उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मीडिया सर्वे की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट देखिए GANGA 24 EXPRESS (WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ=8126216516
*उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मीडिया सर्वे पर ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट देखिए वार्ड नंबर 09 फोल्ड पूजार गांव धनारी से क्या कहती है जनताजनार्दन
बरसाली नाकुरी कुराह से क्षेत्र पंचायत सदस्य जयवर्धन बिष्ट से खास बातचीत सुनिए क्या कहना है उम्मीदवार का और जनता जनार्दन का
*अपील*
-------------------------------ग्राम पंचायत बरसाली के सभी सम्मानित बुजुर्ग, महिला, युवा, नौजवान मतदाताओं सभी को क्षेत्र पंचायत सदस्य (ब्लॉक प्रमुख) प्रत्याशी जयवर्धन बिष्ट (बबलू भाई) की ओर से सादर प्रणाम 🙏🙏🙏🙏🙏
मुझे विश्वास है कि आप हम सब लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के लिए गाँव, क्षेत्र के विकास, उन्नति, प्रगति और सामाजिक समस्याओं के सुदृढ़ीकरण के लिए आपसी सोच, समझ और बुद्धि से एक उर्जावान, योग्य, परिपक्व, प्रत्याशी को ही वोट करेंगे।
मैं जयवर्धन बिष्ट (बबलू भाई) क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट बरसाली से आप सबके सहयोग, समर्थन, आशीर्वाद और वोट का आकांक्षी हूँ। मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है कि हर घर, हर परिवार से मुझे वोट रूपी आशीर्वाद मिलेगा।
सम्मानित मतदाताओं इस बार के पंचायत चुनाव में बेशक सभी प्रत्याशी मिल जुलकर एक ही गाड़ी में जनता के बीच जाकर आपसी प्रेम भाई चारे के साथ वोट मांग रहे हैं।
परंतु मेरे सभी सम्मानित जागरूक मतदाताओं गाँव, क्षेत्र का दुर्भाग्य है, कि व्यक्तिगत जिद्द, जलन, और गुटबाजी गाँव, क्षेत्र के आपसी भाई चारे, और सामाजिक तानें-बानें को आए दिन खराब करती जा रही है। जिसकी गलती गाँव, क्षेत्र समाज पीढी दर पीढी भुगतता है।
सम्मानित जागरूक मतदाताओं किसी के बहकावे में न आकर दिनांक-28 जुलाई (रविवार) के दिन होंनें वाले चुनाव में सोच समझकर अँगूठी के निशान पर वोट देकर अपने बेटे भाई व सेवक को भारी मतों से विजय बनाएं।
*मेरा गाँव, क्षेत्र, समाज, टूटनें न देंना।*
*मेरी जीत की उम्मीदों को छूटनें न देंना।।*
आपका अपना
बेटा, भाई, सेवक
जयवर्धन बिष्ट (बबलू भाई)
समस्त समर्थक























No comments:
Post a Comment