उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी*
*अपराध नियंत्रण व ऑनलाइन पोर्टल्स को अपडेट रखने के दिये निर्देश*
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा आज 03.09.2025 को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गई।* मीटिंग में उनके द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्याएं सुनी गयी।
सभी सीओ/प्रभारियों को मानसून सीजन के दृष्टिगत अतिरिक्त सावधानी एवं सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश देते हुये बताया गया कि बरसात का सीजन समाप्ति की ओर है, अगले कुछ दिन बारिश के अलर्ट को देखते हुये सतर्कता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। *आपदा सीजन विशेषकर हर्षिल,धराली आपदा के दौरान विपरीत परिस्थितियों में राहत एवं बचाव कार्य में जुटे सभी अधिकारी/कर्मियों का हौसला-अफजाई करते हुये आपदा के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले थाना हर्षिल 02 , कोतवाली मनेरी से 01 पुलिस कर्मी सहित 06 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।*
1- अ0उ0नि0 श्री सुनील तोमर
2- कानि0 श्री सुरेन्द्र सिंह रावत
3- कानि0 श्री दिनेश तोमर
4- कानि0 श्री सुनील मैठाणी
5- कानि0 श्री नीरज रावत
6- कानि0 श्री दीपक चौहान
सीसीटीएनएस व अन्य ऑनलाइन पोर्टलों की समीक्षा करते हुये सभी अधिकारी/कर्मियों को पोर्टल के संचालन व अपडेट रखने के सम्बन्ध में जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये। सभी कर्मियों को अपने-अपने बीट में नियमित भ्रमण व निगरानी रखने, अपराध नियंत्रण व कानून एवं शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में जरुरी हिदायतों के साथ-साथ लपरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये। बरसात के सीजन के बाद चारधाम यात्रा में पुनः श्रद्धालुओं के आवागमन बढने के दृष्टिगत सुरक्षा/यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश व सावधानियां बताई गयी।
अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बाहरी देश/ प्रान्तों से जनपद में निवासरत व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन हेतु लगातार सत्यापन अभियान चलाने तथा संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिये गये।
मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा लम्बित विवेचना, प्रार्थना पत्र, समन, वारण्ट आदि के त्वरित निस्तारण के साथ अवैध नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करों पर लगातार नकेल कसने तथा नशा उन्मूलन, साइबर, महिला व अन्य अपराधों के प्रति जनजागरुकता बढाने के निर्देश दिये गये।
*गोष्टी के दौरान वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री अरुण गौड व डीजीसी श्री प्रवीन सिंह द्वारा पुलिस अधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट, पोक्सो अधिनियन, महिला अपराधों सहित अन्य प्रकरणों में विवेचनाओं में सुधार व पारदर्शिता लाने के साथ साक्ष्य संकलन के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी गयी।*
*मासिक अपराध गोष्टी में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार, प्रतिसार निरीक्षक श्री शिवकुमार, प्रभारी एसओजी श्री प्रमोद उनियाल, निरीक्षक दूरसंचार श्री सचिन कुमार, सभी थाना/कोतवाली/स्टेशन/शाखा प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।*
*पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी, यमुना वैली के थाना/स्टेशन प्रभारी, थानाध्यक्ष हर्षिल तथा समस्त उपनिरीक्षकों द्वारा गोष्टी में वर्चुअल रुप से प्रतिभाग किया गया।*
**यमुना नदी किनारे फंसी मवेशी को फायर की टीम ने किया सुरक्षित रेसक्यू*
बडकोट, पौंटी पुल के निकट एक गाय यमुना नदी के किनारे फंस गयी थी, जिसकी सूचना मिलते ही आज फायर सर्विस बडकोट की टीम द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद लेते हुये नदी किनारे फंसी हुयी मवेशी को रोप की सहायता से सुरक्षित रेस्क्यू कर ग्रामीण (स्वामी) के सुपुर्द किया गया ।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गाय पिछले कुछ दिनों से नदी किनारे फंसी हुयी थी, ग्रामीण गाय को निकालने का लगातार प्रयास कर रहे थे।
*फायर टीम*
1- प्रभारी अग्रिशमन अधिकारी श्री सूरत सिंह चौहान
2- फायरमैन सुभाष चौहान
3- फायरमैन विरेन्द्र
4-चालक-गिरीश
5-पीआरडी- राहुल
*मनेरी पुलिस की टीम द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को दी गयी साइबर अपराध की जानकारी।*
समाज में साइबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत कोतवाली मनेरी पुलिस की टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक, श्री मनोज असवाल के नेतृत्व में आज 4 सितम्बर 2025 को भटवाड़ी, नेताला, गंगोरी क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों से मुलाक़ात कर उनकी कुशलक्षेम जानी गयी। सभी सम्रान्त जनों को साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट, फिसिंग e-mail फ्रॉड, ऑनलाइन नौकरी या लॉटरी का झांसा आदि की व्यापक जानकारी देते हुये आधुनिक/डिजिटल ज़माने में सजक रहने की हिदायत दी गयी। ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने पर तुरन्त साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत देने हेतु बताया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा मेडिकल स्टोर व अन्य दुकान दारों को एसिड व नशीली दवाइयों की बिक्री के विरुद्ध सचेत करते हुये, ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गयी।
*हर्षिल पुलिस ने 2 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार*
अवैध नशा एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *थानाध्यक्ष हर्षिल श्री दीपक रावत* के नेतृत्व में *हर्षिल पुलिस* टीम द्वारा कल दिनांक 03.09.2025 को चैकिंग के दौरान *स्थान हिमालय फास्ट फूड की दुकान के पीछे हर्षिल बाजार से महेंद्र तांमग व आईसि तांमग नाम के 02 व्यक्तियों को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 46 अद्दे अवैध अंग्रेजी शराब (सोलमेट ब्लू) व शराब बेचकर अर्जित 16,690 रु0 की नकदी बरामद की गई।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना हर्षिल पर 60 आबकारी अधि0 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।*
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1–महेंद्र तांमग पुत्र श्री विष्णु तांमग निवासी काफलसोर थाना विधुर जिला नूउकोटा आंचल बागमती नेपाल हाल पता हिमालय फास्ट फूड हर्षिल उम्र 32 वर्ष ।
2–आईसि तांमग पुत्र इंद्र बहादुर तांमग निवासी कल्याणपुर थाना विधुर जिला नूउकोटा नेपाल हाल पता उपरोक्त उम्र 34 वर्ष ।
*बरामद माल–* 46 अध्धे अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट ब्लू व 16,690 रु0 की नकदी
*गिरफ्तारी व माल बरामद करने वाली टीम*
1-हे0कानि0 अरविंद कुमार
2- कांस्टेबल सुरेंद्र रावत
3- कांस्टेबल कुलदीप तोमर
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*जनपद में पहली हर्बल चाय प्रोसेसिंग इकाई यूनिट की स्थापना!!*
*स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिये आजीविका संवर्धन में उपयोगी होगी!! हर्बल चाय प्रोसेसिंग यूनिट!!*
आज विकास खण्ड भटवाडी, जनपद उत्तरकाशी में ग्रामोत्थान (REAP) परियोजना अंन्तर्गत कालेश्वर महादेव स्वायत्त सहकारिता (सी-एल-एफ.), दिलसौड में मुख्य विकास अधिकारी एस एल सेमवाल ने जनपद की पहली हर्बल चाय प्रोसेसिंग इकाई यूनिट का उद्गाघटन किया गया। साथ होने इस प्रोसेसिंग यूनिट की सहराना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से हर्बल प्रोसेसिंग चाय यूनिट ग्रामीण महिलाओं की आजीविका को सुदृढ़ कररेगी l स्थापित उद्यम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सीबकथोर्न, तुलसी, बुरांश, गुलाब तथा ग्रीन टी से विभिन्न ब्लैण्ड्स के साथ हर्बल चाय का तैयार करने का कार्य शुरू किया गया है। समूह द्वारा तैयार की जा रही चाय को हिलांस/हाउस आफ हिमालय ब्रान्ड के अन्तर्गत विक्रय किया जाना है। उद्घाटन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा महिलाओं के साथ बैठक की गई, जिसमें उनके द्वारा जिला परियोजना प्रबन्धक-ग्रामोत्थान-रीप परियोजना, के दिशा-निर्देशन में उद्यम कार्य वृद्वि, उत्पाद गुणवत्ता नियन्त्रण, विपणन हेतु बेहतर रणनीती की सराहना की गई साथ ही एन.आर.एल-एम. के वित्तीय सहयोग से ग्राम संगठन स्तर पर कार्यालय स्थापना कर रीप परियोजना से आय सर्जन कार्य को संचालित किया जाने के लिए कहा गया।
जिला परियोजना प्रबन्धक रीप द्वारा सदस्यों को परियोजनान्तर्गत निर्मित संग्रहण केन्द्र, ग्रोथ सेन्टर तथा विभिन्न उद्यम गतिविधियों का लाभ लेते हुए कार्य करने के लिए कहा गया।
इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय, जगबीर बिष्ट, अतुल नौटियाल, रजनीश सेमवाल, अर्जुन बगाडी सहित सीएलएफ स्टाप मौजूद रहे रहे l
उत्तरकाशी, 3 सितम्बर 2025 सूचना
जनपद में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड के पास दरकने की स्थिति में पहुंच गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बुधवार को स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया और तत्काल बीआरओ को सड़क मार्ग के सुरक्षा उपायों के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) और पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया कि उक्त स्थान पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाए और स्थानीय लोगों का आवागमन पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा मानसून काल में भारी वर्षा के कारण यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे पर कई नए स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई है। भूस्खलन के चलते नेशनल हाइवे बार-बार अवरुद्ध हो रहा है। जिसे सुचारू करने में कार्यदायी विभाग जुटे हुए है। वर्तमान में धरासू के पास अवरूद्ध सड़क मार्ग को सुचारू किया गया है।
उत्तरकाशी 3 सितंबर 2025 सूचना
*गंगोत्री नेशनल हाइवे धरासू,नालूपानी में बार-बार हो रहे भूस्खलन के कारण कल से वैकल्पिक मार्ग से भेजे जाएंगे वाहन।*
*उत्तरकाशी–संकूर्णाधार–धौन्तरी–लम्बगांव–डोबराचांटी पुल–चम्बा राज्य मार्ग को वैकल्पिक यातायात मार्ग के रूप में सुचारू बनाये जाने को लेकर टिहरी डीएम को भी भेजा गया पत्र।*
जनपद में निरंतर हो रही वर्षा एवं भूस्खलन की घटना के कारण ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालूपानी–धरासू में बार-बार अवरुद्ध हो रहा है,जिससे यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। जनसुरक्षा की दृष्टि से यह मार्ग अत्यंत संवेदनशील स्थिति में है।स्थिति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, आम जनता की सुरक्षा एवं निर्बाध यातायात संचालन सुनिश्चित करने हेतु उत्तरकाशी–संकूर्णाधार–धौन्तरी–रातलधार–लम्बगांव–डोबराचांटी पुल–जाख–चम्बा मोटर मार्ग (राज्य मार्ग), जिसकी कुल लंबाई लगभग 108 किलोमीटर है को वैकल्पिक मार्ग के रूप में चिन्हित किया गया है। यह मार्ग उत्तरकाशी एवं टिहरी जनपद को जोड़ता है तथा वर्तमान में आवश्यक वैकल्पिक यातायात मार्ग के रूप में अति महत्वपूर्ण है।
इस संदर्भ में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने एक पत्र जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को प्रेषित करते हुए अनुरोध किया गया है कि सम्बन्धित निर्माण इकाई,लोक निर्माण विभाग, एनएच को निर्देशित किया गया है कि उक्त राज्य मार्ग को यातायात हेतु नियमित रूप से सुचारू बनाये रखने, संवेदनशील स्थलों पर आवश्यक मशीनरी की तैनाती सुनिश्चित करने एवं यातायात संचालन को प्रभावी बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाएं जाए। तथा जन सामान्य से अपील की जाती है कि असुविधा से बचने हेतु गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा प्रारंभ करें तथा आवश्यकतानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।उत्तरकाशी,03 सितम्बर, 2025 सूचना।
*भूस्खलन से घायल महिला को हैली सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया।*
तहसील मोरी के सुदूरवर्ती फिताड़ी गांव की इन्द्रमणी पत्नी गंगा सिंह उम्र 52 वर्ष अपने पशुओं को वापस घर लाते समय पाजाखड्ड नामे तोक में अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गई।भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध होने के चलते घायल महिला को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हैली सेवा की मांग की गई।
प्राप्त सूचना पर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) देहरादून के हैड ऑफ ऑपरेशन्स को हैलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। प्रशासन की तत्परता एवं आपसी समन्वय के फलस्वरूप अपराह्न लगभग 01:50 बजे घायल महिला को फिताड़ी हैलीपैड से हैलीकॉप्टर द्वारा एम्स ऋषिकेश उपचार हेतु भेजा गय
उत्तरकाशी,04 सितम्बर 2025 सूचना
अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोत्री एवं यमुनोत्री का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने धरासू बैंड से लेकर रानाचट्टी तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने रानाचट्टी,स्यानाचट्टी में ग्रामीणों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं एवं त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक कार्य प्राथमिकता एवं तत्परता के साथ पूर्ण किए जाए। ताकि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।अपर जिलाधिकारी ने स्यानाचट्टी में यमुना नदी में किए जा रहे चैनलाइजेशन कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को तकनीकी रूप से सुदृढ़ और समयबद्ध रुप से कार्य के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम बृजेश तिवारी,मास्टर ट्रेनर मस्तान भंडारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित र
राज्य सरकार द्वारा संचालित एयर एम्बुलेंस संकट की घड़ी में पहाड़ के लोगों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध हो रही है। आज गर्भवती महिला अंजली पत्नी लोकेश मखलोगा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम उत्तरों को आपातकालीन चिकित्सा सहायता हेतु हैलीकॉप्टर के माध्यम से कन्सेण जोशियाड़ा हैलीपैड से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।
No comments:
Post a Comment