उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516
🛑 *धराली(उत्तरकाशी), 8 सितंबर 2025*
*अंतर-मंत्रालय केंद्रीय टीम ने आपदा-प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण*
*केंद्रीय टीम ने आपदा के दौरान हुए नुकसान का लिया जायजा*
*प्रभावितों के जान–माल को हुए नुकसान की समीक्षा कर सरकार को जल्द भेजेंगे रिपोर्ट*
केंद्र सरकार द्वारा जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए गठित उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रालय केंद्रीय टीम (IMCT) ने सोमवार को जनपद के धराली-हर्षिल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया।
टीम के निरीक्षण का उद्वेश्य आपदा के कारण हुए नुकसान का विस्तृत आकलन करना और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करना रहा।
टीम के सदस्य आर्मी हेलीपेड हर्षिल पहुंचे जहां जिलाधिकारी प्रशांत आर्य एवं पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल द्वारा उनका स्वागत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा टीम को जनपद में आपदा के दौरान परिसंपत्तियों को हुए नुकसान तथा जन हानि से सम्बंधित आंकड़ों की विस्तृत जानकारी दी गई।
टीम द्वारा मुखवा, हर्षिल, धराली के आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों से क्षति और पुननिर्माण कार्यों के आंकलन की जानकारी ली गयी।
टीम ने धराली आपदा में प्रभावित क्षेत्र में कार्यरत स्थानीय अधिकारियों और प्रभावित लोगों के साथ बातचीत कर स्थिति की समीक्षा की। स्थानीय लोगों ने टीम के समक्ष अपनी समस्याएं रखी तथा उनके निराकरण किए जाने का अनुरोध किया। आपदा प्रभावित लोगों ने उनके मकानों, होटलों, बगीचों ,फसलों और व्यवसायों सहित विभिन्न परिसंपत्तियों को हुए नुकसान की जानकारी दी तथा टीम से पुनर्वास, रोजगार, पुर्नस्थापन और परिस्थिति क्षतिपूर्ति जल्द उपलब्ध कराने की मांग की।
निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा बुनियादी ढाँचे की क्षति, सड़कों, पुलों, सार्वजनिक भवनों, बिजली एवं जल आपूर्ति लाइनों को हुए नुकसान के आकलन के साथ साथ कृषि, फसलों, पशुधन और स्थानीय आजीविका के अन्य साधनों को हुए नुकसान का जायज़ा लिया। टीम ने निरीक्षण के दौरान आपदा के समय की गई भोजन, पेयजल, चिकित्सा सहायता और अस्थायी आश्रयों की उपलब्धता जैसे राहत बचाव कार्यों की जानकारी भी ली।
टीम लीडर आर. प्रसन्ना ने कहा कि आपदा प्रभावितों के जान–माल को हुए नुकसान की जानकारी स्थानीय प्रशासन के माध्यम से ली जा रही है। टीम प्रभावितों के मकान , आजीविका, जमीनों, फसलों आदि परिसंपत्तियों को हुए नुकसान से संबंधित रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी तथा उसके बाद राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि यह निरीक्षण आपदा प्रबंधन और प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। टीम अपनी सिफारिशों की विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी, जिस पर सरकार द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। टीम का यह दौरा आपदा के बाद पुनर्निर्माण और जन जीवन बहाली सुनिश्चित करने तथा केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों का हिस्सा है।
टीम का नेतृत्व संयुक्त सचिव भारत सरकार आर. प्रसन्ना ने किया तथा टीम के अन्य सदस्य निदेशक वित्त शैलेश कुमार,मुख्य अभियंता पंकज सिंह, उपनिदेशक विकास सचान उपस्थित रहे।
इस दौरान जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी,अधीक्षण अभियंता सिंचाई संजय राज ,मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल,सीएमओ बीएस रावत, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसाईं सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी
07 सितंबर 2025
*"स्वच्छ वायु एवं नीले आसमान के लिए मनाया गया 6वाँ अंतर्राष्ट्रीय दिवस"*
स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम (NPCCHH) के अंतर्गत आज 6वाँ अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु एवं नीले आसमान का दिवस जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत की अध्यक्षता में मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य विषय “Racing for Air: Every Breath Matters” रहा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि वायु प्रदूषण आज विश्व के समक्ष गंभीर चुनौती है। प्रदूषित वायु से श्वसन संबंधी रोग, हृदय रोग, कैंसर और बच्चों एवं बुजुर्गों में अनेक स्वास्थ्य समस्याएँ बढ़ रही हैं।
इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डॉ पी एस पोखरियाल एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस पांगती द्वारा चिकित्सालय के समस्त स्टाफ, आशा कार्यकत्रियों एवं आम जनमानस को वायु प्रदूषण कम करने हेतु जागरूक किया गया। उनके द्वारा नागरिकों से अपील करते हुए कहा गया कि वे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें तथा प्लास्टिक एवं कचरे को जलाने जैसी हानिकारक गतिविधियों से बचें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यक्रम के तहत 07 से 13 सितंबर 2025 (एक सप्ताह) तक जनपद की समस्त चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों में वृहद जनजागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों, आशा कार्यकत्रियों एवं नागरिकों से अपील की गई वे मिलकर पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाएँगे ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और नीला आसमान मिल सके।
इस अवसर पर प्रमोद नौटियाल, अनिल बिष्ट, राकेश उनियाल, मनोज भट्ट, गिरीश व्यास आदि मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी
06 सितंबर 2025
शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत् सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहित भंडारी के नेतृत्व में निजी विद्यालयों के अध्यापकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को जानकारी दी गई कि विद्यालय में अध्ययनरत 05 से 18 वर्ष के बच्चों को आयरन की गोली विद्यालय में खिलाई जाएगी। उक्त प्रशिक्षण में निजी विद्यालयों के अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया कि विद्यालय में अध्ययनरत 05 से 10 वर्ष तक के बच्चों को पिंक एवं 11 से 18 वर्ष के बच्चों को आयरन की नीली गोली खिलाई जाएगी। प्रशिक्षण में बताया गया कि आयरन की गोली खिलाए जाने के बच्चों को होने वाले फायदों के बारे अवगत कराया गया। उक्त प्रशिक्षण में 40 निजी विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर डॉ योगेश, डॉ दीपेंद्र भंडारी, धर्मेंद्र चौहान, शुभम एवं अरुण आदि मौजूद रहे।
नौगांव के ऊपरी क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से नौगांव के आसपास के गदेरे उफान पर आ गए। मुराड़ी खड्ड,नौगांव मार्केट खड्ड, देवलसारी खड्ड और शौली खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ गया। प्राप्त सूचना के अनुसार देवलसारी खड्ड में एक मकान मलबे में दब गया,हालांकि गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने राहत दल राजस्व विभाग की टीम, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व फायर और एम्बुलेंस को घटना स्थल पर भेजने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने मलबे से अवरुद्ध हुए सड़क मार्ग को सुचारू करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए है। तथा प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ठहराने के निर्देश दिए।उत्तरकाशी 6 सितम्बर, 2025 (सूचना)
नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की उपस्थिति में शनिवार को जिला पंचायत की प्रथम बैठक आयोजित हुई। जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में नव निर्वाचित सदस्यों एवं अधिकारियों द्वारा परिचय सत्र के साथ-साथ जनपद में चल रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को संविधानिक व्यवस्था में स्वागत करते हुए उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि जब आप निर्वाचित होकर संवैधानिक व्यवस्था से जुड़ते हैं तो पक्ष-विपक्ष का भेद समाप्त हो जाता है। जनहित सर्वोपरि होना चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से अपेक्षा करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के साथ जिले स्तर पर समावेशी विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं और सभी के साथ समान व्यवहार करते हुए जनसमस्याओं के समाधान हेतु कार्य करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत की विभिन्न समितियों के गठन के भी निर्देश दिए, जिससे योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में गति लाई जा सके।
जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने प्रथम बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं नव निर्वाचित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जनपद की भौगोलिक एवं आपदा की दृष्टि से संवेदनशीलता का उल्लेख करते हुए कहा कि जनसमस्याओं के समाधान हेतु जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के मध्य नियमित संवाद स्थापित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा करते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने पर जोर दिया।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंशिका जगूड़ी,नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यगण,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी.एस. रावत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.पी.एस.पोखरियाल,परियोजना निदेशक अजय सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
*धरासू पुलिस द्वारा 1 वारंटी को किया गया गिरफ्तार*
वांछित/वारण्टी एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में धरासू पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय उत्तरकाशी के वाद सं-64/2025 धारा 279,339,427 आईपीसी से सम्बन्धित वारण्टी जगबीर राणा पुत्र श्री सत्ते सिंह राणा निवासी ग्राम बड़ली पोस्ट ऑफिस बनगांव थाना धरासू, उत्तरकाशी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम*
1.अपर उपनिरीक्षक ललिता प्रसाद जोशी
2 होमगार्ड सुंदर लाल
*बड़कोट पुलिस ने 3 वर्षीय मासूम को परिजनों के सुपुर्द कर लौटाई मुस्कान।*
आज 7 सितंबर 2025 को थाना बड़कोट पर नियुक्त PRD गुड्डी को ड्यूटी के दौरान बड़कोट, लक्ष्मी नारायण मन्दिर के पास 3 वर्षीय मासूम अथर्व अकेला दिखा। छोटे बच्चे को अकेला देख वह तुरन्त बच्चे के पास गयी व सहलाते हुये बच्चे से बात करने की कोशिश की गई किन्तु नन्हा बालक बातचीत व परिजनों के बारे में जानकारी नहीं दे पाया। जिस कारण महिलाकर्मी द्वारा बच्चे को थाना बड़कोट पर लाया गया, जहाँ पर पुलिस द्वारा बच्चे के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाकर मासूम के पिता को थाने पर बुलाकर नन्ही मुस्कान को उनके सुपुर्द किया गया तथा परिजनों को भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गयी।
बच्चे के पिता द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि वह बड़कोट गांव के रहने वाले हैं, रात्रि में ड्यूटी करने के बाद उसे नींद आ गई थी, इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलते घर से निकलकर बाजार तक पहुँच गया था, गनीमत रही कि बच्चा किसी वाहन अथवा घोड़ा, खच्चर, कुत्ता व अन्य जानवर से बचते बचाते यहां तक पहुंचा बच्चे के साथ किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुयी।
*मोरी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 466 ग्राम चरस के साथ 1अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।*
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण मे *थाना मोरी व एसओजी की संयुक्त टीम* द्वारा 1 व्यक्ति को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। *प्रभारी एसओजी श्री प्रमोद उनियाल एवं थानाध्यक्ष मोरी श्री रणवीर सिंह चौहान* के नेतृत्व में एसओजी व मोरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कल 06.09.2025 को *त्यूणी रोड, वाल्टी तप्पड़ के पास चैकिंग के दौरान पोती सिंह नाम के एक व्यक्ति को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 466 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी ।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना मोरी पर 8/20 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।* अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- पोती सिंह पुत्र जुबल सिंह निवासी खन्यासणी, तहसील मोरी, उत्तरकाशी।
*बरामद माल-* 466 ग्राम चरस ( करीब 1 लाख रु0)
*पुलिस टीम-*
1- श्री रणवीर सिंह चौहान- थानाध्यक्ष मोरी
2- हे0कानि0 रघुवीर सिंह(एसओजी)
3- हे0कानि0 सूरज(एसओजी)
4- कानि0 अनिल(एसओजी)
5- कानि0 प्रमोद चौहान
6- कानि0 अनिल तोमर
आज 6 सितंबर 2025 को करीब साढ़े पांच बजे नौगांव क्षेत्रांतर्गत अतिवृष्टि से नौगांव खड्ड व देवलसारी मुलाणा खड्ड में पानी का बहाव तेज होने से एक घर में पानी व मलबा आ गया था।
पुलिस, SDRF, FIRE राजस्व आदि की टीमों द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया।
नाले के आस–पास के घरों को खाली करवाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। अभी तक कोई जनहानि/पशु हानि की सूचना नहीं है।
मलबा सड़क पर आने से नौगांव–विकासनगर मार्ग बाधित है, मार्ग को सुचारू करने हेतु मशीनरी कार्य कर रही हैं।
राहत एवं बचाव टीम मौके पर बनी हुई हैं।
*उत्तरकाशी पुलिस*3 सितंबर 2025 की रात्रि में थाना बड़कोट पर एक व्यक्ति द्वारा शराब पीकर पब्लिक न्यूसेंस करने के संबंध सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर थाना बड़कोट से पुलिस कर्मी मौके के लिए रवाना हुए, मौके से प्रतिवादी को थाने पर लाने के दौरान उसके द्वारा सरकारी वाहन से भागने का प्रयास भी किया गया। *उक्त व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण करवाने पर रिपोर्ट में एल्कोहल की पुष्टि हुई है।* शराब पीकर न्यूसेंस करने के प्रकरण में युवक के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई कर उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया।
*प्रकरण में पुलिस पर लगाए गए आरोपों के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार द्वारा जांच की जा रही है। जांच के उपरांत तथ्य प्रकाश में आने पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।*
⚛️ 🔯 ✡️ 🕉️ ✡️ 🔯 ⚛️
*MAHESH BAHUGUNA (MEDIA EPISOD ANCHOR) =8126216516 देखिए चंद्र ग्रहण पर खास विश्लेषण
** 🌕 *Cosmic Alignments — Rememberable Night : The Blood Moon Eclipse* 🔴
🔴 *खगोलीय घटना — खग्रास (पूर्ण) चंद्र ग्रहण* 🌕
( रविवार, 07 सितंबर 2025 )
आज 07 सितंबर 2025 का यह ग्रहण खग्रास (पूर्ण) चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत सहित एशिया, यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अन्य क्षेत्रों में दिखाई देगा।
समय और दृश्यता
तारीख : 07 सितंबर 2025 (रविवार)
समय: ग्रहण रात 9:57 बजे शुरू होगा और 8 सितंबर को मध्यरात्रि 1:26 बजे समाप्त होगा।
पूर्ण ग्रहण की अवधि: रात 11:01 बजे से 12:23 बजे तक (लगभग 1 घंटा 22 मिनट)।
सूतक काल: ग्रहण से 9 घंटे पहले, यानी 07 सितंबर को दोपहर 12:57 बजे से शुरू होगा और ग्रहण समाप्ति तक रहेगा।
दृश्यता: यह ग्रहण भारत के सभी प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ आदि में साफ मौसम होने पर दिखाई देगा।
सूतक काल के दौरान कई कार्य वर्जित होते हैं। यह ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा के दिन होगा, जो पितृपक्ष की शुरुआत का भी प्रतीक है। इसलिए, श्राद्ध कर्म और पूजा जैसे कार्य सूतक शुरू होने से पहले पूरे कर लेने चाहिए।
क्या करें:
ग्रहण के दौरान भगवान शिव के मंत्रों का जप करें, जैसे "ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।"
दान-पुण्य करें, जैसे दूध, दही, घी, शक्कर आदि का दान।
ग्रहण समाप्ति के बाद स्नान करें और घर-मंदिर की शुद्धि करें।
ध्यान और साधना करें, क्योंकि ग्रहण के दौरान जप-तप का कई गुना फल मिलता है।
क्या न करें:
सूतक काल और ग्रहण के दौरान भोजन बनाना या खाना वर्जित है (बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को छूट है)।
मंदिर में मूर्तियों को स्पर्श न करें, न ही पूजा-हवन करें।
गर्भवती महिलाओं को बाहर निकलने, नुकीली वस्तुओं का उपयोग करने, या सब्जी काटने जैसे कार्यों से बचना चाहिए।
बाल, नाखून काटना, तेल मालिश, या दांपत्य संबंध बनाना अशुभ माना जाता है।
भोजन सामग्री पर डाब रखें, जल के पत्र पर भी डाब रखें
07 सितंबर 2025 का चंद्र ग्रहण एक ऐसी खगोलीय घटना है जो न केवल प्रकृति के चमत्कार को दर्शाती है, बल्कि धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। इस दौरान सावधानी बरतते हुए आध्यात्मिक साधना और दान-पुण्य करने से नकारात्मक प्रभावों को कम किया जा सकता है।
🌕🔴 A Night to Remember: The Blood Moon Eclipse 🌌✨
Tonight, the heavens will stage one of the most extraordinary celestial shows of the decade — a rare Blood Moon Eclipse, and it’s going to be the longest in years.
When the Earth passes directly between the Sun and the Moon, our planet casts its shadow across the lunar surface. Instead of vanishing into darkness, the Moon will transform into a glowing red orb. This happens because Earth’s atmosphere bends sunlight, filtering out blues and greens while allowing only deep orange and crimson hues to reach the Moon. The result? A breathtaking Blood Moon that will hang in the night sky for 1 hour and 22 minutes.
🕒 Timing & Viewing Tips
The total eclipse phase lasts just over an hour, so don’t miss it.
Best viewing time: after the Moon rises and before it sets in your region.
No special equipment needed — your eyes are enough, though binoculars or a telescope can enhance the view.
Head to an open, dark area away from city lights for the clearest skies.
Allow your eyes about 20 minutes to adjust to the darkness.
📸 Capture the Magic
For photographers, this is a rare chance. A camera with a tripod and a longer exposure will reveal the Moon’s details and its eerie red glow against the starry backdrop.
✨ Why It Matters
Blood Moons have inspired myths, legends, and awe throughout human history. Some cultures saw them as omens, while others viewed them as symbols of renewal and change. Today, they remind us of the incredible beauty and precision of our universe — cosmic alignments that connect us all under the same sky.
👉 So tonight, take a moment. Step outside. Look up. The Moon will burn red — and you’ll be part of a rare celestial story written across the heavens. 🌕❤️
*जनपद अन्तर्गत वर्तमान में मार्गों की स्थिति का विवरण- समय-12:00PM*
*1-* NH- 34 स्थान हेल्गुगाड के प 10:30 बजे पुनः व डबरानी के पास मलवा/बोल्डर आने से बाधित हैं। बीआरओ द्वारा उक्त स्थान पर मार्ग खोलने हेतु कार्यवाही गतिमान हैं।
*नगुण-धरासू से भटवाड़ी-हेल्गुगाड तक एवं डाबरानी से ऊपर (हर्षिल/धराली के पास 4x4 वाहनों के लिए) धराली-गंगोत्री तक यातायात सुचारू किया गया हैं।*
*2-* NH 134 जंगलचट्टी, बनास, जंगलचट्टी से 200 मीटर पहले *(कुल 03 प्वाइंट)* में मार्ग बाधित हैं। एन0 एच0 बड़कोट द्वारा उक्त स्थानों पर मार्ग खोलने हेतु कार्यवाही गतिमान हैं।
*धरासू बेंड-बड़कोट से जंगल चट्टी से 200 मीटर पहले तक यातायात सुचारू हैं।*
*3-* बड़कोट-डामटा-विकास नगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू हैं।
*4-* उत्तरकाशी-लम्बगांव-घनशाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग यातायात सुचारू हैं।
*5-* SH- 02 मार्ग बाधित हैं।
*6-* VR-38 मार्ग बाधित हैं।
*वर्तमान में कुल 42 मार्ग बाधित हैं।* सम्बन्धित विभाग द्वारा उक्त मार्गो को खोलने की कार्यवाही गतिमान है।
🛑DCR द्वारा प्राप्त सूचनासार वर्तमान समय मे जिला मुख्यालय व समस्त तहसील अन्तर्गत तथा श्री गंगौत्री धाम/श्री यमुनोत्री धाम में कहीं-कहीं बादल छाए हैं।
Deoc UKi*जनपद अन्तर्गत वर्तमान में मार्गों की स्थिति का विवरण-
*1-* गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालूपानी के पास मार्ग अवरूद्ध हुआ है बी0आर0ओ0 द्वारा मार्ग सुचारू हेतु कार्यवाही गतिमान है। इसके अतिरिक्त स्थान हेल्गुगाड के पास छोटे वाहनों हेतु सुचारू किया गया है तथा डबरानी के पास मार्ग सुचारू किया गया है। एवं काली पहाडी के पास बीआरओ द्वारा मार्ग खोलने हेतु कार्यवाही गतिमान हैं। सांय 04 बजे तक मार्ग सुचारू होने की सम्भावना बतायी गयी है।
*2-* NH 134 जंगलचट्टी, बनास, जंगलचट्टी से 200 मीटर पहले *(कुल 03 प्वाइंट)* में मार्ग बाधित हैं। एन0 एच0 बड़कोट द्वारा उक्त स्थानों पर मार्ग खोलने हेतु कार्यवाही गतिमान हैं।
*3-* बड़कोट-डामटा-विकास नगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू हैं।
*4-* उत्तरकाशी-लम्बगांव-घनशाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग यातायात सुचारू हैं।
🛑DCR द्वारा प्राप्त सूचनासार वर्तमान समय मे जिला मुख्यालय व समस्त तहसील अन्तर्गत तथा श्री गंगौत्री धाम/श्री यमुनोत्री धाम में कहीं-कहीं बादल छाए हैं।
Deoc UKi


































No comments:
Post a Comment