*उत्तराखंड उत्तरकाशी धराली में प्राकृतिक आपदा पर अपडेट जानने के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS=8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, August 8, 2025

*उत्तराखंड उत्तरकाशी धराली में प्राकृतिक आपदा पर अपडेट जानने के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS=8126216516*

उत्तरकाशी धराली में प्राकृतिक आपदा पर अपडेट जानने के लिए  देखिए GANGA 24 EXPRESS=8126216516*


*धराली में प्राकृतिक आपदा पर अपडेट जानने के लिए  देखिए GANGA 24 EXPRESS=8126216516**

 *हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण्ड*

विगत 5 अगस्त को खीरगंगा नदी का अचानक जलस्तर बढने से हर्षिल, धराली क्षेत्र में हुयी त्रासदी के बाद से ही आपदा स्थल पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, ITBP, फायर सर्विस, राजस्व आदि आपदा राहत दल रेस्क्यू कार्यों में जुटे हैं। घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण/रेस्क्यू कार्यों का जायजा लेने के लिए आज दिनांक 8.08.2025 *उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ* उत्तरकाशी पहुंचे हैं, मातली हेलीपैड में लैडिंग के बाद उनके द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी की मीटिंग में प्रतिभाग करने के उपरांत हर्षिल के लिए रवाना हुये हैं।
मातली में उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा की गयी, सभी को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए जरुरी निर्देश दिये गये। 

*इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन/अभिसूचना श्री ए0पी0 अंशुमान, गढवाल आयुक्त श्री विनय शंकर पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र श्री राजीव स्वरुप, वरिष्ठ आई0ए0एस0 श्री अभिषेक रुहेला,  पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार राय, एसडीएम श्री वृजेश कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक श्री जनक सिंह पंवार सहित पुलिस-प्रशासन व ITBP के अधिकारी मौजूद रहे।*










गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान गंगनानी के समीप लिम्चा गाड पुल बहने से अवरुद्ध हाइवे पर वैली ब्रिज का कार्य तेजी से चल रहा है।

सोनगाड़ व डबरानी के पास भागीरथी नदी के कटाव तथा हर्षिल एवं धराली आपदा स्थल पर मार्ग को सुचारू करने की कवायद भी जारी है।









कुछ लोगों द्वारा चिनूक द्वारा उठाई JCB की उक्त तस्वीर को उत्तरकाशी के हर्षिल, धराली आपदा रेस्क्यू से जोड़ा जा रहा है, जोकि पूर्णतः असत्य एवं भ्रामक है। 

यह तस्वीर धराली आपदा रेस्क्यू से सम्बंधित नहीं है। कृपया अफवाहों से बचें। सोशल मीडिया पर बिना प्रमाणिकता के कोई जानकारी साझा या प्रसारित न करें।








 



#FactCheck

कुछ लोगों द्वारा चिनूक द्वारा उठाई JCB की उक्त तस्वीर को उत्तरकाशी के हर्षिल, धराली आपदा रेस्क्यू से जोड़ा जा रहा है, जोकि पूर्णतः असत्य एवं भ्रामक है। 

यह तस्वीर धराली आपदा रेस्क्यू से सम्बंधित नहीं है।
कृपया अफवाहों से बचें। सोशल मीडिया पर बिना प्रमाणिकता के कोई जानकारी साझा या प्रसारित न करें।





सचिव गृह श्री शैलेश बगौली प्रातः 07:00 बजे से ही राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में रेस्क्यू अभियान की मॉनिटरिंग के लिए उपस्थित हैं। इस अवसर पर सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन श्री आनंद स्वरूप, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी श्री राजकुमार नेगी के साथ ही उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विभिन्न विशेषज्ञ उपस्थित हैं।
🛑🛑
आज सुबह 10 बजे तक कुल 80  लोगों को आईटीबीपी मातली हेलीपैड पर पहुंचाया जा चुका है। जहां से लगातार सभी लोगों को सकुशल उनके गंतव्य तक भी सुविधानुसार भेजा जा रहा हैं।
🛑🛑
धराली हर्षिल से आपदा प्रभावितों को निकलने के लिए राहत बचाव अभियान जारी हैं। प्राप्त सूचनानुसार सुबह 11 बजे तक 113 लोगों को मातली हेलीपैड पर पहुंचाया जा चुका है जहां से उन्हें सकुलन उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पुनः मतली हेलीपैड पहुंचे और उन्होंने राहत बचाव अभियान की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
🛑आज दोपहर 12 बजे तक 128 लोगों को आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया जा चुका है। सभी को सकुशल उनके गंतव्य भेजने की प्रक्रिया भी गतिमान है।
🛑🛑
धराली हर्षिल से आपदा प्रभावितों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत बचाव अभियान जारी हैं। उत्तरकाशी में मातली तथा चिन्यालीसौड़ में हेलीपैड पर रेस्क्यू किए गए लोगों को लाया जा रहा है जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इनके गंतव्य के लिए भेजे जाने के सभी प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

प्राप्त सूचनानुसार चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर अपराह्न 12 बजे तक सेना के MI -17 और चिनुक द्वारा 74 लोगों को रेस्क्यू कर लाया गया है जहां परिवहन के सभी साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है । सभी को सकुशल उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है।
🛑

धराली हर्षिल से आपदा प्रभावितों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत बचाव अभियान जारी हैं। 
प्राप्त सूचनानुसार चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर अपराह्न 1 बजे तक सेना के MI -17 और चिनुक द्वारा 119 लोगों को रेस्क्यू कर लाया गया है जहां से  सभी को सकुशल उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है।
इस दौरान मा. सांसद टिहरी श्रीमति माला राज्य लक्ष्मी शाह ने भी चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पहुंचकर रेस्क्यू किए गए लोगों का हाल जाना।धराली/उत्तरकाशी 8 अगस्त 2025 (सू.वि)

    धराली में दो आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों ने संभाली कमान। ग्राउंड जीरो में उतरकर सेना,आईटीबीपी,एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से सर्च एवं रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्रभावित परिवारों को धराली एवं हर्षिल में सामुदायिक रसोई में भोजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। हर्षिल,झाला,गंगोत्री में रुके यात्रियों को हैली के माध्यम से मातली भेजा जा रहा है। खबर लिखे जाने तक आज 260 से अधिक  यात्रियों को हर्षिल से मातली भेजा गया है। बिजली,पानी की आपूर्ति सुचारू करने के अतिरिक्त प्रयास किए गए। अब तक हर्षिल स्वास्थ्य केंद्र के आस-पास की पेयजल लाइनों को दुरुस्त कर पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई है। बिजली की क्षतिग्रस्त लाइनों को दुरुस्त कर बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। कछोरा जल विद्युत परियोजना आज शाम तक सुचारू होने की उम्मीद है। इस परियोजना के शुरू होने से आज धराली मुखबा,हर्षिल में बिजली बहाल हो जाएगी। 

  जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि यात्रियों को हर्षिल से हैली के माध्यम से आज मातली (उत्तरकाशी) और देहरादून भेजा जा रहा है। क्षतिग्रस्त अवसरंचनाओं सड़क,बिजली,पानी बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जिलाधिकारी ने किसानों और बागवानों के क्षतिग्रस्त फसलों का आंकलन करने के निर्देश मुख्य उद्यान अधिकारी एवं मुख्य कृषि अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि रसद सामाग्री मुखबा पहुंच चुकी है जिसे श्रमिकों के माध्यम से धराली पहुंचाकर प्रभावित परिवारों को वितरित किया जा रहा है। क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था आज सुचारू कर दी गई है। 

  इस दौरान एसपी सरिता डोबाल,आईएएस गौरव कुमार,आईपीएस अमित श्रीवास्तव,अपर्ण यदुवंशी एसडीएम शालनी नेगी,सीएचओ डॉ.रजनीश सिंह सहित अन्य अधिक


*उत्तराखंड उत्तरकाशी धराली में प्राकृतिक आपदा पर अपडेट जानने के लिए  देखिए GANGA 24 EXPRESS=8126216516*

















No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here