*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, September 26, 2025

*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*


*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 आधुनिक सुविधाओं से लैस उत्तरकाशी राजकीय जिला चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं।
#Hospital
#HealthServices
#Uttarkashi
#Uttarakhand


स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी 
26 सितंबर 2025

> *"आई डी बी आई बैंक ने जिला अस्पताल उत्तरकाशी को दी 2 लाख की मशीनों की सौगात"* 

आई डी बी आई बैंक उत्तरकाशी के शाखा प्रबंधक श्री गौरव अरोड़ा ने सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल पेश करते हुए जिला अस्पताल उत्तरकाशी को इलेक्ट्रॉलाइट एनालाइज़र और पल्मोनरी फंक्शनल टेस्ट (पीएफटी) मशीन भेंट की है। दोनों मशीनों की कुल लागत लगभग 2 लाख रुपये है। अब जिला चिकित्सालय में मरीजों को इन जांचों की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेगी।
अब तक अस्पताल में इन मशीनों की कमी के कारण मरीजों को देहरादून या अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। समय और धन की बर्बादी के साथ मरीजों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ती थी। लेकिन आई डी बी आई बैंक की इस सौगात से मरीजों को घर के पास ही अत्याधुनिक जांच की सुविधा मिलेगी।

पल्मोनरी फंक्शनल टेस्ट (पीएफटी) मशीन श्वसन रोगों जैसे अस्थमा, सीओपीडी और फेफड़ों की अन्य बीमारियों के आकलन के लिए उपयोगी है। उत्तरकाशी जैसे पहाड़ी जिले में जहां सांस संबंधी बीमारियाँ आम हैं, यह मशीन मरीजों के लिए बेहद मददगार होगी। श्वसन रोग विशेषज्ञों के अनुसार इस मशीन से मरीजों को समय रहते सटीक निदान मिलेगा, जिससे उनका उपचार और बेहतर हो सकेगा।

> *"इलेक्ट्रॉलाइट एनालाइज़र और पीएफटी मशीन मिलने से मरीजों को मिलेगा बड़ा लाभ"* 

जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ प्रेम सिंह पोखरियाल ने आई डी बी आई बैंक की सराहना करते हुए कहा—
“यह कदम जिला अस्पताल के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इन मशीनों के आने से स्वास्थ्य सेवाएँ और अधिक मजबूत होंगी तथा मरीजों को अब देहरादून जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

जिला चिकित्सालय की श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ बीना रमोला ने भी आभार प्रकट करते हुए कहा—
“पीएफटी मशीन से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। पहले सांस संबंधी रोगियों को जांच के लिए बाहर भेजना पड़ता था, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर ही जांच संभव होगी। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी।”

इस मौके पर प्रमुख अधीक्षक डॉ प्रेम सिंह पोखरियाल, श्री गौरव अरोड़ा शाखा प्रबंधक आई डी बी आई बैंक उत्तरकाशी, डॉ मनोज असवाल (प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी पुरोला) श्री गिरीश उनियाल जन-सम्पर्क अधिकारी, डॉ बीना रमोला (श्वसन रोग विशेषज्ञ), डॉ पंकज सिंह (अस्थि रोग विशेषज्ञ ), डॉ मोहित लवानिया(ई एन टी सर्जन), डॉ विकास सेमवाल (हृदय रोग विशेषज्ञ ), डॉ दानिश जमाल (बाल रोग विशेषज्ञ )श्रीमती आशा भारद्वाज (वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी ), श्री अरविन्द मटूड़ा (प्रभारी पैथोलॉजी ),श्री जगमोहन चौहान (लैब तकनीशियन ),श्री विजय भट्ट (प्रधान सहायक ), श्री जोगेन्दर सिंह पड़ियार (अध्यक्ष महासंघ ) एवं समस्त अधिकारी -कर्मचारी जिला अस्पताल उपस्थित रहें!




 🛑 स्यानाचट्टी(उत्तरकाशी), 26 सितंबर 2025

*पीडीएनए टीम ने दूसरे दिन यमुना घाटी के विभिन्न आपदा प्रभावित इलाकों का किया स्थलीय निरीक्षण*

*वास्तविक क्षति का विस्तृत और सटीक आंकलन करना है पीडीएनए टीम की प्राथमिकता*
 


केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त पीडीएनए टीम ने आज दूसरे दिन यमुना वेली में मानसून के दौरान आपदा से  यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़कों  और स्यानाचट्टी , जंगल चट्टी सहित विभिन्न इलाकों में भूस्खलन, मलबा आने व भू धंसाव से परिसंपत्तियों के क्षतिग्रस्त होने से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि पीडीएनए की टीम मानसून के दौरान जनपद में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए इलाकों में हुए नुकसान का सटीक और विस्तृत आंकलन करने हेतु दौरे पर है।

यमुना घाटी की बड़कोट तहसील के अंतर्गत स्यानाचट्टी में यमुना नदी का मार्ग अवरुद्ध हो जाने से बनी स्थाई झील से भारी नुकसान हुआ था। साथ ही अतिवृष्टि से कई स्थानों पर मार्ग वाश आउट और क्षतिग्रत हुए जिससे जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
टीम द्वारा पीडीएनए में नुकसान का आकलन करते समय वास्तविक नुकसान का सटीक निर्धारण किया जाएगा ताकि लोगों को उनकी वास्तविक क्षति के आधार पर उचित मुआवजा मिले तथा पुनर्निर्माण कार्यों को सही ढंग से किया जा सके।  ​टीम द्वारा क्षति के  आकलन में  बुनियादी ढांचे के साथ साथ आजीविका और मानव जीवन पर इसके प्रभाव को भी शामिल किया जाएगा।

टीम के निरीक्षण के दौरान एडीएम मुक्ता मिश्र,जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार,डीडीएमओ शार्दूल गुसाई, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड पन्नी लाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी तनुज कंबोज सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे







 
 🛑🛑 उत्तरकाशी, 26 सितंबर 2025

*स्वरोजगार की योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को करे लाभान्वित : जिलाधिकारी*

*जिलाधिकारी ने कहा कि नई तकनीकों से संबंधित आवेदनों को दे प्राथमिकता*


जिला उद्योग मित्र समिति एवं जिला प्राधिकृत समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में किया गया।  जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बैठक के एजेंडे के समस्त बिन्दुओं को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि निवेशकों को सभी आवश्यक स्वीकृतियां एवं अनुमतियां समयबद्ध रूप से प्रदान की जाएँ। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योग स्थापना में आ रही किसी भी प्रकार की अड़चनों को प्राथमिकता से दूर किया जाए ताकि रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होते रहे। 
जिलाधिकारी ने कहा कि निवेश और उद्योग के माध्यम से रोजगार के अवसर सृजित होते हैं, जिससे जिले का समग्र विकास सुनिश्चित होता है।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा एमएसएमई नीति 2015 के तहत स्थापित 53 इकाइयों की समीक्षा की जिसके अंतर्गत होटल, सोलर प्लांट, पिरूल, बागवानी, मिनरल वाटर, खाद्य प्रसंस्करण, पेट्रोल पंप और ब्रिक एवं टाइल्स निर्माण व्यवसायों में ब्याज देयकों के दावों की समीक्षा की और दावों को विलम्ब से प्रस्तुत करने पर उद्यमियों से कारण जाना।  विलम्ब से प्रस्तुत दावों पर समिति द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शैली डबराल द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी।
 जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि हमारा लक्ष्य स्वरोजगार जैसी योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार–प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करना है। जिससे रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न होंगे और लोगों की आजीविका में सुधार आयेगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए इन योजनाओं में नई तकनीकों से संबंधित आवेदनों को प्राथमिकता दी जाए। तथा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की आने वाले समय मे ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने की सरकार की नीति को अमल में लाने के लिए संसाधनों को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है


बैठक में एपीडी रमेश चन्द्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशीष खुदलानी, लीड बैंक मैनेजर ब्रह्मानंद सिंह, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसाईं सहित अन्य अधिकारी और उद्यमी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहे।
 




 
स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी 

26 सितंबर 2025

> *"नगरपालिका उत्तरकाशी में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर।"* 

शुक्रवार को सेवा पर्व के अवसर पर "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत नगरपालिका उत्तरकाशी में  नगरपालिका अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौहान एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत की गरिमामय उपस्थिति में "स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
नगरपालिका में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी व क्षय रोग/टी बी उन्मूलन कार्यक्रम के चिकित्सकों व स्टाफ द्वारा नगरपालिका के समस्त स्टाफ तथा स्वच्छता कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गई। मुख्यत: शिविर में  उच्च रक्तचाप जांच, मधुमेह जांच एवं टी बी स्क्रीनिंग की गई। शिविर में चिकित्सा दल द्वारा नगरपालिका स्वच्छता कर्मियों को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य परामर्श एवं काउंसलिंग भी की गई। शिविर में टी बी कार्यक्रम के तहत 71 लोगों की टी बी स्क्रीनिंग की गई जबकि 1 निक्षय मित्र बने जिनके द्वारा 2 टी बी मरीजों को गोद लिया गया।

> *" जनपद में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के दौरान 17 सितंबर से  आतिथि तक 30  हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच"* 
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत द्वारा बताया गया कि उक्त पखवाड़े के दौरान 17 सितंबर से आतिथि तक 760 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं जिनमें 30 हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है। कल बृहस्पतिवार तक 2239 महिलाओं की ए एन सी जांच, 6629 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच, 10246 उच्च रक्तचाप, 9510 मधुमेह, 2583 ब्रेस्ट कैंसर, 4424 ओरल कैंसर, 2195 लोगों की टी बी की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जबकि 1005 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया गया।

> *" 29 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौंतरी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में दून मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जाएंगी स्वास्थ्य सेवाएं।"*

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन जनपद की समस्त चिकित्सा इकाइयों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौंतरी में दून मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।








*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 *


हरियाणा निवासी युवक मोरी में अवैध चरस के साथ गिरफ्तार, 327 ग्राम चरस बरामद*

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन एवं नशामुक्त अभियान के अंतर्गत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस नशा तस्करों तथा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई रही है। *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण में *थाना मोरी पुलिस* की टीम द्वारा *थानाध्यक्ष मोरी श्री रणवीर सिंह चौहान* के नेतृत्व में गत रात्रि को मोरी, नेटवाड़ रोड पर देई पुल के पास से *हरियाणा निवासी एक युवक अमन को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। युवक के कब्जे से 327 ग्राम चरस बरामद हुयी है ।*
 
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *युवक के विरुद्ध थाना मोरी पर 8/20 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।* अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* अमन शर्मा पुत्र कृष्ण शर्मा निवासी ग्राम सौदापुर थाना औद्योगिक नगर पानीपत हरियाणा उम्र- 21 वर्ष ।

*बरामद माल-* 327 ग्राम चरस (कीमत करीब 8000 रु०) 

*पुलिस टीम-*
1-    थानाध्यक्ष मोरी- श्री रणवीर सिंह चौहान
2-    कानि0 अनिल तोमर
3-    कानि0 गणेश सिंह

*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*


 *पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम ने 25 नाली भू-भाग पर उगी भांग को किया गया नष्ट*

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन एवं नशामुक्त अभियान के अंतर्गत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल* के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। नशे की जड़ पर प्रहार करते हुये कल 25 सितम्बर 2025 को *प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री मनोज असवाल* द्वारा *उ0नि0 श्री उमेश सिंह नेगी* के नेतृत्व में गठित *पुलिस टीम द्वारा राजस्व विभाग के साथ संयुक्त रुप* से कोतवाली मनेरी क्षेत्रान्तर्गत भंकोली गांव से करीब 4 किमी0 ऊपर जंगल मे छानियों के आस-पास उगी भांग को नष्ट किया गया। *इस दौरान पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा करीब 25 नाली ( 0.5 हेक्टेयर) भू-भाग पर उगी भांग को नष्ट किया गया।*




 *सुदूरवर्ती क्षेत्र मोरी में एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा लगायी गयी चौपाल*

*जनसमस्याओं को सुनने के साथ ही लोगों को साइबर, नशा व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया गया जागरुक*

*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा आज 26 सितम्बर 2025 को *जनपद के दूरस्थ क्षेत्र मोरी* में पहुंचकर थाना मोरी पर जनजागरुकता चौपाल आयोजित की गयी, चौपाल में उनके द्वारा वरिष्ठ नागरिकों तथा आमजनता के लोगों को साइबर अपराध तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति सजग करते हुये सभी से सुरक्षा एवं शान्ति/कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी। 
*कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी को वर्तमान के डिजिटल युग में साइबर ठगों से सचेत रहने की हिदायत देते हुये विभिन्न तरीकों के साइबर अपराध जैसे-डिजिटल अरेस्ट, फिसिंग ईमेल, अनजान कॉल मैसेज, फर्जी लिंक, AI जनरेटेड, वॉइस क्लोनिंग, फर्जी रिश्तेदार या परिचित बनकर धोखाधड़ी आदि* के सम्बन्ध में व्यापक जानकारी देते हुये साइबर धोखाधडी से सम्बन्धित घटित प्रकरणों का उदाहरण देकर जागरुक किया गया तथा फोन पर किसी के साथ अपना OTP या बैंक अथवा अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने  की हिदायत दी गयी, ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लेन-देन करते समय सावधानी बरतने के साथ *साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 व डायल 112* की उपयोगिता बताई गयी। इस दौरान उनके द्वारा स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभाव, महिला सम्बन्धी अपराध, बाल अपराध, बाल विवाह तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी जागरुक किया गया। 

चौपाल के दौरान एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा वरिष्ठ जनों तथा स्थानीय लोगों से सीधा संवाद करते हुये उनकी व्यक्तिगत व क्षेत्रीय समस्याओं को भी सुना गया साथ ही मोरी क्षेत्र की सुरक्षा व पुलिस व्यवस्था के सम्बन्ध में भी फीडबैक लिया गया। सभी को एक बेहतर व प्रकृष्ट पुलिसिंग का भरोसा दिया गया तथा बाहरी व्यक्ति व किरायेदारों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से करवाने हेतु बताया गया । 

*इस दौरान थानाध्यक्ष मोरी श्री रणवीर सिंह चौहान, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री कोमल सिंह रावत, आशुलिपिक श्री कैलाश शाह, मोरी क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, व्यापार मण्डल व टैक्सी यूनियन मोरी के पदाधिकारी, ग्राम प्रहरी व अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।*






*Daily Rain & Weather Status | 26-09-2025*
━━━━━━━━━━━━━━━
🌧️ *Rainfall (Tehsil-wise, mm)*

*HQ* –00.00 | *Bhatwari* 00.00 | *Dunda* –00.00 | *Chinyalisaur* –00.00 | *Barkot* –00.00 | *Purola* 00.00 | *Mori* –00.00
━━━━━━━━━━━━━━━

🌦️ *Weather Condition*
Sunny weather across all tehsils of the district ☀️"
━━━━━━━━━━━━━━━

*🚧 Road Status*

1️⃣ *Gangotri NH –* ✅The road from Nagun-Chinyalisour to Gangotri is clear.

2️⃣ *Yamunotri NH –*✅ Open for traffic, no blockage reported.

3️⃣ *Barkot–Damta–Vikasnagar Road –* ✅ Open for traffic, no blockage reported.

4️⃣ *Uttarkashi–SuwaKholi–Dehradun Road –* ✅ Motorable only for light vehicles.

5️⃣ *Uttarkashi–Lambgaon Road –* ✅ Open, no closure reported
━━━━━━━━━━━━━━━

*🌊 River Level Status (m)*

*Bhagirathi →* Current: 1118.50| ⚠️ Alert: 1122.00 | 🚨 Danger: 1123.00
*Yamuna →* Current: 1058.28 | ⚠️ Alert: 1058.50 | 🚨 Danger: 1060.00
*Tons →* Current: 1266.98 | ⚠️ Alert: 1266.66 | 🚨 Danger: 1268.00
━━━━━━━━━━━━━━━
📌 *District Emergency Operation Centre (DEOC), Uttarkashi **
🟢🟢 स्यानाचट्टी(उत्तरकाशी), 26 सितंबर 2025

🟢🟢 *पीडीएनए(Post-Disaster Needs Assessment) टीम ने दूसरे दिन यमुना घाटी के विभिन्न आपदा प्रभावित इलाकों का किया स्थलीय निरीक्षण।*

🟢🟢 *वास्तविक क्षति का विस्तृत और सटीक आंकलन करना है पीडीएनए टीम की प्राथमिकता।*
 
🟢🟢 केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त पीडीएनए टीम ने आज दूसरे दिन यमुना वेली में मानसून के दौरान आपदा से  यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़कों  और स्यानाचट्टी , जंगल चट्टी सहित विभिन्न इलाकों में भूस्खलन, मलबा आने व भू धंसाव से परिसंपत्तियों के क्षतिग्रस्त होने से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि पीडीएनए की टीम मानसून के दौरान जनपद में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए इलाकों में हुए नुकसान का सटीक और विस्तृत आंकलन करने हेतु दौरे पर है।

🟢🟢 यमुना घाटी की बड़कोट तहसील के अंतर्गत स्यानाचट्टी में यमुना नदी का मार्ग अवरुद्ध हो जाने से बनी स्थाई झील से भारी नुकसान हुआ था। साथ ही अतिवृष्टि से कई स्थानों पर मार्ग वाश आउट और क्षतिग्रत हुए जिससे जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
🟢🟢 टीम द्वारा पीडीएनए में नुकसान का आकलन करते समय वास्तविक नुकसान का सटीक निर्धारण किया जाएगा ताकि लोगों को उनकी वास्तविक क्षति के आधार पर उचित मुआवजा मिले तथा पुनर्निर्माण कार्यों को सही ढंग से किया जा सके।  ​टीम द्वारा क्षति के  आकलन में  बुनियादी ढांचे के साथ साथ आजीविका और मानव जीवन पर इसके प्रभाव को भी शामिल किया जाएगा।

🟢🟢 टीम के निरीक्षण के दौरान  अपर जिलाधिकारी महोदया मुक्ता मिश्र,जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार,डीडीएमओ शार्दूल गुसाई, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड पन्नी लाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी तनुज कंबोज सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
 *With regards sir --DDMA Uttarkashi*
*जनपद अन्तर्गत वर्तमान में मार्गों की स्थिति का विवरण- दूरभाष से प्राप्त सूचना अनुसार।

 *1-* गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
 *2-* यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
 *3-* बड़कोट-डामटा-विकास नगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू हैं।
 *4-* उत्तरकाशी-लम्बगांव-घनशाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
 *5 -ऋषिकेश चंबा नरेंद्रनगर मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
 *6-* मसूरी सुवाखोली, मोरीयाना,मोटर मार्ग छोटे वाहनों हेतु सुचारू है।
Deoc UKi


NEWS FROM MUMBAI
 
 *Breaking News Alert:-*
A younger brother has murdered his elder brother within the jurisdiction of Panvel City under Navi Mumbai Police Commissionerate. More details are awaited.🙏🏼🐯
 Accused arrested.


👆🏽
*महेश बहुगुणा (MEDIA EPISOD ANCHOR & REPORTER TRAINING INSTRUCTOR)=8126216516*
 *
देखिए  "जनहुंकार"  एपिसोड में सुप्रीम कोर्ट की LANDMARK JUDGEMENT की अहम जानकारी पर विस्तृत रिपोर्ट महेश बहुगुणा के साथ=8126216516

THERE IS NO LAW FOR EXTRA MARRITAL RELATION OR AFFAIRS SO FAR IN INDIA KNOW THE LANDMARK JUDGEMENT OF COURT*

संविधान नागरिकों के लिए सबसे बड़ा मार्गदर्शक और सर्वोपरि ग्रंथ है जानिए इस श्लोक से महेश बहुगुणा (संविधान कथा वक्ता) के साथ=8126216516

**भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here