*उत्तराखंड उत्तरकाशी धराली में प्राकृतिक आपदा पर अपडेट की विस्तृत कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, August 13, 2025

*उत्तराखंड उत्तरकाशी धराली में प्राकृतिक आपदा पर अपडेट की विस्तृत कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516*

उत्तराखंड उत्तरकाशी धराली में प्राकृतिक आपदा पर अपडेट की विस्तृत कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516*


🛑🛑 उत्तरकाशी, 13 अगस्त 2025

धराली हर्षिल आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शासन प्रशासन द्वारा निरन्तर राहत सामग्री भेजी जा रही हैं और प्रभावित क्षेत्र में सर्च अभियान भी लगातार जारी हैं। 
आपदा प्रभावित क्षेत्र में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। इस दुख की घड़ी में शासन–प्रशासन पीड़ितों को
हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रहा है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों को ढांढस बंधाया था।  जिलाधिकारी प्रशांत आर्य भी 5 अगस्त से मौके पर तैनात हैं।

हेली सेवा के द्वारा निरन्तर राहत और खाद्यान्न सामग्री हर्षिल पहुंचाई जा रही है। जिनका पीड़ित परिवारों को निरन्तर वितरण भी जारी है। अभी तक प्राप्त सूचनानुसार 7674 किलोग्राम  (चावल, आटा, दाल, चीनी, नमक, मसाला), 446 लीटर रसोई तेल, 197 लीटर दूध , 286 खाद्यान्न पैकेट, 1646 पैकेट एनर्जी पैकेट, 50 टेंट (2 मेन), 10 टेंट (10 मेन), 1200 गमबूट/चप्पल, 80 कंबल, 200 गद्दे, 700 ट्रैकसूट, 200 सेट किचन बर्तन, 200 पेटी पानी, 80 बाल्टी/मग, 196 पेटी हाइजीन सामग्री, 16.69 कुंतल फल–सब्जियां, 13 पेटी बिस्कुट/चॉकलेट, 400 इमरजेंसी लाइट, 1562 लीटर डीजल आदि सामग्री भेजी गई है। इनके अतिरिक्त 2 जेनरेटर, वायरक्रेट, बोट आदि को भी हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा गया है। प्राथमिक चिकित्सा किट और आवश्यक दवाइयाँ व अन्य राहत सामग्री भी त्वरित रूप भेजी गई है।

प्रभावित क्षेत्र में भेजी जा रही राहत सामग्री का वितरण प्रशासन द्वारा घर–घर जाकर लगातार जारी है, वितरण प्रक्रिया की निगरानी स्वयं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य कर रहे है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देश है कि पीड़ितों के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए ताकि प्रभावित लोगों को समय रहते सहायता मिल सके। हमारी प्राथमिकता है कि किसी को भी भोजन, चिकित्सा या आवास की कमी न हो। प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य पूरी तत्परता से चलाए जा रहे हैं।"




धराली 13 अगस्त 2025 सूचना विभाग

 जिलाधिकारी प्रशांत आर्य आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली के भ्रमण पर है। घटना के बाद से ही जिलाधिकारी आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्वंय उपस्थित रहकर सर्च एवं रेस्क्यू
अभियान और राहत सहायता के वितरण से लेकर आधारभूत संरचनाओं को पटरी में लाने के लिए स्वंय सतर्कता से मॉनिटरिंग कर रहे है। फलस्वरूप जहां धराली में सर्च एवं रेस्क्यू तीव्र गति से संचालित है वहीं प्रभावित परिवारों को सहायता राशि समय से प्रदान करने,रसद एवं जरूरतमंद सामान प्रभावित परिवारों को त्वरित मुहैया कराने और सड़क मार्ग की बहाली से लेकर हर्षिल में आंशिक झील से पानी की निकासी हेतु लिए गए त्वरित निर्णय से व्यवस्था में अपेक्षित सुधारात्मक प्रयास हुए है। 

 बहरहाल धराली में बिजली,पानी बहाल है,आज शाम तक नेट कनेक्टिविटी भी बहाल होने की उम्मीद है गौरतलब है कि कल डबरानी के पास ओएफसी लाइन कट होने के कारण नेटवर्क कनेक्टिविटी अवरुद्ध हुई थी। रोजमर्रा की सभी वस्तुओं और सामाग्रियों को प्रभावित परिवारों तक पहुंच चुकी है। सड़क मार्ग की बहाली तक रसद एवं अन्य सामाग्री धराली एवं अन्य प्रभावित क्षेत्रों के भंडार गृह में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आवश्यकता पड़ने पर हैली से भी रसद एवं अन्य जरूरतमंद सामान धराली पहुंचाया जा रहा है। किसानों एवं बागवानों के नकदी फसल एवं सेब के नुकसान का आंकलन उद्यान,कृषि और राजस्व विभाग द्वारा किया जा चुका है। धराली में क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को सुचारू करने का प्रयास जारी है। उधर हर्षिल गाड़ में जमा मलबा हटाने के बाद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सोनगाड़ तक सुचारू हो जाएगा। सोनगाड़ में जगह-जगह लगभग 400 मीटर सड़क मार्ग का हिस्सा पूर्ण रूप से ध्वस्त है। हालांकि वर्तमान में गंगोत्री से धराली एवं हर्षिल से सोनगाड़ तक यातायात ट्रांशिप के माध्यम से सुचारू है। सोनगाड़ से डबरानी तक करीब 2 किमी पैदल मार्ग है। उसके बाद वहां से उत्तरकाशी के लिए सड़क मार्ग सुचारू है।

 जिलाधिकारी ने मंगलवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हर्षिल से सोनगाढ़ तक अनेक स्थानों में क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। सोनगाढ़ के पास सड़क मार्ग का करीब 400 मीटर हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है। जिलाधिकारी ने सीमा सड़क संगठन को सड़क मार्ग को सुचारू कराने के लिए तेजी से अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए। ताकि सीमांत क्षेत्र में सड़क कनेक्टिविटी बहाल हो सके। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने सोनगाड़ में क्षतिग्रस्त वैली ब्रिज का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी एवं आईजी अरुण मोहन जोशी ने आज मुखबा में अधिकारियों की बैठक लेते हुए राहत एवं बचाव अभियान की समीक्षा की। तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। 

      इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, एसडीएम मुकेश रमोला,मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ.रजनीश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 









उत्तराखण्ड के 6 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल (आर.यू.पी.पी.) डीलिस्टेड,11 अन्य दलों को नोटिस*

- *दूसरे चरण में उत्तराखण्ड के 11 अन्य पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों (आर.यू.पी.पी.) को दिया गया नोटिस*

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखण्ड के 6 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों (आरयूपीपी) को डीलिस्ट कर दिया है। बीते 9 अगस्त को भारत निर्वाचन आयोग ने यह आदेश जारी किया है। डीलिस्ट किए गए 6 दलों में वो दल शामिल हैं जिन्होंने बीते 6 वर्षों से ना तो चुनाव लड़ा ना है और ही भौतिक सत्यापन में उनके कार्यालयों का कोई पता नहीं मिल पाया है। आयोग ने डीलिस्टेड किए 6 आर.यू.पी.पी. को आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिन के भीतर अन्तिम अपील का अतरिक्त अवसर दिया है। 

*ये दल किए गए डीलिस्ट*
1. भारतीय जनक्रान्ति पार्टी,जनपद-देहरादून
2. हमारी जनमंच पार्टी,जनपद-देहरादून
3. मैदानी क्रान्ति दल,जनपद-देहरादून
4. प्रजा मण्डल पार्टी, जिला-पौडी गढवाल
5. राष्ट्रीय ग्राम विकास पार्टी,जनपद-हरिद्वार
6. राष्ट्रीय जन सहाय दल,जनपद-देहरादून

*आयोग ने दूसरे चरण में 11 दलों को किया नोटिस जारी*

भारत निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण में उत्तराखण्ड में बीते 6 साल से निष्क्रिय 11 अन्य पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ये सभी वे दल हैं जिन्होंने वर्ष 2019 से अब तक छह वर्षों में एक भी चुनाव में प्रतिभाग नहीं किया है। दलों को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 27 अगस्त 2025 तक का समय दिया है।  आयोग के आदेशानुसार उत्तराखण्ड में पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों में से 11 दल ऐसे हैं जो आवश्यक शर्तों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इन दलों की अंतिम डीलिस्टिंग का निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिया जाएगा। देश में राजनैतिक दलों (राष्ट्रीय/राज्यीय/अमान्यता) का पंजीकरण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाता है। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य इस पूरे अभ्यास में राजनैतिक व्यवस्था का शुद्धिकरण एवं चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ावा देना है। 

*इन दलों को दिया गया नोटिस*
1- भारत कौमी दल, ग्राम लाठरदेवा हुण, पोस्ट-झबरेडा, हरिद्वार, उत्तराखण्ड। 
2- भारत परिवार पार्टी, भारत हृदय आश्रम मौहल्ला करछा, ज्वालापुर, हरिद्वार, उत्तराखण्ड।
3- भारतीय मूल निवासी समाज पार्टी, 77/129 भगत सिंह कालोनी, तरला अधोईवाला, देहरादून, उत्तराखण्ड।
4- भारतीय सम्राट सुभाष सेना, ग्राम-अजीतपुर, पोस्ट-कनखल, लक्सर रोड, हरिद्वार, उत्तराखण्ड।
5- भारतीय अन्तोदय पार्टी, 8 प्रीत विहार, फेज-2 इन्दिरा गांधी मार्ग, निरंजनपुर, देहरादून उत्तराखण्ड। 
6- भारतीय ग्राम नगर विकास पार्टी, एकता विहार, लेन न0-1 ग्रामसभा आमवाला तल्ला, पोस्ट कण्डोली, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून उत्तराखण्ड।
7- गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, शाही निवास, चन्द्रबनी, पो-मोहब्बेवाला, देहरादून उत्तराखण्ड।
8- पीपल्स पार्टी, ए-23 सुभाष नगर, रूडकी, हरिद्वार, उत्तराखण्ड। 
9- प्रजातन्त्र पार्टी ऑफ इण्डिया, मकान न0-33 मौहल्ला-बम्बघेरा, शहर एवं पोस्ट- रामनगर, नैनीताल, उत्तराखण्ड।
10-सुराज सेवा दल, ग्राम-रमडी जसुआ, पो- फतेहपुर तहसील-हल्द्वानी, नैनीताल, उत्तराखण्ड।
11-उत्तराखण्ड जनशक्ति पार्टी, सुशीला  बर्थवाल निवास निकट दूरदर्शन प्रसार भारती कार्यालय, हरिद्वार बायपास रोड, देहरादून, उत्तराखण्ड।

*धराली आपदा अपडेट*

आपदाग्रस्त धराली क्षेत्र में प्रभावितों को राहत पहुंचाने का अभियान निरंतर जारी है। मंगलवार को दोपहर में मौसम साफ होते ही मातली हेलीपैड से हेलीकॉप्टर्स के माध्यम से प्रभावित क्षेत्र के लिए  खाद्य पदार्थ सहित विभिन्न प्रकार की राहत सामग्री  की खेप भेजे जाने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है।  उधर चिन्यालीसौड़ हवाईपट्टी से भी आज हेलीकोप्टर्स के माध्यम से खाद्यान्न और ईंधन की खेप के साथ ही क्षतिग्रस्त सड़क  की मरम्मत के लिये बीआरओ के प्रयोग हेतु वायरक्रेट्स भी हर्षिल भेजी गई। 

प्रशासन द्वारा आज धराली गांव की दो गर्भवती महिलाओं को हेलीकॉप्टर के माध्यम से मातली हेलीपैड तक लाकर जिला अस्पताल उत्तरकाशी  पहुँचाया गया।


🛑🛑 उत्तरकाशी, 12 अगस्त 2025

धराली हर्षिल में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद हर्षिल हेलीपैड के निकट भागीरथी नदी पर बनी झील को नियंत्रित तरीके से खोलने के प्रयास उत्तराखंड जल विद्युत निगम और सिंचाई विभाग की टीमों द्वारा लगातार जारी हैं।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य भी 5 अगस्त से स्वयं धराली हर्षिल में बने हुए हैं और आपदा पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराए जाने हेतु सभी व्यवस्थाओ का निरन्तर निर्देशन कर रहे है।

हर्षिल हैलीपेड पर भागीरथी नदी पर बनी झील को मैनुअल तरीके से खोले जाने वाले स्थान पर जिलाधिकारी द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। हैलीपेड पर बनी झील को मैनुअली पंचर करने का प्रयास कर रहे कार्मिकों के साथ हाथ बंटाने में आज स्वयं जिलाधिकारी लग गए और लग रहे कार्मिकों का हौसला बढ़ाते दिखाई दिए। इससे झील खोलने में लगे कार्मिकों में उत्साह दिखाई दिया। गौरतलब हैं कि हर्षिल हैलीपेड पर बनी झील को नियंत्रित ढंग से खोलने के प्रयास निरन्तर जारी है।🛑⁸


🛑 उत्तरकाशी, 12 अगस्त 2025

आपदा प्रभावितों के लिए खाद्यान्न सामग्री निरन्तर भेजी जा रही है। मंगलवार को हेली सेवा पुनः प्रारंभ होने पर राशन सामग्री को प्राथमिकता के आधार पर भेजा जा रहा है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शासन–प्रशासन की प्राथमिकता है कि वहां दैनिक आवश्यकता की चीजों से लेकर पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न सामग्री सुनिश्चित की जा सके।

प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राशन वितरण की प्रक्रिया भी गतिमान है। लोगों के घरों तक जाकर टीमों द्वारा लगातार राशन वितरण किया जा रहा है। राहत शिविरों में भी चिकित्सा, खाने से लेकर रहने तक सभी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य स्वयं सभी व्यवस्थाओ का मौके पर निरीक्षण कर रहे है। धराली हर्षिल में युद्धस्तर पर सर्च अभियान और व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने की प्रक्रिया लगातार जारी है।











 








*गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भू-स्खलन प्रभावी क्षेत्रों में एस0पी0 उत्तरकाशी स्वयं रहीं मौजूद*

हर्षिल, धराली में आयी दैवीय आपदा के बाद से ही *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के साथ-साथ ग्राउंड पर जाकर भी व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है। आज 12 अगस्त 2
025 को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाडी क्षेत्र में भू-स्खलन प्रभावी जोन पर मौजूद रहकर स्वयं पुलिस व सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा गया, डेंजर जोन पर ड्यूटीरत् जवानों का मनोबल बढाते हुये उनके दायित्वों एवं जिम्मेदारियों के प्रति मार्ग दर्शन किया गया। सभी को डेंजर जोन पर आवगमन करने वाले यातायात तथा लोगों की सहयता व सुरक्षा के सम्बन्ध में जरुरी सावधानियां एवं हिदायतें बतायी गयी। 






*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।

*उक्त वीडियो को कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर उत्तरकाशी के हर्षिल, धराली आपदा से जोड़ा जा रहा है, जो कि भ्रामक व असत्य है।

कृपया सोशल मीडिया पर भ्रमकता न फैलाएं, किसी
भी पोस्ट अथवा जानकारी प्रसारित करने से पहले उसकी प्रमाणिकता व सत्यता जाँच ले।

भ्रामकता फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है।

#FactCheck #dharalirescue #fakenews #avoidfakenewsSearch and rescue operations are underway in Harshil, Dharali. Rescue teams are engaged in searching for missing people.

#dharalirescue #sdrfuttarakhandpolice #Dharali #fireserviceuttarakhandpolice #UttarakhandPolice #uttarkashi

*एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा गंगोत्री हाइवे पर भू-स्खलन प्रभावी क्षेत्र व निर्माणाधीन साइट का निरीक्षण कर दिये सुरक्षा के निर्देश*

हर्षिल, धराली में आयी दैवीय आपदा के तुरंत बाद से ही पुलिस, फायर, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना व प्रशासन की टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। 
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा रेस्क्यू कार्यों को लगातार लीड किया जा रहा है, राहत एवं बचाव कार्यों के पल-पल की अपडेट पर नजर रखी जा रही है।
आज 11 अगस्त 2025 को *एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री पी0के0 राय एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के साथ गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरुद्ध तथा भू-स्खलन प्रभावी स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।* विभिन्न निमार्णधीन साइट तथा डेजर जोन में तैनात पुलिस व एस0डी0आर0एफ0 के अधिकारी/ कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था व बैरिकेटिंग के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिये गये साथ ही डेंजर जोन पर तैनात कर्मियों को सावधानी बरतते हुये डेंजर जोन पर लोगों को अनावश्यक आवगमन न करने देने की हिदायत दी गयी। भू-स्खलन प्रभावी जोन पर आवगमन हेतु तैयार किये गये वैकल्पिक मार्गों से लोगों को सकुशल व सुरक्षित पास करवाने के सम्बन्ध में भी जरुरी निर्देश दिये गये। 











*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
गंगनानी (लिम्चागाड) के पास पुल बहने से अवरुद्ध हुये गंगोत्री हाईवे पर वैली ब्रिज का निर्माण कर मार्ग को गत रात्रि में यातायात हेतु सुचारु कर दिया गया है।
स्थान डबरानी, सोनगाड़ व हर्षिल, धराली में अवरुद्ध गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारु करने का कार्य तेजी से गतिमान है।
*उत्तरकाशी पुलिस ने ली नशा उन्मूलन की शपथ।*

नशे के विरुद्ध युद्ध “नशा मुक्त भारत अभियान”  के 5 वर्ष पूर्ण होने पर के अवसर पर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक
उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में आज 12 अगस्त 2025 को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशा उन्मूलन की शपथ ली गयी। पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, श्री देवेन्द्र सिंह नेगी तथा पुलिस लाईन, जनपद के अन्य थाना, कोतवाली व शाखाओं पर  सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा पुलिस जवानों को नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई गयी।* सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा नशे जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने, नशे से दूर रहने एवं आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया गया। 

*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*









No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here