*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, September 15, 2025

*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*



*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*🛑

🛑 उत्तरकाशी, 14 सितंबर 2025

मुख्य विकास अधिकारी एस.एल सेमवाल की अध्यक्षता
में  विकास भवन कार्यालय में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा थीम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान और पर्यावरण सरंक्षण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने आगामी 17 सितंबर को समस्त ब्लॉकों में बहुउद्देशीय शिविर तथा सेवा पखवाड़ा को लेकर सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत संचालित की जाने वाली गतिविधियों को समयबद्ध ढंग से, जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए संपादित किया जाए। आगामी 17 सितंबर को बहुउद्देशीय शिविर विकासखंड मोरी,नौगांव,चिन्यालीसौड़, डुंडा,भटवाड़ी विकासखण्ड मुख्यालयों तथा विकासखण्ड पुरोला में शिविर का आयोजन तहसील परिसर पुरोला में आयोजित किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा की शुरुआत स्वच्छता कार्यक्रम से की जाएगी तथा 17 सितंबर को बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित करने के साथ ही राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। बहुउद्देशीय शिविर में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

 सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत समस्त विकासखंडों में स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य और दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दिव्यागजनों से संबंधित योजनाओं की जानकारी और यूडीआईडी कार्ड भी बनाए जाएंगे। इन शिविरों का आयोजन 17 सितंबर को भटवाड़ी विकासखण्ड मुख्यालय, 19 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा, 22 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़, 23 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव,24 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी तथा 25 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में किया जाएगा।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी वीसी के माध्यम से भी उपस्थित रहे।




उत्तरकाशी के जिलाधिकारी श्री प्रशांत आर्य ने शनिवार को तहसील बड़कोट के अंतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर पुनः निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।






जखोल 14 सितम्बर 2025 (सूचना)

      जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने रविवार को विकास खंड मोरी के आपदाग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल भी उपस्थित रहे। मानसून सीजन में विकास खंड मोरी के पर्वत एवं बंगाण क्षेत्र को जोड़ने वाली अनेक आंतरिक सड़क मार्ग भूस्खलन एवं भू-धसाव से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुई है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया और अवरुद्ध सड़क मार्गों को युद्ध स्तर पर सुचारू करने के निर्देश दिए। अतिवृष्टि से किसान एवं बागवानों की फसलों के नुकसान का आंकलन करने के निर्देश मुख्य उद्यान अधिकारी एवं मुख्य कृषि अधिकारी को दिए।

     जिलाधिकारी ने बद्रासु गांव में हुए भूस्खलन का निरीक्षण किया। क्षतिग्रस्त पेयजल,विद्युत लाइनों को ठीक कराने के साथ ही पानी और बिजली की बहाली करने के निर्देश ईई जल संस्थान और विद्युत को दिए। भूस्खलन से खतरे की जद में आए मकानों के सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने ब्लाक मुख्यालय का निरीक्षण किया। ब्लाक मुख्यालय के पास नाली निर्माण एवं जिन मकानों को भूस्खलन से खतरा उत्पन्न हुआ है वहां सुरक्षात्मक कार्य करने और पैदल मार्ग को ठीक कराने के निर्देश दिए। सुनकुंडी गांव में हैलीपैड एवं व्यू प्वाइंट के पास भू-धसाव होने से आवासीय भवनों एवं खेतों को उत्तपन्न हुए खतरे को देखते हुए सुरक्षात्मक कार्य कराने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए।  जिलाधिकारी ने जखोल-फिताड़ी-लिवाड़ी को जोड़ने वाले मोटर पुल से बैंचा तक भूस्खलन और नदी के कटाव से क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग के सुरक्षात्मक कार्य के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए। तथा जखोल लिवाड़ी अवरुद्ध सड़क मार्ग को युद्ध स्तर पर सुचारू करने के निर्देश वैपकोस को दिए। 

उसके बाद जिलाधिकारी एवं विधायक ने जखोल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा शिक्षकों की तैनाती,कम्प्यूटर की उपलब्धता और जीर्णशीर्ण विद्यालय भवन निर्माण की मांग की। पाँव मल्ला के थातरिंगा तोक में सेब बागवानी भूमि में हो रहे भू-कटाव हेतु सुरक्षात्मक कार्य एवं सुनकुंडी से विणासु मात्री देवी ट्रैक मार्ग और सुनकुंडी के नाकड़ खड्ड में भू-कटाव से गांव की बस्ती को हो रहे खतरे को देखते हुए ग्रामीणों ने पुनःनिर्माण की मांग की।

  विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के पुनःनिर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मोरी नैटवाड़ शांकरी सड़क मार्ग के लिए धन स्वीकृत हो चुका है,जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। विधानसभा पुरोला में आपदा में जो परिसम्पत्तियां क्षतिग्रस्त हुई है उनका पुनःनिर्माण कार्य के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए है। विधायक ने कहा दुबई नामे तोक से फफराला,सिदरी,कोटगांव,सीमा,सिरोली का भू-वैज्ञानिक सर्वे कराया जाएगा। ताकि यहां सुरक्षात्मक कार्य किये जा सकें। 

  इस दौरान एसडीएम मुकेश रमोला,ब्लाक प्रमुख मोरी रणदेब सिंह राणा ज्येष्ठ प्रमुख त्रेपन सिंह राणा,मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ.रजनीश सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एसएल वर्मा,पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा,समन्वयक आपदा जय पंवार सहित जिला उपाध्यक्ष भाजपा जयचंद्र सिंह रावत,ग्राम प्रधान सालरा उमेंद्र आष्टा, ग्राम प्रधान जखोल भागचन्द, ग्राम प्रधान पांव मल्ला बलबीर राणा,भगत सिंह रावत,जयवीर सिंह,राजपाल सिंह रावत,प्रहलाद सिंह पंवार,सुरज रावत,हाकम सिंह रावत,गंगा सिंह रावत,संजय रावत एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।



जिलाधिकारी महोदय कल आपदा प्रभावित दड़गांण गांव एवं आरकोट बंगाण का भ्रमण करेंगे। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक भी रहेंगे मौजूद।

*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 *बडकोट पुलिस द्वारा 2 वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

वांछित अभियुक्त/वारण्टियों की गिरप्तारी हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत *थाना बड़कोट पुलिस* द्वारा माननीय कुटुम्ब न्यायालय उत्तरकाशी द्वारा *धारा 125 सीआरपीसी में जारी गिरफ्तारी/रिकवरी वारण्ट से सम्बन्धित 2 वारण्टी* अभियुक्तों फकीरचन्द पुत्र पूरण चन्द निवासी ग्राम पौन्टी थाना बड़कोट उत्तरकाशी हाल पता खरसाड़ी, मोरी उत्तरकाशी उम्र-49 वर्ष व बालचन्द पुत्र पूरणचन्द निवासी ग्राम पौन्टी थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी हाल पता वर्ड नं.- 4 नियर साई मन्दिर पुरोला, उत्तरकाशी उम्र- 42 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। 

    वृद्ध पिता की देखभाल व भरण-पोषण न करने पर उक्त दोनों भाईयों पर माननीय कुटुम्भ न्यायालय उत्तरकाशी में 125 सीआरपीसी के अन्तर्गत वाद चल रहा है, दोनों लम्बे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने से बत रहे थे जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा दोनों का गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया है।

*गिरफ्तारी टीम-*
1- अपर उ0नि0 दिगपाल सिंह
2- हे0कानि0 सुरेश थपलियाल
3-पीआरडी बालचन्द 



*धरासू पुलिस ने 16 मोबाइल फोन बरामद कर लौटाये वापस*

*थाना धरासू पुलिस द्वारा करीब 1.92 लाख क़ीमत के 16 खोये हुये मोबाईल फोन बरामद कर फोन स्वामियों को वापस लौटाए गये हैं। सभी खोये मोबाइल फोन के सम्बन्ध में फोन स्वामियों द्वारा CEIR Portal पर शिकायत दर्ज की गयी थी। पिछले 2 सप्ताह मे धरासू पुलिस द्वारा 16 खोए मोबाइल फोन को तलाश कर वापस लौटाया गया है।*
 
विभिन्न लोगों द्वारा अपने फोन खोने के सम्बन्ध में *CEIR Portal* पर शिकायत दर्ज करवायी जा रही हैं, जिनको थाना स्तर पर ही ट्रैस कर बरामद करने के उपरांत फोन स्वामियों को लौटाया जा रहा है, CEIR Portal खोये मोबाइल फोन तलाशने में काफी सुविधाजनक है। आप भी अपने खोये मोबाईल फोन के सम्बन्ध में CEIR Portal पर शिकायत रजिस्टर्ड कर ट्रैस करवा सकते हैं। CEIR Portal पर शिकायत रजिस्टर्ड करने के लिये मोबाइल बिल, ID कार्ड, मिसिंग रिपोर्ट आदि कागजात जरुरी हैं। 







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here