*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, November 30, 2025

*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 *बिना हेलमेट, त्रिपल राईडिंग तथा रैश ड्राइविंग विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस चलायेगी अभियान*

*रोड/नो पार्किंग जोन में बेतरतीब पार्क वाहनो पर होगी जैमर, टो व चालानी कार्रवाई।*

सरल एवं सुगम यातायात व्यवस्था तथा सडक दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु बिना हेलमेट, त्रिपल राईडिंग, रैश ड्राइविंग तथा रोड पर बेतरतीब वाहन पार्क करने वालों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अगले 1 दिसम्बर 2025 से अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा बताया गया कि बाजार/भीड-भाड वाले स्थान पर लोगों द्वारा लागातार वाहन पार्क कर यातायात व्यवस्था प्रभावित करने, नाबालिगो/युवकों द्वारा रैश ड्राईविंग, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने को लेकर सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से स्थानीय लोगों की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुये सड़क सुरक्षा व सदृढ़ यातायात प्रबन्धन हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा 1 दिसम्बर 2025 से जनपद उत्तरकाशी के सभी थाना क्षेत्र में थाना व यातयात पुलिस द्वारा विशेष वाहन चैकिंग अभियान चलाकर ओवरस्पीड, रैश ड्राईविंग बिना हेलमेट, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, ड्रंक एण्ड ड्राइव आदि यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर लगाम कसी जायेगी साथ ही बाजार/भीडभाड वाले स्थान पर पार्क वाहनो पर भी जैमर, टो व चालानी कार्रवाई की जायेगी।  यातायात नियमों व सडक सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढाने के लिये पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। 

सभी वाहन चलाकों से अपील करते हुये *एस0पी0 उत्तरकाशी* द्वारा बताया गया कि सभी वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें, सडक सुरक्षा के नियम हमारे सेफ्टी टूल हैं। दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहने तथा हेलमेट स्ट्रिप को अच्छे तरीके से बांधे, रैश ड्राइविंग से बचे, ओवरस्पीड व नशे की हालात में वाहन न चलायें, अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें बाजार/भीड-भाड़ वाले स्थान पर वाहन पार्क कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित न करें। यातायात व्यवस्था को सुगम व सरल बनाने में पुलिस का सहयोग करें।









*उत्तरकाशी पुलिस का सत्यापन अभियान जारी, 370 के किये सत्यापन*

*12 मकान मालिक सहित 92 पर की कार्रवाई, 1.40 लाख का संयोजन शुल्क वसूला*


आपराधिक एवं संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस का संदिग्धों की चैकिंग के साथ-साथ बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान लगातार जारी है।
आज 30 नवम्बर 2025 को *उत्तरकाशी पुलिस द्वारा उत्तरकाशी जिला मुख्यालय तथा बडकोट क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर बड़ी संख्या में बाहरी व्यक्तियों के पुलिस सत्यापन किये गये। सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस द्वारा 370 व्यक्तियों के सत्यापन प्रपत्र भरकर जांच हेतु भेजे गये। किरायेदार का सत्यापन न करवाने पर 12 मकान मालिक जबकि अपना सत्यापन न करवाने वाले 70 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई कर 1.40 लाख का संयोजन शुल्क वसूला गया ।*

*पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट श्री देवेंद्र सिंह नेगी* के पर्यवेक्षण एवं *प्रभारी कोतवाली उत्तरकाशी* के नेतृत्व में *कोतवाली उत्तरकाशी व मनेरी पुलिस* की संयुक्त टीम द्वारा उत्तरकाशी मुख्यालय में टीम गठित कर अलग - अलग स्थानों सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी प्रान्तों से जनपद में निवासरत व्यक्तियों किरायेदार, मजदूर, घरेलू नौकर, रेड़ी-ठेली, फड़-फेरी लगाने वाले *250 लोगों के पुलिस सत्यापन प्रपत्र भरकर जांच हेतु भेजे गये जबकि किरायेदार सत्यापन न करवाने पर 12 मकान मालिक तथा 30 लोगों के सत्यापन न करवाने पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर 1,27,750 रु0 का संयोजन शुल्क* वसूला गया।
वहीं बड़कोट क्षेत्र में *थानाध्यक्ष बडकोट*  के नेतृत्व में *बडकोट व पुरोला पुलिस* की टीम द्वारा बडकोट मे सत्यापन अभियान के दौरान बाहरी प्रान्तों के *150 लोगों सत्यापन प्रपत्र भरकर जांच हेतु भेजे गए हैं जबकि अपना सत्यापन न करवाने पर 50 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालान कर 12,500 रु0 का संयोजन शुल्क* वसूला गया ।

*एस0पी0 उत्तरकाशी* द्वारा बताया गया कि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बाहरी प्रान्तों से जनपद में निवासरत व्यक्तियों का शत- प्रतिशत पुलिस सत्यापन बेहद जरुरी हैं, उत्तरकाशी पुलिस लगातार सत्यापन अभियान चलाकर अधिक से अधिक बाहरी लोगों के सत्यापन कर रही है। आज पुलिस द्वारा फिर से उत्तरकाशी एवं बडकोट में विशेष सत्यापन अभियान चलाकर काफी संख्या में सत्यापन किये गये हैं। आगे भी समय-समय पर सत्यापन अभियान चलाया जायेगा।
सभी मकान मालिकों, ठेकेदारों से अपील है कि अपने किरायेदारों अथवा घरेलू नौकर, मजदूर आदि के पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से करवाकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।  किरायेदार/मजदूरों का सत्यापन न करवाने वालें लोगों पर कार्रवाई की जायेगी।

**सेवानिवृत हुये कार्मिकों को उत्तरकाशी पुलिस ने दी भावभीनी विदाई।*

*SP उत्तरकाशी द्वारा सेवानिवृत कार्मिकों के योगदान/सेवाओं की सराहना करते हुये खुशहाल/स्वस्थ जीवन हेतु दी शुभकामनायें।*

पुलिस विभाग मे 'अधिवर्षता की सेवा' पूर्ण कर सेवानिवृत हुए *ASI श्री सुरेन्द्र सिंह पंवार एवं  अनुचर श्रीमती कुसुमलता देवी* के सेवानिवृत के अवसर पर आज 30 नवंबर 2025  पुलिस लाईन ज्ञानसू मे विदाई समारोह आयोजन कर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।

सेवानिवृत समारोह के अवसर पर पुलिस *अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा सेवानिवृत हुये पुलिस अधिकारी/कार्मिक को शॉल, मेमेटो, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर खुशहाल एवं स्वस्थ सेवानिवृत जीवन की शुभकामनाएं देते हुये भावभीनी विदाई दी गयी। उनके द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये अहम योगदान की सराहना करते हुये बताया गया कि भविष्य में आपको पुलिस विभाग से सम्बन्धित कोई कार्य हो तो निसंकोच साझा करें,आपकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जायेगा। 

इस दौरान साथी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी सेवानिवृत अधिकारियों को पुष्पगुच्छ एवं उपहार भेंट कर सेवानिवृति की शुभकामनाएं दी गयी। 

विदाई समारोह में सेवानिवृत अधिकारी/कार्मिक द्वारा अपने अनुभव व विचार भी साझा करते हुये पुलिस विभाग में सेवा के दौरान अधिकारी व साथीकर्मियों से मिले सहयोग के लिये आभार प्रकट किया गया।

*ASI श्री सुरेन्द्र सिंह पंवार जी* मूलरुप से उत्तरकाशी, नेताला के निवासी हैं, वर्ष 1984 में वह आरक्षी के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुये, 2021 मे वह हे0कानि0 पद  तथा 2023 में अ0उ0नि0 के पद पर पदोन्नत हुये। उनके द्वारा उत्तरप्रदेश सहित उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून तथा उत्तरकाशी में अपनी सेवाएं दी गई, वर्तमान समय में वह पुलिस लाइन उत्तरकाशी की परिवहन शाखा में तैनात थे। श्री पंवार जी बेहद व्यवहार कुशल एवं सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं, साथी स्टाप में वह अपने व्यवहार कुशलता के लिए जाने जाते हैं।

*अनुचर श्रीमती कुसुमलता देवी* जनपद उत्तरकाशी की मूल निवासी हैं, वर्ष 2005 से वह पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, आप अपने कर्तव्यों के प्रति बेहद ईमानदार तथा सरल एवं मृद स्वाभाव की महिला हैं।

विदाई समारोह के अवसर पर *निरीक्षक यातायात श्री संजय सिंह रौथाण, निरीक्षक LIU श्री दीपक रावत, प्रभारी ANTF निरीक्षक श्री टीकम सिंह चौहान सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी व परिवार जन* मौजूद रहे।






*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 🛑🛑 उत्तरकाशी, 29 नवंबर 2025

*नागरिकों की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता : जिलाधिकारी*

*भालुओं के हमले की बढ़ती घटनाओं पर ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय बैठक आयोजित करने के निर्देश*

जिले के ग्रामीण और वन सीमा से सटे क्षेत्रों में भालूओं के हमले की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जिला पंचायतराज अधिकारी और वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।

जिलाधिकारी ने कहा कि भालुओं के हमले की बढ़ती घटनाओं पर ग्रामीण और वन्य क्षेत्र से लगे आबादी वाले क्षेत्र में नागरिकों की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है  जिसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। 
 जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को ग्राम पंचायतों में स्थानीय बैठकों के माध्यम से भालू के हमले से बचाव हेतु नागरिकों को जागरूक करने के निर्देश दिये । 
  जिलाधिकारी ने वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर ग्राम स्तर पर स्वयंसेवक समूह का गठन करने और  ऐसी किसी भी घटना के बारे में  वन विभाग एवं प्रशासन को तुरंत सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ।  जिलाधिकारी ने मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए जनजागरुकता,  आपदा प्रबंधन और पर्यावरणीय सतर्कता को जनभागीदारी से जोड़कर सामूहिक प्रयास करने के निर्देश दिये।
 जिलाधिकारी ने घटनाओं के रिकॉर्ड और वन्यजीवों की आवाजाही के आधार पर भालुओं के हमलों के सभी संवेदनशील क्षेत्रों की प्राथमिकता से पहचान करके  इन चिन्हित स्थानों पर त्वरित प्रतिक्रिया और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीमें गठित करने के निर्देश दिये।



🛑

🛑उत्तरकाशी, 29 नवंबर 2025

आगामी 13 दिसंबर 2025 (द्वितीय शनिवार) को जिला न्यायालय उत्तरकाशी के साथ ही सिविल जज न्यायालय पुरोला एवं बड़कोट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सचिन कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 13 दिसंबर को जिला न्यायालय उत्तरकाशी तथा सिविल जज न्यायालय पुरोला एवं बड़कोट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक संज्ञेय/शमनीय वाद,धारा 138 एन.आई.एक्ट,बैंक वसूली वाद,मोटर दुर्घटना वाद, वैवाहिक वाद/परिवार न्यायालय वाद, मजदूरी विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, बिजली, पानी के बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर) वाद, राजस्व वाद (केवल जिला न्यायालय में लम्बित हो), अन्य दीवानी मामले, (किराया, सुखाधिकार,निषेधाज्ञा वाद,विशिष्ट अनुतोष सम्बन्धी वाद) आदि अन्य मामलों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोगों से राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा है कि 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद निस्तारित करने के इच्छुक व्यक्ति को आगामी 12 दिसंबर तक अपना प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करना होगा।
 
    अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों तथा अन्य सम्बंधित विभागों को उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के सम्बंध में आम लोगों को अवगत कराने और इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की है।।

🛑

🛑उत्तरकाशी, 27 नवंबर 2025 

*होम स्टे योजना में पारंपरिक शैली के आवेदनों को दे बैंक प्राथमिकता : जिलाधिकारी*

*जिलाधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल का संचालन बढ़ाने हेतु आवेदनों को दे प्राथमिकता*

  जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला परामर्शदात्री एवं जिला पुनरीक्षण समिति की बैठक हुई। बैठक में वित्तीय समावेशन,कृषि ऋण, सरकारी योजनाओं की प्रगति तथा बैंकिंग सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बैंकर्स को ऋण-जमा अनुपात में सुधार लाने के साथ-साथ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने की दिशा में ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए।ताकि किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसे लाभकारी योजनाओं से जुड़ सके। जिलाधिकारी ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु स्वरोजगारपरक योजनाओं से जोड़ने के लिए उद्यमिता विकास आधारित प्रशिक्षण संचालित करने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को कम क्रेडिट डिपोजिट अनुपात वाले बैंकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पीएनबी के जनपद नोडल अधिकारी उपस्थित न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। और कहा कि भविष्य में बैठक में सभी अधिकारियों और प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य हो।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना हेतु आवेदन करने वाले केवल उन आवेदकों के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया जाए जिनके द्वारा मकान का नक्शा पारंपरिक शैली/ पारंपरिक पहाड़ी शैली में बनवा कर तैयार किया गया हो। साथ ही यह आवश्यक हो कि योजना का क्रियान्वयन भी पहाड़ी पारंपरिक शैली में भवन को निर्मित किया जाए।

  जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना,वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना, आदि योजनाओं एवं कार्यक्रमों की गहनता से समीक्षा की। 

बैठक में फसलों के इंश्योरेंस को लेकर भी विस्तृत समीक्षा की गई और जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कृषकों को नियमानुसार इंश्योरेंस क्लेम दिया जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि ग्राम तियां, कलोगी तहसील बड़कोट में जिला सहकारी बैंक की शाखा प्रस्तावित है जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा उसकी वर्तमान प्रगति जानी। इस शाखा के खुलने से आस–पास के 21 गांव के लोगों को फायदा पहुंचेगा।

   बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह, अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र,मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक ब्रह्मानंद सिंह,एजीएम नाबार्ड पारित गुप्ता,मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, सीएचओ रजनीश सिंह,महाप्रबंधक उद्योग केंद्र शैली डबराल,जिला पर्यटन अधिकारी के.के.जोशी,जीएम डीसीबी मुकेश महेश्वरी एवं बैकर्स के शाखा प्रबंधक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे



🛑 उत्तरकाशी, 27 नवंबर 2025

*नागरिकों को संतोषजनक समाधान प्रदान करना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य : डीएम*

*सीएम हेल्पलाइन और जन समर्पण पोर्टल: डीएम ने की समीक्षा, लंबित शिकायतों पर जताई नाराज़गी*

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में सीएम शिकायत हेल्पलाइन और जन समर्पण पोर्टल पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की गहन समीक्षा बैठक ली। 

जिलाधिकारी ने जन शिकायतों के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी स्तर पर शिकायतों के लंबित रहने या उनके निस्तारण में अनावश्यक देरी को गंभीरता से लिया जाएगा। 
जिलाधिकारी ने शिकायतों की प्रकृति के अनुसार उनके वर्गीकरण और संबंधित विभागों को उनके समुचित हस्तांतरण की प्रक्रिया की भी समीक्षा की। कहा कि नागरिकों को संतोषजनक समाधान प्रदान करना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
बैठक के  दौरान जिलाधिकारी ने जन समर्थन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की विभागवार और अधिकारीवार समीक्षा करते हुए, निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान केंद्रित किया और जिन विभागों में शिकायतों के निस्तारण की दर धीमी है एवं फीडबैक संतोषजनक नहीं है उन पर गहरी नाराजगी जताते हुए समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये।

बैठक में  जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष वीसी के माध्यम से जुड़े।




धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक उल्लास के बीच उत्तरकाशी के रवांई शरदोत्सव का शुभारंभ माँ भगवती की देव डोली के पावन आगमन के साथ हुआ।

#Uttarkashi 
#Uttarakhand


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here