*हर्षिल धराली भीषण आपदा अपडेट पर विस्तृत रिपोर्ट लिंक पर क्लिक करें GANGA 24 EXPRESS=8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, August 10, 2025

*हर्षिल धराली भीषण आपदा अपडेट पर विस्तृत रिपोर्ट लिंक पर क्लिक करें GANGA 24 EXPRESS=8126216516*

हर्षिल धराली भीषण आपदा अपडेट पर विस्तृत रिपोर्ट लिंक पर क्लिक करें GANGA 24 EXPRESS=8126216516



*हर्षिल धराली आपदा के वर्तमान परिदृश्य पर विस्तृत रिपोर्ट देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516

**हर्षिल, धराली में खोज एवं बचाव कार्य लगातार जारी*

हर्षिल, धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र में रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, आपदा क्षेत्र में फंसे ज्यादात्तर लोगों को एयरलिफ्ट कर लिया गया है। आपदा में गुमशुदा लोगों की तलाश हेतु सर्च व बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। 
5 अगस्त 2025 की दोपहर को उत्तरकाशी के हर्षिल, धराली क्षेत्र में दैवीय आपदा से भारी जान-माल का नुकसान हो गया था। घटना के तुरन्त बाद से ही पुलिस, एसडीआरएफ, सेना, फायर, एनडीआरएफ, राजस्व आदि की टीमें लगातार रेस्क्यू कार्य में जुटी हुयी हैं। जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री प्रशांत आर्या एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा भारी बारिश व हाइवे बाधित होने की स्थिति में हेली के माध्यम से घटना स्थल पर पहुंचकर 2-3 दिन आपदा क्षेत्र में कैम्प कर रेस्क्यू कार्यों को लीड किया गया। घायलों व फंसे लोगों को प्राथमिकता के साथ एयर लिफ्ट करवाया गया।  
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, श्री दीपम सेठ द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही रेस्क्यू कार्यों की लगातार समीक्षा कर रेस्क्यू के सम्बन्ध में जरुरी दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं। घटना के बाद से ही पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र श्री राजीव स्वरुप उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में कैम्प कर रेस्क्यू कार्यों की निगरानी कर रहे हैं वहीं पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ श्री अरुण मोहन जोशी आपदा स्थल मौजूद रहकर रेस्क्यू की कमान संभाल रहे हैं। 
इसके अतिरिक्त सेनानायक एसडीआरएफ श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार राय, पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे,पुलिस अधीक्षक श्री सुरजीत सिंह पंवार सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों द्वारा रेस्क्यू को लगातार प्रभावी बनाने का कार्य किया जा रहा है। 
रेस्क्यू में अतिरिक्त कार्यबल के साथ-साथ आधुनिक उपकरण व टेक्नोलॉजी तथा खोजी श्वान दस्तों की मदद भी ली जा रही है। बचाव दलों द्वारा लापता लोगों की तलाशी हेतु हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। 















*बेटे की कुशलक्षेम पाकर भावुक हुये पिता*

आज 10.08.2025 को टिहरी गढवाल निवासी एक व्यक्ति द्वारा डायल 112 पर कॉल कर बताया गया कि उनके साथ काम करने वाले नेपाली मूल के लालमणि अधिकारी जी का बेटा आपदा के दौरान धराली, हर्षिल क्षेत्र में था तथा आपदा के बाद से बेटे से कोई सम्पर्क नहीं हो रहा है, वह बहुत परेशान व चिंतित हैं। सूचना पर पुलिस हेल्प डेस्क हर्षिल मे नियुक्त जवान राहुल नेगी व नरविंद द्वारा युवक की जानकारी जुटाकर परिजनों से बात करवाई गयी। बेटे की कुशलक्षेम पाकर युवक के पिता भावुक व प्रसन्न हो गये।




 हर्षिल, धराली अपडेट

आज अपराह्न 2 बजे तक आपदाग्रस्त क्षेत्र से 132 लोगों को एयर लिफ्ट किया जा चुका है। 79 लोगों को ITBP मातली जबकि 53 लोग चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर पहुंचाया गया है। आपदा स्थल पर खोज व बचाव अभियान तेजी से चल रहा है।


हर्षिल, धराली आपदा स्थल पर खोज व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। तलाशी अभियान में खोजी श्वान दल की भी मदद ली जा रही है...

#dharalirescue 
#Dharali 
#RescueUpdate

 हर्षिल, धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र में *एसडीएम भटवाडी़ सुश्री शालिनी नेगी व  क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार* के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा धराली गांव के प्रभावित परिवारों को घर-घर जाकर खाद्यान सामग्री तथा आवश्यकता का सामान वितरण किया जा रहा है।







 *हर्षिल,धराली आपदा में राहत एवं बचाव कार्यों की अपडेट व सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान हेतु हर्षिल आपदा क्षेत्र में पुलिस कंट्रोल रुम संचालित है, जहां पर पुलिस दूरसंचार की टीम द्वारा 24 ×7  रेस्क्यू टीमों के साथ समन्वय कर सूचनाओं का लगातार आदान-प्रदान किया जा रहा है।*

 गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी, लिमचागाड़ के पास वैली ब्रिज निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
सोनगाड़, डबरानी, हर्षिल, धराली आदि स्थान पर अवरुद्ध गंगोत्री हाईवे को सुचारु करने का कार्य तेजी से चल रहा है।









🛑🛑 *हर्षिल धराली में भीषण आपदा के कारण प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रशासन युद्धस्तर पर जुटा हुआ है।*

🛑🛑 *आपदा प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर जारी है राहत सामग्रियों का वितरण*

🛑🛑 *प्रभावित परिवारों को आटा, दाल ,चावल सहित कपड़े , ट्रैक सूट तथा जूते चप्पल भी किए गए वितरित*

🛑🛑 *व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दिन रात जुटे हैं सरकार और प्रशासन*

*मुख्यमंत्री  ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक  संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी* 



 *धराली आपदा में ध्वस्त हुए कल्प केदार देवता के मंदिर का पुनः  निर्माण  किया जाएगा- सीएम धामी* 


 *हर्षिल तक की रोड कनेक्टिविटी 2 दिन में आरंभ करने के निर्देश* 

 *धराली ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने सीएम धामी के स्वयं तीन दिन तक  धराली में उनके साथ बने रहने व उनका हौसला बनाए रखने, प्रभावी राहत एवं बचाव कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया*  


 *धराली के लोग मेरे अपने, प्रभावितों का बेहतरीन विस्थापन किया जाएगा- सीएम धामी* 


 *मुख्यमंत्री ने बचाव व राहत कार्यों में लगे कार्मिकों  की  प्रशंसा की,  रक्षाबंधन के पर्व पर भी  अपने घरों से दूर पूरे मनोयोग से राहत एवं बचाव कार्यों को समर्पित रहे कार्मिक*  


 *राहत - बचाव कार्यों में लगी सरकारी मशीनरी का उत्साहवर्धन करने की अपील* 


 *मुख्यमंत्री ने की व्यापक जन सहयोग की भी अपेक्षा की, सभी को नकारात्मक एवं भ्रामक प्रचार से बचना चाहिए* 


 *धराली के 108 बेघर परिवारों से  निरंतर संपर्क एवं संवाद बनाएं रखेगे डीएम- मुख्यमंत्री* 

 *धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र के चैनेलाइजेशन के लिए जियोलॉजिस्ट की टीम को सोमवार सुबह रवाना करने के मुख्यमंत्री के निर्देश* 


सीएम धामी ने  जिलाधिकारी सहित  संबंधित विभागों के सचिवों को धराली  आपदाग्रस्त क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुए निजी और सार्वजनिक  संपत्ति के आकलन को 7 दिन की टाइमलाइन  में तैयार करने के निर्देश दिए हैं | इस संबंध में आठ संबंधित विभागों द्वारा प्रारंभिक रिपोर्ट दे दी गई है | मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को यह आकलन तैयार होते ही भारत सरकार को भेजने की निर्देश दिए हैं |  इसके साथ ही सीएम ने धराली सहित राज्य के सभी आपदाग्रस्त क्षेत्रों हेतु सरकार की ओर से दी जा रही तात्कालिक सहायता वितरण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं | मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि यह सहायता राशि तात्कालिक रूप से प्रभावितों  को प्रदान की जा रही है, इस संबंध में किसी भी प्रकार की नकारात्मकता ना फैलाई जाए | मुख्यमंत्री ने कहा कि धराली आपदा में ध्वस्त हुए कल्प केदार देवता के मंदिर का निर्माण भी किया जाएगा | मुख्यमंत्री ने कहा कि धराली के लोग हमारे अपने लोग हैं, उनका बेहतरीन विस्थापन किया जाएगा, इस सम्बन्ध में  कोई कमी नहीं की जाएगी | मुख्यमंत्री ने राहत - बचाव कार्यों में लगी सरकारी मशीनरी का उत्साहवर्धन करने की अपील की,  उन्होंने इसमें जन सहयोग की भी अपेक्षा की | मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में  सभी को भ्रामक एवं नकारात्मक प्रचार से बचना चाहिए | 


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी रविवार  को आपदा कन्ट्रोल रूम, आई०टी०पार्क, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में चल रहे  रेस्क्यू ऑपरेशन  की समीक्षा कर रहे थे   | 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली- हर्षिल आपदाग्रस्त क्षेत्र में हर्षिल तक  सड़क मार्ग को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए मंगलवार तक सुचारु करने के निर्देश दिए हैं | इस संबंध में लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित एजेंसियो  ने जानकारी दी है कि आज शाम लिमचीगाड़ ब्रिज संचालित होते ही, हर्षिल तक की रोड कनेक्टिविटी 2 दिन के भीतर आरंभ कर दी जाएगी | सड़क के जल्द से जल्द निर्माण हेतु सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है | 








 मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी  को धराली आपदा में 108 बेघर हुए परिवारों से निरंतर सम्पर्क एवं संवाद बनाते हुए   तात्कालिक रूप से उनके रहने, भोजन दवाइयों एवं आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए बेहतरीन व्यवस्थाए करने के निर्देश दिए हैं |  

 मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि धराली आपदा ग्रस्त क्षेत्र के चैनेलाइजेशन के लिए सोमवार की सुबह ही आईआईटी रुड़की, सी एस आर ई एवं अन्य विशेषज्ञ एजेंसीयों के जियोलॉजिस्ट की एक टीम तत्काल रवाना की जाए  | 


 आज की बैठक में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी  ने वर्चुअल माध्यम से  ग्राम प्रधान सहित धराली के आपदा प्रभावितो से बात की  |  धराली ग्राम प्रधान तथा अन्य  ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के स्वयं तीन दिन तक  धराली में उनके साथ बने रहने, उनका हौसला बनाए रखने, आपदा आकलन हेतु तत्काल त्रिस्तरीय समिति बनाने, मुआवजा वितरण  की प्रक्रिया तुरंत आरंभ करने एवं प्रशासन द्वारा प्रभावी राहत एवं बचाव कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया |


   धराली व पौड़ी आपदा के राहत एवं बचाव कार्यों में निरंतर लगे सभी सरकारी अधिकारियों एवं कार्मिकों  की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व के दौरान भी  अपने घरों से दूर रहते हुए धराली एवं अन्य आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में निरंतर  पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए सभी अधिकारियों एवं कार्मिक, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, विभिन्न एजेंसियों  एवं सेना के जवानों  ने जो हिम्मत दिखाई है,  वह अत्यंत प्रशंसनीय है  |

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पौड़ी से भी  आपदा रावत बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की| डीएम पौड़ी श्रीमती स्वाति भदौरिया ने बताया कि पौड़ी के 338 गांव आपदा प्रभावित है | आपदा प्रभावित सैंजी गांव के  क्षतिग्रस्त घरों का आकलन कर दिया गया है | अभी तक प्रभावितों को 50.86 लाख रुपए का मुआवजा वितरण कर दिया गया है | जनपद में राहत कार्य मिशन मोड पर संचालित किया जा रहे हैं | 

 बैठक में मुख्य सचिव श्री आनंद वर्धन, डीजीपी श्री दीपम सेठ,   प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु सहित सभी संबंधित विभागों के सचिव,  अपर सचिव, वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी तथा पौड़ी  तथा धराली के ग्राम प्रधान तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे |

🛑🛑
जिला प्रशासन ने जनपद वासियों को सतर्क किया है कि सोशल मीडिया, विशेषकर फेसबुक पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के नाम से मिलती जुलती फर्जी प्रोफाइल बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। 
जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि उन्हें इस तरह की कोई भी फ्रेंड रिक्वेस्ट मिलती है या कोई व्यक्ति जिलाधिकारी के नाम पर पैसों की मांग करता है, तो इस पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया ना दें ।इस तरह की फर्जी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

*लिमच्यागाड में बना वैली ब्रिज*

*मुख्यमंत्री द्वारा राहत एवं बचाव अभियान  की निरंतर निगरानी  का  नतीजा*

*आगे के हिस्सों में क्षतिग्रस्त सड़क का तेजी से पुनर्निर्माण की राह हुई प्रशस्त*


गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लिमच्यागाड में आपदा से क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर वैली ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। युद्धस्तर पर कार्य कर तीन दिनों की अल्प अवधि  में पुल बना दिए जाने से गंगोत्री मार्ग पर अब *डबरानी पुल* तक सड़क मार्ग सुचारू हो गया है और इससे आगे क्षतिग्रस्त सड़क का तेजी से पुनर्निर्माण करने की राह भी प्रशस्त हो गई है।

गत दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अनेक स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था और  गंगनानी से आगे  लिमच्यागाड़ पर बना 30 मीटर लंबाई का पुल आपदा के दौरान बह गया। जिसके फलस्वरूप सीमांत टकनौर क्षेत्र  की लाइफलाइन कही जाने वाली इस सड़क पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया था। 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आपदा के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव तथा पुनर्निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए गए थे। मुख्यमंत्री निरंतर इन कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की निगरानी व निर्देशन में राज्य व केंद्र सरकार के अनेक विभागों व एजेंसियों द्वारा रेस्क्यू एवं राहत अभियान बेहतर समन्वय और पूरी तेजी के साथ संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्र में यथाशीघ्र सामान्य स्थिति बहाल करने हेतु  दिन रात काम किया जा रहा है।  जिसके परिणामस्वरूप आपदा प्रभावित क्षेत्र में संचार सुविधा, बिजली और पेयजल की आपूर्ति को बहाल किया जा चुका है। 

भटवाड़ी सहित अन्य जगहों पर क्षतिग्रस्त सड़क को बहाल करने के बाद सीमा सड़क संगठन ने लोनिवि के सहयोग से  दिनरात जुट कर लिमच्यागाड मे वैली ब्रिज बनाने का चुनौतीपूर्ण कार्य  रविवार सांय को पूरा कर लिया है।

गंगोत्री मार्ग पर अब डबरानी पुल  तक सड़क संपर्क बहाल हो जाने के फलस्वरूप इससे आगे के हिस्सों में क्षतिग्रस्त सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से पूरे हो सकेंगे । इससे राहत एवं पुनर्वास कार्यों को और अधिक प्रभावी एवं तीव्र गति से संचालित किया जा सकेगा।


🛑 *उत्तरकाशी, 10 अगस्त 2025*

*हर्षिल धराली के आपदा प्रभावित इलाकों में निरन्तर कैम्प कर रहे हैं जिलाधिकारी*

*प्रभावित इलाकों में व्यवस्था को पटरी पर लाने के किए जा रहे सभी जरूरी प्रयास*

*जिलाधिकारी ने धराली हर्षिल कैंप छोड़कर जिला मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों को दिए थे लिमच्यागाड़ पुल निर्माण संबंधित निर्देश*

*दिखी प्रशासन की प्रतिबद्धता ,लिमच्यागाड़ पुल हुआ सुचारू*

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य हर्षिल धराली में आई आपदा के बाद से 6 दिन तक आपदा प्रभावित क्षेत्र में कैंप कर रहे थे। जिलाधिकारी ने आज दोपहर जिला मुख्यालय के स्मार्ट कंट्रोल रूम पहुंचकर अधिकारियों और सम्बंधित एजेंसियों को लिमच्यागाड़ पुल के निर्माण संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए तथा उसके बाद पुनः धराली और हर्षिल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना हुए थे।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य आपदा प्रभावित क्षेत्र में निरन्तर कैंप कर रहे हैं इस दौरान आज शाम उन्होंने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जरूरी निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि तीनों प्रकार की कनेक्टिविटी बिजली, सड़क व संचार को प्राथमिकता के आधार पर पुनर्स्थापित किया जा रहा है। जिसमें से बिजली व संचार संबंधित व्यवस्थाएं लगभग पूरी तरह सुचारू की जा चुकी हैं । साथ ही प्रभावित हुए लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए  स्वास्थ्य सेवाओं संबंधित उपकरण एवं दवा , खाद्य आपूर्ति एवं आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रशासन प्रत्येक स्थिति में प्रभावित इलाकों में व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है तथा पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस स्थिति से निपटने में लगा है ।🛑

🛑

*हर्षिल धराली में भीषण आपदा के कारण प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रशासन युद्धस्तर पर जुटा हुआ है।*

*आपदा प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर जारी है राहत सामग्रियों का वितरण*

*प्रभावित परिवारों को आटा, दाल ,चावल सहित कपड़े , ट्रैक सूट तथा जूते चप्पल भी किए गए वितरित*

*व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दिन रात जुटे हैं सरकार और प्रशासन*🛑

🛑 उत्तरकाशी, 10 अगस्त 2025.

*कमिश्नर गढ़वाल ने आपदा कंट्रोल रूम  पहुंचकर की राहत बचाव कार्यों की समीक्षा*


हर्षिल धराली में आपदा के बाद से प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे और पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर आपदा से निपटने के लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

धराली हर्षिल में आपदा प्रभावितों को सरकार द्वारा सभी जरूरी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। प्रभावित लोगों को सूखा राशन सहित सभी आवश्यक वस्तुओं का वितरण निरन्तर जारी है तथा प्रभावितों के लिए  खाद्यान्न से लेकर स्वास्थ्य और सुरक्षित रुकने की सभी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। विद्युत विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत की सप्लाई भी युद्धस्तर पर अभियान चलाकर बहाल कर दी गई है जबकि संचार कनेक्टीविटी को पहले ही बहाल कर दिया गया है। रोड कनेक्टीविटी के भी युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंच सुनिश्चित करने के लिए महत्पूर्ण गंगनानी के समीप लिमच्यागाड़ वेली ब्रिज का निर्माण भी अंतिम चरण में है। 

गढ़वाल कमिश्नर ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में पुनर्स्थापना , स्वास्थ्य, बिजली , पानी और खाद्य आपूर्ति सहित सभी जरूरी इंतजामों की समीक्षा की तथा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य बचाव दलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए तथा संबंधित एजेंसियों को  राहत सामग्री का पर्याप्त स्टॉक की उपलब्धता सुनिश्चित रखने और प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव सामग्री के वितरण में तेज़ी लाने के निर्देश दिये ।
🛑





🛑
प्रशासन द्वारा हर्षिल धराली में आपदा के बाद से हालातों को सामान्य स्थिति में लाने के लिये सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं तथा आपदा प्रभावित क्षेत्रों सभी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। 
इसी क्रम में आज आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों तथा राहत बचाव दलों के माध्यम से खाद्य , राहत और दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं का घर घर वितरण शुरू किया गया।🛑

🛑🛑

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य आज 6 दिन के कैंप के बाद हर्षिल धराली आपदा प्रभावित क्षेत्र से जनपद मुख्यालय पहुंचे ।  जहां आपदा स्मार्ट कंट्रोल रूम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा आपदाग्रस्त क्षेत्र में सभी जरूरी व्यवस्थाओं को बहाल किए जाने की रणनीति पर चर्चा की तथा अवश्य दिशा निर्देश जारी किए।
स्तिथि की संवेदनशीलता और प्रशासनिक प्रतिबद्धता के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रशांत आर्य पुनः हर्षिल - धराली क्षेत्र के लिए रवाना हो गए हैं।










🛑🛑 10 अगस्त 2025

धराली हर्षिल में आयी आपदा के बाद से ही जिला प्रशासन पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य स्वयं घटना के बाद से प्रभावित क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं तथा लोगों के बीच जा कर समन्वय स्थापित करने के साथ साथ इस संकट की घड़ी में उनका ढांढस भी बंधा रहे हैं। जिलाधिकारी धराली हर्षिल में  बिजली, पानी, सड़क, नेटवर्क कनेक्टिविटी सहित सभी जरूरी वव्यवस्थाओं की सुनिश्चिता किए जाने का निरंतर जायजा ले रहे हैं। प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र में पीड़ितों को तत्काल सहायता देने और उनका जीवन जल्द से जल्द पटरी पर लाने के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित किये जा रहे हैं ।

धराली - हर्षिल से लोगों को निकालने के लिए पिछले 6 दिनों से लगातार राहत बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। जिससे आपदा प्रभावितों को वहां से सुरक्षित निकालकर निरंतर उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालकर सुरक्षित राहत शिविर में रखा गया है जहां उन्हें भोजन, पानी और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
जिलाधिकारी हर्षिल - धराली क्षेत्र में लोगों के राहत बचाव कार्य के साथ–साथ उन्हें रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की भी स्वयं निगरानी कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार व प्रशासन इस मुश्किल घड़ी में प्रभावितों के साथ है और उनकी सहायता के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता पीड़ितों को सुरक्षित करना और उन्हें हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने प्रभावित लोगों से अपील की है कि वे धैर्य रखें और किसी भी जरूरत के लिए सीधे प्रशासन से संपर्क करें।













 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here