*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, September 17, 2025

*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516


*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516

*डुंडा/उत्तरकाशी 17 सितम्बर, 2025 ( सूचना)

  जनपद में रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही उत्साहपूर्वक सेवा पखवाड़ा का आगाज हो गया है। बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने डुंडा ब्लाक में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर सेवा पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ किया। सेवा पखवाड़े के अंर्तगत स्वच्छता अभियान,बहुउद्देश्यीय शिविर औऱ स्वास्थ्य पखवाड़ा जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं अंतिम छोर के व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण,विभिन जांचे,निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। तथा जरूरतमंद लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र,आय एवं स्थायी निवास प्रमाण पत्र मौके पर जारी किए गए। जनपद में सेवा पखवाड़ा आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। बुधवार को भटवाड़ी,डुंडा,चिन्यालीसौड़, नौगांव, पुरोला और मोरी में भी सेवा पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधे प्रसारण पूरे जनपद में देखा व सुना गया। प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश से स्वस्थ नारी सशक़्त परिवार अभियान सहित अनेक योजनाओं का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व जनपद में बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

डुंडा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक अपने सम्बोधन में कहा कि सेवा पखवाड़ा के माध्यम से सरकार की योजनाएं जन जन तक पहुंच रही है। और समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का सतत प्रयास है। विधायक ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं,नीतियों एवं उपलब्धियों के बारे में जनता को अवगत कराया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से गांव को मॉडल बनाने एवं ग्राम पंचायत को सशक्त बनाने के लिए काम करने पर जोर दिया। विधायक ने जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारे। विधायक ने कृषि,पशुपालन और मत्स्य पालन के माध्यम से भी किसानों औऱ पशुपालकों को अपनी आर्थिकी मजबूत करने पर भी बल दिया। तथा सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। 

 *सेवा पखवाड़ा में लाभान्वित लाभार्थियों का विवरण।* 

 बहुउद्देश्यीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 59 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। आयुर्वेद ने 120 एवं होम्योपैथिक विभाग ने 107 लोगों को परीक्षण कर जरूरत मंद को आवश्यक औषधि वितरित की। स्वास्थ्य विभाग ने 26 लोगों की हीमोग्लोबिन और टीबी की भी जांच की और निःशुल्क दवाई वितरित की गई। राजस्व विभाग द्वारा 26 जाति प्रमाण पत्र एवं 24 स्थायी निवास प्रमाण पत्र जारी किए। जलागम 41 लोगों को एवं वन विभाग ने 30,उद्योग विभाग ने 40 और कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा 81 बागवानों एवं किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 3 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की। समाज कल्याण विभाग द्वारा सोना देवी निवासी ईड तथा आनंद सिंह निवासी दिखथौल, लुदर लाल निवासी अस्तल, रत्नमणि निवासी ओल्या को छड़ी और कान की मशीन वितरित की गई।

*आपदा प्रभावित परिवारों को साढ़े छह-छह हजार के अहेतुक धनराशि के चेक वितरित किए।* 

जिसमें भागेंद्र पाल,बच्ची,निवासी पैणी भवान,मनोहर निवासी गवाणा, संजू प्रकाश,भजना देवी अस्तल, गोपालराम देवली, जमनू दडमाली, आनंदमणी पुजारगांव, रुक्मचंद निवासी गेवला, रोशनलाल,राजकुमार,नरेश लाल निवासी जसपुर भवान, परमानन्द निवासी गेवला भवान, इंद्रा देवी निवासी डांग, अजवीर सिंह निवासी डांग, शंकरमणि,लखमा देवी,रमयंती देवी निवासी मंजगांव शामिल है। 

 *शादी अनुदान के चेक प्राप्त करने वाले लाभार्थी।* 

रामदेई निवासी बौन,महावीर सिंह पटारा, सुनील कुमार निवासी अस्तल को 50-50हजार के चेक पुत्री की शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत दिए गए। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत प्रियंका देवी निवासी वीरपुर, परमेश्वरी देवी डुंडा को रू 20-20 हजार के चेक वितरित किए गए।  

    इस अवसर पर  ब्लॉक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार,मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल,उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, खंड विकास अधिकारी डुंडा दिनेश जोशी,मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ.रजनीश सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट,हीरालाल शाह,भाजपा नेता हेमराज निजोन,सुरेश भंडारी,पूर्व मंडल अध्यक्ष डुंडा देशराज बिष्ट,मनोज चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

उत्तरकाशी, 17 सितम्बर 2025 (सूचना)

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में विशेष पूजा-अर्चना की गई। गंगोत्री धाम में श्री पांच मंदिर समिति एवं रावल परिवार द्वारा मां गंगे का अभिषेक कर प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर देश की अखंडता,समृद्धि एवं विकास के लिए मां गंगा से विशेष प्रार्थना की गई। यमुनोत्री धाम में भी मां यमुना के समक्ष प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु, स्वस्थ एवं आरोग्य जीवन की कामना की गई तथा देश की निरंतर प्रगति एवं जनकल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा गया। 

जिला सूचना अधिकारी,
उत्तरकाशी।


प्रेस नोट
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग उत्तराखण्ड/उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के तत्वाधान में दिनांक 17.09.2025 को विश्वकर्मा दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य सेवक सदन, मुख्यमंत्री आवास देहरादून में हथकरघा दिवस का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान राज्य के सभी जनपदों के हथकरघा/बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 
जनपद उत्तरकाशी के श्रीमती जानकी देवी, ग्राम वीरपुर डुण्डा तथा श्रीमती भागीरथी देवी ग्राम वीरपुर, डुण्डा, को हथकरघा बुनकर के रूप में उनके द्वारा परम्परागत शिल्प में किये गये विशेष कार्यों हेतु वर्ष 2023-24 के लिए एवं श्री महिमानन्द तिवारी ग्राम पौन्टी, बडकोट को मूर्तिकला/काष्ठकला के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्याें के लिए वर्ष 2024-25 के  *‘‘उत्तराखण्ड शिल्प रत्न पुरूस्कार’’* से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्मृति चिन्ह/प्रशस्तिक पत्र एवं पुरस्कार धनराशि रू0 1.00 लाख के चैक भेंट स्वरूप प्रदान किये गये। 
साथ ही इस अवसर पर जनपद के श्री शिवराम (हथकरघा बुनकर) ग्राम वीरपुर डुण्डा तथा श्री देवराम विश्वकर्मा (कष्ठकला) ग्राम अगोड़ा, भटवाड़ी को वर्ष 2022-23 एवं श्री महेंद्र पाल सिंह (हथकरघा बुनकर) डुण्डा और श्रीमती राधा (हथकरघा बुनकर) ग्राम वीरपुर, डुण्डा को वर्ष 2023-24 एवं श्री मदन लाल बगोड़ी (कष्ठकला), चिन्यालीसौड़, को वर्ष 2024-25 के लिए राज्य स्तरीय पुरूस्कारों सें सम्मानित किया गया।

 

सेवा पखवाड़े हेतु निर्धारित कार्यक्रम* 

17 सितंबर 

को प्रत्येक ब्लाक में स्वच्छता शपथ,स्वच्छता अभियान एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता शपथ के बाद सभी ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवनों, रास्तों, सार्वजनिक स्थानों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। तथा समस्त नगर निकायों के वार्डों में भी स्वच्छता शपथ के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।18 सितंबर को सभी कार्यालयों, स्कूल–विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा सामुदायिक शौचालयों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। 19 सितंबर को स्वच्छ हरित उत्सव पर्यावरण के अनुकूल और शून्य–अपशिष्ट उत्सव का आयोजन किया जाएगा। 20 सितंबर को समस्त विद्यालयों में स्वच्छता शपथ एवं बाल सभाओं का आयोजन किया जाएगा। भाषण,निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। 22 सितंबर को जनपद मुख्यालय के विकास भवन परिसर से मनेरा स्टेडियम तक स्वच्छता दौड़/मैराथन आयोजित की जाएगी तथा मनेरा स्टेडियम में मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता शपथ का आयोजन किया जाएगा। 23 सितंबर को स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव के अंतर्गत स्थानीय सांस्कृतिक परंपरा पर आधारित नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर किया जाएगा तथा जन समुदाय को स्वच्छता के स्वभाव एवं संस्कार हेतु अभिप्रेरित किया जाएगा। 25 सितंबर को समस्त रेखीय विभागों द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत एक जनपद व्यापी श्रमदान कार्यक्रम जनपद के समस्त नगर निकायों,विकासखंडों तथा जनपद मुख्यालय में *एक दिन एक घंटा एक साथ* थीम के अंतर्गत संपन्न किया जाएगा। 26 सितंबर को जनपद के समस्त विकासखंडों में विकासखंड मुख्यालय स्तर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्त विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं आम जनमानस को उक्त योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से संपन्न किया जाएगा। 27 सितंबर को पर्यटक/धार्मिक स्थल चौरंगीखाल,नचिकेताताल, कुटेटी देवी मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, जगन्नाथ मंदिर आदि स्थलों व राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कस्बों/बाजारों में वृहद सफाई अभियान जन भागीदारी के साथ चलाया जाएगा। 01 अक्टूबर को प्रत्येक न्याय पंचायत के प्रमुख बाजारों/नगर निकायों के प्रत्येक वार्डों में संपूर्ण स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 
02 अक्टूबर को सभी चिन्हित स्थानों पर उत्सव समारोह मनाया जाएगा। तथा स्वच्छता के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, ग्राम पंचायतो, पर्यावरण मित्रों,स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित किया जाएगा।

🛑🛑उत्तरकाशी , 16 सितंबर 2025


जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों के क्रम में आगामी 19 एवं 20 सितंबर को तहसील भटवाड़ी के धराली/ हर्षिल में आधार कार्ड पंजीकरण/संशोधन के कार्य हेतु कैम्प लगाया जाएगा। ई–डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अनिल रावत ने जानकारी देते
हुए बताया कि धराली हर्षिल आपदा से प्रभावित परिवारों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। प्रभावित परिवार कैम्प में आकर अपने आधार कार्ड से संबंधित कार्य करा सकते है। विगत 5 अगस्त को तहसील भटवाड़ी के अंतर्गत धराली हर्षिल में अतिवृष्टि की घटना से लोगों के आवासों, व्यावसायिक भवनों, बागान, खेत आदि क्षतिग्रस्त हो गए थे जिसमें स्थानीय लोग काफी प्रभावित हुए थे।
*उत्तरकाशी 16 सितम्बर 2025 (सूचना)

   सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान एवं बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रम आयोजित किये जाने की तैयारियों एवं वर्तमान मानसून अवधि में घटित आपदाओं के राहत-बचाव कार्यों एवं आपदा से क्षतिग्रस्त निजी एवं
विभागीय परिसम्मपत्तियों तथा चारधाम यात्रा के सुगम सुरक्षित तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी उपस्थित रहे।

जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। तथा प्रत्येक ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय स्टॉल स्थापित कर आमजनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही जरूरतमद लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। जिलाधिकारी ने तय कार्यक्रमानुसार सभी कार्यक्रम बृहद स्तर पर आयोजित कराने के निर्देश दिए। आपदा में क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के साथ ही सीआरसी एवं एसडीआरएफ के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा को सुगम,सुरक्षित और सुव्यवस्थित संचालन के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। 
 
बैठक में डीएफओ डीपी बलूनी,मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल,एडीएम मुक्ता मिश्र,एसडीएम देवानंद शर्मा,सीएचओ डॉ. रजनीश सिंह,सीएओ एसएल वर्मा,डीएसओ आशीष कुमार,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाईं सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े र
आरकोट 15 सितम्बर 2025 (सूचना)

   जिलाधिकारी प्रशांत आर्य लगातार तीन दिनों से आपदाग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर है। आपदा प्रभावित लोगों से
संवाद कर उनकी समस्याएं सुन रहे है। सोमवार को जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पुरोला विधानसभा के गैंच्वांण गांव,दड़गांण गांव एवं आरकोट बंगाण के आपदा प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया।

जिलाधिकारी एवं विधायक ने आज प्रातः गैंच्वांण गांव,दड़गांण गांव का आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। ग्रामीणों द्वारा अनेक स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को सुचारू कराने और गांव के ऊपर हो रहे भू-धसाव के सुरक्षात्मक कार्य की मांग की। क्षतिग्रस्त विद्युत व पेयजल लाइनों को ठीक कराने के साथ ही आपूर्ति बहाल करने की मांग की। 

उसके उपरांत जिलाधिकारी व विधायक ने आरकोट बंगाण में आपदा से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। ग्रामीणों द्वारा आपदा से क्षतिग्रस्त आराकोट-चिंवा सड़क मार्ग एवं शहीद दिनेश रावत गमरी मैजणी मोटर मार्ग,मौडा बलावट सड़क मार्ग,किराणु दुचानू मोटर को सुरक्षित आवागमन के लिए सुचारू कराने की मांग की। आराकोट-चिंवा सड़क मार्ग में सक्रिय भूस्खलन जोन,मलाना,मोलडी,बरनाली,जाकटा,चिंवा,बलावट में सुरक्षात्मक कार्य किए जाने की मांग की। टिकोची बाजार की सुरक्षा के लिए टिकोची खड्ड में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य की मांग ग्रामीणों ने प्रमुखता से रखी। वहीं ग्रामीणों द्वारा बलावट में आयी भीषण आपदा से विभिन्न परिसंपतिया क्षतिग्रस्त हुई है,जिनका विकास कार्य जनहित में किया जाना नितान्त आवश्यक बताया,ग्रामीणों द्वारा पंचायत भवन मरम्मत,आंगनबाडी केन्द्र की  मरम्मत,पटवारी चौकी टिकोची की मरम्मत,थापली से बलावट संपर्क मार्ग मरम्मत,बलावट से चिंवा संपर्क मार्ग की मरम्मत हैलीपैड बलावट का विकास कार्य की मांग की। बरनाली ग्रामीणों द्वारा मोटर पुल के पास हुए भारी भूस्खलन से बरनाली गांव को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा सुरक्षात्मक कार्य कराने की मांग प्रमुखता से की। सी ग्रेड सेब का निर्धारित समर्थन मूल्य के हिसाब से बागवानों के सेब के विक्रय के लिए खकवाड़ी व टिकोची में कांटा लगाने की मांग की। 

    जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आपदा से हुए नुकसान एवं जनहित से जुड़े कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। अवरुद्ध मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर सुचारू करने एवं प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने के साथ ही विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। खतरे की जद में आए घरों के लिए सुरक्षात्मक कार्य कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सेब और फसलों की क्षति के आंकलन के निर्देश उद्यान एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने बरनाली मोटर मार्ग पर हुए भारी भूस्खलन से गांव को उत्तपन्न खतरे को देखते हुए भू-वैज्ञानिक सर्वे कराने के साथ ही तत्काल स्थायी सुरक्षात्मक कार्य कराने के निर्देश ईई पीएमजीएसवाई को दिए। 

विधायक ने कहा कि सरकार आपदा से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़ी है और सभी क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए है। 

निरीक्षण के दौरान एसडीएम मुकेश रमोला,सीएचओ डॉ. रजनीश सिंह, ब्लाक प्रमुख रणदेव राणा,बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान,पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वन पंवार,डॉ राजेन्द्र राणा,संजय रावत,विकी रावत,प्रदीप सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे। 
जखोल 14 सितम्बर 2025 (सूचना)

      जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने रविवार को विकास खंड मोरी के आपदाग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल भी उपस्थित रहे। मानसून सीजन में
विकास खंड मोरी के पर्वत एवं बंगाण क्षेत्र को जोड़ने वाली अनेक आंतरिक सड़क मार्ग भूस्खलन एवं भू-धसाव से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुई है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया और अवरुद्ध सड़क मार्गों को युद्ध स्तर पर सुचारू करने के निर्देश दिए। अतिवृष्टि से किसान एवं बागवानों की फसलों के नुकसान का आंकलन करने के निर्देश मुख्य उद्यान अधिकारी एवं मुख्य कृषि अधिकारी को दिए।

     जिलाधिकारी ने बद्रासु गांव में हुए भूस्खलन का निरीक्षण किया। क्षतिग्रस्त पेयजल,विद्युत लाइनों को ठीक कराने के साथ ही पानी और बिजली की बहाली करने के निर्देश ईई जल संस्थान और विद्युत को दिए। भूस्खलन से खतरे की जद में आए मकानों के सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने ब्लाक मुख्यालय का निरीक्षण किया। ब्लाक मुख्यालय के पास नाली निर्माण एवं जिन मकानों को भूस्खलन से खतरा उत्पन्न हुआ है वहां सुरक्षात्मक कार्य करने और पैदल मार्ग को ठीक कराने के निर्देश दिए। सुनकुंडी गांव में हैलीपैड एवं व्यू प्वाइंट के पास भू-धसाव होने से आवासीय भवनों एवं खेतों को उत्तपन्न हुए खतरे को देखते हुए सुरक्षात्मक कार्य कराने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए।  जिलाधिकारी ने जखोल-फिताड़ी-लिवाड़ी को जोड़ने वाले मोटर पुल से बैंचा तक भूस्खलन और नदी के कटाव से क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग के सुरक्षात्मक कार्य के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए। तथा जखोल लिवाड़ी अवरुद्ध सड़क मार्ग को युद्ध स्तर पर सुचारू करने के निर्देश वैपकोस को दिए। 

उसके बाद जिलाधिकारी एवं विधायक ने जखोल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा शिक्षकों की तैनाती,कम्प्यूटर की उपलब्धता और जीर्णशीर्ण विद्यालय भवन निर्माण की मांग की। पाँव मल्ला के थातरिंगा तोक में सेब बागवानी भूमि में हो रहे भू-कटाव हेतु सुरक्षात्मक कार्य एवं सुनकुंडी से विणासु मात्री देवी ट्रैक मार्ग और सुनकुंडी के नाकड़ खड्ड में भू-कटाव से गांव की बस्ती को हो रहे खतरे को देखते हुए ग्रामीणों ने पुनःनिर्माण की मांग की।

  विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के पुनःनिर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मोरी नैटवाड़ शांकरी सड़क मार्ग के लिए धन स्वीकृत हो चुका है,जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। विधानसभा पुरोला में आपदा में जो परिसम्पत्तियां क्षतिग्रस्त हुई है उनका पुनःनिर्माण कार्य के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए है। विधायक ने कहा दुबई नामे तोक से फफराला,सिदरी,कोटगांव,सीमा,सिरोली का भू-वैज्ञानिक सर्वे कराया जाएगा। ताकि यहां सुरक्षात्मक कार्य किये जा सकें। 

  इस दौरान एसडीएम मुकेश रमोला,ब्लाक प्रमुख मोरी रणदेब सिंह राणा ज्येष्ठ प्रमुख त्रेपन सिंह राणा,मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ.रजनीश सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एसएल वर्मा,पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा,समन्वयक आपदा जय पंवार सहित जिला उपाध्यक्ष भाजपा जयचंद्र सिंह रावत,ग्राम प्रधान सालरा उमेंद्र आष्टा, ग्राम प्रधान जखोल भागचन्द, ग्राम प्रधान पांव मल्ला बलबीर राणा,भगत सिंह रावत,जयवीर सिंह,राजपाल सिंह रावत,प्रहलाद सिंह पंवार,सुरज रावत,हाकम सिंह रावत,गंगा सिंह रावत,संजय रावत एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
🛑🛑 उत्तरकाशी, 14 सितंबर 2025

मुख्य विकास अधिकारी एस.एल सेमवाल की अध्यक्षता में  विकास भवन कार्यालय में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा थीम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान और पर्यावरण सरंक्षण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने आगामी 17 सितंबर को समस्त ब्लॉकों में बहुउद्देशीय शिविर तथा सेवा पखवाड़ा को लेकर सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत संचालित की जाने वाली गतिविधियों को समयबद्ध ढंग से, जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए संपादित किया जाए। आगामी 17 सितंबर को बहुउद्देशीय शिविर विकासखंड मोरी,नौगांव,चिन्यालीसौड़, डुंडा,भटवाड़ी विकासखण्ड मुख्यालयों तथा विकासखण्ड पुरोला में शिविर का आयोजन तहसील परिसर पुरोला में आयोजित किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा की शुरुआत स्वच्छता कार्यक्रम से की जाएगी तथा 17 सितंबर को बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित करने के साथ ही राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। बहुउद्देशीय शिविर में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

 सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत समस्त विकासखंडों में स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य और दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दिव्यागजनों से संबंधित योजनाओं की जानकारी और यूडीआईडी कार्ड भी बनाए जाएंगे। इन शिविरों का आयोजन 17 सितंबर को भटवाड़ी विकासखण्ड मुख्यालय, 19 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा, 22 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़, 23 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव,24 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी तथा 25 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में किया जाएगा।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी वीसी के माध्यम से भी उपस्थित रहे।


*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 *उत्तरकाशी पुलिस द्वारा शस्त्र, औजार व मशीनों की विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा से लिया आशीर्वाद*

यन्त्र एवं निर्माण के अधिष्ठात्र देवता भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन दिवस के शुभ अवसर पर आज 17 सितम्बर 2025 को पुलिस लाइन ज्ञानसू, उत्तरकाशी व समस्त कोतवाली/ थाना पर भगवान विश्वकर्मा के पूजा- पाठ के साथ शस्त्र, औजार व मशीनों की साफ-सफाई व विधिवत मन्त्रोंपचार के साथ पूजा-अर्चना की गयी।
इस अवसर पर *पुलिस लाइन में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार, यातायात निरीक्षक श्री संजय रौथाण* सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों तथा सभी थाना, कोतवाली पर सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पूजा-अर्चना की गयी।
*इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया को रास्ता दिखाया उन्होंने अपने कौशल से न केवल सोने की लंका का निर्माण किया बल्कि रामसेतु निर्माण के लिए अंश के रुप में नल व नील को भेजकर इस कठिन कार्य को भी आसानी से पूर्ण करावाया। विश्वकर्मा समस्त लोकों और पंच महाभूतों के परम ज्ञाता हैं।*


**पुलिस जवानों ने रक्तदान कर दिया “रक्तदान महादान” का संदेश*

स्वच्छता ही सेवा/ सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17.09.2025 को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में आयोजित रक्तदान शिविर में उत्तरकाशी पुलिस के जवानों द्वारा रक्तदान कर रक्तदान महादान का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन उत्तरकाशी में नियुक्त जवान विनोद गुसाईं, जोधवीर व बलवीर सिंह द्वारा रक्तदान किया गया। 

**उत्तरकाशी पुलिस ने स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का दिया संदेश*

जनपद उत्तरकाशी में 17 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किये जा रहे स्वच्छता सेवा पखवाडे के अंतर्गत आज 17.09.2025 को *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार* के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गयी। जैविक व अजैविक कूड़े को एकत्रित कर डिस्पोजल कर *स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का संदेश दिया गया।*
*बड़कोट पुलिस ने 2 लाख कीमत के 9 खोये हुये मोबाईल बरामद कर वापस लौटाये।*

CEIR Portal खोये हुये मोबाईल फोन को ट्रैस करने मे काफी मददगार साबित हो रहा है। थाना बड़कोट पुलिस द्वारा पिछले एक माह में कारीब 2 लाख क़ीमत के 9 खोये हुये मोबाईल फोन बरामद कर फोन स्वामियों को वापस लौटाए गये हैं। फोन स्वामियों द्वारा मोबाइल खोने के सम्बन्ध में CEIR Portal पर शिकायत दर्ज करवायी गयी थी, खोये मोबाईल फोन को थाना बड़कोट पुलिस द्वारा ट्रेस व बरामद करने के उपरान्त वापस लौटाया गया है। आप भी अपने खोये मोबाईल फोन के सम्बन्ध में CEIR Portal पर शिकायत रजिस्टर्ड कर ट्रैस करवा सकते हैं। CEIR Portal पर शिकायत रजिस्टर्ड करने के लिये मोबाइल बिल, ID कार्ड, मिसिंग रिपोर्ट आदि कागजात जरुरी हैं। 

*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।**शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 3 व्यक्तियों को बड़कोट पुलिस  किया गया गिरफ्तार।*


*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में 'ऑपरेशन लगाम' के अन्तर्गत पब्लिक न्यूसेंस व उपद्रव मचाने वाले असामाजिक प्रवृति के लोगों पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।   *थानाध्यक्ष बड़कोट श्री दीपक कठैत* के नेतृत्व में *थाना बड़कोट पुलिस टीम* द्वारा कल 13.09.2025 को सांय कालीन गस्त व होटल ढाबों की चेकिंग के दौरान बड़कोट बाजार क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 3 व्यक्तियों को *धारा 81 पुलिस एक्ट* में गिरफ्तार किया गया। 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here