उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*🛑
🛑 उत्तरकाशी, 25 सितंबर 2025
"स्वच्छता ही सेवा" 2025 (17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत आज जनपद में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। जनपद मुख्यालय में वृहद स्वच्छता अभियान रिवर फ्रंट पार्क पुलिस लाइन ज्ञानसू में स्वच्छोत्सव थीम के तहत *एक दिन एक घंटा एक साथ* कार्यक्रम के रूप में किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जनसामान्य में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से स्वच्छता अभियान को गति देना है।
जनपद मुख्यालय में वृहद स्वच्छता अभियान की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाकर की। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को स्वच्छता का महत्व बताया तथा सभी को इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
रिवर फ्रंट पार्क ज्ञानसू में आयोजित वृहद स्वच्छता अभियान में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों और जनसमुदाय ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। यह स्वच्छता अभियान जिले के समस्त नगर निकायों और विकासखंडों में वृहद रूप से चलाया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष बाड़ाहाट भूपेंद्र चौहान ने कहा कि सभी नागरिकों को सफाई अभियान में सहयोग करना चाहिए, यह हम सभी का कर्तव्य है कि अपने शहर, गांव को स्वच्छ बनाए रखें। उन्होंने सभी नागरिकों से कहा कि सूखा और गीला कूड़ा को पृथक करे जिससे सफाई कर्मियों को भी मदद मिलती है।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी आशीष कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
🛑धराली(उत्तरकाशी),25 सितंबर 2025
*आपदा प्रभावितों से पीडीएनए टीम ने किया संवाद आपदा से हुई क्षति की ली जानकारी*
*आपदा से क्षतिग्रस्त और भू–धंसाव हुए मार्गो का भी टीम ने किया निरीक्षण*
केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पीडीएनए टीम आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करने और वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए जनपद के दौरे पर है।
मानसून अवधि के दौरान जनपद के हर्षिल, धराली, स्यानाचट्टी, जंगलचट्टी ,सोनगाड, लिमच्यागाड सहित अनेक स्थानों पर भारी क्षति हुई थी और कुछ यात्रा मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
जनपद में विभिन्न विभागों की परिसंपत्तियों के सटीक आंकलन का ब्यौरा जुटाने के लिए पीडीएनए टीम गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण हेतु धराली पहुंचीं। टीम द्वारा गंगोत्री यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर आपदा के दौरान वाश आउट हुई सड़कों और विभागों को हुए नुकसान का जायज़ा लिया गया और संबंधित अधिकारियों से उक्त के संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली।
हर्षिल और धराली मे तेलगाड व खीर गंगा के कारण आई भयावह आपदा से हुए जानमाल के नुकसान की जानकारी प्राप्त की।
टीम द्वारा धराली आपदा से प्रभावित क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और आपदा से प्रभावित धराली के लोगों से बातचीत कर स्थिति की समीक्षा की। स्थानीय निवासियों ने टीम के समक्ष आपदा में हुई क्षति और संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा उनके निराकरण किए जाने का अनुरोध किया। आपदा प्रभावित लोगों ने उनकी आजीविका , मकानों, होटलों, बगीचों ,फसलों और व्यवसायों सहित विभिन्न परिसंपत्तियों को हुए नुकसान की जानकारी दी तथा टीम से पुनर्वास, रोजगार व पुनर्स्थापना की क्षतिपूर्ति जल्द उपलब्ध कराने की मांग की।
पीडीएनए टीम द्वारा बुनियादी ढाँचे की क्षति, सड़कों, पुलों, सार्वजनिक भवनों, बिजली एवं जल आपूर्ति लाइनों को हुए नुकसान के आकलन के साथ साथ कृषि, फसलों, पशुधन और स्थानीय आजीविका के अन्य साधनों को हुए नुकसान का जायज़ा लिया।
इस दौरान एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी,अधीक्षण अभियंता सिंचाई संजय राज , जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, एसीएमओ बी एस पांगती, डीटीडीओ केके जोशी,अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसाईं सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनपद अन्तर्गत वर्तमान में मार्गों की स्थिति का विवरण- दूरभाष से प्राप्त सूचना अनुसार।
*1-* गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
*2-* यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
*3-* बड़कोट-डामटा-विकास नगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू हैं।
*4-* उत्तरकाशी-लम्बगांव-घनशाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
*5 -ऋषिकेश चंबा नरेंद्रनगर मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
*6-* मसूरी सुवाखोली, मोरीयाना,मोटर मार्ग छोटे वाहनों हेतु सुचारू है।
Deoc UKi
24 सितंबर 2025
> *"विशेषज्ञ चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर मोरी में 632 लोगों की स्वास्थ्य जांच।"*
> *" टी बी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् शिविर में 09 निक्षय मित्र बने।"*
> *"समाज कल्याण व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 102 दिव्यागजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बने।"*
> *" बृहस्पतिवार को उपजिला चिकित्सालय पुरोला में वृहद विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर।"*
बुधवार को आकांक्षी ब्लॉक मोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा पर्व के अवसर पर "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत "वृहद विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख रणदेव सिंह राणा द्वारा जिला पंचायत सदस्य पवन दास, जिला उपाध्यक्ष भाजपा जयचंद रावत आदि गणमान्य लोगो की गरिमामय उपस्थित में रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर शिविर में चिकित्सा विभाग की टीम के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी आर्य, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नितेश रावत, डॉ सुरेंद्र राणा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन एच एम हरदेव राणा, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर चौहान, अमित कोठारी, ज्ञानेंद्र पंवार, सीमा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
आकांक्षी ब्लॉक मोरी में आयोजित विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर में दून मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 632 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई जिनमें से 7 महिलाओं की ए एन सी जांच, 17 लोगो का टीकाकरण, 63 लोगों की उच्च रक्तचाप व शुगर की जांच की गई। 47 लोगों का एक्सरे, 35 ई सी जी एवं 40 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया गया जबकि 9 लोगों की टी बी जांच की गई। शिविर में जांच के साथ उपचार, स्वास्थ्य परामर्श एवं निशुल्क दवाईयां वितरित की गई।
वहीं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 09 निक्षय मित्र बने।
*"शिविर में समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 102 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बने तथा 02 दिव्यांगो को छड़ी व 01 दिव्यांग को वाकर उपकरण भी वितरित किए गए।"*
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत द्वारा जानकारी दी गई कि पखवाड़े के तहत आयोजित हो रहे स्वास्थ्य शिविरों में भारी संख्या में लोग पहुँच रहे है और स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल बृहस्पतिवार को उपजिला चिकित्सालय पुरोला में विशेषज्ञ चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा उनके द्वारा पुरोला की समस्त जनता से अपील की गई कि वे शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ अवश्य ले।
🛑उत्तरकाशी, 24 सितंबर, 2025
*पीडीएनए दल द्वारा जनपद में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई परिसंपत्तियों का किया विस्तृत आंकलन*
*टीम द्वारा मुख्यालय पहुंचकर प्रेजेंटेशन के माध्यम से ली गयी जानकारी , अब करेगी मौके पर स्थलीय निरीक्षण*
जनपद में 5 अगस्त को आई धराली-हर्षिल आपदा और यमुना घाटी के स्यानाचट्टी तथा जनपद के अन्य स्थानों पर आपदा से क्षतिग्रस्त होने के बाद स्थिति का विस्तृत आकलन करने और नुकसान का अनुमान लगाने के लिए एक बहु-क्षेत्रीय आपदा पश्चात आवश्यकता आकलन (PDNA) टीम बुधवार को जनपद मुख्यालय पहुंची। पीडीएनए टीम ने जनपद मुख्यालय पहुंचकर कर जिला कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में प्रेजेंटेशन के माध्यम से आपदा की स्थिति को समझा। यह टीम केंद्र सरकार, राज्य सरकार के विशेषज्ञों से मिलकर बनी है।
पीडीएनए टीम आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान, क्षति और विभिन्न क्षेत्रों की आवश्यकताओं का वैज्ञानिक और व्यवस्थित तरीके से आकलन करेगी तथा इसके आधार पर पुननिर्माण और पुनर्वास की रिपोर्ट तैयार करेगी ।
टीम ने कृषि, बुनियादी ढांचे ,सड़कें, पुल, बिजली, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लिया।
टीम का उद्देश्य जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर एक सटीक डाटा इकट्ठा करना करना है।
पीडीएनए टीम में डॉ. अजय चौरसिया चीफ वैज्ञानिक (CBRI), डॉ. मोहित कुमार पुनिया (ULMMC), डॉ. महेश शर्मा प्रोफेसर (NIDM), डॉ. गगनदीप सिंह प्रोफेसर (NIDM), डॉ. अशोक ठाकुर सीनियर कंसल्टेंट (NIDM), सार्थक चौधरी सहायक अभियंता (ULMMC), अमित गैरोला सहायक अभियंता (ULMMC) सदस्य शामिल हैं। इस दौरान जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा आपदा से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से साझा की गई।

23 सितंबर 2025
> *"वृहद विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर नौगांव में 841 लोगों की स्वास्थ्य जांच।"*
> *"शिविर में टी बी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् 06 निक्षय मित्र बने।"*
> *"शिविर में 52 दिव्यागजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बने।"*
> *"कल बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में वृहद स्वास्थ्य शिविर।"*
मंगलवार को सेवा पर्व के अवसर पर "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत" सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में वृहद विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य विजय बधानी, जिला महामंत्री भाजपा परशुराम जगूड़ी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, आनंदी राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमिता परमार, समस्त सभासदो की गरिमामय उपस्थित में किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी आर्य, चिकित्सा अधीक्षक डॉ रोहित भंडारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन एच एम हरदेव राणा, ज्ञानेंद्र पंवार, सीमा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
शिविर में दून मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 841 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई जिनमें से 14 महिलाओं की ए एन सी जांच, 40 लोगो की हीमोग्लोबिन जांच,
257 लोगों की उच्च रक्तचाप, 257 लोगों की शुगर, 47 लोगों की ओरल कैंसर, 07 लोगों की सर्वाइकल कैंसर एवं 16 लोगों की ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की गई। शिविर में जांच के साथ उपचार, स्वास्थ्य परामर्श एवं निशुल्क दवाईयां वितरित की गई। साथ ही शिविर में 60 अल्ट्रासाउंड, 40 एक्सरे तथा 52 दिव्यागजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए।
नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निक्षय मित्र बनकर 02 टी बी के मरीजों को गोद लिया गया। आज शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 06 लोग निक्षय मित्र बने। प्रत्येक निक्षय मित्र द्वारा 02- 02 टी बी के मरीजों को गोद लिया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने पहुँचकर स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ उठाया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया कि उक्त चिकित्सा स्वास्थ्य शिविरों का मुख्य उद्देश्य जनपद के सभी ब्लॉक के आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। *"इसी कड़ी में कल बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में वृहद विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।"*

🛑 उत्तरकाशी, 23 सितंबर 2025
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने यमुनोत्री रोपवे परियोजना की प्रगति की समीक्षा हेतु एक बैठक आयोजित की। बैठक में परियोजना से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों, संबंधित निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने बैठक में यमुनोत्री रोपवे परियोजना की वर्तमान स्थिति, निर्माण कार्यों की प्रगति, पर्यावरणीय स्वीकृतियों, भू-अधिग्रहण की स्थिति तथा स्थानीय जनसहयोग की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को रोपवे निर्माण में सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन करने, आवश्यक तकनीकी परीक्षण समय-समय पर कराए जाने तथा पर्यावरण से जुड़े सभी पहलुओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि रोपवे का निर्माण से पर्यटन और यमुनोत्री यात्रा के लिए महत्पूर्ण हैं, इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहन मिलेगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण करें तथा इससे जुड़े विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि रोपवे परियोजना को एक मॉडल परियोजना के रूप में सफल बनाया जा सके।
बैठक के दौरान डीएफओ रविन्द्र पुंडीर, डीटीडीओ केके जोशी सहित विभिन्न अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े
।

स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी
23 सितंबर 2025
> *"कायाकल्प में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव राज्य में रहा दूसरे स्थान पर।"* राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधीन संचालित कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश भर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव को दूसरे स्थान के सम्मान से नवाजा गया। भारत सरकार द्वारा कायाकल्प कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2014 से चिकित्सालयों में स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर किया गया है। योजना के तहत राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव को 10 लाख की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। कायाकल्प अवार्ड हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार जनपद व राज्य स्तरीय टीम के द्वारा तीन चरणो में मूल्यांकन किया गया। प्रथम चरण में इंटरनल मूल्यांकन, द्वितीय चरण में पीयर मूल्यांकन तथा तृतीय चरण में राज्य स्तरीय दल द्वारा एक्सटर्नल असेसमेंट किया गया। कायाकल्प अवार्ड का मूल्यांकन चिकित्सालय में साफ-सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट, इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिसेज, हाईजीन प्रोमोशन व चिकित्सालय के विभिन्न विभागो में ओ.पी.डी. तथा आई.पी.डी. में गुणवत्तापरख स्वास्थ्य को आधार मानते हुये किया गया। कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी चिकित्सालयो में यह मूल्यांकन किया गया था।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0एस0 रावत द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर रूपये 10 लाख तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी को जनपद में प्रथम स्थान आने पर रूपये 2 लाख एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर ठडियार को रुपए 1 लाख का पुरस्कार जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दी गई।
जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रावत ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपली, आराकोट तथा डामटा के साथ साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोन्टी, ढकाड़ा, पोरा, उत्तरों, फोल्ड, ओढ़गांव, कुथनौर एवं जिब्या को भी पुरुस्कृत किया गया।
उनके द्वारा पुरुस्कृत समस्त चिकित्सा इकाइयों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में ओर अधिक गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किए जाने के लिए प्रेरित किया एवं अन्य चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों को उक्त चिकित्सा इकाइयों से प्रेरणा लेते हुए कार्य करने को कहा गया।।
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
🛑*सीओ उत्तरकाशी द्वारा पुलिस पेंशनर्स की मीटिंग लेकर जानी गयी कुशल-क्षेम*
आज 25 सितम्बर 2025 को *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री जनक सिंह पंवार* द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में पुलिस पेशनर्स के साथ गोष्ठी आयोजित कर पेशनर्स की कुशल-क्षेम जानी गयी। पेंशनर्स की पारवारिक/व्यक्तिगत समस्याओं को सुना गया। सभी को समस्यओं के शत-प्रतिशत निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया। पेंशनर्स को बताया गया कि यदि उनकी कोई निजी/पारवारिक समस्या रहती है तो जरुर शेयर करें, पुलिस विभाग द्वारा उनका निदान किया जायेगा। गोष्ठी के दौरान सीओ सर द्वारा सभी पेंशनर्स से कानून व सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में फीडबैक व सुझाव भी लिए गये।
*कोतवाली मनेरी पुलिस की टीम द्वारा सीनियर सिटीजन को साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरुक।*
सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना जा रहा है, साथ ही आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध तथा सामाजिक कुरीतियों के प्रति लगातार जागरुक किया जा रहा है । आज 23 सितम्बर 2025 को कोतवाली मनेरी पुलिस की टीम द्वारा मनेरी क्षेत्रांतर्गत गंगोरी व सिरोर मे सीनियर सिटीजन से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी गयी वरिष्ठ जनों को साईबर अपराधों के प्रति सजग करते हुये साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 की उपयोगिता के बारे मे बताया गया।
*बड़कोट पुलिस द्वारा 1 वारंटी को किया गया गिरफ्तार।वांछित अपराधी/ वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे मा0 न्यायालय जे0एम0 कोर्ट बड़कोट के द्वारा धारा 279/337/338/304A IPC के वाद मे जारी गिरफ्तारी वारन्ट से सम्बंधित वारंटी सूरज मोहन पुत्र श्री विजय सिंह निवासी वार्ड नं. 01 पुराना बाजार थाना बड़कोट उत्तरकाशी (48 वर्ष) को थाना बड़कोट पुलिस टीम द्वारा कल 22.09.2025 को यूनियन बैंक बड़कोट के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में पेश किया गया।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
अपर उ0नि0 कांतीराम जोशी
कानि0 संजय असवाल
HG पीताम्बर।
No comments:
Post a Comment