उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516
उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरें देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516
🛑 उत्तरकाशी, 16 जुलाई 2025
*जिलाधिकारी ने दी हरेला पर्व की शुभकामनाएं*
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने हरेला पर्व के पावन अवसर पर जनपद के सभी निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और प्रेम का प्रतीक है। "हरेला पर्व हमें पर्यावरण के महत्व से अवगत कराता है। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक हरा-भरा और स्वस्थ वातावरण मिल सके।" जिलाधिकारी ने जनता से भी अपील की है कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में पौधे लगाकर इस अभियान को सफल बनाएं।
🛑 *उत्तरकाशी, 16 जुलाई 2025*
*जिले में हरेला पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया और किया वृहद वृक्षारोपण*
*विधायक गंगोत्री और जिलाधिकारी द्वारा की गई वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत*
*संस्कृति और प्रकृति के बीच गहरे संबंध का प्रतीक है हरेला पर्व : डीएम*
पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रसिद्ध लोकपर्व हरेला की शुरुआत बुधवार को पूरे उत्साह के साथ हुई। इस अवसर पर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के बादमुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य , पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल, नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने जिला मुख्यालय के समीप कोटियाल गांव के पुलिस फायर स्टेशन के निकट संयुक्त रूप से पौधारोपण कर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने हरेला पर्व की जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि हरेला का पर्व पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के साथ प्रकृति से निकटता को दर्शाता है। एक महीना चलने वाला यह पर्व जनजागरुकता के साथ मनाया जाए तथा "एक पेड़ मां के नाम" अभियान को सफल बनाए जाने में सभी के द्वारा योगदान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि "हरेला पर्व हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है। यह पर्व केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि जीवनशैली है जो हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाना सिखाती है।
जिलाधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हरेला पर्व हमारी संस्कृति और प्रकृति के बीच गहरे संबंध का प्रतीक है, यह सिर्फ एक त्यौहार नहीं है, बल्कि यह पेड़-पौधों और वृक्षारोपण के महत्व तथा उनके संरक्षण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का अनुभव कराता है। उन्होंने सभी नागरिकों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाने और पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को बढ़ाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक होने के साथ सांस्कृतिक विरासत का भी हिस्सा है।
इस वर्ष वृक्षारोपण के महत्व को देखते हुए हरेला पर्व " हरेला का पर्व मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओं, एक पेड़ मां के नाम" थीम पर मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले भर में बड़े पैमाने पर अभियान चला कर वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया गया है।
*अधिकारी,कर्मचारी और जनसामान्य से बढ़ चढ़कर किया वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग*
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगाए तथा जिलेभर में हरेला को अभियान के रूप में मनाने और बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किए जाने का संदेश दिया।
इस वृहद वृक्षारोपण के दौरान सावनी, आम, आंवला, जामुन, माल्टा, गुलमोहर, तेजपत्ता, देवदार, बॉस, अमलतास, नींबू सहित अनेक प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।
इस अभियान के तहत वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, बाल विकास विभाग, युवा कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों के स्तर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर पौधे रोपित किए गए। साथ ही पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पीआरडी, होमगार्ड ने भी अभियान में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल, सीडीओ एस एल सेमवाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, डीएफओ डी.पी बलूनी, एसडीएम शालिनी नेगी,सीएमओ बी.एस रावत,परियोजना निदेशक अजय सिंह, एनडीआरएफ सहायक कमांडर आर.एस धपोला सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
🛑उत्तरकाशी, 16 जुलाई 2025
*हरेला के पवन पर्व के अवसर पर पर्यावरण प्रेमी प्रताप सिंह पोखरियाल से मिले जिलाधिकारी*
*श्याम स्मृति वन का अवलोकन कर मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य का दिया संदेश*
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने हरेला पर्व के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और वृक्षार्य का संदेश जन जन तक पहुंचने के उद्देश्य से विभिन्न वृक्षारोपण कार्यक्रमों में भाग लिया।
जिलाधिकारी ने हरेला पर्व के अवसर पर बुधवार को जनपद के प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी प्रताप सिंह पोखरियाल से मुलाकात की और उनके द्वारा विकसित किए गए श्याम स्मृति वन का अवलोकन कर पौधारोपण किया।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पर्यावरण प्रेमी प्रताप सिंह पोखरियाल के द्वारा वन एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा सभी को उनके वृक्षों और पर्यावरण के प्रति समर्पण से प्रेरणा लेने को कहा।
प्रताप सिंह पोखरियाल ने जिले के संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने के लिए बहुत से प्रयास किए हैं तथा उन्होंने विशेष रूप से जल स्रोतों के प्रदूषण, वन कटाव और वृक्षारोपण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरी तरह से सचेत और प्रतिबद्ध है।
इस दौरान सीडीओ एसएल सेमवाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, पर्यावरण प्रेमी प्रताप सिंह पोखरियाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
🛑 उत्तरकाशी, 16 जुलाई 2025
*हरेला संस्कृति से जुड़ने और पर्यावरण संरक्षण का है पर्व : डीएम*
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बुधवार को हरेला पर्व के अवसर पर डुंडा तहसील के मांगलिसेरा गांव पहुंचकर पर्यावरण, वृक्षारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकृति, संस्कृति और पर्यावरण के बीच गहरा संबंध है तथा हमारी संस्कृति में प्रकृति को हमेशा से पूज्यनीय माना गया है और हरेला पर्व इसी परंपरा का हिस्सा हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि पारंपरिक पर्व हरेला प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी याद दिलाता है। यह केवल एक त्यौहार नहीं, बल्कि एक ऐसा अवसर है जब हम अपनी संस्कृति से जुड़ते हुए पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेते हैं।उन्होंने लोगों से इस अवसर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।
जिलाधिकारी ने कहा, "पेड़ लगाना केवल एक पौधा रोपना नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य की नींव रखना है और रोपित पौधों की समुचित देखभाल और सुरक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है। "
जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों को हरेला के दौरान वृक्षारोपण व संस्कृति में पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में भी बताया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न अधिकारियों और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस.एल सेमवाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, परियोजना निदेशक अजय सिंह, डीपीआरओ के.सी बहुगुणा, बीडीओ डुंडा दिनेश जोशी सहित विभिन्न अधिकारी ,कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
🛑उत्तरकाशी 16 जुलाई 2025
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की मतदान सम्बंधित तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसएल सेमवाल ने बुधवार को डुण्डा ब्लाक के पैणी भावान, डुगालधार,थाती में बूथ स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया l
उप निर्वाचन अधिकारी ने बूथ स्थल प्रा० विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बिजली, पानी, सम्पर्क मार्ग सहित मतदान सम्बंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के नोडल अधिकारी / खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये l
ग्राम पंचायत ढुगांलधार का मतदान केंद्र (सामुदायिक मिलन केंद्र) निरीक्षण के दौरान कक्ष में सीलन व क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार के कारण सुरक्षा की दृष्टि से मतदान केंद्र जूनियर हाई स्कूल पटूडी में परिवर्तित करने के निर्देश दिये तथा बूथों में साफ-सफाई व्यवस्थाओं को लेकर सभी जरूरी इंतजाम करने को कहा।
उप निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रशासन द्वारा चुनाव संबंधित सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। आवश्यकता को देखते हुए जिन मतदान स्थलों पर कुछ कमियां है वहां भी सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही है तथा सुचारू, निष्पक्ष और सफल चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अजय सिंह, खंड विकास अधिकारी डुण्डा दिनेश जोशी सहित निर्वाचन सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे l
🛑 उत्तरकाशी, 17 जुलाई 2025
*होम स्टे के लंबित मामलों का जल्द किया जाए निस्तारण : डीएम*
*स्थानीय संस्कृति और परंपरागत शैली में होम स्टे बनाए जाने के लिए आवदेन करने वाले आवेदकों को दें वरीयता*
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने गुरुवार को प. दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और योजना के तहत ऋण आवेदनों की स्थिति और उनके निस्तारण में आ रही चुनौतियों पर जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आजीविका सृजन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह योजना स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक है।
जिलाधिकारी ने बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा की कि वे होम स्टे के आवेदनों को प्राथमिकता दें और उनका त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बैंकों द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों की समीक्षा की जिसमें आवेदनों के लंबित होने के कारणों की जानकारी ली और बैंकों को निर्देश दिए कि वे मामलों को शीघ्रता से निपटाएं तथा स्पष्ट किया कि यदि कोई आवेदन अपूर्ण है या उसमें किसी दस्तावेज की कमी है तो आवेदक को सूचित कर दस्तावेजों को पूर्ण कराए।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने निर्देश दिए कि बैंक और संबंधित विभाग होम स्टे योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं और संभावित लाभार्थियों को ऋण प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेजों के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करें।
बैठक में उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों ने योजना के सफल क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने व्यवहारिक कठिनाइयों जैसे भूमि संबंधी दस्तावेज और गारंटी से संबंधित मुद्दों पर अपनी बात रखी जिस पर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान निकालने के निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने निर्देशित किया कि योजना के तहत आवेदकों को वित्तीय मामलों से संबंधित जानकारी बैंकों द्वारा तथा सरकारी मामलों से जुड़ी जानकारी प्रशासन की और से जिला पर्यटन विकास अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। बैंक होम स्टे के तहत लंबित मामलों का निस्तारण 31 जुलाई तक करना सुनिश्चित करें और इसकी प्रगति रिपोर्ट समय से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी ने पहाड़ की पारंपरिक शैली में होम स्टे बनाए जाने के आवेदनों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी के.के जोशी, पीएनबी ,एसबीआई, डीसीबी बैंकों सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा विभिन्न अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
🛑 उत्तरकाशी, 17 जुलाई 2025
*जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का लिया जायजा दिए जरूरी निर्देश*
जिला निर्वाचन अधिकारी (प.) प्रशांत आर्य ने गुरुवार को जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में चल रहे पंचायत चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के स्तर और गुणवत्ता को जांचा एवं निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में सभी जानकारियां प्राप्त कर ली जांय और राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन किया जाय।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों से प्रशिक्षण सामग्री व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित नियमों, पपत्रो और चुनाव संचालन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा कहा कि सभी अधिकारी चुनाव ड्यूटी का गंभीरता और निष्पक्षता से निर्वहन करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, "पंचायत चुनाव लोकतंत्र की नींव होते हैं, और इसमें मतदान कार्मिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी कार्मिक मतदान केन्द्रों पर तय समय पर पहॅुचकर सौंपे गये दायित्वों का नियमानुसार पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता से संपादन सुनिश्चित करे और सभी कार्मिक यह भी सुनिश्चित करें कि चुनाव संबंधित प्रक्रियाओं से पूरी तरह परिचित हों और अगर किसी भी प्रकार की विसंगति को तुरंत उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाएं।"
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी इंतेज़ाम समय से सुनिश्चित कर लिए जाए। इस दौरान प्रशिक्षण दे रहे अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि चुनाव में लगे सभी कार्मिकों को मतदान से लेकर मतगणना तक दिए जाने वाले प्रशिक्षण में कोई कमी न रहे और सभी कार्मिकों के संदेहों का निवारण संतोषजनक ढंग से किया जाए।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, प्रभारी प्रधानाचार्य राईका केपीएस भंडारी, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा मनदीप कुंवर सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे
*पंचायत चुनाव को लेकर उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद*
*बडकोट पुलिस द्वारा अवैध स्मैक व शराब के साथ 3 युवकों को किया गया गिरफ्तार*
बीते रोज थाना बडकोट पुलिस द्वारा अवैध स्मैक के साथ 2 तथा अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को निष्पक्ष, सुरक्षित एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद है, चुनाव के दौरान अवैध नशे व संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुये है।
*पुलिस उपाधीक्षक, श्री जनक सिंह पंवार* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष बडकोट दीपक सिंह कठैत* के नेतृत्व में *थाना बडकोट पुलिस* द्वारा कल 14 जुलाई 2025 को चैकिंग के दौरान बडकोट शिवमंदिर के पास से *जसवंत उर्फ गोलू तथा सौरभ नाम के 2 युवकों को स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है। युवकों के कब्जे से क्रमशः 4.96 ग्राम व 3.50 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की गयी है। जबकि सुभाष नाम के एक युवक को सुनाल्डी पुल तिराह से 47 पव्वे व 12 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।*
दोनों मामलों में थाना बडकोट पर *NDPS Act की धारा 8/21 तथा 60 आबकारी अधिनियम 2 मुकदमें दर्ज* किये गये हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- जसवंत सिंह रावत उर्फ गोलू पुत्र श्याम सिंह रावत निवासी ग्राम बीफ थाना बडकोट उत्तरकाशी उम्र- 22 वर्ष।
2- सौरभ चौहान पुत्र राजेन्द्र सिंह चौहान निवासी ग्राम निसणी बडकोट उत्तरकाशी उम्र- 19 वर्ष।
3- सुभाष पुत्र जोगी निवासी ग्राम नाथेड थाना बडकोट उत्तरकाशी उम्र- 35 वर्ष।
*बरामद माल-*
1- 8.46 ग्राम स्मैक (हेरोइन), कीमत करीब 2.5 लाख रु0
2- 2 पेटी (12 बोतल, 47 पव्वे), कीमत करीब 25 हजार रु0
*पुलिस टीम-*
1- अ0उ0नि0 विक्रम सिंह
2- हे0कानि0 मोहन ठाकुर
3- हे0कानि0 अनिल रावत
4- हे0कानि0 बबलू खान
5- हे0कानि0 गौरव रावत
*हरेला पर के अवसर पर पुलिस-प्रशासन ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*
उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर आज 16 जुलाई 2025 को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम सहित जनपद के सभी थाना/ चौकी/ शाखा/ इकाई पर वृहत स्तर पर वृक्षारोपण कर प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
जिला प्रशासन द्वारा *“हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ, एक पेड़ - मां के नाम”* की थीम पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा पुलिस-प्रशासन, वन विभाग, NDRF,SDRF,स्वास्थ्य विभाग आदि के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ फायर स्टेशन लदाड़ी परिसर के आस-पास वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा फलदार, छायादार, औषधीय गुणों से भरपूर पौधे रोपित किये गये ।
वहीं *जनपद के सभी थाना/कोतवाली/शाखा/ इकाई पर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा हरेला पर्व के अवसर वृक्षारोपण* किया गया।
श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम पर भी पुलिस जवानों द्वारा वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा रखने का संदेश दिया गया।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा बताया गया कि लोक पर्व हरेला का उत्तराखण्ड में विशेष महत्व है, यह पर्व पृथ्वी को हरा-भरा रखने तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है, सदियों से ही हमारे पूर्वज श्रावण मास के आगमन पर इस त्योहार को मनाते हैं। आइए इस महोत्सव पर हम सभी प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें, अधिक से अधिक पौधारोपण कर पृथ्वी स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने में योगदान दें। वृक्षारोपण के साथ लगाए गये पेड़-पौधा की देख-भाल भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
*अवैध अंग्रेजी शराब/बीयर के साथ एक गिरफ्तार*
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस लगातार मुस्तैद है, *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला श्री मोहन सिंह कठैत* के नेतृत्व में थाना पुरोला पुलिस टीम द्वारा कल 15 जुलाई 2025 की देर सायं को *डामटा बैरियर पर चैकिंग के दौरान संदीप राणा नाम के युवक को वाहन संख्या UK07TE-3353 (इनोवा) से 1 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 1 पेटी बीयर की अवैध तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। युवक के विरुद्ध थाना पुरोला पर आबकारी अधिनिमय की धारा 60/72 में मुकदमा दर्ज किया गया है।*
*गिरफ्तार अभियुक्त-* संदीप राणा पुत्र झाडप सिंह निवासी ग्राम भंकोली, पुरोला उत्तरकाशी उम्र- 26 वर्ष।
*बरामद माल-*
1 पेटी अंग्रेजी शराब (6 बोतल Bacardi limon व 6 बोतल Maqintosh premium Whisky)
1 पेटी बीयर six Fields मार्का
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 रतन सिंह बिष्ट
2- हे0कानि0 उपेन्द्र भण्डारी
3- हे0कानि0 जितेन्द्र कुमार
*प्लास्टिक की केन से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 1 गिरफ्तार*
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मध्यनजर उत्तरकाशी पुलिस नशा तस्करों एवं संदिग्ध लोगों पर लगातार सतर्क दृष्टि बनाए हुए है। *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष बड़कोट श्री दीपक कठैत* के नेतृत्व में बड़कोट पुलिस द्वारा आज 16 जुलाई 2025 को चैकिंग के दौरान *जयबीर लाल नाम के व्यक्ति को 18 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब* के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बड़कोट पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।*
*अभियुक्त पुलिस से बचने के लिए शराब को एक प्लास्टिक की केन में डालकर ले जा रहा था।*
*गिरफ्तार अभियुक्त–* जयबीर लाल पुत्र हरी लाल निवासी ग्राम थानकी थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी उम्र–48 वर्ष।
*बरामद माल–* 18 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब
*पुलिस टीम–*
१–अ0उ0नि0 दिग्पाल सिंह
२–हे 0कानि0 मोहन ठाकुर
३–हे0कानि0 अनिल रावत
*पंचायत चुनाव 2025 : उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद*
*वाहन से शराब की तस्करी करते 1 गिरफ्तार, 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद*
कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बीते रोज चैकिंग के दौरान 1अभियुक्त को 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को पारदर्शी,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए उत्तरकाशी पुलिस लगातार मुस्तैद है, चुनाव के दौरान अवैध मादक पदार्थों तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुये है, *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा पंचायत चुनाव को देखते हुये FST,SST दस्तों के साथ एसओजी व थाना पुलिस को अलर्ट रहते हुये अवैध गतिविधियों मे लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये हुये हैं।
*पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार* के निकट पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीमती भावना कैंथोला* के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा कल 16 जुलाई 2025 को चैकिंग के दौरान *तेखला बाईपास से सत्यनारायण नाम के एक व्यक्ति को वाहन संख्या UK10TA-0967 (SWIFT) से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त -* अभियुक्त सत्यनारायण पुत्र स्व0 बिक्रम सिंह रावत उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम किशनपुर हाल मानपुर तहसील भटवाडी जिला उत्तरकाशी
*बरामद माल-*
1- 10 पेटी अंग्रेजी शराब (06 पेटी रॉयल स्टेग व 4 पेटी 8 PM ब्लैक)
*कीमत करीब- 1.2 लाख*
*पुलिस टीम-*
1- अ0उ0नि0 टीकम सिंह
2- हे0का0 रणजीत कुमार
3- का0 दीपक चौहान
4- का0 नीरज रावत
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*राड़ी टॉप के पास 2 गाय के बछड़ों के रोड से करीब 100 मीटर नीचे बरसाती नाले में फंसे होने की सूचना पर फायर स्टेशन बड़कोट की टीम द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर बछड़ों को कड़ी मशक्क़त के बाद सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। एक बछड़े के पैर में चोट लगने के कारण वह चल नहीं पा रहा था, फायर कर्मियों द्वारा उसे कंधे पर उठाकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया।



































No comments:
Post a Comment