*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, September 3, 2025

*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*


*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516

 वर्तमान में मार्ग की स्थिति-*
1- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास मलवा आने के कारण मार्ग बाधित है ।
नालू पानी, धरासू में मार्ग यातायात हेतु सुचारू बताया गया है।

2- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान  झर्जर गाड, जंगलचट्टी, बनास एवं नारदचट्टी, कल्याणी, हरेती, फेडी के पास मलवा व पत्थर आने के कारण मार्ग अवरूद्ध है। एन0एच0 द्वारा मार्ग सुचारू किये जाने हेतु कार्य गतिमान है।
3- बड़कोट-डामटा-विकास नगर मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू बताया गया हैं अभी तक बंद होने की कोई सूचना नहीं है।
4- उत्तरकाशी-सुवाखोली-देहरादून मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू है। अभी तक बंद होने की सूचना नहीं है ।
5- उत्तरकाशी-लम्बगॉंव मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू है।  अभी तक बंद होने की सूचना नहीं है।
*With regards sir --DEOC Uttarkashi*



उत्तरकाशी 2 सितंबर 2025 सूचना 

  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में सोमवार देर शाम नए मतदेय स्थलों को लेकर
तहसील स्तर से प्राप्त प्रस्तावों को लेकर बैठक हुई। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा भी भाग लिया गया। तथा तहसीलों से प्राप्त सभी प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया।

   जिलाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और मतदाताओं की सुविधा को सर्वोपरि रखने के उद्देश्य से नए मतदेय स्थलों के निर्धारण की आवश्यकता के बारे में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि मतदाताओं की सुगमता और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऐसे मतदेय स्थल प्रस्तावित किए गए है जहां पहले मतदान केन्द्रों तक पहुंच कठिन थी या जनसंख्या वृद्धि के कारण नए केन्द्रों की आवश्यकता महसूस की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे बूथ जहां 1100 से अधिक मतदाता है वहां नए पोलिंग बूथ के पांच प्रस्ताव तहसील स्तर से प्राप्त हुए। जिसमें पुरोला विधानसभा से दो,यमुनोत्री से तीन प्रस्ताव प्राप्त हुए है। दो किमी से अधिक दूरी वाले बूथ पुरोला में सात,यमुनोत्री में दो कुल 9 प्रस्ताव प्राप्त हुए है। जबकि मतदेय स्थलों के नाम परिवर्तित को लेकर यमुनोत्री विधान सभा से 1 प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को प्राप्त सभी प्रस्ताव आयोग को भेजने के निर्देश दिए। 

      बैठक में अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन राणा सहित बीजेपी से मनोज सिंह,मेघसिंह राणा,कांग्रेस से दिनेश गौड़ आदि उपस्थित रहे।



उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*




*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516

*विदाई समारोह- अनुचर, श्रीमती दिलमा देवी ।

आज दिनांक 31.08.2025 को अनुचर श्रीमती दिलमा देवी के पुलिस विभाग से 'अधिवर्षता की सेवा पूर्ण' कर सेवानिवृ
ति के अवसर पर पुलिस लाइन उत्तरकाशी में विदाई समारोह आयोजित कर उत्तरकाशी पुलिस परिवार द्वारा उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह मे *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री जनक सिंह पंवार द्वारा* द्वारा सेवानिवृत दिलमा देवी जी के सुखद, स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना करते हुये उन्हे शॉल, मेमेटो व उपहार भेंट किये गये तथा पुलिस विभाग को उनके द्वारा दी गयी सेवाओं की सराहना की गयी। प्रतिसार निरीक्षक श्री शिव कुमार व अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा उनके स्वस्थ सेवानिवृत जीवन की कामना की गयी व उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। 
श्रीमती दिलमा देवी जी जनपद उत्तरकाशी की मूल निवासी है, वर्ष 2010 से वह पुलिस विभाग को अपनी सेवायें दे रहे हैं, वर्तमान समय मे पुलिस चौकी डुंडा मे तैनात थी। 







**धरासू बैंड के पास फंसे लोगो को  पुलिस व एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू।*

कल 31.08.2025 की रात्रि में धरासू बैंड व धरासू(पुराना थाना) के मध्य गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध  होने से 12 लोग धरासू बैंड के पास फंस गये थे। व0उ0नि0 श्री अनुप नयाल के
नेतृत्व में थाना धरासू पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा सभी को दो से ढाई किलोमीटर भू-स्खलन प्रभावी क्षेत्र पास करवाते हुये सुरक्षित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान नागणी, चिन्यालीसौड होटल तक पहुँचाया गया । फंसे लोगों मे  9 महिलायें(नैटवाड़ महिला सहायता समूह) एवं 3 पुरुष थे। 

 


 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here