उत्तराखंड उत्तरकाशी की विस्तृत खबरों के लिए GANGA 24 EXPRESS पर देखिए जन्मभूमि कार्यक्रम=8126216516*
*नालूपानी मे मार्ग बाधित होने से फंसे लोगों/यात्रियों को पुलिस व SDRF द्वारा किया गया रेस्क्यू।*
कल 17 अगस्त 2025 को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान नालूपानी के पास पहाड़ी से चट्टान व पत्थर आने से सायं करीब 04:00 अवरुद्ध हो गया। जिसके तुरंत बाद से ही संबंधित कार्यदाई संस्थाओं की मशीनरी वहां पर मार्ग को सुचारू करने में लगी हैं। देर रात्रि तक मार्ग सुचारू न होने से उक्त स्थान पर कुछ लोग/यात्रीगण फंस गए थे, मौके पर पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट श्री देवेंद्र सिंग नेगी के नेतृत्व में पुलिस व SDRF की टीम द्वारा लोगों को पैदल रास्ते से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान उत्तरकाशी भेजा गया।
उक्त स्थान पर मार्ग को सुचारू करने कवायद अभी भी जारी है।
हाइवे पर भारी चट्टान व मलवा आने से मार्ग को सुचारू करने में समय लग रहा है, मौके पर मशीनरी रात भर मार्ग को सुचारु करने मे जुटी रही ।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान नालूपानी, नेतला, डबरानी, सोनगाड़ के पास भू–धंसाव/ लैंड स्लाइडिंग से बाधित है।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नारद चट्टी, रानाचट्टी, कल्याणी आदि स्थान पर अवरुद्ध है।
बड़कोट-विकास नगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान बर्निगाड के पास अवरुद्ध है।
मार्ग को सुचारू करने हेतु मशीनरी कार्य कर रही हैं।
🛑🛑 हर्षिल, 17 अगस्त 2025
धराली, हर्षिल में आयी प्राकृतिक आपदा से हर्षिल में बनी कृत्रिम झील से निरन्तर पानी की निकासी हो रही है l पूर्ण रूप से झील के पानी की निकासी हेतु सेना के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय से कार्यों को तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है l मुख्य विकास अधिकारी एस. एल. सेमवाल ने मौके पर पहुंचकर सम्बंधित सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और झील से पानी की निकासी को लेकर जरूरी सुझाव व निर्देश दिये l
उन्होंने हर्षिल में तेलगाड के पानी का चैनलाइज किये जाने को लेकर सेना के अधिकारियों व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा चैनेलाइजेशन संबंधित निर्देश दिये।
इस दौरान उनके साथ संयुक्त सचिव एमडीडीए गौरव चटवाल भी मौजूद रहे l
धराली, 17 अगस्त 2025 सूचना
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य बिना रुके जारी हैं। खराब मौसम और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी राहत कर्मियों का हौसला कम नहीं हुआ है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के कुशल नेतृत्व में राहत कार्यों को गति मिल रही है।
रविवार को राहत कर्मियों द्वारा भागीरथी नदी में राफ्ट उतारकर घरेलू गैस सिलेंडर और अन्य आवश्यक सामग्री नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचाई गई। वहां से यह सामग्री प्रभावित गांवों तक भेजी गई। इसके अलावा धराली सहित अन्य सीमांत गांवों में आज खाद्यान्न वितरण भी किया गया। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रत्येक प्रभावित परिवार तक समय पर राहत सामग्री पहुंचाई जाए। प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री, रसद और आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति लगातार जारी है,जिससे स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि धराली आपदा से ही गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सोंनगाड़ व डबरानी के पास बंद है। जिसे सुचारू करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। आपदा प्रभावित क्षेत्र में रसद एवं अन्य सामान को पहुंचाने में हैली का उपयोग किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा सड़क मार्ग से भी ट्रांशिप के माध्यम से राहत सामाग्रियों को भेजने का निर्णय लिया,जो आज सफल रहा।
🛑 डबरानी(उत्तरकाशी) 17 अगस्त 2025
*जिलाधिकारी ने डबरानी पहुंचकर मार्ग बहाली के चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण*
*आवश्यक संसाधनों का उपयोग कर मार्ग के बहे हिस्से को जल्द से जल्द सुचारू किए जाने के दिए निर्देश*
*सड़क धंसाव वाले स्थानों पर संबंधित एजेंसियां रखे निगरानी: डीएम*
5 अगस्त 2025 को हर्षिल धराली में प्राकृतिक आई आपदा ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। प्रशासन द्वारा आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान निरंतर जारी है।
शासन –प्रशासन द्वारा खाद्यान्न,बिजली, पानी, स्वास्थ्य ,संचार सभी व्यवस्थाएं निरन्तर दुरुस्त की जा रही है और जन जीवन को पुनः सामान्य करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने रविवार को डबरानी के निकट आपदा के दौरान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हुए हिस्से को पुनः बहाल किए जाने हेतु मौके पर पहुंचकर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बीआरओ और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से मार्ग के उक्त हिस्से को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए सभी जरूरी संसाधनों का उपयोग करने के निर्देश दिये। गौरतलब है कि क्षतिग्रस्त हिस्सों को सुधारने एवं जल्द से जल्द आवाजाही योग्य बनाने के लिए मौसम की विकट परिस्थितियों मे भी प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहें है।
धराली हर्षिल में आई प्राकृतिक आपदा के बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में रेस्क्यू अभियान और व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी हैं । जिलाधिकारी प्रशांत आर्य स्वयं हर्षिल धराली और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्सों को बहाल करने हेतु किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गंगोत्री राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर हुए भू-धंसाव का निरीक्षण भी किया और बीआरओ व पीडब्ल्यूडी एवं संबंधित एजेंसियों को इससे निपटने और आवाजाही को सुचारू बनाए रखने के लिए अवश्य कदम उठाने के निर्देश दिये ।
🛑🛑
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों पर
हर्षिल धराली में आई प्राकृतिक आपदा के बाद प्रभावित क्षेत्र के सभी परिवारों तक खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राजकीय अन्न भंडार झाला में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्नों का भंडारण सुनिश्चित किया गया है। झाला अन्न भंडार से क्षेत्र के सभी 8 गांवों के लिए सस्ते गल्ले की दुकानों तक एक माह का अग्रिम राशन भेज दिया गया है जिससे वितरण कार्य भी शुरू किया जा चुका है।
आपदा के दृष्टिगत जरूरतमंद लोगों तक समय पर खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है जिसके चलते संबंधित अधिकारियों को राशन की उपलब्धता और वितरण पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
🛑
🛑 उत्तरकाशी, 16 अगस्त 2025
हर्षिल धराली में आई प्राकृतिक आपदा के बाद घटनास्थल पर सर्च अभियान और राहत कार्यों में लगे अधिकारियों से शनिवार देर शाम जिलाधिकारी ने आपदा कंट्रोल रूम से वीसी के माध्यम से बैठक ली।
इस दौरान जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने हर्षिल धराली में व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए प्रभावित क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण, बिजली, पानी , स्वास्थ्य , संचार और जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने डबरानी के समीप आपदा में क्षतिग्रस्त हुए गंगोत्री राजमार्ग के बाधित होने से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को हेलीकॉप्टर के अतरिक्त घोड़े–खच्चरों के माध्यम से भेजे जाने के विकल्प पर कार्य करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने इस दौरान डबरानी के समीप मार्ग को जल्द से जल्द सुचारू करने और हर्षिल में बनी झील को नियंत्रित तरीके से खोलने के निर्देश दिये। इस दौरान हर्षिल धराली में आई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को समन्वित रूप से आपसी सामंजस्य और टीम भावना से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
🛑
🛑चिन्यालीसौड़, 16 अगस्त 2025
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यान्न सामग्री और राजमर्रा के उपयोग की सभी वस्तुएं निरन्तर मातली और चिन्यालीसौड़ से हर्षिल तक हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही है।
शासन –प्रशासन की प्राथमिकता हैं कि प्रभावित परिवारों को सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी प्रशांत आर्य चिन्यालीसौड़ से भेजी जा रही राहत सामग्री के लिए की गई व्यवस्थाओं में जायज़ा लेने पहुंचे और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने इस दौरान आपदा प्रभावित क्षेत्र में भेजे जा रहे समान को व्यवस्थित रखने , स्टोर में पर्याप्त भंडार रखने और उसका उचित तरीके से प्रबंधन करने के निर्देश दिये।
गौरतलब धराली हर्षिल के आस–पास के गांवों में प्रशासन की टीमें घर–घर जाकर खाद्यान्न सामग्री और दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं निरन्तर वितरण कर रही है।
जनपद में मातली हेलीपैड और चिन्यालीसौड़ हवाईपट्टी से लगातार खाद्यान्न सामग्री और अन्य जरूरी वस्तुएं हर्षिल धराली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में वायु सेना के चिनूक, एमआई 17 और एएलएच हेलिकाप्टर से लगातार भेजी जा रही है।
No comments:
Post a Comment