*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा AND टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, July 27, 2025

*उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा AND टीम के साथ= 8126216516*

उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा AND टीम के साथ= 8126216516


🛑उत्तरकाशी, 27 जुलाई, 2025

*जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव बूथों का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा*

*संवेदनशील बूथों पर रखें सुरक्षा के कड़े इंतजाम : डीएम*


*निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के सभी प्रबंध किए गए है सुनिश्चित*

जनपद में  त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के द्वितीय चरण में तीन विकासखंडों डुंडा, चिन्यालीसौड़ और भटवाड़ी में ग्राम पंचायतों के लिये दिनांक 28 जुलाई 2025 होने वाले  मतदान  के  दृष्टिगत, जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य  ने रविवार को मतदान हेतु बनाए गये विभिन्न बूथों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव बूथों पर पहुंचर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बूथों  पर पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति और दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की उपलब्धता तथा सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त बल तैनात करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की अनियमितता का  तत्काल संज्ञान लेकर उसे उच्च स्तर पर अवगत कराएं।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों पर मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराई गई मतदान सामग्री के रखरखाव और मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे मतदान से पूर्व सभी बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
डुंडा ब्लॉक के धौंतरी ग्राम पंचायत के आदर्श इंटर कॉलेज में बनाए गए बूथ के निरीक्षण के दौरान पोलिंग पार्टी के कक्ष को बदलने और बिजली पानी की सप्लाई व्यवस्था तत्काल सुचारू करने के कड़े निर्देश दिये







🛑उत्तरकाशी 27 जुलाई 2025

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन दूसरे चरण में 272 ग्राम
पंचायतों के लिए मतदान को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु  भटवाडी़- 105  डुण्डा-128  व चिन्यालीसौड़- 104 सहित कुल 337 पोलिंग पार्टियों की  विभिन्न मतदेय स्थलों के लिये रवानगी की थी जो सकुशल अपने मतदेय स्थलों पर पहुंच चुकी हैं l   

इस दौरान डुण्डा एवं चिन्यालीसौड़ ब्लाक पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी एस०एल०सेमवाल ने मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने हेतु पोलिंग पार्टियों को शांति पूर्ण रूप से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के आवश्यक निर्देश दिये l
कहा कि पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों पर पहुंचने के उपरांत मतदान सम्बंधित सभी आवश्यक तैयारियों को व्यवस्थित रूप से रखे l
मतदेय स्थलों में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने व प्रभावी रूप से मतदान प्रक्रिया सम्पादित कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारियों को अवश्य निर्देश दिये तथा कहा की  निवार्चन कन्ट्रोल रूम से समय- समय पर सम्पर्क स्थापित करते रहें l

संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता के साथ मतदान प्रक्रिया को शान्ति व निर्विवाद पूर्वक संचालित करने को लेकर  उन्होंने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया l

तत्पश्चात हरित समृद्ध पंचायतों को बढ़ावा देने के उद्देश्य मतदेय स्थल डुण्डा इन्टर कालेज में एक पेड़ नाम रोपित कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का उन्होंने संन्देश दिया l

इस दौरान उपजिलाधिकारी डुण्डा देवानंद शर्मा, खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी, डीएस असवाल सहित अन्य मौजूद रहे l





🛑 उत्तरकाशी, 28 जुलाई 2025

*जनपद में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिये आज सुबह 8 बजे से शुरू हुआ  मतदान*

*तीनों विकासखंडों की कुल 272 ग्राम पंचायतों के लिए मतदाता करेंगे अपने मतों का प्रयोग*

*भटवाड़ी में 86, चिन्यालीसौड़ में 83 और डुंडा में 103 हैं ग्राम पंचायतें*

*कुल 137025 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला*

*तीनों विकासखंडों में कुल 66565 महिला व 70460 पुरुष मतदाता सहित कुल 137025 मतदाता करेंगे प्रतिभाग*

*भटवाड़ी में 105, डुंडा में 128 और चिन्यालीसौड़ में 104 बूथों सहित कुल 337 बूथों पर चल रहा मतदान*

*तीनों विकासखंडों के लिए 7 जोनल और 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट किए गए हैं तैनात*

**विकासखंड भटवाड़ी और डुंडा के लिए मुख्यविकास अधिकारी तथा चिन्यालीसौड़ के लिए एडीएम को बनाया गया है सुपर जोनल मैजिस्ट्रेट*

जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के द्वितीय चरण का मतदान आज कुशलतापूर्वक और शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ। द्वितीय चरण में जनपद के तीन विकासखंडों डुंडा, चिन्यालीसौड़ और भटवाड़ी के 337 बूथों पर मतदान आज सुबह से जारी है।जिला प्रशासन की और से मतदान संबंधित सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है तथा प्रशासन मतदान प्रक्रिया की हर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम है साथ ही प्रशासन द्वारा सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। सुचारू को निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने हेतु 7 जोनल व 28 सेक्टर मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने सभी मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करने और निर्भय होकर मतदान करने की अपील की है। कहा कि प्रशासन पंचायत चुनाव को निष्पक्ष , पारदर्शिता और सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुटा है। 



भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 27.07.2025 को जारी पूर्वानुमान अनुसार अगले 24 घंटो में राज्य के जनपद अल्मोड़ा,बागेश्वर, चमोली , देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी एवं उत्तरकाशी के कतिपय स्थानों पर में भारी वर्षा के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने / बाढ़ का खतरे का पूर्व अनुमान होने की संभावना व्यक्त की गई है । 

  जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गये हैं कि 
1. NH, PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि यातायात व्यवस्था को सुचारू/सुदृढ़ बनाये रखना एवं यातायात अवरुद्ध होने पर उक्त स्थान पर मशीनरी तैनात कर यातायात को तत्काल सुचारू करवाना सुनिश्चित करें।
2. विधुत विभाग विधुत सप्लाई व्यवस्था को सुचारू/सुदृढ़ बनाये रखना एवं विधुत सप्लाई अवरुद्ध होने पर विधुत सप्लाई को तत्काल सुचारू करवाना सुनिश्चित करें।
3. सभी रेखीय विभाग 24X7 की तर्ज पर क्रियाशील रहेंगे। 
4. सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारी अपने अपने मोबाइल फोन खुला रखेंगे एवं किसी भी स्थिति की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्य प्रारंभ करेंगे।
5. इसके अतिरिक्त किसी भी स्थिति की सूचना निम्न सम्पर्क नम्बरों पर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here