उत्तराखंड उत्तरकाशी धराली में प्राकृतिक आपदा पर अपडेट जानने के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS=8126216516
*धराली में प्राकृतिक आपदा पर अपडेट जानने के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS=8126216516**🛑🛑
शुक्रवार सुबह आपदा राहत बचाव कार्य पुनः शुरू किया गया।
धराली हर्षिल आपदा में फंसे लोगों को हेली के माध्यम से रेस्क्यू कर मतली हेलीपैड लाया जा रहा है तथा उन्हें सकुशल उनके गंतव्य पर पहुंचने के इंतेज़ाम भी सुनिश्चित किए गए हैं।।
🛑
🛑
प्राप्त सूचनानुसार ,
शुक्रवार को पुनः शुरू किए गए राहत बचाव अभियान में सुबह 7.15 बजे तक 06 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित मतली हेलीपैड लाया गया है।
मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह मतली हेलीपैड पहुंचकर आपदा राहत बचाव अभियान का जायजा लिया तथा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री की उपलब्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
🛑
🛑 रेस्क्यू ऑपरेशन आज सुबह से युद्धस्तर पर लगातार जारी है आज सुबह 9 बजे तक धराली हर्षिल से कुल 53 लोगों को सकुशल आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया जा चुका हैं तथा आईटीबीपी मातली हेलीपैड से लगातार घटनास्थल तक सभी आवश्यक सामग्रियां भेजी जा रही हैं ।
*धराली में प्राकृतिक आपदा पर अपडेट जानने के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS=8126216516**
हर्षिल, धराली रेस्क्यू अपडेट
आपदा स्थल पर पुलिस, SDRF, NDRF, ITBP ,सेना, फायर, राजस्व आदि की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं।
आपदा ग्रस्त क्षेत्र में फंसे लोगों को प्रातः से ही हेली के माध्यम से ITBP मातली पहुंचाने का सिलसिला निरंतर जारी है। आज प्रातः 9 बजे तक 55 लोगों को ITBP मातली सिफ्ट किया गया है।
#Dharali #RescueUpdate
No comments:
Post a Comment