श्रवण संक्रांति फुलोई बाड़ागड़ी घड़ियाल देवता मेला पर्व पर उमड़ी भक्तों की भीड़ की ग्राउंड जीरो कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516*
*श्रवण संक्रांति फुलवाड़ी बाड़ागड़ी घड़ियाल देवता मेला पर्व पर उमड़ी भक्तों की भीड़ की ग्राउंड जीरो कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516
*फसलों की सुरक्षा के लिए मनाया जाता है फुलोई मेला (हरेला) पूर्व काल में यातायात ब्यवस्था न होने के कारण खाघान लाना असभव होने के कारण स्वयं खाघान सामग्री उगानी पडती , वही परिवार धनवान था जिसके पास खेती पशुपालन ठीक था पहाड़ो में सिंचाई ब्यवस्था मोसम पर निर्भर थी, जहाँ मोसम का बदलाव तीव्रता से होता था, जहाँ अति वृष्टि, ओलावृष्टि, बर्फबारी, सूखा पड़ने व जगली कीट व जानवर फसलों को नुकसान पंहुचाते रहे हैं, फसलों की सुरक्षा के लिए खेती के कार्यो का सुभारम्भ दैवी देवताओं के आशीर्वाद से होता आया है, उसी का एक हिस्सा फुलोई मेला है जब खेतों में सभी फसल निराई गुड़ाई कर पकने से भूमि को हराभरा रहने के लिए बुगियालो से ब्रहम कमल, जयांण, केदार पाती के फूल पत्ति तोड़ कर लाई जाती व देवताओं से पुजवाया व लोगों के उपर डालकर फसले सुरक्षित व हरे भरे रहने की कामना की जाती है।
उत्तम सिंह गुसाईं।*
जिला पंचायत सदस्य मानपुर बाड़ागड़ी वार्ड नंबर 5 से उम्मीदवार शैला भट्ट से खास बातचीत देखिए क्या कहती हैं अपनी संस्कृति धरोहर को लेकर*
बाड़ागाड़ी में चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ पर विशेष कवरेज
*उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025की मीडिया सर्वे पर ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट देखिए महेश बहुगुणा AND टीम के साथ=8126216516*
*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर देखिए बाड़ागडी क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य उम्मीदवार श्रुति बलूनी से खास बातचीत*
No comments:
Post a Comment