उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा AND टीम के साथ= 8126216516
उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा AND टीम के साथ= 8126216516
🛑 उत्तरकाशी,3 अगस्त 2025
*यमुनोत्री के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर*
*कुपड़ा-कंसाला व त्रिखली में क्लस्टर रूप से लगाया गया स्वास्थ्य शिविर*
*260 से अधिक लाभार्थियों को प्रदान की गयी स्वास्थ्य सेवाएं*
*गर्भवती महिलाओं की जांच व अवश्य उपचार के साथ ही बच्चों का किया गया टीकाकरण*
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों के क्रम में और सीएमओ बी.एस रावत के निर्देशन में बड़कोट तहसील के स्यानाचट्टी के आपदा प्रभावित क्षेत्र कुपड़ा, कुंसाला व त्रिखली में क्लस्टर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
यमुनोत्री में स्यानाचट्टी-कुपड़ा-कुंसाला मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से ग्राम कुपड़ा, कंसाला व त्रिखली में निवासरत स्थानीय लोगों का आवागमन सुचारू किए जाने हेतु प्रशासन द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी है।
बाधित आवागमन के कारण स्थानीय नागरिकों विशेषकर महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं उपलब्ध करने हेतु रविवार को उक्त गांवों में क्लस्टर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान सर्वप्रथम मेडिकल टीम ने कुपड़ा में तथा उसके बाद कुशाला गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य जांच , आवश्य दवाएं तथा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की।
स्वास्थ्य सेवाओं की अंतिम छोर तक प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में आयोजित इस शिविर में कुल 260 से अधिक मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया गया।जिनमें 5 गर्भवती महिलाएं,5 टीकाकरण भी शामिल है जबकि 70 से अधिक व्यक्तियों की रक्त व शुगर की जांच भी की गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश कुमार की देखरेख में आयोजित शिविर में स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श, आवश्यक दवाएं और प्राथमिक उपचार जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
चिकित्सा शिविर दल में डा० लोकेश कुमार (एम०डी) ,केदार राजवंशी (फार्मेसी अधिकारी),अम्बिका राजवंशी (नर्सिंग अधिकारी), नितिशा (नर्सिंग अधिकारी) ,सुरज कमार (प्रशिक्षु फार्मा०),नितिका (ए०एन०एम०), विनिता (ए०एफ०) व ग्राम कुपडा,कुन्साला, त्रिखली की आशाएं शामिल रही।
🛑 उत्तरकाशी, 2 अगस्त 2025
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने जनपद के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्राधिकृत बूथ लेवल एजेंट्स(बी. एल.ए-1) के साथ कलेक्ट्रेट परिसर के एनआईसी कक्ष में बैठक आयोजित की।
बैठक में चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के चुनावी रोल के पुनरीक्षण, नए मतदाताओं के पंजीकरण व उसमें सुधार जैसी प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की चुनाव संबंधित शिकायतों एवं सुझावों को सुना गया तथा उन पर नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएलए 2 की नियुक्ति और संबंधित मतदेय स्थलों के साथ साथ 1150 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थल व 2 किलोमीटर से अधिक पैदल दूरी वाले मतदेय स्थलों पर बीएलए की नियुक्ति संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से बीएलए-2 स्तर के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्र, एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी,, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन राणा तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे तथा अनेक संबंधित अधिकारीगण वीसी के माध्यम से
जिला सूचना अधिकारी
उत्तरकाशी।*निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना किया, BLO पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में वृद्धि*
*आयोग ने EROs और AEROs को मानदेय देने का भी फैसला किया*
*उत्तराखण्ड में लगभग 13 हज़ार बीएलओ, 70 ईआरओ कार्यरत*
*SSR/SR के लिए बीएलओ को दी जाएगी ₹2000 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के रूप मे भुगतान की जाएगी।*
देहरादून/ दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को दिए जाने वाले वार्षिक पारिश्रमिक को ₹6000 से बढ़ाकर ₹12000 कर दिया है। साथ ही, BLO पर्यवेक्षकों को दी जाने वाली राशि ₹12000 से बढ़ाकर ₹18000 प्रति वर्ष कर दी गई है।
आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य हेतु BLO को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि भी ₹1000 से बढ़ाकर ₹2000 कर दी है। इसके अलावा, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (EROs) के रूप में कार्य कर रहे उपजिला मजिस्ट्रेटों (SDMs) को अब ₹30000 वार्षिक मानदेय दिया जाएगा, जबकि सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AEROs) के रूप में कार्यरत तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को ₹25000 वार्षिक दिए जाएंगे। यह पहली बार है जब EROs और AEROs के लिए मानदेय निर्धारित किया गया है।
इससे पहले, आयोग ने बिहार से प्रारंभ होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के लिए BLOs को ₹6000 की अतिरिक्त विशेष प्रोत्साहन राशि देने की मंजूरी भी दी थी।
यह निर्णय निर्वाचन आयोग की उन चुनाव कार्मिकों को पर्याप्त मुआवजा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो सटीक मतदाता सूची बनाये रखने, मतदाताओं की सहायता करने और चुनावी प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए क्षेत्र स्तर पर अथक परिश्रम करते हैं।
उत्तराखंड में वर्तमान में लगभग 13000 BLO कार्यरत हैं। वहीं, ERO के रूप में लगभग 70 उपजिला मजिस्ट्रेट नियुक्त हैं, जो मतदाता सूची की तैयारी और निर्वाचन प्रक्रिया को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
🛑उत्तरकाशी, 02 अगस्त 2025
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून द्वारा दिनांक 03 अगस्त 2025 को आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) तथा आरक्षी आईआरबी/पीएससी (पुरुष) के पदों पर चयन हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा जनपद उत्तरकाशी के तहसील भटवाड़ी क्षेत्रान्तर्गत 08 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जानी प्रस्तावित है। जिसे देखते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट, भटवाड़ी शालिनी नेगी द्वारा बीएनएसएस की धारा-163 के तहत इन परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर परिधि के अन्तर्गत दिनांक 03 अगस्त, 2025 (रविवार) को परीक्षा समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया गया है।
उक्त आदेशानुसार दिनांक 03 अगस्त, 2025 (रविवार) को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे के मध्य प्रस्तावित उक्त परीक्षा के लिए आद्य शंकराचार्य शिक्षण संस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल निम रोड जोशीयाडा उत्तरकाशी, अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी, बाबू नंद किशोर बाजोरिया आद्यशंकराचार्य शिक्षण संस्थान कोटबंगला उत्तरकाशी, गोस्वामी गणेशदत्त सरस्वती विद्या मंदिर नियर कोर्ट रोड उत्तरकाशी, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज उत्तरकाशी, मसीह दिलासा स्कूल तिलोथ उत्तरकाशी, ऋषिराम शिक्षण संस्थान जोशियाडा (मनेरा) उत्तरकाशी, एस.एम.एम.जी इंटर कॉलेज उत्तरकाशी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
आदेशानुसार इन सभी परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर परिधि अन्तर्गत दिनांक 03 अगस्त, 2025 (रविवार) को परीक्षा समाप्ति तक कोई भी व्यक्ति लाठी डण्डा, चाकू, भाला आदि किसी भी प्रकार का धारदार हथियार अथवा आग्नेय शस्त्र लेकर परीक्षा केंद्रों के सीमान्तर्गत प्रवेश नहीं कर सकेगा। निर्धारित क्षेत्रों में 05 या 05 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्णतया प्रतिबंध होगा तथा जनसभा, जुलूस, रैली एवं सार्वजनिक बैठक, नारेबाजी और ध्वनि विस्तारक यन्त्रों आदि के प्रयोग पर भी पाबंदी रहेगी। निर्धारित सीमा के भीतर कोई भी व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ, हथियार तथा ऐसी कोई सामग्री का परिवहन करने व रखने पर प्रतिबन्ध होगा। जिससे मानव जीवन अथवा सार्वजनिक सम्पत्तियों को क्षति पहुँचायी जाती है, कोई भी व्यक्ति उक्त वर्णित सीमान्तर्गत ऐसी कोई सामग्री अपने पास लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा अथवा ऐसी कोई गतिविधि नहीं करेगा, जिससे शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हो। आदेशानुसार निषेधाज्ञा का उल्लंघन धारा-223 बी.न.एस. के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।
🛑उत्तरकाशी, 02 अगस्त 2025
*पीएम किसान सम्मान निधि की प्रधामनंत्री ने की जारी की 20वी किस्त*
*किसान हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य : विधायक*
*अधिकारी किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर करें निराकरण: डीएम*
*वांछित किसान पीएम किसान सम्मान निधि के लिए करे आवेदन, किसानों की समस्या निस्तारण के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध*
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज वाराणसी से पीएम‑किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की। यह किस्त वर्ष 2025‑26 की दूसरी किस्त है, जिले में मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।
जिला मुख्यालय पर आयोजित पीएम किसान दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम देश के अन्नदाताओं, हमारे किसानों का सम्मान करने के लिए एकत्रित हुए हैं। किसान कड़ी मेहनत और लगन से इस देश का पेट भरता है। हमारे देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का योगदान अतुलनीय है, और उनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य सकारात्मक रूप से आगे बढ़ता नजर आ रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 2 अगस्त को जारी की गई यह 20वीं किस्त किसानों के लिए एक मजबूत आर्थिकी और कृषि‑संवर्धन की नीति का प्रतीक है। जनपद के प्रगतिशील किसानों से आग्रह है कि सभी आवश्यक प्रक्रियाएँ समय रहते पूर्ण करें ताकि सीधे लाभ प्राप्त कर सके, और योजना की स्थिरता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को किसानों को हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा किसानों से किसी भी जरूरी सरकारी योजना की जानकारी की आवश्यकता पड़ने पर सीधे संबंधित कार्यालयों से संपर्क करने को कहा है। साथ ही सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर किसानों की समस्याओं को सुनने और उनका निराकरण करने के निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होने पर आज जिला मुख्यालय सहित तहसील और विकासखंड स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में किसानों द्वारा प्रतिभाग किया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का किसानों को संबोधन का सजीव प्रसारण सुना। मुख्य कार्यक्रम में कृषि विभाग, उद्यान, आपदा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और स्वयं सहायता समूह सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाए गए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष बीजेपी नागेंद्र चौहान, सीडीओ एस.एल सेमवाल,एसडीएम शालिनी नेगी,परियोजना निदेशक अजय सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी एस.एस वर्मा सहित, बीडीओ भटवाड़ी अमित ममगई सहित अनेक अधिकारी एवं अनेक सम्मानित किसान उपस्थित रहे।
*स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी
02 अगस्त 2025*
जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ पी एस पोखरियाल के कुशल मार्गदर्शन में गुरुवार को फिजिशियन डॉ प्रखर शर्मा एवं डॉ मधुमिता द्वारा जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के आईसीयू वार्ड में भर्ती 93 वर्षीय श्री केदार सिंह, जो रेस्पिरेटरी फेलियर एवं पल्मोनरी सूजन से ग्रसित थे तथा डॉ विकास सेमवाल वा डॉ बीना रमोला द्वारा 70 वर्षीय श्री पूरण सिंह का पांच दिन तक इंट्यूबेशन के बाद सफलतापूर्वक एक्सट्यूबेशन किया गया। डॉ पोखरियाल का कहना है कि यह चिकित्सा सफलता चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों के साथ - साथ समस्त आईसीयू स्टाफ की अथक मेहनत, समर्पण और दक्षता का परिणाम है। गंभीर स्थिति में पहुंचे इन मरीजों को जीवनदान देने में टीमवर्क और आधुनिक चिकित्सा पद्धति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मरीजों के तीमारदारों द्वारा कुशल उपचार हेतु चिकित्सकों एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ पी एस पोखरियाल द्वारा पूरे आईसीयू दल की सराहना करते हुए दोनों चिकित्सकों एवं समस्त आई सी यू टीम को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया साथ ही उनके द्वारा कहा गया यह आई सी यू विभाग के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि है। आई सी यू में 99% मरीजों का उपचार अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत हो रहा है, जिससे आम नागरिकों को इसका संपूर्ण निशुल्क फायदा मिल रहा है।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस पांगती, डॉ विकास सेमवाल, डॉ दानिश जमाल, डॉ बीना रमोला, डॉ हिमाद्री, डॉ शमा आफरीन एवं चिकित्सालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
*पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा |*
*CO उत्तरकाशी द्वारा परीक्षा केंद्र पर पुलिस ड्यूटियों को किया गया चैक*
आज 3 अगस्त 2025 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित करवायी जा रही उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा को सकुशल एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिये उत्तरकाशी पुलिस के जवानों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर तत्परता के साथ ड्यूटी का निर्वहन किया जा रहा है।
*पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री जनक सिंह पंवार* द्वारा परीक्षा केंद्रों पर जाकर पुलिस ड्यूटीयो को चेक किया गया। पुलिस द्वारा सभी केन्द्रो पर सावधानी बरतते हुये अभ्यर्थियों की HHMD से सघन चेकिंग/फ्रिस्किंग के पश्चात अभ्यार्थियों को परीक्षा कक्ष मे जाने की अनुमति दी जा रही है। परीक्षा के दौरान एलआईयू द्वारा भी परीक्षा केंद्रों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
*उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद*
*सी0ओ0 उत्तरकाशी द्वारा परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया गया ब्रीफ*
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कल 3 अगस्त 2025 (रविवार) को आयोजित करवाई जा रही उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा को पारदर्शी, शान्ति पूर्ण एवं नकल विहीन वातावरण में सम्पन्न करवाने हेतु उत्तरकाशी के सभी परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है, *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को आज 2.08.2025 को *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार* द्वारा ब्रीफ कर ड्यूटी सम्बन्धी जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये। सभी पुलिस जवानों को परीक्षा के दौरान परिक्षा केन्द्रों पर मुस्तैद रहने के साथ अभ्यर्थियों की HHMD के साथ चैकिंग व फ्रिस्किंग करने के निर्देश दिये गये। ब्रीफिंग से पूर्व सी0ओ0 उत्तरकाशी द्वारा परीक्षा केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर परीक्षा एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
☑️ आयोग द्वारा आयोजित उक्त परीक्षा हेतु जनपद में 8 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं, परीक्षा को पारदर्शी एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न करवाए जाने हेतु 1 सुपर जोन, 1 जोन व 3 सैक्टर में विभाजित किया गया है।
☑️ परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थियों के प्रवेश के दौरान सघन चैकिंग व फ्रिस्किंग की कार्यवाही की जायेगी।
☑️ मोबाइल,ब्लूटूथ व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या कोई संदिग्ध सामग्री पूर्णतः वर्जित रहेंगे।
☑️ परीक्षा केन्द्रों के आस-पास स्थित कोचिंग सेंटर, पुस्तक विक्रेता, स्टेशनरी व फोटो स्टेट की दुकाने बन्द परीक्षा के दौरान बन्द रहेंगी।
☑️ जनपद पुलिस द्वारा परीक्षा से पूर्व होटल, लॉज गेस्ट हाउस व धर्मशालाओं की लगातार चैकिंग कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
☑️ सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जायेगी।
*ब्रीफिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी श्रीमती भावना कैंथोला, व0उ0नि0 श्री दिलमोहन बिष्ट सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।* उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 3 अगस्त 2025(रविवार) को आयोजित करवाई जा रही उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा को सकुशल एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा जनपद मुख्यालय अंतर्गत होटल/रेस्टोरेंट व कोचिंग इंस्टिट्यूट का निरीक्षण/चैकिंग की गयी। होटल/रेस्टोरेंट स्वामियो/मैनेजर को होटल पर रुकने वाले प्रत्येक व्यक्ति का विवरण, आईडी कार्ड आदि की पुरी जानकारी रखने तथा संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को देने की हिदायत दी गयी। कोचिंग सेंटर संचालकों एवं परीक्षार्थियों की मीटिंग्स लेकर परीक्षा के सम्बंध में उचित मार्गदर्शन किया गया। छात्र/छात्राओं को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग न करने की सख्त हिदायत दी गयी।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।**पंचायत चुनाव मतगणना को लेकर उत्तरकाशी पुलिस तैयार, मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन पूर्णतः प्रतिबन्धित*
24 व 28 जुलाई 2025 को 2 चरणों में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 की मतगणना 31 जुलाई 2025 को जनपद उत्तरकाशी के 6 विकास खण्ड क्रमशः भटवाडी, डुण्डा, चिन्यालीसौड, नौगांव, पुरोला तथा मोरी में होनी है। मतगणना को शान्ति पूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने हेतु *श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के कुशल निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस पुरी तरह से तैयार है।
*क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार एवं क्षेत्राधिकारी बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी के निकट पर्यवेक्षण में मतगणना ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को आज 30.07.2025 को मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारियों द्वारा ब्रीफ कर जरुरी निर्देश व हिदायतें दी गयी।* पुलिस बल को मतगणना के दौरान ड्यूटी पर सतर्क रह कर अतिरिक्त सावधानियां बरतने हेतु बताया गया है। मतगणना स्थल व उसके आस पास के दायरे में अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश न करने, केवल अधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति देने, प्रत्येक अभिकर्ता का फोटोयुक्त आई0डी0 कार्ड चैक करने, मतगणना कक्ष में किसी भी दशा में ज्वलनशील सामाग्री, ब्रीफकेश या शस्त्र आदि न ले जाने के निर्देश दिये गये। मतगणना परिसर एवं मतगणना कक्ष में मोबाईल फोन ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा।
मतगणना को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया या है, जिसमें *पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 2 अधिकारी, निरीक्षक 8, उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक 49 सहित पुलिस, फायर, पीएसी, होमगार्ड व पीआरडी के 550 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं ।
No comments:
Post a Comment