*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, September 25, 2025

*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*


*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 *उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

*जनपद अन्तर्गत वर्तमान में मार्गों की स्थिति का विवरण- दूरभाष से प्राप्त सूचना अनुसार।

 *1-* गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
 *2-* यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
 *3-* बड़कोट-डामटा-विकास नगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू हैं।
 *4-* उत्तरकाशी-लम्बगांव-घनशाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
 *5 -ऋषिकेश चंबा नरेंद्रनगर मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
 *6-* मसूरी सुवाखोली, मोरीयाना,मोटर मार्ग छोटे वाहनों हेतु सुचारू है।
Deoc UKi

🛑🛑 उत्तरकाशी, 25 सितंबर 2025

आज गुरूवार को समान नागरिक संहिता उत्तराखण्ड 2025 नागरिकों के विवाह पंजीकरण की प्रगति के सम्बन्ध में सचिव गृह विभाग उत्तराखण्ड के द्वारा वी०सी० के माध्यम से समीक्षा बैठक आहूत की गई। 
प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय देवानंद शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि बैठक में माह अक्टूबर से दिसम्बर 2025 तक 38 हजार विवाह के पंजीकरण का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण किये जाने का लक्ष्य दिया गया है। जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य द्वारा समस्त नव निर्वाचित प्रधानों एवं अन्य समस्त नव निर्वाचित प्रतिनिधियों से यह अपील की गई है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समान नागरिक संहिता एक्ट के अनुरूप में विवाह का पंजीकरण करवाना अपेक्षित है। विवाह पंजीकरण सी०एस०सी सेन्टर, तहसील कार्यालय, ब्लॉक कार्यालय, निबन्धक/उप निबन्धक व स्वयं के माध्यम से किया जा सकता है। विवाह पंजीकरण हेतु निम्न दस्तावेज आवश्यक है।
1-आधार कार्ड 
2-राशन कार्ड
3-पति-पत्नी का फोटो/शादी का कार्ड
4- स्थाई निवासी प्रमाण पत्र/परिवार रजिस्टर
5-पेन कार्ड
6-हाई स्कूल प्रमाण पत्र
स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी 
25 सितंबर 2025

> *"आज उपजिला चिकित्सालय पुरोला में विशेषज्ञ चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ।"* 

बृहस्पतिवार को ब्लॉक पुरोला के उपजिला चिकित्सालय में सेवा पर्व के अवसर पर "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत "वृहद विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत शुभारंभ मा0 विधायक पुरोला विधानसभा क्षेत्र श्री दुर्गेश्वर लाल के द्वारा पुरोला नगर पालिका अध्यक्ष श्री बिहारी लाल आदि जन प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में  किया गया।
इस अवसर पर शिविर में चिकित्सा विभाग की टीम के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी आर्य यमुना वैली, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज असवाल, फार्मासिस्ट श्याम चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन एच एम हरदेव राणा, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मुकेश नौटियाल, अनीला नंद, ज्ञानेंद्र पंवार, सीमा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
उपजिला चिकित्सालय पुरोला में आयोजित विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी व उपजिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। शिविर में आए लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नेत्र रोग, ई एन टी, हड्डी रोग, मनोचिकित्सक रोग आदि सेवाएं प्रदान करने के साथ ही स्वास्थ्य परामर्श, काउंसलिंग एवं निशुल्क दवाईयां वितरित की गई। 

> *" जनपद में पखवाड़े के दौरान आतिथि तक 25 हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच"* 
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत द्वारा बताया गया कि आतिथि तक जनपद में सेवा पखवाड़े के तहत 592 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं जिनमें 25 हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है। बुधवार तक  मुख्यतः 2156 महिलाओं की ए एन सी जांच, 5953 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच, 8876 उच्च रक्तचाप, 8241 मधुमेह, 2215 ब्रेस्ट कैंसर, 3780 ओरल कैंसर, 1926 लोगों की टी बी की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जबकि 917 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया गया।

> *" शुक्रवार को नगरपालिका उत्तरकाशी में आयोजित होगा स्वास्थ्य शिविर।"*

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के तहत चिकित्सा इकाइयों के अतिरिक्त जनपद के समस्त नगरपालिकाओं तथा नगरपंचायतो में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कल शुक्रवार को नगरपालिका उत्तरकाशी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। उनके द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे नगरपालिका स्वास्थ्य शिविर में आकर स्वास्थ्य सेवाओं से लाभाविंत हो एवं  सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित की जा रही योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रति जागरूक हों।

> *" सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आतिथि तक समाज कल्याण व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 310 दिव्यागजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बने।"* 


स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के तहत समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आतिथि तक लगभग 310 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं साथ ही दिव्यागजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए।"




🛑🛑
गुरुवार को नगर पंचायत गंगोत्री द्वारा गंगोत्री मंदिर समिति, पुरोहित सभा, स्थानीय व्यवसायी, वन विभाग, पुलिस, एसडीआरएफ आदि विभागों के साथ मिलकर "एक दिन एक घण्टा एक साथ" थीम के अन्तर्गत कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर निकाय द्वारा सभी विभागों के साथ मिलकर स्नान घाट, मुख्य बाजार, मुख्य द्वार एवं अन्य जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही सभी सहभागियों द्वारा स्वच्छता शपथ ग्रहण की गई। नगर पंचायत गंगोत्री द्वारा अपने कर्मचारियों/पर्यावरण मित्रों को इस अवसर पर प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार वितरण किया गया, साथ ही पर्यावरण मित्रों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया।






*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 स्वच्छता ही सेवा-2025 ( 17 सितम्बर- 2 अक्टूबर 2025 ) के अन्तर्गत आज दिनांक 25.09.2025 को उत्तरकाशी पुलिस व नगर पंचायत द्वारा *श्री गंगोत्री धाम* पर सफाई अभियान चलाकर मन्दिर परिसर व स्नान घाटों के आस-पास साफ-सफाई की गयी तथा स्वच्छता की शपथ ली गयी। धाम पर पधारने वाले सभी श्रद्धालुओं को धाम की स्वच्छता हेतु प्रेरित किया गया। 
वहीं अभियान के अंतर्गत *जिला प्रशासन तथा स्वजल विभाग के तत्वधान में स्वच्छोत्सव थीम* के तहत आयोजित एक दिन, एक घण्टा, एक साथ कार्यक्रम में उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग कर वृहद स्तर पर साफ-सफाई की गयी। 






*अन्तर्राजीय सीमा पर नशे तथा अपराध की रोकथाम हेतु उत्तराखण्ड-हिमाचल के अधिकारियों के बीच बॉर्डर मीटिंग*

आज दिनांक 25 सितम्बर 2025 को *उत्तराखण्ड व हिमाचल प्रदेश के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा हाटकोटी हिमाचल प्रदेश में बॉर्डर मीटिंग* आयोजित कर अपराध नियंत्रण एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम पर चर्चा-परिचर्चा की गयी। मीटिंग मे उपस्थित अधिकारियों द्वारा अन्तर्राजीय सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी तथा अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु प्रभावी रणनीति के सम्बन्ध में वार्तालाप किया गया, साथ ही दोनों प्रदेशों के पुलिस-प्रशासन के मध्य उचित समन्वय तथा आपराधियों का विवरण साझा करने के सम्बन्ध में बातचीत की गयी। 

*बॉर्डर मीटिंग में उप जिलाधिकारी रोहडू, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस उपाधीक्षक रोहडू प्रणव चौहान, प्रभारी निरीक्षक जुब्बल श्री चेतन चौहान, थानाध्यक्ष मोरी श्री रणवीर सिंह चौहान, थानाध्यक्ष त्यूणी विनय मित्तल, नायब तहसीलदार रोहडू, चौकी प्रभारी आराकोट श्री भगत राम नौटियाल आदि अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग गया।*



*हर्षिल पुलिस टीम द्वारा सीनियर सिटीजन को साइबर अपराधों के प्रति किया गया जागरुक।*

    सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना जा रहा है, साथ ही आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध तथा सामाजिक कुरीतियों के प्रति लगातार जागरुक किया जा रहा है । आज 25 सितम्बर 2025 को थाना हर्षिल पुलिस की टीम द्वारा ग्राम सुक्की में जाकर सीनियर सिटीजन से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी गयी वरिष्ठ जनों को साईबर अपराधों के प्रति सजग करते हुये साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 की उपयोगिता के बारे मे बताया गया, साथ ही अनजान व्यक्ति को अपना OTP शेयर न करने व साइबर ठगों के बहकावे में न आने की हिदायत दी गई।







*देखिए देश प्रदेश की कुछ अन्य खबरें GANGA 24 EXPRESS पर (DIGITAL WEB NEWS CHANNE)Lपर=8126216516*

🟢🟢 धराली(उत्तरकाशी),25 सितंबर 2025.

🟢🟢 *पीडीएनए(Post-Disaster Needs Assessment) टीम ने किया धराली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण।*

🟢🟢 *आपदा प्रभावितों से पीडीएनए टीम ने किया संवाद आपदा से हुई क्षति की ली जानकारी।*

🟢🟢 *आपदा से क्षतिग्रस्त और भू–धंसाव हुए मार्गो का भी टीम ने किया निरीक्षण।*


🟢🟢 केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पीडीएनए टीम आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करने और वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए जनपद के दौरे पर है।
मानसून अवधि के दौरान जनपद के हर्षिल, धराली, स्यानाचट्टी, जंगलचट्टी ,सोनगाड, लिमच्यागाड सहित अनेक स्थानों पर भारी क्षति हुई थी और कुछ यात्रा मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
🟢🟢 जनपद में विभिन्न विभागों की परिसंपत्तियों के सटीक आंकलन का ब्यौरा जुटाने के लिए पीडीएनए टीम गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण हेतु धराली पहुंचीं। टीम द्वारा गंगोत्री यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर आपदा के दौरान वाश आउट हुई सड़कों और विभागों को हुए नुकसान का जायज़ा लिया गया और संबंधित अधिकारियों से उक्त के संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली।
🟢🟢 हर्षिल और धराली मे तेलगाड व खीर गंगा के कारण आई भयावह आपदा से हुए जानमाल के नुकसान की जानकारी प्राप्त की।
🟢🟢 टीम द्वारा धराली आपदा से प्रभावित क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और आपदा से प्रभावित धराली के लोगों से बातचीत कर स्थिति की समीक्षा की। स्थानीय निवासियों ने टीम के समक्ष आपदा में हुई क्षति और संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा उनके निराकरण किए जाने का अनुरोध किया। आपदा प्रभावित लोगों ने उनकी आजीविका , मकानों, होटलों, बगीचों ,फसलों और व्यवसायों सहित विभिन्न परिसंपत्तियों को हुए नुकसान की जानकारी दी तथा टीम से पुनर्वास, रोजगार व पुनर्स्थापना की क्षतिपूर्ति जल्द उपलब्ध कराने  की मांग की।
🟢🟢 पीडीएनए टीम द्वारा बुनियादी ढाँचे की क्षति, सड़कों, पुलों, सार्वजनिक भवनों, बिजली एवं जल आपूर्ति लाइनों को हुए नुकसान के आकलन के साथ साथ कृषि, फसलों, पशुधन और स्थानीय आजीविका के अन्य साधनों को हुए नुकसान का जायज़ा लिया।

🟢🟢 इस दौरान अपर जिलाधिकारी महोदय मुक्ता मिश्र, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी,अधीक्षण अभियंता सिंचाई संजय राज , जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, एसीएमओ बी.एस पांगती, डीटीडीओ के.के जोशी,अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसाईं, आपदा प्रबन्धन अधिकारी शार्दुल गुंसाई सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 *With regards sir --DDMA Uttarkashi*

*As per order of District Magistrate sir, Uttarkashi, District Disaster Management Authority (DDMA), Conducted  Disaster Awareness/First Aid Training Programme for Red Cross society, Uttarkashi (30 School Students).* 

🟢🟢  *उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय रेड  क्रॉस समिति उत्तराखण्ड* के द्वारा चार(04) दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु:--
🟢🟢 *जिलाधिकारी महोदय श्री प्रशांत आर्य के आदेश के अनुपालन* मे एवं *आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुंसाई के दिशा-निर्देश*  मे तथा सचिव भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तरकाशी के पत्र के क्रम मे *दिनांक 25.09.2025 को जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी* के तत्वाधान मे भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तरकाशी के परिसर में *30 छात्र-छात्राओं* (राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी) को आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी एवं प्राथमिक उपचार जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम मे *आपदा :प्रबंधन मास्टर ट्रेनर मस्तान भण्डारी के नेतृत्व* मे तथा क्यूआरटी के सहयोग से प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को *भूकम्प पूर्व-दौरान-पश्चात* की जानकारी, खोज- बचाव उपकरणों की उपयोगिता/ जानकारी, *इंप्रोवाइज् मेथड ऑफ़ स्टेचर मेकिंग/ मैन्युअल* , सेटेलाइट फोन संचालन विधि, *रोप नोट्स,* प्राथमिक उपचार , *राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र( आपदा) के टोल फ्री नम्बरों* आदि की जानकारी देते हुए प्रयोगात्मक रूप से भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
🟢🟢 कार्यक्रम के मध्य भूकम्प/ आपदा संबंधी *जन जागरूकता के पंपलेट* भी छात्र-छात्राओं को *अधिक जानकारी अर्जित करने हेतु* वितरित किए गए।
🟢🟢उक्त प्रशिक्षण के दौरान अध्यक्ष रेडक्रॉस माधव जोशी, कोष अध्यक्ष सुधीर बलूनी एवं सदस्य संतोष सकलानी,अजीत असवाल उपस्थित रहे।
🛑🛑 रेडक्रॉस सोसायटी उत्तरकाशी का प्रशिक्षण  *दिनांक 25.09.2025 से 26.09.2025* तक संचालित रहेगा।

 *With regards sir --Master trainer, DDMA Uttarkashi*

*महेश बहुगुणा (MEDIA EPISOD ANCHOR & REPORTER TRAINING INSTRUCTOR)=8126216516*

*देखिए "जनहुंकार" एपिसोड में भारतीय नागरिक जनकल्याण एवं जागरूक आयोग का हो गठन और नागरिकों के लिए विदेश यात्रा भ्रमण की बने स्कीम*



*देखिए "जनहुंकार" एपिसोड में सुप्रीम कोर्ट की LANDMARK JUDGEMENT की अहम जानकारी*

*THERE IS NO LAW FOR EXTRA MARRITAL RELATION OR AFFAIRS SO FAR IN INDIA KNOW THE LANDMARK JUDGEMENT OF COURT*


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here