*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, August 22, 2025

*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*


🛑🛑
स्यानाचट्टी में बनी कृत्रिम झील को खोलने के प्रयास निरंतर जारी हैं । झील के एक हिस्से को खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी, एसडीआरएफ , सिंचाई विभाग और अन्य सम्बंधित एजेंसियां जुटी हैं ।पिछले एक घंटे में झील के जलस्तर में लगभग 2 फूट तक कमी आई है।

 स्यानाचट्टी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

🛑🛑

यमुना वेली के स्यानाचट्टी में मलबा आने से निर्मित झील को जल्द से जल्द खोलने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस,खाद्य आपूर्ति और पीडबल्यूडी की टीमों सहित सभी एजेंसियां मौके पर हैं । जिलाधिकारी प्रशांत आर्य मौके पर है  साथ ही यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल भी स्थलीय निरीक्षण पर हैं।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा है कि स्थानीय लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन द्वारा लोगों के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहें हैं साथ ही मलबे से बनी कृत्रिम झील को खोलने के लिए सभी संबंधित एजेंसियां भी मौके पर हैं। स्तिथि अनुकूल होते ही झील को खोलने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।



उत्तरकाशी 21 अगस्त 2025 सूचना

   यमुना वैली के स्यानाचट्टी में भारी बारिश के बाद खड्ड में आए पानी और मलबे के चलते यमुना नदी में अस्थायी झील बनी है। झील के कारण क्षेत्र में संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने स्यानाचट्टी के आसपास के घरों और होटलों को खाली करा लिया है। और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

 जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि अस्थायी झील को खोलने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम वोट के साथ मौके पर पहुंच चुकी है। साथ ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें भी घटनास्थल पर मौजूद है और स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं। राहत एवं बचाव टीम सभी आवश्यक संसाधनों के साथ घटनास्थल पर तैनात है। टीम द्वारा आज शाम या फिर कल प्रातः तक झील को सुरक्षित रूप से खोलने का प्रयास किया जाएगा। स्यानाचट्टी में झील की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आपदा स्मार्ट कंट्रोल रूम पहुंचे। और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। 

   इस दौरान स्मार्ट कंट्रोल रूम में अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाई, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 





🛑
उत्तरकाशी 21 अगस्त 2025

जनपद में हो रही लगातार बारिश और भूस्खलन से जिला मुख्यालय के समीप गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेथी में निर्मित ओपन टनल पर हो रहे भूस्खलन का जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।

ज्ञानसु के समीप उक्त स्थान पर भूस्खलन से सुरक्षा के लिए ही राजमार्ग पर विशिष्ट संरचना लैंड स्लाईड प्रोटक्शन गैलरी का निर्माण किया गया है। जिले में गत दिनों से हो रही भरी बारिश से ओपन टनल में हुए भूस्खलन के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य आज निरीक्षण करने पहुंचे। 

जिलाधिकारी ने ओपन टनल में हो रहे भूस्खलन के सुरक्षात्मक उपायों के लिए बीआरओ को निर्देशित किया कि जल्द ही प्रभावित क्षेत्र में ट्रीटमेंट का कार्य किया जाए। और सुरक्षा की दृष्टि से सभी संबंधित उपाय सुनिश्चित किए जाएं।

इस दौरान जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एच.एस बिष्ट उपस्थित रहे।


🛑

🛑
*उत्तरकाशी, 20 अगस्त, 2025*

*जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों पर अपर जिलाधिकारी ने जनपद में सड़कों को खोलने के लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा की*

*51 में से 23 क्षतिग्रस्त सड़कों को आज आवाजाही हेतु किया गया सुचारू*

*शेष अवरूद्ध सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के दिए कड़े निर्देश*



जनपद में हो रही लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने और यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों पर जिला कलेक्ट्रेट के आपदा कंट्रोल रूम में अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र द्वारा समीक्षा बैठक ली गयी।
 
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सड़कों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और सभी संबंधित विभागों को भूस्खलन और बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को युद्धस्तर पर खोलने करने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जेसीबी, पोकलेन और अन्य आवश्यक मशीनरी के साथ पर्याप्त मैनपावर हर समय तैयार रखने और आपात स्थिति में समय से सड़क खोलने के निर्देश दिये।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय रहने और सभी संवेदनशील मार्गों की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जनपद में हुई भरी बारिश और भूस्खलन के कारण आज प्रातःकाल 7 बजे तक पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, वाप्कोस सहित कुल 51 सड़कें क्षतिग्रस्त थी जिनमें से शाम 7 बजे तक 23 सड़कों को आवाजाही हेतु सुचारू कर दिया गया है। अपर जिलाधिकारी ने शेष  क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक मे उपजिलाधिकारी भटवाड़ी शालिनी नेगी, उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी एवं संबंधित विभागों के अधिशासी अभियंता वीसी के माध्यम से जुड़े तथा अधिशासी अभियंता लोनिवि रजनीश सैनी, डीडीएमओ शार्दूल गुसाई, वाप्कोस के आशीष चौधरी उपस्थित रहे ।

🛑🛑उत्तरकाशी, 20 अगस्त 2025

आगामी 13 सितंबर 2025 (द्वितीय शनिवार) को जिला न्यायालय उत्तरकाशी के साथ ही सिविल जज न्यायालय पुरोला एवं बड़कोट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सचिन कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 13 सितंबर को जिला न्यायालय उत्तरकाशी तथा सिविल जज न्यायालय पुरोला एवं बड़कोट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक संज्ञेय/शमनीय वाद,धारा 138 एन.आई.एक्ट,बैंक वसूली वाद,मोटर दुर्घटना वाद, वैवाहिक वाद/परिवार न्यायालय वाद, मजदूरी विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, बिजली, पानी के बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर) वाद, राजस्व वाद (केवल जिला न्यायालय में लम्बित हो), अन्य दीवानी मामले, (किराया, सुखाधिकार,निषेधाज्ञा वाद,विशिष्ट अनुतोष सम्बन्धी वाद) आदि अन्य मामलों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोगों से राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा है कि 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद निस्तारित करने के इच्छुक व्यक्ति को आगामी 12 सितंबर तक अपना प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करना होगा।
 
    अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों तथा अन्य सम्बंधित विभागों को उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के सम्बंध में आम लोगों को अवगत कराने और इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की है।



*पुरोला पुलिस ने बालक को तलाशकर किया परिजनों को सुपुर्द।*

बीते बुधवार को एक स्कूल के हॉस्टल प्रबन्धक द्वारा थाना पुरोला पर आकर तहरीर दी गयी, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि  19 अगस्त 2025 को एक बालक हॉस्टल से बिना बताये कहीं चला गया है। पुलिस द्वारा उक्त मामले में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु की गयी। जानकारी एकत्र कर खोजबीन करते हुये थाना पुरोला पुलिस की टीम द्वारा  बालक को कल डामटा क्षेत्र से बरामद किया गया।
बालक द्वारा बताया गया कि उसका पढाई-लिखाई मे मन नहीं लगता है, जिस कारण वह हॉस्टल से बिना बताए चला गया था। पुलिस द्वारा बालक को समझा-बुझाकर तथा भविष्य के लिये मार्ग दर्शन करते हुये परिजनों एवं हॉस्टल प्रबन्धक के सुपुर्द किया गया। 

*पुलिस टीम-*
1- अ0उ0नि0 मोहर सिंह चौहान
2- कानि0 जयपाल सिंह



*डीएम-एसपी द्वारा स्यानाचट्टी में पहुंचकर सुरक्षात्मक कार्यों का लिया जायजा।* 

*जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री प्रशांत आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा आज 22 अगस्त 2025 को यमुना वैली के कस्बा स्यानाचट्टी में प
हुंचकर वहां पर अस्थायी रुप से बनी झील का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षात्मक उपायों का जायजा लिया गया। झील से पानी निकासी के कार्य में प्रबलता लाने के निर्देश दिये गये।
 
*जिलाधिकारी उत्तरकाशी* द्वारा सभी सम्बन्धित ऐजेन्सियों को नदी के ब्लॉकेज एरिया को खोलने हेतु जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये हैं, पानी की निकासी हेतु तकनीकी तथा आधुनिक उपकरणों का प्रयोग करने के निर्देश दिये गये । उनके द्वारा बताया गया कि पानी की निकासी के लागातार प्रयत्न किये जा रहे हैं, आज झील का जलस्तर थोडा कम हुआ है। प्रभावित लोगों को कल रात ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था । 

*एस0पी0 उत्तरकाशी* द्वारा पुलिस को ऐतिहात के तौर पर तीर्थ यात्रियों को बडकोट, खरादी आदि सुरक्षित स्थानों पर रुकवाने तथा पानी की निकासी न होने तक आस-पास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ही रखने के निर्देश दिये गये हैं। स्यानाचट्टी झील वाले स्थान के पास दोनों ओर से पुलिस बैरकेटिंग कर आवागमन पर प्रतिबन्ध रखने हिदायत दी गयी। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर, आपदा प्रबन्धन आदि टीमों को सतर्कता बरतने की निर्देश दिये गये । 

गढगाड गदेरे से मलवा आने के कारण यमुना नदी का प्रवाह बाधित होने से स्यानाचट्टी में बनी अस्थाई झील में कल अत्यधिक जलभराव हो गया था, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा आस-पास के घर,मकान व होटल खाली करवा दिये गये थे तथा यमुना नदी किनारे बसे निचले इलाकों के लोगों को सचेत कर सुरक्षित स्थान पर जाने की हिदायत दी गयी । पानी की निकासी हेतु विभिन्न ऐजेन्सियों द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। ड्रॉन के माध्यम से भी वहां पर निगरानी रखी जा रही है। डी0एम0 उत्तरकाशी एवं एस0पी0 उत्तरकाशी मौके पर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। 










*गढगाड गदेरे से मलवा आने के कारण यमुना नदी का प्रवाह बाधित होने से स्यानाचट्टी में एक अस्थाई झील बन गयी है, निकासी बाधित होने से जलभराव लगातार बढता जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा आस-पास के घर,मकान व होटल खाली करवा दिये गये हैं। 

उक्त स्थान पर अत्यधिक जलभराव से निचले इलाकों के सभी जनमानस को सचेत रहने की आवश्यकता है। 
कृपया यमुना नदी के आस-पास न जाएं, सुरक्षित स्थानों पर रहें। 

पुलिस सहायता हेतु 112 डायल करें।


*पुलिस ने स्काउड एंड गाइड को सिखाए आपदा प्रबन्धन के गुर*

आज 21 अगस्त 2025 को  उत्तरकाशी पुलिस की थाना धरासू की टीम हवाई पट्टी चिन्यालीसौड पर हर्षिल-धराली आपदा हेतु चलाये जा रहे रेस्क्यू कार्यों में जुटी थी, *इसी दौरान वहां पर राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों द्वारा पुलिस टीम के पास जाकर राहत एवं बचाव कार्य सिखने की उत्सुकता व्यक्त की गयी।* मौके पर *उ0नि तस्लीम आरिफ* द्वारा स्वयं सेवकों को विभिन्न प्रकार की दैवीय आपदाओं, आपदा के दौरान किये जाने वाले बचाव कार्यों व आपदा प्रबंधन के गुर सिखाते हुये समाज सेवा हेतु मार्गदर्शन किया गया। 





उत्तरकाशी पुलिस टीम ने स्कूली छात्र-छात्राओं को नशा, साइबर, बाल एवं महिला अपराधों के प्रति किया जागरूक।*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्दे
शन उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में आज 21.08.2025 को उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा *अल्पाईन पब्लिक स्कूल उत्तरकाशी में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर स्कूली छात्र-छात्राओं को नशा, साइबर, बाल एवं महिला अपराध की व्यापक जानकारी देते हुये जागरूक किया गया।* शिविर में *उ0नि0 गीता, प्रभारी महिला काउंसलिंग सैल* द्वारा छात्र-छात्राओं साइबर अपराध, साइबर हेल्पलाइन 1930, बाल एवं महिला अपराध, बाल विवाह आदि के प्रति सचेत करते हुये डायल 112 व उत्तराखंड पुलिस एप्प के गौरा शक्ति फीचर की जानकारी दी गयी। चाइल्ड मैरिज एक्ट व पोक्सो अधिनियम की संक्षिप्त जानकारी भी दी गयी। *कानि0 अर्जुन* द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव की व्यापक जानकरी देते हुये सभी को नशे से दूर रहने तथा पढाई-लिखाई व अपने कैरियर पर फोकस करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। एण्टी ह्ययूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल भिक्षावृति आदि की विस्तृत जानकारी देते हुये सजग किया गया।




गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनगाड के पास पुलिस, SDRF, फायर व आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा लोगों को राफ्ट के माध्यम सुरक्षित पार करवाया जा रहा है।

सोनगाड़ के पास हाइवे का कुछ हिस्सा नदी के कटाव के कारण क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही बाधित है, उक्त स्थान पर मार्ग को सुचारू करने हेतु कार्य गतिमान है।

आमजनमानस से अनुरोध है कि यदि आप जरूरी काम से उक्त स्थान पर आवाजाही कर रहे हैं तो रेस्क्यू टीमों के सहयोग से राफ्ट के माध्यम से ही आवागमन करें, किसी भी अन्य खतरनाक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग न करें।

पुलिस–प्रशासन द्वारा जारी दिशा–निर्देशों का पालन करें।

पुलिस सहायता हेतु 112 डायल करे।
#safetyfirst #UKPoliceHaiSaath 
#FollowTrafficRules #rescue
     


उत्तरकाशी पुलिस टीम ने स्कूली छात्र-छात्राओं को नशा, साइबर, बाल एवं महिला अपराधों के प्रति किया जागरूक।*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में आज 21.08.2025 को उत्तरकाशी
पुलिस की टीम द्वारा *अल्पाईन पब्लिक स्कूल उत्तरकाशी में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर स्कूली छात्र-छात्राओं को नशा, साइबर, बाल एवं महिला अपराध की व्यापक जानकारी देते हुये जागरूक किया गया।* शिविर में *उ0नि0 गीता, प्रभारी महिला काउंसलिंग सैल* द्वारा छात्र-छात्राओं साइबर अपराध, साइबर हेल्पलाइन 1930, बाल एवं महिला अपराध, बाल विवाह आदि के प्रति सचेत करते हुये डायल 112 व उत्तराखंड पुलिस एप्प के गौरा शक्ति फीचर की जानकारी दी गयी। चाइल्ड मैरिज एक्ट व पोक्सो अधिनियम की संक्षिप्त जानकारी भी दी गयी। *कानि0 अर्जुन* द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव की व्यापक जानकरी देते हुये सभी को नशे से दूर रहने तथा पढाई-लिखाई व अपने कैरियर पर फोकस करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। एण्टी ह्ययूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल भिक्षावृति आदि की विस्तृत जानकारी देते हुये सज

ग किया गया।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here