चारधाम यात्रा की खास बुलेटिन में देखिए धामों के वर्तमान परिदृश्य पर ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516*
*यमुनोत्री नेशनल हाईवे/सिलाई बैंड अपडेट्स।*
उत्तरकाशी,01 जुलाई 2025 (सूचना विभाग)
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल की उपस्थिति में स्यानचट्टी में आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के संबंध में ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में ग्रामीणों ने स्यानचट्टी के पास कुंसाला,कुपड़ा और त्रिखली गांवों को जोड़ने वाले मोटर पुल की एप्रोच सड़क के पुनर्निर्माण,ग्रामीण पैदल मार्गों के दुरुस्तीकरण तथा स्यानचट्टी में बाढ़ सुरक्षा कार्यों की मांग की। इसके अलावा स्यानचट्टी में गदेरे से आए मलबे के कारण नदी के बहाव को सुचारू करने की भी आवश्यकता जताई गई। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि सड़क मार्गों को शीघ्र बहाल करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्यानचट्टी में मलबा के कारण रुके हुए पानी की निकासी के लिए सिंचाई विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में चारधाम यात्रा बाधित नहीं है। यमुनोत्री धाम से लौटने वाले श्रद्धालु ओजरी तक ट्रांशिपमेंट के माध्यम से आ रहे हैं इसके बाद लगभग 400 मीटर पैदल मार्ग से सिलाई बैंड तक पहुंच रहे हैं। सिलाई बैंड से आगे यात्रियों को फिर ट्रांसशिपमेंट व्यवस्था के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सिलाई बैंड के पास सड़क मार्ग को सुचारू करने का कार्य अंतिम दौर में है। फिनिशिंग का कार्य चल रहा है इसके बाद वाहन ओजरी के एक छोर तक आ सकेंगे। हालांकि जब तक ओजरी से आगे का सड़क मार्ग पूरी तरह से सुचारू नहीं हो जाता तब तक ओजरी से यात्रियों को ट्रांसशिपमेंट के माध्यम से ही आगे भेजा जाएगा।
जिलाधिकारी ने मंगलवार को प्रातः सिलाई बैंड से स्यानचट्टी तक पैदल पहुंचकर आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों का जायजा लिया। तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। पैदल मार्ग पर आईटीबीपी,एसडीआरएफ,वन और पुलिस के द्वारा तीर्थ यात्रियों का सुरक्षित रूप से आवागमन कराया। जानकीचट्टी,राणा चट्टी व स्यानचट्टी से ट्रांशिपमेंट के माध्यम से करीब 400 तीर्थ यात्री बड़कोट आए। पैदल मार्ग पर यात्रियों को जलपान आदि की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गई थी। इस दौरान जिलाधिकारी ने पैदल मार्ग पर यात्रियों से बातचीत की।
उधर यमुना वैली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबेन्द्र सिंह राणा द्वारा अवगत कराया गया होटल एसोसिएशन की ओर से चारधाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी,राणा चट्टी,स्यानाचट्टी,बड़कोट आदि में जहां तीर्थ यात्री रूके हुए है उनको निःशुल्क भोजन व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि आपदा की इस घड़ी में पूरा होटल एसोसिएशन जिला प्रशासन के सहयोग के लिये तत्पर है।
इस दौरान एसडीएम बृजेश तिवारी,अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरीश पांगती,डीएफओ रविन्द्र पुंडीर, समन्वयक आपदा जय पंवार, ईई पीडब्ल्यूडी तनुज कांबोज, ईई एनएच मनोज रावत,ईई सिंचाई पन्नीलाल,ईई पीएमजीएसवाई योगेंद्र कुमार,सीओ पुलिस देवेंद्र सिंह नेगी,होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सोवेंद्र सिंह राणा,जयपाल सिंह रावत, सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
नोट-चारधाम यात्रा सुचारू रूप से गतिमान है। सिलाई बैंड से करीब 400 मीटर पैदल ओजरी तक वहां से वाहनों के माध्यम से यमुनोत्री धाम की ओर प्रस्थान कर रहे है।
यमुनोत्री हाईवे/सिलाई बैंड अपडेट्स
उत्तरकाशी, 01 जुलाई 2025 (सूचना विभाग)
भारी बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को शीघ्र बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सिलाई बैंड के पास वाश आउट सड़क मार्ग आज शाम तक खुलने की संभावना है। वहीं ओजरी में भी भारी मशीनों से कार्य चल रहा है। उक्त कार्य के लिए दोनों ओर से सात पोकलैन और जेसीबी मशीनें दिन-रात जुटी हुई है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य स्वयं यमुनावैली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मौजूद रहकर राहत एवं पुनर्वासन कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उनके कुशल नेतृत्व एवं त्वरित निर्णयों से जहां सड़क मार्ग को तीव्र गति से बहाल किया जा रहा है,वहीं यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को ओजरी से सिलाई बैंड तक पैदल मार्ग से वहां से ट्रांसशिपमेंट व्यवस्था के माध्यम से सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता सड़क मार्गों को शीघ्रातिशीघ्र सुचारू करना एवं तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान करना है। उन्होंने मौके पर तैनात सभी टीमों को पूरी संवेदनशीलता व सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी आज सिलाई बैंड से ओजरी तक पैदल मार्ग से पहुंचे। इस दौरान पैदल यात्रियों से बातचीत करते हुए उनके गन्तव्य तक पहुंचने के लिए प्रशासन द्वारा की गई ट्रांसशिपमेंट व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।
🛑 उत्तरकाशी, 1 जुलाई 2025
मंगलवार को अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा की अध्यक्षता में जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी चलाये जाने वाले विशेष टीकाकरण अभियान के संबंध में एनआईसी सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक में जनपद के सभी अन्तर्विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.एस. रावत द्वारा बैठक में जानकारी दी गई कि जनपद के गंगा वैली के तीनों ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक भौतिक रूप से बैठक में उपस्थित हैं जबकि यमुना वैली के तीनों ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वर्चुअल के माध्यम से प्रतिभाग किया जा रहा है।
डॉ विकास, एस एम ओ डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी गई कि जनपद में विशेष टीकाकरण अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा। विशेष टीकाकरण अभियान का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण क्रमश: 21 से 31 जुलाई, 19 से 29 अगस्त एवं 18 से 29 सितंबर 2025 तक चलाया जाना है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2026 तक मीजिल्स रूबैला का उन्मूलन किया जाना है। उनके द्वारा सभी संबंधित विभागों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए बताया गया कि विशेष टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत मुख्यतः असेवित क्षेत्र, घुमन्तु जनसंख्या, शहरी क्षेत्र तथा दूरस्थ क्षेत्रों में लेफ्ट आउट एवं ड्रॉपआउट बच्चों हेतु प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाना है ताकि कोई भी लक्षित वर्ग टीकाकरण से वंचित न रहे।
अपर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सभी ब्लाॅक प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि उक्त अभियान के महत्ता के दृष्टिगत समय से ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक वा हेड काउण्ट सर्वे का कार्य पूर्ण किया जाए। साथ ही सभी विभागों से उक्त अभियान में आवश्यक सहयोग किये जाने के दिशा-निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सभी संबंधित विभागों को पत्र प्रेषित कर आवश्यक सहयोग लिया जाए साथ ही विशेष टीकाकरण अभियान का विभिन्न माध्यमों एवं आशा कार्यकत्रियों वा आंगनवाड़ी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाए।
इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक पी एस पोखरियाल, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बी.पी.एम गंगा वैली, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी संजय बिजल्वाण, आई ई सी मैनेजर अनिल बिष्ट, आई डी एस पी मैनेजर प्रमोद नौटियाल, सीमा अग्रवाल, उत्तम उनियाल एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।
तीर्थ यात्रियों को ओजरी से सिलाई बैंड तक पैदल मार्ग उसके बाद ट्रांशिपमेंट के माध्यम से उनके गन्तव्य के लिए भेजा जा रहा है।
🛑 उत्तरकाशी, 1 जुलाई 2025
मंगलवार को अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा की अध्यक्षता में जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी चलाये जाने वाले विशेष टीकाकरण अभियान के संबंध में एनआईसी सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक में जनपद के सभी अन्तर्विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.एस. रावत द्वारा बैठक में जानकारी दी गई कि जनपद के गंगा वैली के तीनों ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक भौतिक रूप से बैठक में उपस्थित हैं जबकि यमुना वैली के तीनों ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वर्चुअल के माध्यम से प्रतिभाग किया जा रहा है।
डॉ विकास, एस एम ओ डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी गई कि जनपद में विशेष टीकाकरण अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा। विशेष टीकाकरण अभियान का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण क्रमश: 21 से 31 जुलाई, 19 से 29 अगस्त एवं 18 से 29 सितंबर 2025 तक चलाया जाना है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2026 तक मीजिल्स रूबैला का उन्मूलन किया जाना है। उनके द्वारा सभी संबंधित विभागों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए बताया गया कि विशेष टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत मुख्यतः असेवित क्षेत्र, घुमन्तु जनसंख्या, शहरी क्षेत्र तथा दूरस्थ क्षेत्रों में लेफ्ट आउट एवं ड्रॉपआउट बच्चों हेतु प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाना है ताकि कोई भी लक्षित वर्ग टीकाकरण से वंचित न रहे।
अपर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सभी ब्लाॅक प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि उक्त अभियान के महत्ता के दृष्टिगत समय से ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक वा हेड काउण्ट सर्वे का कार्य पूर्ण किया जाए। साथ ही सभी विभागों से उक्त अभियान में आवश्यक सहयोग किये जाने के दिशा-निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सभी संबंधित विभागों को पत्र प्रेषित कर आवश्यक सहयोग लिया जाए साथ ही विशेष टीकाकरण अभियान का विभिन्न माध्यमों एवं आशा कार्यकत्रियों वा आंगनवाड़ी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाए।
इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक पी एस पोखरियाल, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बी.पी.एम गंगा वैली, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी संजय बिजल्वाण, आई ई सी मैनेजर अनिल बिष्ट, आई डी एस पी मैनेजर प्रमोद नौटियाल, सीमा अग्रवाल, उत्तम उनियाल एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।
🛑 उत्तरकाशी, 30 जून 2025
*भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र पर लगातार निगरानी बनाए रखने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश*
*प्रभावित लोगों के राहत और बचाव के लिये प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध*
यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड के आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से उत्पन्न आपदा की स्थिति के संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने वीसी के माध्यम से सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।
जिलाधिकारी ने सिलाई बैंड के पास कुछ स्थानों पर बड़े पैमाने पर मलबा आने से बंद राजमार्ग को जल्द खोलने , मलबा हटाने और मार्ग को सुचारू कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस चुनौती को एक टीम के रूप में मिलकर हल करने और आपदा की इस स्थिति से समन्वित रूप से निपटने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने तीर्थयात्रियों और स्थानीय जनता से धैर्य बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है और प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ राहत और बहाली कार्यों में जुटा हुआ है तथा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
परिवहन विभाग के अधिकारियों को चारधाम यात्रियों के लिए सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिगत सुरक्षित और सही स्थान पर पहुंचने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये तथा यात्रियों को परिवहन से संबंधित किसी भी समस्या का समय से निस्तारण करने को कहा साथ ही पूर्ति विभाग को हर आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने आज मौके पर पहुंचार स्थिति का जायजा लिया तथा उनके द्वारा वर्तमान में भी स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा नियमित रूप से सभी संबंधित एजेंसियों को आपदा प्रबंधन , राहत और बचाव कार्य के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि खोज , राहत और बचाव कार्य तीव्र गति से चल रहा है। प्रशासन परस्थिति को लेकर गंभीर और सतर्क है तथा आपदा से निपटने के प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुटा है ।
वीसी में एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम बृजेश तिवारी, सीओ देवेंद्र नेगी, डीडीएमओ शार्दूल गुसाई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी जुड़े।
*चारधाम यात्रा की खास बुलेटिन मैं पुलिस प्रशासन के कार्यों की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*सिलाई बैंड भूस्खलन अपडेट*
विगत रात्रि में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान पालीगाड़ से करीब 4 किमी0 आगे सिलाई बैंड के पास हुये अतिवृष्टि (भूस्खलन) स्थल पर रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर गतिमान है। पुलिस, फायर, SDRF, NDRF, राजस्व, NH बडकोट, स्वास्थ्य विभाग आदि आपदा राहत टीमें लगातार खोज एवं बचाव कार्य में जुटी है।
रात्रि में अतिवृष्टि (भूस्खलन) के दौरान उक्त स्थान/कैम्प मे 29 श्रमिक निवासरत थे, जिनमें 20 श्रमिक सुरक्षित है, जिनकों रेस्क्यू टीम द्वारा आज प्रातः में सुरक्षित स्थान(पालीगाड) सिफ्ट किया गया है। घटना मे 2 श्रमिकों की मौत हो गयी है, जिनके शवों को बडकोट तिलाडी व छटांगा के बीच यमुना नदी से बरामद किया गया है, जबकि 7 लोग अभी लापता चल रहे हैं। मीसिंग लोगों की तलाशी हेतु सर्च अभियान जारी है, यमुना नदी किनारे वाचर नियुक्त गये हैं। *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* द्वारा रेस्क्यू की पल-पल की अपडेट की निगरानी की जा रही है।
*लापता व्यक्तियों का विवरण*
1- अनवीर धामी s/o प्रजन धामी, निवासी स्वामिकार्तिक खापर वार्ड नं 03 जिला बाजुरा नेपाल(40 वर्ष)
2- सर कटेल धामी w/o अनवीर धामी, निवासी उपरोक्त(32 वर्ष)- महिला
3- रोशन चौधरी s/o कुल्लू धारू, निवासी भीमपुरा थाना राजापुर जिला बर्दियां नेपाल(37 वर्ष)
4- कुल्लू थारू s/o कर्ण बहादुर, निवासी उपरोक्त(60 वर्ष)
5- जयचंद उर्फ बॉबी, निवासी कालिदास रोड देहरादून(38 वर्ष)
6- प्रिंस निवासी कालिदास रोड देहरादून(20 वर्ष)
7- छोटू कालिदास रोड देहरादून(22 वर्ष)
*मृतक-*
1- केवल विष्ट s/o बम बहादुर निवासी कर्ममोहनी, थाना राजापुर जिला नेपाल(43 वर्ष)
2- दूजेलाल निवासी पीलीभीत(55 वर्ष)।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान नलूणा, नेताला, रतूड़ी सेरा आदि पर मलवा/पत्थर/दलदल होने के कारण के अवरुद्ध है। मार्ग को सुचारु करने का कार्य गतिमान है।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलाई बैंड और ओजरी के बीच दो जगह हाइवे का कुछ हिस्सा वाश आउट होने के कराण अवरुद्ध है। हाईवे को सुचारु करने का कार्य गतिमान है, मार्ग सुचारु होने मे समय लग सकता है। इसके अतिरिक्त यमुनोत्री हाईवे स्थान ब्रह्मखाल, महरगाँव के पास मलवा आने से अवरुद्ध है, सुचारु करने का कार्य जारी है।
*SP उत्तरकाशी द्वारा किया गया यमुनोत्री रुट लैंड-स्लाईडिंग जोन का निरीक्षण*
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा आज 30.06.2025 को यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न लैण्डस्लाईड जोन का निरीक्षण करते वहां पर सुरक्षात्मक उपाय का जायजा लिया गया। डेंजर जोन मे कार्यरत पुलिस व अन्य एजेन्सियों के कार्मिकों को अवरुद्ध मार्ग को जल्द से जल्द सुचारु करने तथी सुरक्षित यातायात प्रबन्धन के निर्देश दिये गये। बरसात के मध्यनजर ऐसे स्थलों पर सतर्कता तथा सजगता के साथ कार्य करने की हिदादत दी गयी। पुलिस बल को अत्यधिक बारिश, लैंडस्लाईडिंग तथा मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाने के निर्देश दिये गये। पिछले 1-2 दिन से लगातार बारिश से यमुनोत्री हाइवे पर कई जगह पर भू-स्खलन/लैंडस्लाईड तथा हाईवे वाश आउट हो गया है, ऐसे स्थलों का निरीक्षण करते हुये एसपी उत्तरकाशी महोदया द्वारा वहां पर सुरक्षत्मक प्रबन्धन का जायजा तथा आंकलन किया गया है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, महोदया सिलाई बैंड के पास हुये अतिवृष्टि (भूस्खलन) स्थल के निरीक्षण हेतु रवाना हैं।
इस दौरान *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष बडकोट श्री दीपक कठैत, यातायात उपनिरीक्षक श्री विरेन्द्र सिंह पंवार सहित अन्य अधिकारी* मौजूद रहे।
*विदाई समारोह।*
*अनुचर, श्री मदन सिंह जी* के पुलिस विभाग में अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त के अवसर पर उत्तरकाशी पुलिस परिवार द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी मे विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार* द्वारा मदन सिंह जी को शॉल, प्रशस्ति पत्र, उपहार भेंट कर सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दी गयी। पुलिस विभाग को उनके द्वारा दी गयी सेवाओं की सराहना करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गयी। इस दौरान अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी उन्हें पुष्प मालाएं पहनाकर सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दी गयी।
अनुचर श्री मदन सिंह जनपद उत्तरकाशी के मूल निवासी हैं, वर्ष 1996 से वह पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।
विदाई समारोह के दौरान *निरीक्षक यातायात श्री संजय रौथांण, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री कोमल रावत, प्रधान लिपिक श्री रणजीत नेगी, अकाउंटेड श्री सतीश गौड़, प्रभारी महिला काउंसलिंग सेल श्रीमती गीता सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं परिवार जन मौजूद रहे।*
*जिलाधिकारी उत्तरकाशी, श्री प्रशान्त आर्य एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा आज यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि (भूस्खलन) स्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण तथा रेस्क्यू कार्य की समीक्षा करते हुये पुलिस, फायर, SDRF, NDRF, राजस्व, NH, स्वास्थ्य विभाग आदि आपदा राहत टीमों को लापता लोगों की तलाश हेतु चलाये जा रहें सर्चिग अभियान मे तेजी तथा अवरुद्ध हाईवे को सुचारु करने के लिये युद्धस्तर पर कार्य करने निर्देश दिये गये।
गत 28-29 जून की रात्रि में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान पालीगाड़ से करीब 4 किमी0 आगे सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि (भूस्खलन) से एक श्रमिक कैंप चपेट मे आ गया था, अतिवृष्टि (भूस्खलन) की घटना के दौरान उक्त स्थान/कैम्प मे 29 श्रमिक निवासरत थे, जिनमें 20 श्रमिक को रेस्क्यू टीमो द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर कल 29 जून 2025 की प्रातः में सुरक्षित स्थान(पालीगाड) सिफ्ट किया गया था। 2 श्रमिकों के शवों को बडकोट तिलाडी व छटांगा के बीच यमुना नदी से बरामद किया गया था। उक्त घटना मे 7 लोग अभी लापता चल रहे हैं। मीसिंग लोगों की तलाशी हेतु सर्च अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। वहीं लगातार बारिश से यमुनोत्री हाईवे कई स्थानों पर भू-स्खलन/लैंडस्लाईड तथा हाईवे वाश आउट हो गया है, ऐसे स्थलों का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वहां पर सुरक्षत्मक प्रबन्धन का जायजा तथा आंकलन किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम बृजेश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी, ईई एनएच मनोज कुमार रावत, ईई यूपीसीएल धर्मवीर सिंह, ईई सिंचाई पन्नी लाल बंगारी, थानाध्यक्ष बडकोट दीपक कठैत, यातायात उपनिरीक्षक विरेन्द्र सिंह पंवार सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
#chardhamyatra2025 #surkshitchardham #inspection #yamunotri
https://www.instagram.com/reel/DLhrIP-TWU4/?igsh=cWdlbnI2*
सिलाई बैंड/ ओजरी अपडेट।*
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान सिलाई बैंड व ओजरी के पास लैंड स्लाइडिंग/हाईवे का कटाव होने से फंसे श्रद्धालुओं हेतु जिला पुलिस, प्रशासन, SDRF, NH, ITBP आदि की टीम द्वारा वहां पर हाईवे के सुचारु होने तक अस्थायी पैदल मार्ग तैयार कर फंसे श्रद्धालुओं तथा इमरजेंसी कार्य से आवागमन करने वाले स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। हाईवे को सुचारु करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
*पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* मौके पर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं।
No comments:
Post a Comment