*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, December 15, 2025

*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516


*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 *एसपी उत्तरकाशी द्वारा सेना, ITBP, BRO,IB आदि सुरक्षा एजेन्सियों के साथ की गयी बॉर्डर मीटिंग*



*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा आज 15 दिसम्बर 2025 को पुलिस लाईन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल में सेना, आईटीबीपी, आईबी, बीआरओ आदि केन्द्रीय/राज्य सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों के गोष्ठी आयोजित कर बॉर्डर सुरक्षा को लेकर चर्चा-परिचर्चा की गयी। बॉर्डर एरिया में सुरक्षा व्यवस्था, अवैध गतिविधियों तथा अपराध नियंत्रण पर व्यापक चर्चा की गयी। पुलिस आर्मी, पैरामिलेट्री फोर्स के बीच बेहतर व प्रभावी समन्वय,  सुरक्षा सम्बन्धी इनपुट साझा करने को लेकर बातचीत की गयी। वाइब्रेंट विलेज जादुंग, नेलांग, धराली, हर्षिल, मुखवा, बगोरी, झाला, जसपुर, पुराली, सुक्की आदि के डेवलवमेन्ट व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर  बातचीत करते हुये अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी तथा अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु प्रभावी रणनीति के सम्बन्ध में वार्तालाप किया गया।

मीटिंग में *एसपी उत्तरकाशी महोदया द्वारा सेना के अधिकारियों के साथ आर्मी द्वारा हर्षिल मे स्थापित 'कम्यूनिटी रेडियो सेन्टर' के माध्यम से साइबर, महिला अपराध तथा अन्य सामाजिक अपराधों/कुरीतियों के प्रति जनजागरुकता बढाने की पहल हेतु भी बातचीत की गयी।*

बॉर्डर मीटिंग में *ले0कर्नल टीजू थोमस (2IC14 RAJ RIF)), श्री मनोज सिंह राणा (AssttComdt 35 ITBP), श्री M.R राठौर(Assistt. Comdt. ITBP 12BN. Matli)  AECO श्री कांति चन्द्रा, श्री जनक सिंह पंवार(CO उत्तरकाशी), श्री सुबोध रावत(DCIO/IB), श्री रणवीर सिंह चौहान(AFO/SB), श्री दीपक रावत(Insp LIU उत्तरकाशी),  श्रीमती भावना कैंथोला(SHO कोतवाली उत्तरकाशी), श्री सुरेन्द्र सिंह(SFA/SB), श्री मनोज राणा(JIO/ IB), श्री आशीष रावत(Insp/SIO Uki), श्री राहुल कुमार(ASIO/SB) आदि अधिकारियों* द्वारा प्रतिभाग किया गया।





आज 14 दिसम्बर 2025 को उत्तरकाशी, के सिंगुणी धनारी में गाय के बछडे के दीवारों के बीच फंसे होने की सूचना पर फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर कडी मशक्क़त के बाद ग्रामीणों की मदद से बेज़ुबान को सुरक्षित बाहर निकाला गया।



40 वीं वाहिनी PAC हरिद्वार में 11-13 दिसम्बर 2025 तक आयोजित 23वीं प्रादेशिक जनपद/वाहिनी पुलिस वैज्ञानिक अनुसन्धान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी सबोटॉज एंड डॉग स्क्वाड प्रतियोगिता में *जनपद उत्तरकाशी से निरीक्षक श्री सुभाष चंद्र द्वारा अंगुल छाप में द्वितीय, उपनिरीक्षक श्री रणवीर चौहान द्वारा लॉ एंड एक्ट में द्वितीय तथा का0 श्री विशाल छाछर द्वारा प्रोफेशनल फोटोग्राफी में तृतीय स्थान प्राप्त कियाl*

आज 13 दिसम्बर 2025 को प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण/सम्मान समारोह में *मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार मीणा, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था* द्वारा विजेताओं को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गयाl उक्त प्रतियोगिता में उत्तराखंड की विभिन्न जनपद/ वाहिनियों से कुल 165 अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय द्वारा प्रतियोगिता में विजेता उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी/कर्मियों की सराहना करते हुये शुभकामनायें दी गयी।*

*हिस्ट्रीशीटर को उत्तरकाशी पुलिस ने किया तडीपार(जिला बदर)।*

जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी तथा प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, अवैध गतिविधियों में संलिप्त सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों/थाना प्रभारियों को कडे निर्देश दिये गये हैं। निर्देशों के क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली* के नेतृत्व मे कोतवाली उत्तरकाशी के डुण्डा क्षेत्रान्तर्गत *हिस्ट्रीशाटर मीना देवी पत्नी स्व0 तोप सिंह निवासी वीरपुर डुण्डा के लगातार अवैध कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त रहने तथा विगत वर्षों में उक्त के विरुद्ध दर्ज मुकदमो के आधार पर चौकी प्रभारी डुण्डा, उ0नि0 प्रकाश राणा द्वारा श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी महोदय को उक्त महिला हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध गुण्डा अधिनियम 1970 की धारा 3 के अन्तर्गत चालानी रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी।* उक्त रिपोर्ट का सज्ञांन लेते हुए  *श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट/दण्डाधिकारी उत्तरकाशी महोदय द्वारा हिस्ट्रीशीटर मीना देवी को 3 माह के लिये जिला बदर /तडीपार करने के आदेश निर्गत किये गये हैं।* 

आदेश के अनुपालन में *उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा कल 12 दिसम्बर 2025 को हिस्ट्रीशीटर मीना देवी की लाउडस्पीकर के माध्यम से उद्घोषणा करवाकर 3 माह के लिये जिला बदर /तडीपार किया गया तथा स्पष्ट हिदायत दी कि 3 माह की अवधि तक जनपद उत्तरकाशी की सीमा में प्रवेश करने पर अभियुक्त के विरुद्ध गुण्डा अधि0 के तहत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।*

*पुलिस टीम-*
1-    चौकी प्रभारी डुण्डा उ0नि0 प्रकाश राणा
2-    उ0नि0 संगीता नौटियाल
3-    हे0कानि0 मोहन मन्तवाडी
4-    हे0कानि0 गजपाल सिह
5-    हे0कानि0 रणजीत कुमार
6-    म0कानि0 निर्मला
7-    म0कानि0 अकिता।

*मोरी पुलिस ने 6.52 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*एसपी उत्तरकाशी द्वारा पुलिस टीम को 1500 रु0 का पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित।*

मोरी पुलिस की टीम द्वारा एक व्यक्ति को अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया है, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन तथा नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा जनपद में नशे एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्णतः अंकुश हेतु पुलिस अधिकारियों को नशे के अवैध कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।
*पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट महोदय* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष मोरी, श्री मोहन सिंह कठैत* के नेतृत्व  में थाना *मोरी पुलिस की टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये कल 11 दिसम्बर 2025 की सायं को मोरी, जे0पी0 पुल से विजयपाल उर्फ़ सीरिया नाम के एक व्यक्ति को अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 6.52 ग्राम स्मैक बरामद हुयी है।* 
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना मोरी पर *NDPS Act की धारा 8/21* के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। 
    गिरफ्तारी तथा स्मैक बरामद करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया द्वारा  टीम के उत्साहवर्धन हेतु 1500रु0/ के पारितोषिक से सम्मानित किया गया ।*

*गिरफ्तार अभियुक्त-* विजयपाल सिंह रावत उर्फ़ सीरिया(43 वर्ष) निवासी मोरी, उत्तरकाशी।
बरामद माल- 6.52 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 2 लाख)

*पुलिस टीम-*
1-    थानाध्यक्ष मोरी श्री मोहन सिंह कठैत
2-    कानि0 अरविन्द
3-    कानि0 नितेश
4-    कानि0 अनिल तोमर


*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 🛑🛑उत्तरकाशी
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक जनपद में मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं। इन प्रयोगशालाओं में जिले के किसान अपने खेतों की मिट्टी के नमूने देकर उनकी निशुल्क जाँच करवा सकते हैं। जाँच के परिणामों के आधार पर प्रत्येक किसान के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार किया जाता है। कार्ड में मिट्टी में उपलब्ध 16 आवश्यक पोषक तत्वों का विवरण दर्ज होता है। इसके साथ ही यह बताया जाता है कि किसान कौन-सी फसल लेना चाहते हैं, उस फसल के लिए मिट्टी में कितने पोषक तत्व होने चाहिए और वर्तमान स्तर में कितना अंतर है। पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए कौन-सी खाद, कितनी मात्रा में और किस प्रकार उपयोग करनी है, यह सभी सुझाव भी मृदा स्वास्थ्य कार्ड में अंकित किए जाते हैं।

इस वैज्ञानिक परीक्षण से किसानों को यह स्पष्ट जानकारी मिलती है कि उनकी मिट्टी में कौन-से तत्वों की कमी है तथा उसे जैविक या रासायनिक खाद के माध्यम से कैसे सुधारा जा सकता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को फसल चयन, खाद प्रबंधन और उन्नत उत्पादन में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है। जनपद उत्तरकाशी के किसानों को भी इस मृदा परीक्षण व्यवस्था से खेती करना पहले की तुलना में और अधिक आसान हो रहा है। सटीक पोषक तत्वों की जानकारी मिलने से किसान कम लागत में अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं तथा खेतों की उर्वरता को बनाए रखते हुए वैज्ञानिक तरीके से खेती को आगे बढ़ा रहे हैं।











🛑🛑 उत्तरकाशी, 12 दिसंबर 2025

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शुक्रवार को एक जनपद एक नदी के अन्तर्गत विकासखण्ड पुरोला स्थित चयनित कमल नदी को स्प्रिंग एंड रिवर रिज्युविनेशन अथारिटी (सारा) के तहत विकसित करने के उद्देश्य से जिला कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की। 

 जिलाधिकारी ने सारा योजना के तहत जनपद में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी रेखीय विभागों को जनपद में जल संरक्षण और संवर्द्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की क्षमता वृद्धि के साथ दीर्घकालिक योजनाएं बनाने के निर्देश दिए।
  इस दौरान जिलाधिकारी ने कमल नदी के कैचमेंट की सम्मिलित डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये और पिछले वित्तीय वर्ष में स्वीकृत उत्तरकाशी वन प्रभाग द्वारा क्रियान्वित 18 जल स्रोतों के लिये किए गए कार्यों के सारा के अंतर्गत अंश एवं विभागीय अंश की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कमल नदी (टौस वन प्रभाग) की प्रगति की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की।
जिलाधिकारी द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत केदार गंगा (टौस वन प्रभाग) के लिए स्वीकृत योजना की प्रगति की भी अद्यतन जानकारी ली तथा कार्यों में गति लाने के निर्देश दिये।

बैठक में डीएफओ डीपी बलूनी,उपनिदेशक जलागम सिद्धार्थ श्रीवास्तव,अधिशासी अभियंता पेयजल मधुकांत कोटियाल, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूडा उपस्थित रहे तथा विभिन्न अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़ना ।



🛑 उत्तरकाशी, 13 दिसंबर 2025

*स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता, प्रशासन की प्रतिबद्धता : जिलाधिकारी*

*स्वास्थ्य सेवाओं की कमियों को दूर करने के लिए किया जा रहा निरंतर निरीक्षण*

*प्रशासन का लक्ष्य सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण है : जिलाधिकारी*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं सुचारु बनाने हेतु व्यापक कार्यवाही प्रारंभ की गई है।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार, चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता तथा मरीजों को समय पर उपचार सुनिश्चित करने हेतु जनपद के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कमियों की जानकारी लेने हेतु जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे।

 उपजिलाधिकारी भटवाड़ी शालिनी नेगी द्वारा संबंधित तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में प्रभारी चिकित्सक डॉ. राहुल सहित 05 एमबीबीएस, 02 बीडीएस डॉक्टर के अतरिक्त नर्सिंग स्टाफ में 06 कर्मचारी तैनात हैं। एसडीएम द्वारा मरीज पंजीकरण, प्रसूति कक्ष, इमर्जेंसी कक्ष और लैब का निरीक्षण किया गया जहां सफाई व्यवस्था की कमी को देखते हुए सफाई की समुचित व्यवस्था व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये तथा उपकेन्द्र में 2 माह से एएनएम का पद रिक्त है जिसके सापेक्ष झाला एएनएम द्वारा कार्य किया जा रहा है। फार्मेसी में एंटी रेबीज व एंटी वेनम सहित सभी आवश्यक दवाई उपलब्ध हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगनानी के बंद होने की शिकायत मिलने पर  इसका निरीक्षण किया गया । इस दौरान केंद्र बंद पाया गया जिस पर कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराने पर उपकेन्द्र खोला गया। 

 उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा द्वारा संबंधित तहसील अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुंडा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रह्मखाल में निरीक्षण के दौरान नागरिकों को उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को परखा। जिसमें एक्स रे टेक्नीशियन की कमी को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को इसके संबंध में निर्देशित किया गया।  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौंतरी में स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त सफाई कर्मचारी की आवश्यकता पर कार्यवाही के निर्देश दिए गये।

 उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी द्वारा संबंधित तहसील अंतर्गत दौलतराम रवालंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट के निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों की उपस्थिति जांची गई। और लैब कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, औषधि भंडार कक्ष , इमर्जेंसी कक्ष,  एक्सरे कक्ष आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दंत चिकित्सक सहायक, सफाई कर्मचारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर की कमी से जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवगत कराया गया।

 उपजिलाधिकारी पुरोला मुकेश चन्द रमोला द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुमोला , गुन्दियाटगांव का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य केंद्रों में स्वीकृत पद के सापेक्ष  के उचित संख्या में कार्मिकों की नियुक्ति किए जाने से अवगत गया गया। निरीक्षण के दौरान यहां गायनोलॉजिस्ट, आर्थोलॉजिस्ट, सीटी स्कैन और ब्लड बैंक की नितांत आवश्यकता अतिरिक्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताई गई है। 


जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं का सुनिश्चित उपयोग है। निरीक्षण अभियान का उद्देश्य जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति एवं पारदर्शिता प्रदान करना है, जिससे प्रत्येक नागरिक को बेहतर उपचार उपलब्ध हो सके। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि सभी आवश्यक दवाएं, उपकरण एवं मानव संसाधन समय पर उपलब्ध कराए जाएं तथा मरीजों को कोई असुविधा न हो।



🛑 उत्तरकाशी, 14 दिसंबर 2025

*20 दिसंबर को तहसील मोरी के आराकोट में आयोजित होगा जन सुनवाई दिवस कार्यक्रम*

*सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक सरकारी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे*

*अधिकारी पूर्ण तैयारी और दस्तावेजों के साथ रहें उपस्थित : डीएम*

 जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशानुसार सुदूरवर्ती क्षेत्रों के निवासियों तक सरकार की योजनाओं और प्रशासन की पहुँच को सुगम बनाने और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद की तहसील मोरी के अंतर्गत आराकोट में आगामी 20 दिसंबर को जन सुनवाई दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए स्टाल लगाए जाएंगे तथा आसपास व दूरस्थ क्षेत्रों के पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। 
 जन सुनवाई दिवस कार्यक्रम जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में आराकोट में 20 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे। प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अपने विभागों से संबंधित शिकायतों, आवेदन पत्रों तथा लंबित मामलों की जानकारी सहित पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

*उत्तरकाशी 15 दिसम्बर (सूचना)-* जनपद में युवा प्रतिभाओं को निखारने एवं युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से आयोजित होने वाला खेल महाकुंभ इस वर्ष 20 दिसंबर से शुरू होगा। इस बार खेल महाकुंभ का आयोजन न्याय पंचायत,विधानसभा तथा संसदीय क्षेत्र  स्तर पर किया जाएगा। न्याय पंचायत स्तर  स्थानीय जनप्रतिनिधि खेल कूद प्रतियोगिता एवं विधानसभा स्तर पर विधायक चेम्पियनशिप ट्रॉफी व संसदीय क्षेत्र स्तर पर सांसद चेम्पियनशिप ट्रॉफी प्रतियोगिता आयोजित होगी। सोमवार को एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य की अध्यक्षता में खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

     जिलाधिकारी ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुंभ 20 दिसंबर से तथा विधानसभा स्तर पर 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिताओं से पूर्व 16 दिसंबर को संबंधित न्याय पंचायत के ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की जाए, जिससे अधिक से अधिक प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।साथ ही विधानसभा स्तर पर होने वाले खेल महाकुंभ से पूर्व 17 दिसंबर को संबंधित मा.विधायक एवं ब्लॉक प्रमुखों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उसके बाद संसदीय क्षेत्र स्तर पर आयोजित होने वाले खेल महाकुंभ की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रतियोगिता से पूर्व प्रत्येक न्याय पंचायत एवं विधानसभा स्तर पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीकरण फॉर्म पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराए जाए। जिलाधिकारी ने शिक्षा,स्वास्थ्य, जल संस्थान,पुलिस आदि विभागों को खेल महाकुंभ में अपेक्षित सहयोग देने के निर्देश दिए। 

      बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल महाकुंभ में अंडर-14 एवं अंडर-19 आयुवर्ग के बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे। न्याय पंचायत स्तर पर एथलेटिक्स,कबड्डी,खो-खो और मुर्गा झपट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। वहीं विधानसभा स्तर पर एथलेटिक्स,कबड्डी,खो-खो और मुर्गा झपट के अलावा बॉलीबाल और पिट्ठू प्रतियोगिता भी होगी। संसदीय क्षेत्र स्तर पर एथलेटिक्स,कबड्डी,खो-खो और मुर्गा झपट, बॉलीबाल, पिट्ठू प्रतियोगिता के अलावा मलखम्ब, रस्सा कस्सी,गोली (कंचा),फुटबॉल, बैडमिंटन (एकल व युगल)प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 

  बैठक में सीएमओ डॉ.बीएस रावत,एसडीएम शालनी नेगी,पीडी अजय सिंह,सीईओअमित कोठियाल,सीओ जनक पंवार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 
🛑🛑 उत्तरकाशी, 15 दिसंबर 2025


 सभी श्रोताओं, नागरिकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को सूचित किया जाता है कि सामुदायिक रेडियो स्टेशन Radio ibex Tarana 88.4  MHz Fm हर्षिल अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रिय है। इन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से श्रोता कार्यक्रमों की जानकारी, लाइव अपडेट्स, सामुदायिक गतिविधियाँ एवं महत्वपूर्ण सूचनाएँ प्राप्त कर सकते हैं।

सामुदायिक रेडियो स्टेशन के सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिंक निम्नलिखित हैं:

फेसबुक (Facebook):
https://www.facebook.com/share/1FaFMRUN9X/?mibextid=wwXIfr

इंस्टाग्राम (Instagram):
https://www.instagram.com/radioibextaranaharsil?igsh=MTE5aGx4ZG8zM2x

एक्स / ट्विटर (X / Twitter):
https://x.com/radioibextarana?s=21

यूट्यूब(YouTube):
https://www.youtube.com/channel/UCnpFeCwZIRhduiiZgrsQIeA

व्हाट्सएप (WhatsApp):
721-7019147

प्ले स्टोर (Play Store):
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.atc.radioharsil

सभी श्रोताओं से अनुरोध करते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फॉलो/सब्सक्राइब करें और सामुदायिक रेडियो से जुड़े रहें। आपकी सहभागिता हमें और बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करती है।

*उत्तराकाशी 14 दिसम्बर (सूचना)* - उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,नैनीताल के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तरकाशी द्वारा विकास भवन परिसर में बहुउद्देश्यीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमजन को उनके विधिक अधिकारों,सरकारी योजनाओं एवं न्याय तक आसान पहुंच के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला जज गुरुबख्श सिंह बतौर मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दल जन आस्था कला मंच एवं राइंका मातली की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। 

 जिला जज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विधिक साक्षरता समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक न्याय की पहुँच सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि न्यायिक व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए संसाधनों की उपलब्धता और उनके समुचित उपयोग की जानकारी यह मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि संविधान में नागरिकों को केवल अधिकार ही नहीं दिए गए हैं,बल्कि उनके साथ कर्तव्य और दायित्व भी जोड़े गए हैं, जिनका जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन हर नागरिक को करना चाहिए। स्थानीय संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए जिला जज ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां और पारंपरिक परिधान हमें ज्ञान प्रदान करते हैं तथा हमारी संस्कृति की पवित्रता और कोमलता को प्रदर्शित करते हैं। यह समाज को जोड़ने और संस्कारों को मजबूत करने का माध्यम है। जिला जज ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि न्यायालयों में पारिवारिक विघटन के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। पारिवारिक टकराव और आपसी संवाद की कमी के कारण ऐसे मामले बढ़ रहे हैं,जो समाज के लिए गंभीर चुनौती बनते जा रहे हैं। जिला जज ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पूरी निष्ठा से पालन करें। परिवार को संभालना और उसे एकजुट रखना भी राष्ट्र सेवा का महत्वपूर्ण रूप है। जो व्यक्ति अपने परिवार को जोड़कर रखता है,वह भी एक देश सेवा है।

  जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने कहा कि इस प्रकार के शिविर आम नागरिकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और उनके कानूनी अधिकारों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे आयोजनों के माध्यम से आमजन को न केवल जानकारी मिलती है, बल्कि उनकी समस्याओं के समाधान का मार्ग भी प्रशस्त होता है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोग इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभागों से संपर्क करें। जिलाधिकारी ने कहा कि गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए लोक अदालत एक अत्यंत महत्वपूर्ण साधन है। लोक अदालतों में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर मामलों का त्वरित और सरल तरीके से निस्तारण किया जाता है, जिससे समय और धन दोनों की बचत होती है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत न केवल न्याय को सुलभ बनाती है,बल्कि समाज में सौहार्द और आपसी विश्वास को भी बढ़ावा देती है।

    सचिव/सिविल जज (एसडी) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिन कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायपालिका की एक महत्वपूर्ण इकाई है,जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक न्याय को सुलभ,सरल और निःशुल्क रूप से पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशेष रूप से उन लोगों के लिए कार्य करता है,जो आर्थिक,सामाजिक या शैक्षणिक कारणों से न्याय प्राप्त करने में असमर्थ रहते हैं। ऐसे वंचित वर्गों को न्याय दिलाने के लिए प्राधिकरण निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराता है। सचिव ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के साथ-साथ लोक अदालतों का आयोजन,कानूनी जागरूकता शिविरों का संचालन,पैरालीगल वॉलंटियर्स की तैनाती,पीड़ित प्रतिकर (क्षतिपूर्ति) योजना का क्रियान्वयन,कमजोर वर्गों का संरक्षण तथा न्यायिक प्रक्रिया को सरल और मानव-केंद्रित बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। सचिव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं का लाभ उठाएं और न्याय प्राप्ति की दिशा में जागरूक बनें।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए और लोगों को विधिक परामर्श,सरकारी योजनाओं,सामाजिक सुरक्षा,महिला सशक्तिकरण,बाल संरक्षण एवं श्रमिक कानूनों से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला जज एवं जिलाधिकारी ने स्टालों का निरीक्षण किया।  तथा सरकार की योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को चेक,दिव्यांग उपकरण आदि वितरित किए। जिसमें लदाड़ी निवासी अंजू,सोनम,हरिकला,रोशनी,सोनम,शिवानी को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। गौरा देवी स्वयं सहायता समूह,न्याय पंचायत गाजणा को 15 लाख रुपये तथा प्रगति स्वयं सहायता समूह, न्याय पंचायत नाकुरी को 10 लाख रुपये एवं देवभूमि धनेश्वर स्वयं सहायता समूह, न्याय पंचायत पीपली को 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। माँ चन्दोमती स्वयं सहायता समूह, कोटियाल गांव को 6 लाख रुपये का चेक वितरित किया गया।कृषक पुरस्कार योजना के अंतर्गत कमल सिंह,अमीन नेगी,पंकज गैरोला, जगदीश एवं इलम सिंह कैंतुरा को 10-10 लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए। दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु किरण देवी,काल्की देवी,विनिता देवी,हरि प्रसाद,धर्म सिंह,निता देवी एवं राम सिंह को कान की मशीनें वितरित की गईं। वहीं सोहन लाल एवं रघुवीर को व्हीलचेयर प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला जज ने विकास भवन परिसर में श्री राम वाटिका में अमरूद की पौध रोपित की।

मंच संचालन पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटूड़ा,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने किया। 

  इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभय सिंह,सिविल जज सीनियर डिवीजन जयश्रीराणा,न्याययिक मजिस्ट्रेट करिश्मा डंगवाल,डीएफओ डीपी बलूनी,एसडीएम देवानंद शर्मा,शालनी नेगी,सीएमओ बीएस रावत,परियोजना निदेशक अजय सिंह,मुख्य शिक्षाधिकारी अमित कोटियाल,अध्यक्ष जिला बार संघ महावीर प्रसाद भट्ट,उपाध्यक्ष जिला बार संघ पवन दत्त जोशी,पूर्व अध्यक्ष जिला बार संघ जेपी नोटियाल,सीओ जनक पंवार,सीएचओ डॉ.रजनीश सिंह,सीवीओ एचएस बिष्ट,सीएओ एसएस वर्मा,अधिवक्ता अरविंद सिंह चौहान सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।















🛑 उत्तरकाशी, 15 दिसंबर 2025

उत्तराखण्ड शासन द्वारा  "जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार" अभियान के अन्तर्गत विभिन्न न्याय पंचायतों में कैम्प लगाए जाने तथा न्याय पंचायतों/ग्राम पंचायतों में जन-सामान्य को केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किए जाने एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही किए जाने के सम्बंध में दिशानिर्देशों दिये गए हैं। 

 अभियान को जनपद स्तर पर सफल बनाने और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच न्याय पंचायत स्तर पर आम जनमानस तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से  जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा  रोस्टर के अनुसार न्याय पंचायतवार नोडल अधिकारी नामित कर दिये हैं।
 अभियान के दौरान 17 सितंबर से आगामी 45 दिनों तक प्रत्येक सप्ताह में कम-से-कम 02 से 03 कार्य दिवसों में प्रत्येक तहसील की न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर/कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here