उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*एसपी उत्तरकाशी द्वारा सेना, ITBP, BRO,IB आदि सुरक्षा एजेन्सियों के साथ की गयी बॉर्डर मीटिंग*
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा आज 15 दिसम्बर 2025 को पुलिस लाईन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल में सेना, आईटीबीपी, आईबी, बीआरओ आदि केन्द्रीय/राज्य सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों के गोष्ठी आयोजित कर बॉर्डर सुरक्षा को लेकर चर्चा-परिचर्चा की गयी। बॉर्डर एरिया में सुरक्षा व्यवस्था, अवैध गतिविधियों तथा अपराध नियंत्रण पर व्यापक चर्चा की गयी। पुलिस आर्मी, पैरामिलेट्री फोर्स के बीच बेहतर व प्रभावी समन्वय, सुरक्षा सम्बन्धी इनपुट साझा करने को लेकर बातचीत की गयी। वाइब्रेंट विलेज जादुंग, नेलांग, धराली, हर्षिल, मुखवा, बगोरी, झाला, जसपुर, पुराली, सुक्की आदि के डेवलवमेन्ट व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत करते हुये अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी तथा अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु प्रभावी रणनीति के सम्बन्ध में वार्तालाप किया गया।
मीटिंग में *एसपी उत्तरकाशी महोदया द्वारा सेना के अधिकारियों के साथ आर्मी द्वारा हर्षिल मे स्थापित 'कम्यूनिटी रेडियो सेन्टर' के माध्यम से साइबर, महिला अपराध तथा अन्य सामाजिक अपराधों/कुरीतियों के प्रति जनजागरुकता बढाने की पहल हेतु भी बातचीत की गयी।*
बॉर्डर मीटिंग में *ले0कर्नल टीजू थोमस (2IC14 RAJ RIF)), श्री मनोज सिंह राणा (AssttComdt 35 ITBP), श्री M.R राठौर(Assistt. Comdt. ITBP 12BN. Matli) AECO श्री कांति चन्द्रा, श्री जनक सिंह पंवार(CO उत्तरकाशी), श्री सुबोध रावत(DCIO/IB), श्री रणवीर सिंह चौहान(AFO/SB), श्री दीपक रावत(Insp LIU उत्तरकाशी), श्रीमती भावना कैंथोला(SHO कोतवाली उत्तरकाशी), श्री सुरेन्द्र सिंह(SFA/SB), श्री मनोज राणा(JIO/ IB), श्री आशीष रावत(Insp/SIO Uki), श्री राहुल कुमार(ASIO/SB) आदि अधिकारियों* द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आज 14 दिसम्बर 2025 को उत्तरकाशी, के सिंगुणी धनारी में गाय के बछडे के दीवारों के बीच फंसे होने की सूचना पर फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर कडी मशक्क़त के बाद ग्रामीणों की मदद से बेज़ुबान को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
40 वीं वाहिनी PAC हरिद्वार में 11-13 दिसम्बर 2025 तक आयोजित 23वीं प्रादेशिक जनपद/वाहिनी पुलिस वैज्ञानिक अनुसन्धान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी सबोटॉज एंड डॉग स्क्वाड प्रतियोगिता में *जनपद उत्तरकाशी से निरीक्षक श्री सुभाष चंद्र द्वारा अंगुल छाप में द्वितीय, उपनिरीक्षक श्री रणवीर चौहान द्वारा लॉ एंड एक्ट में द्वितीय तथा का0 श्री विशाल छाछर द्वारा प्रोफेशनल फोटोग्राफी में तृतीय स्थान प्राप्त कियाl*
आज 13 दिसम्बर 2025 को प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण/सम्मान समारोह में *मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार मीणा, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था* द्वारा विजेताओं को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गयाl उक्त प्रतियोगिता में उत्तराखंड की विभिन्न जनपद/ वाहिनियों से कुल 165 अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय द्वारा प्रतियोगिता में विजेता उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी/कर्मियों की सराहना करते हुये शुभकामनायें दी गयी।*
*हिस्ट्रीशीटर को उत्तरकाशी पुलिस ने किया तडीपार(जिला बदर)।*
जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी तथा प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, अवैध गतिविधियों में संलिप्त सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों/थाना प्रभारियों को कडे निर्देश दिये गये हैं। निर्देशों के क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली* के नेतृत्व मे कोतवाली उत्तरकाशी के डुण्डा क्षेत्रान्तर्गत *हिस्ट्रीशाटर मीना देवी पत्नी स्व0 तोप सिंह निवासी वीरपुर डुण्डा के लगातार अवैध कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त रहने तथा विगत वर्षों में उक्त के विरुद्ध दर्ज मुकदमो के आधार पर चौकी प्रभारी डुण्डा, उ0नि0 प्रकाश राणा द्वारा श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी महोदय को उक्त महिला हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध गुण्डा अधिनियम 1970 की धारा 3 के अन्तर्गत चालानी रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी।* उक्त रिपोर्ट का सज्ञांन लेते हुए *श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट/दण्डाधिकारी उत्तरकाशी महोदय द्वारा हिस्ट्रीशीटर मीना देवी को 3 माह के लिये जिला बदर /तडीपार करने के आदेश निर्गत किये गये हैं।*
आदेश के अनुपालन में *उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा कल 12 दिसम्बर 2025 को हिस्ट्रीशीटर मीना देवी की लाउडस्पीकर के माध्यम से उद्घोषणा करवाकर 3 माह के लिये जिला बदर /तडीपार किया गया तथा स्पष्ट हिदायत दी कि 3 माह की अवधि तक जनपद उत्तरकाशी की सीमा में प्रवेश करने पर अभियुक्त के विरुद्ध गुण्डा अधि0 के तहत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।*
*पुलिस टीम-*
1- चौकी प्रभारी डुण्डा उ0नि0 प्रकाश राणा
2- उ0नि0 संगीता नौटियाल
3- हे0कानि0 मोहन मन्तवाडी
4- हे0कानि0 गजपाल सिह
5- हे0कानि0 रणजीत कुमार
6- म0कानि0 निर्मला
7- म0कानि0 अकिता।
*मोरी पुलिस ने 6.52 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
*एसपी उत्तरकाशी द्वारा पुलिस टीम को 1500 रु0 का पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित।*
मोरी पुलिस की टीम द्वारा एक व्यक्ति को अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया है, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन तथा नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा जनपद में नशे एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्णतः अंकुश हेतु पुलिस अधिकारियों को नशे के अवैध कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।
*पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट महोदय* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष मोरी, श्री मोहन सिंह कठैत* के नेतृत्व में थाना *मोरी पुलिस की टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये कल 11 दिसम्बर 2025 की सायं को मोरी, जे0पी0 पुल से विजयपाल उर्फ़ सीरिया नाम के एक व्यक्ति को अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 6.52 ग्राम स्मैक बरामद हुयी है।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना मोरी पर *NDPS Act की धारा 8/21* के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तारी तथा स्मैक बरामद करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 1500रु0/ के पारितोषिक से सम्मानित किया गया ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त-* विजयपाल सिंह रावत उर्फ़ सीरिया(43 वर्ष) निवासी मोरी, उत्तरकाशी।
बरामद माल- 6.52 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 2 लाख)
*पुलिस टीम-*
1- थानाध्यक्ष मोरी श्री मोहन सिंह कठैत
2- कानि0 अरविन्द
3- कानि0 नितेश
4- कानि0 अनिल तोमर
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
🛑🛑उत्तरकाशी
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक जनपद में मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं। इन प्रयोगशालाओं में जिले के किसान अपने खेतों की मिट्टी के नमूने देकर उनकी निशुल्क जाँच करवा सकते हैं। जाँच के परिणामों के आधार पर प्रत्येक किसान के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार किया जाता है। कार्ड में मिट्टी में उपलब्ध 16 आवश्यक पोषक तत्वों का विवरण दर्ज होता है। इसके साथ ही यह बताया जाता है कि किसान कौन-सी फसल लेना चाहते हैं, उस फसल के लिए मिट्टी में कितने पोषक तत्व होने चाहिए और वर्तमान स्तर में कितना अंतर है। पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए कौन-सी खाद, कितनी मात्रा में और किस प्रकार उपयोग करनी है, यह सभी सुझाव भी मृदा स्वास्थ्य कार्ड में अंकित किए जाते हैं।
इस वैज्ञानिक परीक्षण से किसानों को यह स्पष्ट जानकारी मिलती है कि उनकी मिट्टी में कौन-से तत्वों की कमी है तथा उसे जैविक या रासायनिक खाद के माध्यम से कैसे सुधारा जा सकता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को फसल चयन, खाद प्रबंधन और उन्नत उत्पादन में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है। जनपद उत्तरकाशी के किसानों को भी इस मृदा परीक्षण व्यवस्था से खेती करना पहले की तुलना में और अधिक आसान हो रहा है। सटीक पोषक तत्वों की जानकारी मिलने से किसान कम लागत में अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं तथा खेतों की उर्वरता को बनाए रखते हुए वैज्ञानिक तरीके से खेती को आगे बढ़ा रहे हैं।
🛑🛑 उत्तरकाशी, 12 दिसंबर 2025
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शुक्रवार को एक जनपद एक नदी के अन्तर्गत विकासखण्ड पुरोला स्थित चयनित कमल नदी को स्प्रिंग एंड रिवर रिज्युविनेशन अथारिटी (सारा) के तहत विकसित करने के उद्देश्य से जिला कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की।
जिलाधिकारी ने सारा योजना के तहत जनपद में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी रेखीय विभागों को जनपद में जल संरक्षण और संवर्द्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की क्षमता वृद्धि के साथ दीर्घकालिक योजनाएं बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कमल नदी के कैचमेंट की सम्मिलित डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये और पिछले वित्तीय वर्ष में स्वीकृत उत्तरकाशी वन प्रभाग द्वारा क्रियान्वित 18 जल स्रोतों के लिये किए गए कार्यों के सारा के अंतर्गत अंश एवं विभागीय अंश की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कमल नदी (टौस वन प्रभाग) की प्रगति की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की।
जिलाधिकारी द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत केदार गंगा (टौस वन प्रभाग) के लिए स्वीकृत योजना की प्रगति की भी अद्यतन जानकारी ली तथा कार्यों में गति लाने के निर्देश दिये।
बैठक में डीएफओ डीपी बलूनी,उपनिदेशक जलागम सिद्धार्थ श्रीवास्तव,अधिशासी अभियंता पेयजल मधुकांत कोटियाल, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूडा उपस्थित रहे तथा विभिन्न अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़ना ।
🛑 उत्तरकाशी, 13 दिसंबर 2025
*स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता, प्रशासन की प्रतिबद्धता : जिलाधिकारी*
*स्वास्थ्य सेवाओं की कमियों को दूर करने के लिए किया जा रहा निरंतर निरीक्षण*
*प्रशासन का लक्ष्य सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण है : जिलाधिकारी*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं सुचारु बनाने हेतु व्यापक कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार, चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता तथा मरीजों को समय पर उपचार सुनिश्चित करने हेतु जनपद के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कमियों की जानकारी लेने हेतु जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे।
उपजिलाधिकारी भटवाड़ी शालिनी नेगी द्वारा संबंधित तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में प्रभारी चिकित्सक डॉ. राहुल सहित 05 एमबीबीएस, 02 बीडीएस डॉक्टर के अतरिक्त नर्सिंग स्टाफ में 06 कर्मचारी तैनात हैं। एसडीएम द्वारा मरीज पंजीकरण, प्रसूति कक्ष, इमर्जेंसी कक्ष और लैब का निरीक्षण किया गया जहां सफाई व्यवस्था की कमी को देखते हुए सफाई की समुचित व्यवस्था व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये तथा उपकेन्द्र में 2 माह से एएनएम का पद रिक्त है जिसके सापेक्ष झाला एएनएम द्वारा कार्य किया जा रहा है। फार्मेसी में एंटी रेबीज व एंटी वेनम सहित सभी आवश्यक दवाई उपलब्ध हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगनानी के बंद होने की शिकायत मिलने पर इसका निरीक्षण किया गया । इस दौरान केंद्र बंद पाया गया जिस पर कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराने पर उपकेन्द्र खोला गया।
उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा द्वारा संबंधित तहसील अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुंडा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रह्मखाल में निरीक्षण के दौरान नागरिकों को उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को परखा। जिसमें एक्स रे टेक्नीशियन की कमी को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को इसके संबंध में निर्देशित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौंतरी में स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त सफाई कर्मचारी की आवश्यकता पर कार्यवाही के निर्देश दिए गये।
उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी द्वारा संबंधित तहसील अंतर्गत दौलतराम रवालंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट के निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों की उपस्थिति जांची गई। और लैब कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, औषधि भंडार कक्ष , इमर्जेंसी कक्ष, एक्सरे कक्ष आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दंत चिकित्सक सहायक, सफाई कर्मचारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर की कमी से जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवगत कराया गया।
उपजिलाधिकारी पुरोला मुकेश चन्द रमोला द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुमोला , गुन्दियाटगांव का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य केंद्रों में स्वीकृत पद के सापेक्ष के उचित संख्या में कार्मिकों की नियुक्ति किए जाने से अवगत गया गया। निरीक्षण के दौरान यहां गायनोलॉजिस्ट, आर्थोलॉजिस्ट, सीटी स्कैन और ब्लड बैंक की नितांत आवश्यकता अतिरिक्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताई गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं का सुनिश्चित उपयोग है। निरीक्षण अभियान का उद्देश्य जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति एवं पारदर्शिता प्रदान करना है, जिससे प्रत्येक नागरिक को बेहतर उपचार उपलब्ध हो सके। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि सभी आवश्यक दवाएं, उपकरण एवं मानव संसाधन समय पर उपलब्ध कराए जाएं तथा मरीजों को कोई असुविधा न हो।
🛑 उत्तरकाशी, 14 दिसंबर 2025
*20 दिसंबर को तहसील मोरी के आराकोट में आयोजित होगा जन सुनवाई दिवस कार्यक्रम*
*सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक सरकारी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे*
*अधिकारी पूर्ण तैयारी और दस्तावेजों के साथ रहें उपस्थित : डीएम*
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशानुसार सुदूरवर्ती क्षेत्रों के निवासियों तक सरकार की योजनाओं और प्रशासन की पहुँच को सुगम बनाने और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद की तहसील मोरी के अंतर्गत आराकोट में आगामी 20 दिसंबर को जन सुनवाई दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए स्टाल लगाए जाएंगे तथा आसपास व दूरस्थ क्षेत्रों के पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
जन सुनवाई दिवस कार्यक्रम जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में आराकोट में 20 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे। प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अपने विभागों से संबंधित शिकायतों, आवेदन पत्रों तथा लंबित मामलों की जानकारी सहित पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
🛑🛑 उत्तरकाशी, 15 दिसंबर 2025
सभी श्रोताओं, नागरिकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को सूचित किया जाता है कि सामुदायिक रेडियो स्टेशन Radio ibex Tarana 88.4 MHz Fm हर्षिल अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रिय है। इन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से श्रोता कार्यक्रमों की जानकारी, लाइव अपडेट्स, सामुदायिक गतिविधियाँ एवं महत्वपूर्ण सूचनाएँ प्राप्त कर सकते हैं।
सामुदायिक रेडियो स्टेशन के सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिंक निम्नलिखित हैं:
फेसबुक (Facebook):
https://www.facebook.com/share/1FaFMRUN9X/?mibextid=wwXIfr
इंस्टाग्राम (Instagram):
https://www.instagram.com/radioibextaranaharsil?igsh=MTE5aGx4ZG8zM2x
एक्स / ट्विटर (X / Twitter):
https://x.com/radioibextarana?s=21
यूट्यूब(YouTube):
https://www.youtube.com/channel/UCnpFeCwZIRhduiiZgrsQIeA
व्हाट्सएप (WhatsApp):
721-7019147
प्ले स्टोर (Play Store):
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.atc.radioharsil
सभी श्रोताओं से अनुरोध करते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फॉलो/सब्सक्राइब करें और सामुदायिक रेडियो से जुड़े रहें। आपकी सहभागिता हमें और बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करती है।







































No comments:
Post a Comment