भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516
*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
🛑 उत्तरकाशी, 2 नवंबर 2025
*उत्तराखंड@25 संकल्प से सिद्धि,प्रगति संग समृद्धि थीम पर राज्य स्थापना रजत जयंती उत्सव का कल होगा शुभारंभ*
*रामलीला मैदान में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम*
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में , जनपद में कल 3 नवंबर, 2025 से भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ किया जा रहा है। ये कार्यक्रम 9 नवंबर, 2025 तक जारी रहेंगे, जिनका मुख्य उद्देश्य राज्य निर्माण के शहीदों को श्रद्धांजलि देना, राज्य की संस्कृति और विकास यात्रा को प्रदर्शित करना और जनभागीदारी सुनिश्चित करना है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सभी संबंधित विभागों को इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए समयबद्ध और प्रभावी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कल 03 नवंबर को कार्यक्रम की शुरुआत मांगल गीतों के साथ होगी। उत्तराखंड की सांस्कृतिक और भौगोलिक झलकियां को वीडियो के माध्यम से दिखाया जाएगा। देवभूमि उत्तराखंड पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन से लेकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार–प्रसार हेतु विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही पुस्तक मेला, फूड फेस्टिवल और पोषण मेले का उद्घाटन किया जाएगा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता से लेकर निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत निक्षय मित्र स्टॉल की स्थापना की जाएगी।
🛑 उत्तरकाशी,2 नवंबर 2025
राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव के अवसर पर रामलीला मैदान उत्तरकाशी में 3 से 9 नवंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में , जनपद के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समस्त पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं।
स्थान : रामलीला मैदान
दिनांक : 03 से 09 नवंबर 2025
समय : प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक
🛑
*जनपद में सांस्कृतिक प्रतिभाओं के संगम के साथ जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ सफल शुभारंभ*
रामलीला मैदान उत्तरकाशी में रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज हुआ है। युवा महोत्सव का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रमेश चौहान, अध्यक्ष, जिला पंचायत उत्तरकाशी, जय भारत सिंह मुख्य विकास अधिकारी, उत्तरकाशी, सुश्री मुक्ता मिश्र अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी, श्रीमती ममता पंवार प्रमुख, क्षेत्र पंचायत भटवाड़ी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी रमेश चौहान ने कहा कि देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा युवा वर्ग है। उन्होने युवाओं सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में रूचि रखते हैं, उसी में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के अतिक्ति अन्य क्षेत्र भी हैं जिसमें युवा आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने सचिन तेंदूलकर, लता मंगेश्कर एवं अपने-अपने क्षेत्र बुलंदियों को हासिल करने वाले व्यक्तियों का जिक्र किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जय भारत सिंह कहा कि अमेरिका की जितनी कुल आबादी है उससे कहीं अधिक आबादी इस देश में युवाओं की है। उन्होंने कहा कि युवा समाज की प्रेरक शक्ति है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें।
इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप ने कहा कि 22 से 31 अक्टूबर के मध्य विकासखण्ड स्तर पर युवा महोत्सव सम्पन्न होने के उपरांत आज जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम कुल 7 विधायें आयोजित की जा रही है, जिसमें लोकगीत, लोकनृत्य, कविता लेखन, कहानी लेखन, पेंटिंग, भाषण एवं विज्ञान प्रदर्शन शामिल हैं।
कार्यक्रम में लोकनृत्य, लोकगीत, पेंटिंग, भाषण आदि प्रतियोगितायें सम्पन्न की गई। भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने आपातकाल पर अपने विचार रखे जबकि लोकगीत में हारूल का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र,ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी ममता पंवार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप राणा, प्रवेश पैन्यूली, मानवेन्द्र राणा लोकेन्द्र नेगी, प्रकाश भण्डारी, किरन, परियोजना प्रबंधक स्वजल प्रताप मटूड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, निर्णायक अजय नौटियाल, गीता जगूड़ी, कन्हैया सेमवाल, संजय पंवार, संजीव डोभाल, राजेश जोशी, अमन कोहली, व्यायाम प्रशिक्षक सचिन रावत, संजय रावत आदि मौजूद थे।
उत्तरकाशी 01 नवम्बर 2025
जनपद उत्तरकाशी में मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार झाला में रात्रि चौपाल आयोजित कर आज सुबह आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली पहुंचकर प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की तथा मन्दिर परिसर में कृषि, उद्यान, जलागम, स्वजल, राजस्व, ग्रामीण निर्माण, वन, ग्राम्य विकास, आजीविका, आदि विभागीय अधिकारियों की मौजदूगी में जन समस्याएं सुनी l
उन्होंने कहा कि मा० मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में ग्रामीण क्षेत्र वासियों के बीच पहुंचकर क्षेत्रवासियों की जन समस्याएं निराकरण की ओर केन्द्रित करने के सार्थक प्रयास किये जायेगें l
धराली आपदा प्रभावित ग्रामीणों की पुनर्वास, खीर गंगा में मलबा चैनलाइज कार्य , कृषि ऋण माफी, आदि जन समस्याएं व सुझाव गंम्भीरता पूर्वक उन्होंने सुनी l ग्रामीणों को कहा कि राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आपदा सम्बंधित कार्यो को कारगर एंव ठोस नीति के तहत समावेशी रूप में जोड़ने के प्रयास किये जायेगें l
तत्पश्चात विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने अपने - अपने विभागों से सम्बंधित राज्य एवं केंद्र सरकारी की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को लाभान्वित की दिशा में प्रदान की l कृषि विभाग द्वारा बागवानी व कृषि सम्बंधित कार्यो के लिये ग्रामीणों को निःशुल्क कृषि यंत्र तथा उर्वरक खाद आवश्यक उपकरण वितरित किये गये l आजीविका गतिविधियों के तहत आर्थिकी सुदृढ़ करने की जानकारी भी क्षेत्र वासियों को आजीविका ग्रामीण मिशन द्वारा प्रदान की गई l
आपदा प्रभावितों लोगों की जन समस्याएं निराकरण की ओर केन्द्रित करने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया l
इस मौके पर परियोजना निदेशक अजय सिंह, तहसीलदार सुरेश सेमवाल, मुख्य उद्यान अधिकारी रजनीश सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एस०एल० वर्मा, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय, ग्राम प्रधान अजय नेगी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे lप्रिय प्रदेशवासियों,
देवभूमि उत्तराखण्ड के पारंपरिक लोकपर्व *इगास-बग्वाल (बूढ़ी दिवाली)* की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
इगास देवभूमि की आत्मा, परिश्रम, आस्था व लोकजीवन की पहचान है। राज्य सरकार उत्तराखण्ड की समृद्ध लोक परंपराओं व सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण-संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है।
आइए, इस पावन अवसर पर हम अपनी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का संकल्प लें।
*आप सभी को पुनः इगास-बग्वाल की हार्दिक शुभकामनाएँ।*
सादर,
पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड🛑 उत्तरकाशी,1 नवंबर 2025
ईगास पर्व के अवसर पर रामलीला मैदान उत्तरकाशी में विभिन्न सांकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।जनपद के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समस्त पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं।
स्थान : रामलीला मैदान
समय : सायं 6 बजे।🛑🛑 उत्तरकाशी, 01 नवंबर 2025
*जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईगास लोक पर्व*
*एकजुटता और सांस्कृतिक चेतना का पर्व है ईगास पर्व : जिलाधिकारी*
*ईगास पर्व पर हुआ पारंपरिक भैलो और लोकनृत्य का आयोजन*
*लोकसंस्कृति के संरक्षण एवं प्रसार के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे : जिलाधिकारी*
उत्तराखंड का पारंपरिक लोक पर्व ईगास (बूढ़ी दीपावली) जिले में हर्षोल्लास, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। दीपावली के ठीक ग्यारह दिन बाद कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन मनाए जाने वाले इस पर्व पर उत्तरकाशी में सांस्कृतिक विरासत की अनूठी छटा देखने को मिली। कार्यक्रम में लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में सजकर इस त्योहार की रौनक को और बढ़ा दिया।
रामलीला मैदान में ईगास पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप भैलो खेल रहा। चीड़ की लकड़ी और रस्सी से बनी मशालों को जलाकर ढोल-दमाऊं की पारंपरिक धुनों पर युवाओं और महिलाओं ने लोकगीतों के साथ भैलो नृत्य किया, जिसने सदियों पुरानी लोक परंपरा का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया।
ईगास पर्व की शुरुआत पंजाब सिंध क्षेत्र गंगा घाट पर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की उपस्थिति में गंगा आरती के साथ हुई। तथा गंगा घाट पर बड़ी संख्या दीप प्रज्ज्वलित किए गए। राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर दीपों से भव्य रूप दिया गया। ईगास पर्व पर महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पारंपरिक पकवान भी बनाए गए।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और प्रदेशवासियों को ईगास पर्व की शुभकामनाएं दीं। ईगास पर्व न केवल पुरानी परंपराओं को सहेजने का संदेश देता है, बल्कि सामुदायिक एकजुटता, भाईचारा और सांस्कृतिक चेतना को भी मजबूत करता है। पूरे जनपद में इगास का उल्लास देर रात तक छाया रहा।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सभी जनपदवासियों को ईगास पर्व की बधाई देते हुए कहा कि ईगास हमारी गौरवशाली संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक है। आज जब आधुनिकता के दौर में हमारी परंपराएँ कहीं न कहीं पीछे छूटती जा रही हैं, ऐसे में ईगास हमें अपनी जड़ों की याद दिलाता है और नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक पहचान से जोड़ता है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान, मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह, अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*रजत जयंती समारोह के तहत उत्तरकाशी पुलिस ने किया वृहत योग शिविर का आयोजन*
*विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कर स्वस्थ एवं निरोग जीवन का दिया संदेश*
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर 1 नवंबर से 11 नवंबर तक प्रदेशभर में आयोजित *रजत जयंती* समारोह के तहत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में आज 2 नवंबर 2025 को पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी में वृहत योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में *योगाचार्य श्री देवेश* द्वारा पुलिस जवानों को विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास करवाकर योग का महत्व बताया गया।
स्वस्थ एवं निरोग जीवन हेतु सभी जवानों को योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने हेतु बताया गया।
*प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री शिव कुमार द्वारा योगाचार्य श्री देवेश जी का पुलिस परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।*
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी*
*पुरोला में अवैध चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार, NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज*
*श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा जनपद के सभी कोतवाली/थाना प्रभारी, ANTF व SOG की टीम को सघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं।
इसी क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट श्री देवेंद्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष पुरोला श्री दीपक सिंह रावत* के नेतृत्व में *पुरोला पुलिस व SOG यमुना वैली की संयुक्त टीम* द्वारा सुरागरसी–पतारसी करते हुए सटीक जानकारी एकत्र कर कल शनिवार की देर सायं को चैकिंग अभियान चलाते हुए *मंजियाली मार्ग के पास पुरोला रोड से मनीष कुमार नाम के एक युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, युवक के कब्जे से 447 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त युवक के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।* अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त–* मनीष कुमार पुत्र जिया लाल निवासी डोभाल गांव,मोरी उत्तरकाशी उम्र–27 वर्ष।
*बरामद माल–* 447 ग्राम चरस (कीमत करीब 90,000 रु0)
*पुलिस टीम*
1–उ0नि0 राजेश कुमार
2–अ0उ0नि0 विक्रम तोमर
3–हे0कानि0 राजेंद्र कुमार
4–कानि0 अनिल तोमर–SOG
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी*
*एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा किया गया गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण*
*शीतकालीन / आगामी चारधाम यात्रा सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिये जरुरी दिशा-निर्देश*
*मुखबा मंदिर परिसर में नियुक्त पुलिस गार्द को सतर्क/अच्छी ड्यूटी करने पर उत्साहवर्धन हेतु दिया नकद पारितोषिक*
*श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा आज 2 नवम्बर 2025 को *मां गंगा जी के शीतकालीन प्रवास मुखबा* पहुंचकर शीतकालीन यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, शीतकालीन प्रवास मुखबा में उनके द्वारा मां गंगा जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की गयी। शीतकालीन यात्रा के मध्यनजर *थाना प्रभारी हर्षिल* को मन्दिर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा, सुरक्षा व्यवस्था अथवा सुव्यवस्थित यातायात हेतु जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये। *मंदिर परिसर में नियुक्त पुलिस गार्द की सतर्क/अच्छी ड्यूटी हेतु उत्साहवर्धन हेतु उन्हें नकद पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया* तथा सभी को आगे भी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते हुये शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये गये। इससे पूर्व उनके द्वारा *यात्रा मार्ग व मार्ग पर पड़ने वाले कोतवाली मनेरी, चौकी भटवाड़ी, गंगनानी, झाला, थाना हर्षिल आदि का निरीक्षण किया गया।* यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुये उनके द्वारा आगामी चारधाम यात्रा हेतु अभी से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु समुचित उपाय व संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिये गये। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत *संवेदनशील अथवा दुर्घटना संभावित स्थानों पर चेतावनी/साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर एवं कॉशन टेप आदि* लगाने के निर्देश दिये गये।
*निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री प्रदीप सिंह तोमर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।*
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।
**चिन्यालीसौड़ में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान*
*03 मकान मालिक तथा अपना सत्यापन न करवाने वाले 05 बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस एक्ट में की कार्रवाई*
*25 लोगों के सत्यापन प्रपत्र भरकर जांच हेतु भेजे*
आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने, संदिग्धों की निगरानी एवं बाहरी प्रान्तों/राज्यों से आए व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन करवाये जाने को लेकर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में आज 2 नवंबर 2025 को *प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री मनोज असवाल* के नेतृत्व में धरासू उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा थाना धरासू क्षेत्र कस्बा नागणी, बढ़ेथी व सूलीटांग क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा बाहरी प्रान्तों से जनपद मे निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायदारों /मजदूरों/ फड़-फेरी/ रेडी–ठेली लगाने वाले वाले *25 लोगों के सत्यापन प्रपत्र भरकर जाँच हेतु भेजे गए। किरायेदारों के सत्यापन न कराने वाले 03 मकान मालिक तथा अपना सत्यापन न करवाने वाले 05 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गयी।*
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सभी को किरायेदार, घरेलू नौकर, मजदूर आदि के शत–प्रतिशत सत्यापन करवाने हेतु जागरूक किया गया।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने चौपाल लगाकर सीनियर सिटीजन को साइबर अपराध के प्रति किया जागरुक*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को बढ़ते साइबर अपराध के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में आज 2 नवंबर 2025 को *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीमती भावना कैंथोला* के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा *ग्राम सभा मातली* में चौपाल लगाकर वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम ली गई । इस दौरान पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजंस को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध के प्रति सचेत किया गया। टीम द्वारा बताया गया कि वर्तमान में *साइबर ठग बुजुर्गों को डिजिटल अरेस्ट, OTP/PIN मांगकर या अन्य कोई लालच भरा प्रलोभन देकर आदि तरीकों से बुजुर्गों के साथ पैसों की ठगी कर रहे हैं।* इसलिए हमें साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहना है, अनजान लोगों के साथ अपना OTP शेयर नहीं करना, लालच भरे ऑफर के बहकावे में नहीं आना है साथ ही अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना अथवा अनजान लोगों की वीडियो कॉल को रिसीव नहीं करना है। यदि कोई कॉल कर अपने आप को पुलिस,CBI या अन्य किसी एजेंसी का अधिकारी बताकर आपको डिजिटल अरेस्ट की धमकी देता है तो घबराएं नहीं, यह साइबर ठगों की एक चाल होती है, डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई कानून भारत में नहीं है।
*सभी को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी देते हुए कोई भी साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत उक्त नंबर पर कॉल करने हेतु बताया गया तथा अन्य किसी भी आपातकाल स्थिति में पुलिस सहायता हेतु डायल 112 पर कॉल करने की हिदायत दी गई।*
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*
"जनहुंकार" एपिसोड में देखिए ज्ञानवर्धक विश्लेषण GANAG 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*









































No comments:
Post a Comment