*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया हुई संपन्न और अब 31 जुलाई को होगी मतगणना देखिए विस्तृत रिपोर्ट GANGA 24 EXPRESS पर=81262165165* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, July 28, 2025

*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया हुई संपन्न और अब 31 जुलाई को होगी मतगणना देखिए विस्तृत रिपोर्ट GANGA 24 EXPRESS पर=81262165165*

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया हुई संपन्न और अब 31 जुलाई को होगी मतगणना देखिए विस्तृत रिपोर्ट GANGA 24 EXPRESS पर=81262165165



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया हुई शांतिपूर्ण संपन्न सुनिए क्या कहना है मतदाताओं का

🛑 उत्तरकाशी,28 जुलाई 2025

*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया हुई शांतिपूर्ण सम्पन्न*

*द्वितीय चरण में आज विकासखण्ड भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ में हुआ मतदान*

*मतदाताओं में दिखा भरी उत्साह, द्वितीय चरण में हुआ 75.96 प्रतिशत  मतदान*

*जिलाधिकारी, ऑब्जर्वर , सुपर जोनल मजिस्ट्रेट करते रहे निरंतर पोलिंग बूथों का निरीक्षण*

*दोनों चरण का मतदान पूर्ण होने के बाद अब 31 जुलाई को होगी मतगणना*
 
जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान आज सुबह प्रातः 8 बजे शुरू हुआ।  जनपद के तीनो विकासखंडों में मतदाताओं द्वारा सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने का उत्साह बना रहा, प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण मतदान हेतु सभी व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी और सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए थे।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य , विकास भवन में बनाए गए चुनाव कंट्रोल रूम के साथ ही विभिन्न पोलिंग बूथों के निरीक्षण से पूरी चुनावी प्रक्रिया का जायजा लेते रहे। और द्वितीय चरण में चुनाव प्रेक्षक राकेश चंद तिवारी द्वारा भी विभिन्न पोलिंग बूथों पर निरीक्षण कर चुनाव व्यवस्था का जायजा लिया गया।

कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार द्वितीय चरण में भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ तीनो विकासखंडों  में 75.96 प्रतिशत मतदान हुआ। भटवाड़ी विकासखण्ड में 79.58 , डुंडा विकासखण्ड में 74.84 तथा चिन्यालीसौड़ विकासखण्ड में 74.14  प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से  सम्पन्न हुआ। 24 जुलाई को प्रथम चरण में जिले के नौगांव, पुरोला और मोरी विकासखंडों में कुल 82.49 प्रतिशत मतदान हुआ था।

 द्वितीय चरण के मतदान हेतु बनाए गए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल विकासखण्ड भटवाड़ी और डुंडा और अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र विकासखण्ड चिन्यालीसौड़ में चुनाव की व्यवस्था का निरंतर जायजा लेते रहे।

द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत सभी मतपेटियों को विकासखण्डवार बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा जिसकी मतगणना 31 जुलाई 2025 को की जाएगी।



 
उत्तरकाशी 28 जुलाई 2025 

भटवाडी़ ब्लाक के नेताला गांव में पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी एस०एल०सेमवाल ने बुजुर्ग मतदाता श्रीमती अबली देवी से मुलाकात की जिनकी उम्र 98 वर्ष है l वे अपने मतदान देने को  लेकर काफी उत्साहित थी l मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि श्रीमती अबली देवी से प्रेरणा लेकर लोकतंत्र के इस महापर्व पर हमें भी बढ़चढ़ शत- प्रतिशत रूप से मतदान के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए l

उन्होंने दूसरे चरण मतदान को लेकर भटवाड़ी ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय माण्डो, गणेशपुर, नेताला, मनेरी, लाटा, सौरा आदि मतदेय स्थलों में शांति पूर्वक मतदान प्रक्रिया व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया l 

कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ मतदान सुचारू रूप से भटवाडी़, डुंडा तथा चिन्यालीसौड़ विकास खंड के विभिन्न मतदेय स्थलों में  उत्साह के साथ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया l 

इस दौरान परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय भी उनके मौजूद रहे l




त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया हुई शांतिपूर्ण सम्पन्न*

*द्वितीय चरण में आज विकासखण्ड भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ में हुआ मतदान*

मतदाताओं में दिखा भरी उत्साह, द्वितीय चरण में हुआ 75.96 प्रतिशत  मतदान देखिए कैसे मतदाता अपनी बारी का कर रहे हैं इंतजार

















 
🛑

उत्तरकाशी, 28 जुलाई 2025

*कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचनानुसार अपराह्न 4 बजे तक भटवाड़ी ब्लॉक में 62.45 , डुंडा में 62.62 और चिन्यालीसौड़ में 65.61 प्रतिशत के साथ कुल  63.47 प्रतिशत मतदान सम्पन्न कराया जा चुका है।*

*निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट निरंतर कर रहे है पोलिंग बूथों का निरीक्षण*

*जनपद में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के आब्जर्वर राकेश चंद तिवारी द्वारा भी लगातार बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है*


त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन हेतु द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया जनपद के भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ विकासखंडों में शांतिपूर्ण व सकुशल जारी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने मतदान कार्मिकों को तय नियमों और चुनाव आयोग के  दिशा-निर्देशों  का पूर्णतः अनुपालन करने के निर्देश देते हुए मतदान प्रक्रिया की गति को बढ़ाने की भी हिदायत दी है। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि चुनाव हेतु सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।



 

 

🛑 उत्तरकाशी, 28 जुलाई 2025

*कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचनानुसार दोपहर 2 बजे तक भटवाड़ी ब्लॉक में 42.13, डुंडा में 45.28 और चिन्यालीसौड़ में 40.09 प्रतिशत के साथ कुल  42.85 मतदान सम्पन्न कराया जा चुका है।*

*निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बूथों पर मतदान का किया जा रहा है निरीक्षण*

त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन हेतु द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया जनपद के भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ विकासखंडों में शांतिपूर्ण व सकुशल जारी है।
निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा विभिन्न बूथों पर चल रहे मतदान का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने और मतदान प्रक्रिया को नियमानुसार सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा की प्रयास किया जाय कि मतदाताओं को अधिक समय तक इतंजार न करना पड़े।


🛑 उत्तरकाशी, 28 जुलाई 2025

*प्राप्त सूचनानुसार दोपहर 12 बजे तक भटवाड़ी ब्लॉक में 23.67 , डुंडा में 21.09 और चिन्यालीसौड़ में 23.37  प्रतिशत के साथ तीनों विकासखंडों में कुल 22.19प्रतिशत  मतदान सम्पन्न कराया जा चुका है।*

*युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी बढ़ चढ़कर कर रहे हैं मतदान*

जनपद में द्वितीय चरण का पंचायत चुनाव सुचारू रूप से संचालित किए जा रहा। जनता द्वारा सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य  द्वारा विकास भवन स्थित पंचायत चुनाव कंट्रोल रूम से चुनाव प्रक्रिया की लगातार निगरानी की जा रही है। 
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 | द्वितीय चरण 

SP उत्तरकाशी द्वारा किया गया पोलिंग बूथो का निरीक्षण।
         
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को पारदर्शी एवं निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा स्वयं ग्राउंड में उतरकर चुनाव प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा गया। विकासखंड भटवाड़ी के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर उनके द्वारा सुरक्षा व मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल जोनल, सेक्टर पुलिस अधिकारियों तथा बूथ पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश एवं हिदायतें दी गयी। बूथ पर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये गये।

सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व मे सहभागिता निभाने की अपील की गयी।










No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here