*चारधाम यात्रा एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS =8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 3, 2025

*चारधाम यात्रा एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS =8126216516*

चारधाम यात्रा एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS =8126216516*


🛑  *उत्तरकाशी, 2 जुलाई 2025*

*जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक*

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल संचालन हेतु विकास भवन में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। 

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के नामित नोडल अधिकारियों को अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में चुनाव संबंधी सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी और निगरानी तथा कर्तव्यनिष्ठा से  करने के निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में मतदाता सूची, मतदान केंद्र व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन और अन्य सभी चुनाव संबंधी कार्यों के प्रति जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करने और अपनी जिम्मेदारी का गंभीरता से निर्वहन करने और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये तथा सभी नोडल अधिकारियों को मतदाता सूची का गहनता से मूल्यांकन करके दो अलग–अलग निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले नामों की पहचान करने और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से न छुटे व अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में न रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कर्मियों को चुनावी प्रक्रिया से पूरी तरह अवगत कराये जाने को कहा और उनके कर्त्तव्यों का कुशलता से निर्वहन करने के लिए नामांकन से लेकर मतगणना तक के लिये विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान पार्टियों को मतदान केंद्र तक परिवहन की सुचारू व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही रूट चार्ट बनाकर परिवहन की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता को बहुत गंभीरता से लिया जाए क्योंकि चुनाव एक बहुत भी महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। कहा कि सभी नोडल अधिकारियों अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करे ताकि जनपद में आगामी पंचायत चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी चुनाव के दौरान प्राप्त होने वाले निर्देशों का शत-शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में सीडीओ एस एल सेमवाल, एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा,मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, परियोजना निदेशक अजय सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शैली डबराल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।









🛑 *उत्तरकाशी, 2 जुलाई 2025*

*जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश*

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने आज बुधवार को जनपद कार्यालय में नगर निकायों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें शहरी क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की
प्रगति का जायजा लिया और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की ।

जिलाधिकारी ने जनपद की सभी  नगर निकायों  में चल रही योजनाओं की समीक्षा की और स्वच्छता अभियान, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण, शहरी सौंदर्यीकरण और सार्वजनिक सुविधाओं के विकास की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगरों में शौचालय स्वच्छता, सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सभी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करें और विकास कार्यों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार का अनावश्यक विलंब न किया जाये। 

जिलाधिकारी ने जन शिकायतों के त्वरित निवारण और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिये और कहा कि "नगर निकायों का प्राथमिक दायित्व जनता की सेवा करना और उन्हें बेहतर जीवन-यापन की सुविधा प्रदान करना है।"

 जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों में स्वच्छता, निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा किए जाने तथा विकास कार्यों की प्रगति पर निरंतर निगरानी रखने और नगर निकायों के कामकाज में पारदर्शिता और दक्षता लाने की दिशा में नियमित कार्य करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने नगर निकायों में पीएम आवास योजना 2.0 में आवेदनों की संख्या और उन पर की गयी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की तथा प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, ईओ बाडाहाट शालिनी चित्रण , ईओ गंगोत्री उमेश सुयाल उपस्थित रहे तथा अन्य ईओ वीसी के माध्यम से जुड़े।

🛑 उत्तरकाशी, 3 जुलाई 2025

*मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने वीसी से किया प्रतिभाग*

कावड़ यात्रा-2025 की तैयारियों के संबंध में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें उत्तराखंड के संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।

बैठक में माननीय मुख्यमंत्री ने कावड़ यात्रा के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने वीसी में कावड़ यात्रा को लेकर जनपद की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने यात्रा मार्गों पर आवश्यक मरम्मत कार्य, पेयजल , प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता और चिकित्सा शिविरों की स्थापना सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये और यात्रियों की भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को सक्रिय किये जाने के निर्देश देते हुए कावंड़ यात्रा के दौरान सड़कों को सुचारू बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त बनाए रखने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने बैठक में कावड़ यात्रा के दौरान आने वाली संभावित चुनौतियों और उनके समाधान पर भी विस्तार से चर्चा की और सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने और एक एकीकृत दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया ताकि कावड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

जिलाधिकारी ने कावड़ यात्रा-2025 के सफल आयोजन के लिये सभी हितधारकों ने अपनी-अपनी भूमिकाओं को लेकर स्पष्टता रखने तथा प्रशाशन के साथ सहयोग के साथ कार्य करने की अपेक्षा की।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यात्रा के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट पर लगातार निगरानी रखी जाए और खाद्य पदार्थों की स्वच्छता और मानकों की किसी प्रकार से अनदेखी न की जाये।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को यात्रा के दौरान स्वच्छता ,पेयजल और विद्युत आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने और कूड़ा निस्तारण का उचित प्रबंधन किए जाने के निर्देश दिये ।


बैठक में पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी,एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती, सीएमओ बीएस रावत,जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी, डीडीएमओ शार्दूल गुसाई सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।




🛑उत्तरकाशी, 03 जुलाई 2025

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जिले में समान नागरिक संहिता पोर्टल के क्रियान्वयन तथा पोर्टल पर विवाह पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 26 मार्च 2010 के बाद विवाहित जिले के सभी नागरिकों का यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य कराए। जिसके लिए नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को वार्ड स्तर पर पंजीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ ही  ग्राम पंचायत स्तर पर यूसीसी के तहत पंजीकरण हेतु ग्राम विकास अधिकारी, सब रजिस्ट्रार, पटवारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री की संयुक्त टीम बनाई गई है।
जिलाधिकारी ने  निर्देशित किया कि आम जनमानस को जागरूक एवं प्रोत्साहित करते हुये उन्हें अवगत करायें कि विवाह पंजीकरण हेतु दिनांक 26 जुलाई, 2025 तक पंजीकरण शुल्क में छूट प्रदान की गई है जिसके तहत समस्त पात्र विवाहित युगलों से यू०सी०सी० में विवाह पंजीकरण करवाए। उक्त अवधि के अन्तर्गत नागरिकों द्वारा मात्र सी०एस०सी० केन्द्रों से सेवा लिये जाने पर मात्र 50 रु० शुल्क पूर्ववत् रहेगा।

जिलाधिकारी ने यूसीसी विवाह पंजीकरण की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा है कि यूसीसी के प्रति लोगों को जागरूक बनाने और यूसीसी विवाह पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित करें। 

जिला सूचना अधिकारी 
उत्तरकाशी।

*दिव्यांग मतदाताओं के बूथों को चिन्हित कर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएँ: मुख्य निर्वाचन अधिकारी*

- समाज कल्याण विभाग हर तीन माह में नए दिव्यांग मतदाताओं की सूची कराए उपलब्ध- सीईओ
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली सुगम मतदान हेतु राज्य स्तरीय प्रचालन समिति की बैठक

- जिला स्तर पर पीडब्ल्यूडी आईकॉन किए जाएं चिन्हित 

देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में सुगम मतदान हेतु राज्य स्तरीय प्रचालन समिति “स्टेट स्टेयरिंग कमेटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन“ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यों आयुक्त, निःशक्त जन, निदेशक समाज कल्याण, निदेशक शिक्षा, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग,महानिदेशक सूचना एवं विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों से विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। 

बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने विस्तृत दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी पोलिंग बूथों पर आयोग द्वारा दी जाने वाली न्यूनतम सभी सुविधाओं ”एश्योर मिनिमम फैसेलिटी” (एएमएफ) को सुनिश्चित करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएं। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि विभाग में दर्ज दिव्यांग पेंशनधारकों को मतदाता सूची में शत प्रतिशत पीडब्ल्यूडी श्रेणी में शामिल कराने के दृष्टिगत 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर की अर्हता तिथि के आधार पर हर तीन माह में अपडेटेड सूची निर्वाचन विभाग को उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (SSR) में इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी मतदाताओं का चिन्हिकरण कर उनके पोलिंग बूथ के अनुसार उन्हें एएमएफ सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला स्तर पर डिस्ट्रिक स्वीप पीडब्ल्यूडी आईकॉन चिन्हित किए जाएं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एनआईईपीवीडी को ब्रेल आधारित मतदाता जागरुकता सम्बंधी प्रचार सामग्री तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने “स्टेट स्टेयरिंग कमेटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन“ के सम्बंध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार वर्ष-2018 से राज्य मंे कुल 03 प्रकार की समीतियां गठित हैं जिनमें राज्य,जनपद एवं विधान सभा स्तर पर समय-समय पर बैठक आयोजित की जाती हैं। प्रस्तुतीकरण में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में 30-39 आयु वर्ग के दिव्यांग जनों का प्रतिशत सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि आयोग का मुख्य उद्ेश्य दिव्यांगजनों द्वारा पोलिंग बूथों पर दी जाने वाली न्यूनतम सुविधा जैसे - रैम्प, व्हील चेयर, सुविधानुसार शौचालय, पीने का पानी, शेड, बैठने की सुविधा आदि के  आभाव को दूर करना है। 

बैठक में  उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री किशन सिंह नेगी,सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास  अपर जिलाधिकारी, देहरादून श्री जय भारत सिंह, संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा डा एएस उनियाल,संयुक्त निदेशक, समाज कल्याण श्री गीता राम नौटियाल,उप निदेशक, सूचना  श्री रवि बिजारनियां,संयुक्त निदेशक, लेपोरेसी, श्री जितेन्द्र नेगी सहित माध्यमिक शिक्षा, लोक निर्माण विभाग एनआईईपीवीडी, सर्व कल्याण विकास समिति, दिव्य एजुकेशनल सोसाईटी, नन्ही दुनिया, अरूणिमा फाउन्डेशन, चशायर होम, बाल वनिता आश्रम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


*चारधाम यात्रा एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS =8126216516*#RoadUpdate 

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान भटवाड़ी के पास भू-धंसाव हो गया है, BRO द्वारा मार्ग को सुचारु करने का कार्य जारी है। पुलिस फोर्स मौके पर है।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लैंडस्लाइड/भू धंसाव/हाईवे के कटाव होने से स्थान सिलाई बैंड, ओजरी व बनास के समीप अवरुद्ध है। हाईवे को सुचारु करने की क़वायद जारी है।

🛑🛑 *जिलाधिकारी महोदय उत्तरकाशी एवं अपर जिलाधिकारी महोदया के निर्देशों* एवं दिशा -निर्देशन में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र( *सिलाई बैंड एवं ओजरी बैंड)* मे सभी टीमों द्वारा निरंतर तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पूर्ण रूप से सहयोग करते हुए पहुंचा गया है।
🛑🛑 उक्त स्थानों पर हो रहे कार्य एवं गतिविधियों से संबंधित सभी फोटोग्राफ्स एवं सूचनाओं को समय-समय विभागीय ग्रुप एवं *अपर जिलाधिकारी महोदया एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी* को आपदा प्रबंधन टीम द्वारा प्रेषित की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए भोजन एवं पानी की निशुल्क व्यवस्था भी की गई है।

 *With regards sir --Master trainer, DDMA Uttarkashi*
🛑🛑 तहसील बड़कोट के अंतर्गत सिलाई बैंड मे हुए भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग बंद होने के दृष्टिगत *SDRF, ITBP,NDRF, पुलिस, राजस्व टीम, आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर तथा QRT टीम,वन विभाग टीमों* द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत ओजरी/सिलाई बैंड से पैदल यात्रियों को सकुशल, सुरक्षित स्थानों पर *5:45 बजे तक पहुंचाया* गया।
🛑🛑 परिवहन विभाग के सहयोग  वाहन उपलब्ध कराए गए।
 🛑🛑 मेडिकल टीम द्वारा यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
🛑🛑 जिला पूर्ति के द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई थी।
🛑🛑 7 लापता व्यक्तियों की डॉग स्कॉट टीम द्वारा नदी के आसपास एवं भूस्खलन क्षेत्र में खोजबीन की गई है।

  *With regards sir --DDMA/DEOC Uttarkashi*



*दूरभाष  व वायरलेस सेट द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार-* 

वर्तमान समय में जिला मुख्यालय व अन्य समस्त तहसील अन्तर्गत  यमुनोत्री धाम में हल्की बारिश हो रही तथा गंगोत्री धाम, क्षेत्र में बादल लगे हैं। जनपद में कुशलता हैं।

 *नदियों का गेज रिपोर्ट मीटर में (06:00AM) दिनांक-03.07.2025* 

√   भागीरथी नदी (तिलोथ पुल) 1121.20 मीटर।

√    टोंस नदी - 1266.40 मीटर।

√  यमुना नदी-  1059.40

 *मनेरी/जोशियाड़ा/सतलुज नदी डैम डिस्चार्ज क्युमेक- 06:00AM*

◆  मनेरी डैम- 737.16

◆  जोशियाड़ा- 647.25

◆  सतलुज जल विधुत निगम- 358.76
DSCR/DEOC{uki}🛑🛑 अपर जिलाधिकारी महोदया मुक्ता मिश्र द्वारा आज दिनांक 03.07.2025 को तहसील बड़कोट क्षेत्र के अंतर्गत भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र सिलाई बैंड, ओजरी एवं स्याना चट्टी मे पहुंच कर उक्त क्षेत्रों में हो रहे बाधित सड़क मार्गो से संबंधित कार्य, स्थानीय लोगों के द्वारा अवगत कराया  गया की स्यानाचट्टी मे भूस्खलन के कारण यमुना नदी में झील बनने तथा सिलाई बैड मे भूस्खलन के कारण सात लोगों के लापता होने पर खोजबीन कार्यो से संबंधित, सभी कार्यों की प्रगतिशील कार्यवाही का भौतिक निरीक्षण किया गया।
🛑🛑 अपर जिलाधिकारी महोदया द्वारा भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में पैदल मार्ग से पहुंचकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा सभी कार्य तत्परता सहित समय अवधि में पूर्ण करने हेतु भी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
🛑🛑 भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बडकोट,तहसीलदार बड़कोट, मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबन्धन, क्यूआरटी टीम सहित विभिन्न विभागोंके अधिकारी भी उपस्थित रहे।
 *With regards sir --Master trainer, DDMA Uttarkashi*
संजीव सेमवाल माधव सेमवाल अंकित सेमवाल महेश सेमवाल अंशुमन सेमवाल कपिल सेमवाल मानेंद्र सेमवाल रमेश सेमवाल दुर्गा प्रसाद सेमवाल आशीष सेमवाल विमल सेमवाल गौतम सेमवाल प्रकाश सेमवाल विंध्याचल सेमवाल पवन सेमवाल सुनील सेमवाल



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here