बडकोट श्री दीपक कठैत* के नेतृत्व में कल 06.07.2025 को *थाना बडकोट पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान स्थान खरादी होटल विवेक पैलेस के सामने से  प्रेम लाल पुत्र कारी लाल निवासी स्यालना थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष  को 40 पव्वे व 05 अद्दे अवैध अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बडकोट पर 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।* 

*बरामद माल-*  27 पव्वे (रॉयल स्टैग), 13 पव्वे(सोलमेट ब्लू) व 05 अद्दे(सोलमेट ब्लू ) अवैध अग्रेजी शराब।

*पुलिस टीम-*
*1* -    हे0का0  मोहन ठाकुर
*2-*     हे0का0 अनिल रावत ।



*गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुये जानलेवा हमला करने के मामले में 1 अभियुक्त गिरफ्तार।*

    कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुये जानलेवा हमला करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बीते 3 जुलाई 2025 को पायलेट बाबा आश्रम, सैंज उत्तरकाशी के केयर टेकर स्वामी चेतन गिरी महाराज सन्यासी द्वारा कोतवाली मनेरी पर लिखित तहरीर दी गयी जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि "2 जुलाई 2025 को आश्रम में ताला खोलने को लेकर 3 स्थानीय व्यक्तियों क्रमशः राजेश रावत, प्रमोद रावत व प्रीति सिंह द्वारा उनके व आश्रम मैनेजर मनोज कुमार परिहार पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुये जानलेवा हमला किया गया, पत्थर/टायल के टुकडे फेंककर मैनेजर मनोज कुमार के सर पर चोट पहुंचायी गयी"। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा कोतवाली मनेरी पर राजेश रावत आदि के विरुद्ध BNS की धारा 109/117/(2)/333/351(2)(3)/352 मे अभियोग पंजीकृत किया गया। 
     *क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण एवं *प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री मनोज असवाल के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा मामले की गहनता से छानबीन तथा साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियुक्त राजेश रावत को गत रात्रि में सैंज से गिरफ्तार किया गया है।* अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* राजेश रावत पुत्र प्रीति सिंह रावत निवासी ग्राम कुमाल्टी (लाटा) कोतवाली मनेरी, उत्तरकाशी उम्र- 40 वर्ष।

*पुलिस टीम-*
1-    म0उ0नि0 हिमानी पंवार
2-    कानि0 दिनेश तोमर।


*आप भी बन सकते हैं गुड सेमेरिटन...* 

कल दिनांक 7 जुलाई 2025 को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाडी, बार्सू बैण्ड के पास छोटा हाथी व मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर होने से मो0सा0 सवार 2 युवक घायल हो गये थे। चौकी प्रभारी भटवाड़ी श्री निखिल देव चौधरी, पुलिस व एसडीआरएफ टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल की बेहद गम्भीर स्थिति को देखते हुये उनके द्वारा बिना एम्बुलेंस का इंतजार किये घायलों को गोल्डन आवर के अन्दर अपने निजि वाहन से तुरंत भटवाड़ी स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रुप से घायल युवक को डॉक्टर द्वारा हायर सेंटर रेफर किया गया है। युवक उपचाराधीन है।

*आप भी किसी के लिए देवदूत बन सकते हैं, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने हेतु गुड सेमेरिटन योजना चलायी हुयी है, जिसके अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्ति की मदद करता है तथा गोल्डन आवर के अन्दर घायल को अस्पताल पहुंचाकर जान बचाता है, तो ऐसे व्यक्ति को पुरस्कृत किये जाने के प्रावधान है। घायल व्यक्ति की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को पुलिस व अस्पताल की पूछताछ से दूर रखा गया है।*

*उत्तरकाशी पुलिस*


*5 लीटर कच्ची शराब के साथ 1 गिरफ्तार* 

अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये थाना पुरोला पुलिस द्वारा कल 07.07.2025 को रात्रि गश्त के दौरान पुरोला, ठडुंग जाने वाली रोड तिराहा के पास से एक युवक अनिल लाल पुत्र सूर्या लाल निवासी ग्राम ठडुंग, थाना पुरोला, उत्तरकाशी(26 वर्ष) को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुरोला पर धारा 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया।   

* पुलिस टीम-*
1-    कानि0  ममलेश 
2-    कानि0 रोशन तोमर।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here