*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, August 25, 2025

*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*


*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 🛑🛑 राणाचट्टी, स्यानाचट्टी अपडेट 

 राणा चट्टी में अतिवृष्टि के कारण  कुछ घरों में पानी और मलबा आने से जन जीवन प्रभावित हुआ जहां प्रशासन द्वारा रोजमर्रा के उपयोग की सभी जरूरी सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जा रही हैं।
स्यानाचट्टी में वर्तमान में  झील का स्तर सामान्य है। झील के मुहाने को गहरा करके जल निकास बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। 
प्रशासन द्वारा  एसडीआरएफ , एनडीआरएफ , बिजली विभाग, स्वास्थ्य, पुलिस , सिंचाई ,राजस्व और पीडब्ल्यूडी और सम्बंधित एजेंसियां को सभी जरूरी संसाधनों के साथ मौके पर तैनात किया गया है। 
मौसम को देखते हुए  जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा जनपद के सभी संवेदनशील स्थानों पर राहत बचाव दलों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।





🛑🛑
डबरानी/सोनगाड अपडेट 

धराली हर्षिल में आई प्राकृतिक आपदा के बाद अस्त–व्यस्त हुए जन जीवन को सामान्य करने हेतु शासन –प्रशासन द्वारा सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

5 अगस्त को आई प्राकृतिक आपदा से लिमच्यागाड़, डबरानी और सोनगाड में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त होने के बाद प्रशासन द्वारा अवरुद्ध मार्ग की बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

लिमच्यागाड, डबरानी और सोनगाड में मार्ग आवाजाही हेतु बहाल कर दिया गया है। तथा उक्त स्थानों पर मार्गों को व्यवस्थित करने का कार्य निरन्तर जारी है।




उत्तरकाशी 24 अगस्त 2025  सूचना विभाग

  मा.राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह पीवीएसएम,युवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (सेनि.) एक दिवसीय जनपद दौरे पर आ रहे है। मा.राज्यपाल 25 अगस्त प्रातः 8.55 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर 9 बजे हर्षिल पहुंचेगे। उसके उपरांत आपदा प्रभावित धराली हर्षिल का निरीक्षण कर प्रातः10 बजे गंगा मैया मंदिर मुखबा में धराली हर्षिल आपदा प्रभावित लोगों के साथ मुलाकात करेंगे। और जिलाधिकारी,एसपी के साथ बैठक कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं पुनःनिर्माण कार्यो की विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे। 

उसके बाद मा.राज्यपाल कार द्वारा हर्षिल के लिए प्रस्थान करेंगे। हर्षिल में प्रातः10.55 बजे कमांडिंग ऑफिसर हर्षिल आपदा के बारे में मा.राज्यपाल को ब्रीफिंग करेंगे। उसके उपरांत मा.राज्यपाल  पूर्वाह्न 11.30 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।  




स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी 
25 अगस्त 2025

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत के दिशा-निर्देशों के क्रम में सोमवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, यमुना वैली  डॉ आर सी आर्य द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्र स्यानाचट्टी एवं राणाचट्टी का स्थलीय भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहित भंडारी को निर्देश दिए गए कि जब तक आपदा प्रभावित क्षेत्र की स्थिति सामान्य न हो जाए तब तक सतत् रूप से रोटेशन के आधार पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में  स्वास्थ्य टीमें तैनात रखकर सभी प्रभावित लोगों को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाए। साथ ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपदाग्रस्त क्षेत्र की समस्त गर्भवती महिलाओं को जिनका प्रसवकाल नजदीक है, उन्हें अतिशीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में पहुंचाना सुनिश्चित करें। तदोपरांत डॉ आर सी आर्य द्वारा ए पी एच सी राणा का भ्रमण किया गया। विगत शनिवार की रात्रि को राणाचट्टी में बादल फटने की घटना के कारण अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राणा की सुरक्षा दीवार पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे कि चिकित्सालय के मुख्य भवन और आवासीय भवन को खतरा उत्पन्न हो गया है। त्वरित कार्यवाही हेतु इसकी जानकारी उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रदान की जा चुकी है।
आपदाग्रस्त क्षेत्रों में तैनात टीमों को उनके द्वारा निर्देश दिए गए है कि चौबीसों घंटे  आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयां, ऑक्सिजन एवं आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण पर्याप्त मात्रा में रखे जाएं।

इस मौके पर डॉ रोहित भंडारी, डॉ जगदीप बिष्ट, डॉ आशीष कुमार, डॉ पवन वा फार्मेसी अधिकारी मौजूद रहे।













*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 Road Update

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू पुराना थाना व सोनगाड़  के पास अवरुद्ध है।

यमुनोत्री हाईवे स्थान कुथनौर व नारदचट्टी के पास बाधित है।

हाईवेज को सुचारु करने का कार्य गतिमान है।




*उत्तरकाशी पुलिस टीम ने स्कूली छात्र-छात्राओं को नशा, साइबर, बाल एवं महिला अपराधों के प्रति किया जागरूक।*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में आज 21.08.2025 को उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा *अल्पाईन पब्लिक स्कूल उत्तरकाशी में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर स्कूली छात्र-छात्राओं को नशा, साइबर, बाल एवं महिला अपराध की व्यापक जानकारी देते हुये जागरूक किया गया।* शिविर में *उ0नि0 गीता, प्रभारी महिला काउंसलिंग सैल* द्वारा छात्र-छात्राओं साइबर अपराध, साइबर हेल्पलाइन 1930, बाल एवं महिला अपराध, बाल विवाह आदि के प्रति सचेत करते हुये डायल 112 व उत्तराखंड पुलिस एप्प के गौरा शक्ति फीचर की जानकारी दी गयी। चाइल्ड मैरिज एक्ट व पोक्सो अधिनियम की संक्षिप्त जानकारी भी दी गयी। *कानि0 अर्जुन* द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव की व्यापक जानकरी देते हुये सभी को नशे से दूर रहने तथा पढाई-लिखाई व अपने कैरियर पर फोकस करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। एण्टी ह्ययूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल भिक्षावृति आदि की विस्तृत जानकारी देते हुये सजग किया गया।



*पुलिस ने स्काउड एंड गाइड को सिखाए आपदा प्रबन्धन के गुर*

आज 21 अगस्त 2025 को  उत्तरकाशी पुलिस की थाना धरासू की टीम हवाई पट्टी चिन्यालीसौड पर हर्षिल-धराली आपदा हेतु चलाये जा रहे रेस्क्यू कार्यों में जुटी थी, *इसी दौरान वहां पर राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों द्वारा पुलिस टीम के पास जाकर राहत एवं बचाव कार्य सिखने की उत्सुकता व्यक्त की गयी।* मौके पर *उ0नि तस्लीम आरिफ* द्वारा स्वयं सेवकों को विभिन्न प्रकार की दैवीय आपदाओं, आपदा के दौरान किये जाने वाले बचाव कार्यों व आपदा प्रबंधन के गुर सिखाते हुये समाज सेवा हेतु मार्गदर्शन किया गया। 




*डीएम-एसपी द्वारा स्यानाचट्टी में पहुंचकर सुरक्षात्मक कार्यों का लिया जायजा।* 

*जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री प्रशांत आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा आज 22 अगस्त 2025 को यमुना वैली के कस्बा स्यानाचट्टी में पहुंचकर वहां पर अस्थायी रुप से बनी झील का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षात्मक उपायों का जायजा लिया गया। झील से पानी निकासी के कार्य में प्रबलता लाने के निर्देश दिये गये।
 
*जिलाधिकारी उत्तरकाशी* द्वारा सभी सम्बन्धित ऐजेन्सियों को नदी के ब्लॉकेज एरिया को खोलने हेतु जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये हैं, पानी की निकासी हेतु तकनीकी तथा आधुनिक उपकरणों का प्रयोग करने के निर्देश दिये गये । उनके द्वारा बताया गया कि पानी की निकासी के लागातार प्रयत्न किये जा रहे हैं, आज झील का जलस्तर थोडा कम हुआ है। प्रभावित लोगों को कल रात ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था । 

*एस0पी0 उत्तरकाशी* द्वारा पुलिस को ऐतिहात के तौर पर तीर्थ यात्रियों को बडकोट, खरादी आदि सुरक्षित स्थानों पर रुकवाने तथा पानी की निकासी न होने तक आस-पास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ही रखने के निर्देश दिये गये हैं। स्यानाचट्टी झील वाले स्थान के पास दोनों ओर से पुलिस बैरकेटिंग कर आवागमन पर प्रतिबन्ध रखने हिदायत दी गयी। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर, आपदा प्रबन्धन आदि टीमों को सतर्कता बरतने की निर्देश दिये गये । 

गढगाड गदेरे से मलवा आने के कारण यमुना नदी का प्रवाह बाधित होने से स्यानाचट्टी में बनी अस्थाई झील में कल अत्यधिक जलभराव हो गया था, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा आस-पास के घर,मकान व होटल खाली करवा दिये गये थे तथा यमुना नदी किनारे बसे निचले इलाकों के लोगों को सचेत कर सुरक्षित स्थान पर जाने की हिदायत दी गयी । पानी की निकासी हेतु विभिन्न ऐजेन्सियों द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। ड्रॉन के माध्यम से भी वहां पर निगरानी रखी जा रही है। डी0एम0 उत्तरकाशी एवं एस0पी0 उत्तरकाशी मौके पर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। 

*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी ।*
*पुरोला पुलिस ने बालक को तलाशकर किया परिजनों को सुपुर्द।*

बीते बुधवार को एक स्कूल के हॉस्टल प्रबन्धक द्वारा थाना पुरोला पर आकर तहरीर दी गयी, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि  19 अगस्त 2025 को एक बालक हॉस्टल से बिना बताये कहीं चला गया है। पुलिस द्वारा उक्त मामले में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु की गयी। जानकारी एकत्र कर खोजबीन करते हुये थाना पुरोला पुलिस की टीम द्वारा  बालक को कल डामटा क्षेत्र से बरामद किया गया।
बालक द्वारा बताया गया कि उसका पढाई-लिखाई मे मन नहीं लगता है, जिस कारण वह हॉस्टल से बिना बताए चला गया था। पुलिस द्वारा बालक को समझा-बुझाकर तथा भविष्य के लिये मार्ग दर्शन करते हुये परिजनों एवं हॉस्टल प्रबन्धक के सुपुर्द किया गया। 

*पुलिस टीम-*
1- अ0उ0नि0 मोहर सिंह चौहान
2- कानि0 जयपाल सिंह

*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
##RoadUpdate 

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान ग्योनोटी के पास हाइवे पर पेड़ गिरने से अवरुद्ध हो गया है।

NHIDCL व फायर की टीम मार्ग को सुचारू करने के लिए रवाना हो गई हैं।

मार्ग सुचारू होने तक पुलिस द्वारा यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोका गया है।

#roadsafety #FollowTrafficRules 
#YamunotriHighway
                    https://www.instagram.com/share/reel/BAJGobSW4a
===

*सी0ओ0 बडकोट ने राना गांव में पहुंचकर किया स्थलीय निरीक्षण*

*पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी द्वारा आज 24 अगस्त की प्रातः राना गांव पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।* स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर सभी प्रभावितों को पुलिस-प्रशासन की ओर से हर सम्भव सहायता हेतु आश्वस्त किया गया। उनके द्वारा सभी ग्रामीणों को बरसात के सीजन व मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश के अलर्ट के दृष्टिगत सावधानी बरतने तथा अत्यधिक बारिश की स्थिति मे सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी गयी। इस दौरान *थानाध्यक्ष बडकोट श्री दीपक कठैत* भी मौजूद रहे।

कल 23 अगस्त 2025 की रात्रि को राना गांव में अत्यधिक बारिश से गदेरे में पानी बढ गया था, कुछ घर/शौचालय में पानी व मलवा आ गया था, उक्त घटना में किसी प्रकार की जनहानि अथवा पशुहानि नही हुयी है। ग्रामीण सुरक्षित स्थान पर पहुंच गये थे। रात्रि में पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से सभी को सुरक्षित स्थान/घर में शिफ्ट करवाया गया।  पुलिस-प्रशासन, SDRF/NDRF, मेडिकल आदि की टीमें मौके पर हैं। 

*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*









.                 *_⚜!!श्री् हरि् !!_*⚜
*_𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼🔅𖡼•┄•𖣥𖣔𖣥•┄•𖡼_*
                  🙏🏻 *_नमस्कार_* 🙏🏻
*_ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आपके एवं आपके पूरे परिवार के लिए हर दिन शुभ एवं मंगलमय हों।_*

👉🏼 *_26 अगस्त 2025 : दिन मंगलवार को भाद्रपद के  तृतीया तिथि है जो लगभग 01:54 बजे अपराह्न तक रहेगी, हस्त नक्षत्र पूरे दिन रहेगा, साध्य योग दोपहर 12:09 बजे तक रहेगा, और इस दिन भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया है, जिसमें राहुकाल दोपहर 03:36 बजे से 05:13 बजे तक रहेगा, इसलिए इस समय कोई शुभ कार्य न करें। 26 अगस्त को सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर शुक्र-शनि एक-दूसरे से 120 डिग्री पर आएंगे। ऐसे में नवपंचम राजयोग का निर्माण होगा, जो बहुत शुभ माना जाता है। फिर जब शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, तब बुध के साथ वह लक्ष्मी नारायण योग बनाएंगे। आइए जानते हैं, राशि अनुसार कैसे रहेगा आपका आज का दिन और किन उपायों से अपने दिन को बेहतर बना सकते हैं।_*

🐑 *_मेष राशि - दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा।_*
🪶 *_उपाय :- अच्छे स्वास्थ्य के लिए शरीर पर किसी भी तरह सोना या पीला धागा धारण करें।_*

🐂 *_वृषभ राशि - आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।_*
🪶 *_उपाय :- भैरव मंदिर में दूध चढाने से फैमिली लाइफ अच्छी चलेगी।_*

👩‍❤️‍👨 *_मिथुन राशि - आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।_*
🪶 *_उपाय :- जौ, मूली व काली सरसों का दान किसी मांगने वाले को देने से हेल्थ अच्छी रहेगी।_*

🦀 *_कर्क राशि - स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।_*
🪶 *_उपाय :- अच्छी सेहत के लिए पूर्व की ओर मुख करके भोजन करें।_*

🦁 *_सिंह राशि - स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।_*
🪶 *_उपाय :- सरस्वती जी की पूजा करने से प्रेम सम्बन्ध बेहतर रहेंगे।_*

👰🏻‍♀ *_कन्या राशि - आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।_*
🪶 *_उपाय :- नहाने के पानी में कुशा के टुकड़े डालकर स्नान करने से पारिवारिक सुख बढ़ेगा।_*

⚖️ *_तुला राशि - दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।_*
🪶 *_उपाय :- चन्द्रमा की चाँदनी में 15 से 20 मिनट बैठना स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा।_*

🦂 *_वृश्चिक राशि - आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। यह वह दिन है जब आपको अपनी अहम योजनाओं पर रोशनी डालने के लिए ख़ास और बड़े लोगों से मिलना चाहिए। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।_*
🪶 *_उपाय :- सोने का छल्ला अनामिका अँगुली में धारण करने से लव लाइफ स्मूथ चलेगी।_*

🏹 *_धनु राशि - जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।_*
🪶 *_उपाय :- अपने चरित्र को सदा बेदाग रखना आर्थिक स्थिति के लिए शुभ है।_*

🐊 *_मकर राशि - दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।_*
🪶 *_उपाय :- बंदरों को गुड-चने खिलाने से हेल्थ अच्छी रहेगी।_*

⚱️ *_कुम्भ राशि - आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।_*
🪶 *_उपाय :- कच्चे कोयले किसी भी धोबी को प्रेस करने के लिए दान में देने से लव लाइफ अच्छी रहेगी।_*

🐬 *_मीन राशि - मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।_*
🪶 *_उपाय :- घर में गंगाजल का किसी न किसी रूप में प्रयोग करने से आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी।_*
र आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। तथा अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है। पूरी जानकारी के लिए किसी पंडित जी या ज्योतिषी से मिल सकते हैं।_*

🤷🏻‍♀ *_आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएँ
*हरितालिका तीज आज*
*********************
हरतालिका तीज एक पावन और भावनात्मक पर्व है, जो भगवान शिव और माता पार्वती के दिव्य मिलन का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व विशेष रूप से महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। हर साल भाद्रपद शुक्ल तृतीया के दिन मनाया जाने वाला यह त्योहार इस बार 26 अगस्त को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस दिन विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। वहीं, कई कुंवारी कन्याएं भी उत्तम वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत करती हैं। आज के समय में कई पुरुष भी अपनी पत्नियों के साथ यह व्रत रखकर इस पर्व की भावना को और मजबूत बना रहे हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन माता पार्वती ने कठोर तपस्या कर शिवजी को अपने जीवनसाथी के रूप में प्राप्त किया था। यही कारण है कि यह व्रत स्त्री-शक्ति, श्रद्धा और अटूट प्रेम का प्रतीक बन गया है।

*हरतालिका तीज पर बन रहे 4 शुभ योग*
==========================
हरितालिका तीज पर सर्वार्थ सिद्धि, शोभन, गजकेसरी और पंचमहापुरुष जैसे चार शुभ योग बन रहे हैं। इस व्रत का बहुत महत्व है। परंपरा के अनुसार, हरितालिका तीज का व्रत सौभाग्यवती महिलाओं के लिए अखंड सुहाग का प्रतीक माना जाता है। यह व्रत उनके पति के लंबे जीवन और वैवाहिक सुख-समृद्धि की कामना के साथ रखा जाता है। वहीं, अविवाहित कन्याएं इस व्रत को मनचाहा और योग्य वर पाने की कामना से करती हैं। माना जाता है कि इस व्रत की श्रद्धा और निष्ठा से की गई उपासना का फल जरूर मिलता है।

*हरतालिका तीज व्रत का पारण कब करें*
==========================
हरतालिका तीज का पर्व शिव-पार्वती के अलौकिक प्रेम की स्मृति में मनाया जाता है और यह विशेष रूप से स्त्रियों के लिए अत्यंत श्रद्धा और आस्था का पर्व है। इस वर्ष यह व्रत 26 अगस्त को रखा जाएगा और पारण 27 अगस्त को किया जाएगा। 

*तीज व्रत में रंगों का महत्व*
=======================
हरितालिका तीज में रंगों का भी विशेष महत्व है। इस दिन महिलाएं पारंपरिक शृंगार करती हैं और शुभ रंगों के वस्त्र धारण करती हैं। लाल रंग देवी पार्वती का प्रिय है, जो प्रेम और शक्ति का प्रतीक है। हरा रंग हरियाली और समृद्धि का संकेत देता है, जबकि गुलाबी रंग सौम्यता और आपसी समझ का प्रतीक माना जाता है, विशेष रूप से उन दंपतियों के लिए जिनके बीच कोई मतभेद हो। इसके विपरीत, काला, नीला, सफेद और क्रीम रंग वर्जित माने जाते हैं।

*हरतालिका तीज की पूजा विधि*
=======================
हरितालिका तीज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाएं। इसके बाद साफ-सुथर विशेषकर हरे या फिर रंग के कपड़े पहनें। पूजा स्थल पर चौकी बिछाकर उसपर हरे या लाल रंग का साफ कपड़ा बिछाएं। इसके बाद स्वयं द्वारा बनाई गई माता पार्वती और भगवान शिव की मिट्टी की मूर्ति और शिवलिंग स्थापित करें। सबसे पहले विधि-विधान से गणेश जी का पूजा करें और इसके बाद गौरी-शंकर की पूजा-अर्चना करें और भोग अर्पित करें। माता गौरी को 16 शृंगार की सामग्री चढ़ाएं और हरतालिका तीज व्रत कथा सुनें। अंत में आरती करते हुए सभी लोगों में प्रसाद बांटें।

इस तरह करें शृंगार
====================
पूजा के दौरान माता पार्वती का सोलह श्रृंगार करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके लिए सबसे पहले सिंदूर माता को सिंदूर अर्पित करना चाहिए और इसके बाद काजल लगाना चाहिए। अब माता को चूड़ियां चढ़ाएं और लाल चुनरी ओढ़ाएं। अब माता पार्वती को महावर लगाएं और अन्य शृंगार की सामग्री जैसे बिछिया, मेहंदी आदि अर्पित करें।

*हरतालिका तीज व्रत कथा*
=========================
पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार कैलाश पर्वत पर माता पार्वती ने भगवान शिव से पूछा कि उन्हें ऐसा कौन-सा पुण्य मिला, जिससे वे शिव को पति रूप में प्राप्त कर सकीं। इस पर भगवान शिव ने उन्हें उनकी ही तपस्या की स्मृति दिलाई। माता पार्वती ने बचपन से ही शिव को अपने मन में पति रूप में स्वीकार कर लिया था और इसी संकल्प के साथ उन्होंने 12 वर्षों तक कठोर तप किया। उन्होंने जंगल में रहकर पेड़ों के पत्ते खाए, अन्न का त्याग किया और हर मौसम की कठिनाइयों को सहा। उनके इस तप को देखकर उनके पिता, हिमालय राज चिंतित हो उठे। उसी समय नारद ऋषि भगवान विष्णु का रिश्ता लेकर आए, जिसे हिमालय राज ने स्वीकार कर लिया। जब पार्वती जी को यह बताया गया, तो वे अत्यंत दुखी हुईं और अपने मन की बात सखियों से साझा की। उन्होंने कहा कि वे तो पहले ही भगवान शिव को पति रूप में स्वीकार कर चुकी हैं और किसी और से विवाह नहीं करेंगी। यह सुनकर सखियों ने उनका अपहरण कर लिया और उन्हें एक गुफा में छुपा दिया। वहीं पार्वती जी ने भाद्रपद शुक्ल तृतीया को हस्त नक्षत्र में मिट्टी से शिवलिंग बनाकर शिव जी की आराधना की और रातभर जागरण किया। उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर शिव जी प्रकट हुए और उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार कर लिया। तब से यह व्रत उन महिलाओं द्वारा रखा जाता है जो अपने पति की लंबी उम्र और सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं, और अविवाहित कन्याएं योग्य वर पाने की इच्छा से यह उपवास करती हैं।
_**सुरजीत सिंह पंवार.आईपीएस पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को  विद्यालय परिवार के द्वारा गौरवशाली छात्र के रूप में सम्मानित किया गया l
सुरजीत पंवार  राजकीय कीर्ति इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी में 1992 में इंटरमीडिएट के छात्र रहे हैं l इस विद्यालय के छात्र के रूप में इन्होने  उस दौरान पार्लियामेंट क्विज प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर तक भी प्रतिभाग किया था l
 विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  छात्र जीवन में अनुशासन में रहकर ज्ञानोपयोगी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं का अध्ययन करने की आदत विकसित होनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों के मध्य अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा कर प्रेरणा दी l उन्होंने बताया कि इस विद्यालय से पढ़े हुए छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देकर राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज सहित सीमान्त जनपद उत्तरकाशी को भी गौरवांवित कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र सिंह परमार ने विद्यालय के पूर्व छात्र रहे सुरजीत सिंह IPS पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को पुष्पगुच्छ, विद्यालय पत्रिका 'कीर्ति स्मारिका', विद्यालय का मेमेंटो फोटो देकर स्वागत सम्मान किया l साथ ही शैलेश मटियानी एवं गवर्नर अवार्ड से सम्मानित इस विद्यालय के पूर्व छात्र तथा कीर्ति विद्यालय के शिक्षक शैलेन्द्र नौटियाल ने श्री सुरजीत सिंह पंवार को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय की कीर्ति पादप वाटिका में स्मृति स्वरुप फलदार वृक्षों का रोपण भी किया गया l कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र  रहे एवं शहर के पर्यटन एवं होटल व्यवसायी दीपेन्द्र पंवार  'डग्गू भाई' एवं विद्यालय के पूर्व छात्र प्रतिष्ठित स्वर्णकार व्यवसाई अजीत पाल सिंह पंवार को भी सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन  विद्यालय के शिक्षक शैलेन्द्र  नौटियाल द्वारा किया गया l इस दौरान विद्यालय के शिक्षक एवं राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अतोल सिंह महर, प्रभाकर सेमवाल, गिरीश असवाल,  उपेन्द्र भण्डारी सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं विद्यालय के 585 छात्र -छात्रायें, एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here