*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव घोषित परिणाम पर विस्तृत रिपोर्ट देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=81262165* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 31, 2025

*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव घोषित परिणाम पर विस्तृत रिपोर्ट देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=81262165*

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव घोषित परिणाम पर विस्तृत रिपोर्ट देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=81262165


*जनपद अन्तर्गत वर्तमान में हो रही वर्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय द्वारा निम्न कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है-* 

 *1-* यात्रियों/ट्रेकरों के मौसम की जानकारी देते हुए तेज वर्षा होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाये।

 *2-*  नोडल/सेक्टर अधिकारी निगरानी करते हुये सम्बन्धित से समन्वयक कर निरन्तर कण्ट्रोल रूम में सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।

 *3-* राष्ट्रीय राजमार्ग में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी/ऑपरेटर की तैनाती रखे। मार्ग बाधित होने पर तत्काल सुचारू करवायें।

 *4-*  NH, PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। 

 *5-*  समस्त राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समस्त सेक्टर क्षेत्रों में बने रहेंगे। तेज वर्षा होने पर अपने-अपने क्षेत्रों से वर्षा/रोड़ की सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम में देना सुनिश्चत करेंगे।

 *6-* पुलिस तेज वर्षा होने पर मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में यात्रियों/यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाना सुनिश्चित करेंगे तथा मौसम सामान्य होने की स्थिति पर रवाना करेंगे। पुलिस आवश्ककता अनुसार यातायात को नियमित तथा नियंत्रित भी करेंगे।

 *7-*  समस्त थाना/चौकी SDRF/QRT टीम भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित अलर्ट में रहेंगे।

🛑 उत्तरकाशी, 31 जुलाई 2025

*देर शाम मतगणना स्थलों का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी*


*जिला निर्वाचन अधिकारी,भारी बारिश के बीच मतगणना की अद्यतन स्थिति का जायजा लेने लेने पहुंचने चिन्यालीसौड़ और डुंडा विकासखंड*

*मतगणना केंद्र पहुंचकर विजयी प्रत्याशियों को बांटे प्रणाम पत्र*


जनपद के 6 विकासखंडों में बृहस्पतिवार सुबह से मतगणना जारी है। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने मतगणना केंद्रों पर चल रही प्रक्रिया और अद्यतन स्थिति का जायजा लेने हेतु देर शाम डुंडा और चिन्यालीसौड़ विकासखंडों का दौरा किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना संबंधित सभी इंतजामों को परखा तथा सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम रखने और प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पंचायत चुनावों में विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा मतगणना निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। प पारदर्शी मतगणना हेतु सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। सभी कार्मिकों को मतगणना प्रक्रिया की शुचिता और निष्पक्षता बनाए रखने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी से मतगणना प्रक्रिया में सहयोग करने और शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।








🛑 उत्तरकाशी, 31 जुलाई 2025

*मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण*

*पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से जारी है मतगणना*

*भटवाड़ी विकासखंड के मतगणना स्थल पर पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी*

*शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं है चाक चौबंद*

जनपद में 24 व 28 जुलाई को संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना आज प्रातः 8 बजे से शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से जारी है।
 
मतगणना के दौरान जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रशांत आर्य मतगणना के लिए सुनिश्चित किए गए सभी जरूरी इंतजामों का जायजा लेने के लिए मतगणना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना में लगे सभी कार्मिकों को ईमानदारी और निष्पक्षता से अपनी ड्यूटी का निवाहन करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने भटवाड़ी विकासखंड पहुंचकर मतगणना हॉल का दौरा किया और विभिन्न टेबलों पर चल रही गणना प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत कर मतगणना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की और सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी और डेटा प्रविष्टि की सटीकता पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें और यह सुनिश्चित करें कि मतगणना प्रक्रिया में  किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। शांतिपूर्ण और व्यवस्थित वातावरण बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए।
 
निरीक्षण के दौरान एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, बीडीओ भटवाड़ी अमित ममगई, तहसीलदार सुरेश सेमवाल सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे।





🛑 उत्तरकाशी, 31 जुलाई 2025

*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना हुई शुरू, शांतिपूर्ण माहौल में जारी है प्रक्रिया* 

*मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष,पारदर्शी और शांतिपूर्ण
ढंग से सम्पन्न कराने के लिए किए गए है सभी जरूरी इंतजाम*

*सभी प्रत्याशी और समर्थक करें शांतिपूर्ण मतगणना में सहयोग: जिला निर्वाचन अधिकारी*

*जनपद में हैं 521 ग्राम पंचायत, 206 क्षेत्र पंचायत और 28 जिला पंचायतें*


 जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गई है। विभिन्न मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और संबंधित अधिकारी मतगणना प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।
 दो चरणों में दिनांक 24 एवं 28 जुलाई को संपन्न हुए मतदान के बाद से  प्रत्याशियों और मतदाताओं में परिणामों को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी, जो अब मतगणना शुरू होने के साथ चरम पर है।  जनपद के सभी विकासखंडों में कुल 521 ग्रामपंचायतें, 206 क्षेत्र पंचायत तथा 28 जिला पंचायत सीटें हैं जिसके लिए 80 टेबल मतगणना हेतु आबंटित की गयी है जिन पर आरक्षित सहित कुल 107  सुपरवाइजर तथा 428 मतगणना सहायकों की तैनाती की गयी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि  "मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष , पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की और से सभी जरूरी तैयारियां की गयी हैं। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी है और सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती की गई है।"
कहा कि "प्रशासन की और से सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से अपील हैं  कि वे मतगणना प्रक्रिया में सहयोग करें और  परिणामों को शांतिपूर्ण ढंग से स्वीकार करें। कोई भी किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनुशासनहीनता न करें ।"
  
चुनाव परिणामों को लेकर मतगणना केंद्रों के बाहर प्रत्याशियों के एजेंट और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जो परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  प्रशासन द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त बल की तैनाती की गयी है





*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव घोषित परिणाम पर विस्तृत रिपोर्ट देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=81262165*






उत्तरकाशी जिला पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ= 8126216516*

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 | स्ट्रांग रुम पर कडी पुलिस सुरक्षा 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के लिये मतदान की प्रकिया सफल एवं शांतिपूर्ण संपादन के बाद अब उत्तरकाशी पुलिस मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु मुस्तैदी से जुटी हुई है। 

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल के दिशा-निर्देशन में स्ट्रांग रुम/मतगणना स्थल पर मतपेट्टियों को थ्री लेयर सुरक्षा घेरे मे रखा गया है।  

पुलिस अधिकारियों द्वारा स्ट्रॉग रूमों का लगातार निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को देखा जा रहा है।

*पंचायत चुनाव मतगणना को लेकर उत्तरकाशी पुलिस तैयार, मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन पूर्णतः प्रतिबन्धित*

24 व 28 जुलाई 2025 को 2 चरणों में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 की मतगणना 31 जुलाई 2025 को जनपद उत्तरकाशी के 6 विकास खण्ड क्रमशः भटवाडी, डुण्डा, चिन्यालीसौड, नौगांव, पुरोला तथा मोरी में होनी है। मतगणना को शान्ति पूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने हेतु *श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के कुशल निर्देशन  में उत्तरकाशी पुलिस पुरी तरह से तैयार है। 

*क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार एवं क्षेत्राधिकारी बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी के निकट पर्यवेक्षण में मतगणना ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को आज 30.07.2025 को मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारियों द्वारा ब्रीफ कर जरुरी निर्देश व हिदायतें दी गयी।* पुलिस बल को मतगणना के दौरान ड्यूटी पर सतर्क रह कर अतिरिक्त सावधानियां बरतने हेतु बताया गया है। मतगणना स्थल व उसके आस पास के दायरे में अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश न करने, केवल अधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति देने, प्रत्येक अभिकर्ता का फोटोयुक्त आई0डी0 कार्ड चैक करने, मतगणना कक्ष में किसी भी दशा में ज्वलनशील सामाग्री, ब्रीफकेश या शस्त्र आदि न ले जाने के निर्देश दिये गये। मतगणना परिसर एवं मतगणना कक्ष में मोबाईल फोन ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा।
मतगणना को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया या है, जिसमें *पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 2 अधिकारी, निरीक्षक 8, उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक 49 सहित पुलिस, फायर, पीएसी, होमगार्ड व पीआरडी के 550 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं ।*







*शहीद मेजर मनीष गुसांई रा0इ0कॉ0 जोशियाडा  में आयोजित की गयी “बाल सुरक्षा यात्रा” जनजागरुकता कार्यशाला।*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वधान मे आज 30 जुलाई 2025 को *विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस* के अवसर पर शहीद मेजर मनीष गुसांई राजकीय इण्टर कॉलेज जोशियाडा, उत्तरकाशी में “बाल सुरक्षा यात्रा” जनजागरुकता कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में पुलिस, एआरटीओ, बाल कल्याण समिति, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्प लाइन, जेजेबी विभाग आदि विभाग की टीम द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपयोगी जानकारियां दी गयी। 
उत्तरकाशी पुलिस की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी व बाल अपराधों की विस्तृत जानकारी दी गयी।  *उ0नि0 श्रीमती  गीता* द्वारा छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी, पोक्सो एक्ट, साइबर, बच्चो से जुडे अपराध, बाल विवाह आदि की व्यापक जानकारी के साथ सोशल मीडिया से सम्बन्धित सावधानियां, उत्तराखंड पुलिस एप्प, गौरा शक्ति मॉड्यूल तथा आपातकालीन नंबर 112 व साइबर हेल्प लाइन नम्बर1930 के उपयोगिता की जानकारी दी गयी। सभी को नशे से दूर रहने की हिदायत दी गयी। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें *माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, श्री सचिन कुमार* द्वारा छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। *एआरटीओ, सुश्री स्वर्णा नौटियाल* द्वारा सभी को सडक सुरक्षा, जीवन रक्षा का पाठ पढाते हुये यातायात व सडक सुरक्षा के नियमों की उपयोगितायें बतायी गयी। चाइल्ड हेल्पलाईन एवं बाल कल्याण समिति की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को विभागीय कार्यप्रणाली, बाल अधिकारों की जानकारी तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की उपयोगिता  के प्रति जागरुक किया गया।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here