*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516
स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी
10 अक्टूबर 2025*
जनपद में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाये जाने हेतु माननीय सचिव विधिक/सिविल जज जिला विधिक प्राधिकरण की अध्यक्षता में आज 10.10.2025 को राजकीय पोलिटेक्निक कालेज उत्तरकाशी में जनजागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, डा0 प्रिया त्यागी मनोचिकित्सक उत्तरकाशी द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया गया कि विश्व मानसिक दिवस प्रत्येक वर्ष 10 अक्टूबर को मानाया जाता है। इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम “Access to Services- Mental Health in Catastrophes and Emergencies” है। थीम के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई। उनके द्वारा बच्चों को मानसिक तनाव से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया उनके द्वारा कहा गया कि वर्तमान समय में मानसिक बीमारी दुनिया भर में एक गंभीर समस्या है 90 प्रतिशत सुसाइड किसी न किसी मानसिक बीमारी के कारण होते हैं। हमे अपने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी प्राथमिकता से ध्यान रखना चाहिए मानसिक बीमारी से व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में आशाहीन महसूस करने के साथ ही मादक पदार्थों का अधिक सेवन करता है। व्यक्ति की दिनचर्या में बदलाव होने लगता है व्यक्ति ब्लड प्रेशर, मधुमेह, इम्यूनिटी में कमी, सर दर्द,नींद ना आना जैसी शारीरिक परेशानियों का सामना करता है उनके द्वारा बताया गया कि तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए सकारात्मक सोच, योग, ध्यान,प्राणायाम, एवं संतुलित दिनचर्या के साथ ही मानसिक बीमारी के प्रति जागरूक रहें उनके द्वारा कहा गया कि तंबाकू, शराब और नशीले पदार्थों से दूर रहें,पर्याप्त नींद लें, खेलकूद, घर के कार्यों में बड़ी की सहायता,मोबाइल से दूरी रखे,अपने दोस्तों व परिवार जनों के संपर्क में रहने के साथ ही अपनी भावनाओं को उनसे साझा करें सक्रिय और मनोरंजक गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखें। उनके द्वारा कहा गया कि यदि सामान्य व्यक्ति के व्यवहार में किसी भी तरह का परिवर्तन हो चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।
इस अवसर पर सचिव विधिक प्राधिकरण सचिन कुमार उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने और वैश्विक नागरिकों को मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता को प्रेरित करने के लिए है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि मानसिक रोग से ग्रस्त व्यक्तियों के लिये वही मानवाधिकार हैं, जो कि एक आम नागरिक के लिए हैं। मानसिक रोगियों के लिए विधिक प्राधिकरण द्वारा कई सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसका वो विधिक द्वारा लाभ प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्या श्रद्धा परमार द्वारा अपने विचार रखते हुये सभी का धन्यवाद व्यक्त किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्रीमति मिनाक्षी बुटोला एंव श्री कपिल राणा सोशियल वर्कर द्वारा भी मानसिक स्वास्थ्य हेतु जगरूक किया गया एवं प्राचार्या अम्बिका, प्राचार्य सुभाष पाल, प्राचार्या प्रियंका एंव अन्य द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
उत्तरकाशी 10 अक्टूबर 2025 (सूचना)
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को सेना एवं सम्बंधित अधिकारियों के साथ सिविल मिलेट्री लाइजन की बैठक हुई। बैठक में सीमा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विकास तथा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। जादुंग एवं नेलांग गांवों में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना,आरओ प्लांट लगाने,नेलांग गांव के पास दर्शनीय स्थल निर्माण, कैफे निर्माण तथा झाला में एप्पल प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सीमांत के वाइब्रेट विलेज में बुनियादी सुविधाओं का विकास सरकार की प्राथमिकता है और इन परियोजनाओं से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटन विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि वाइब्रेट विलेज में ऊर्जा,पेयजल संयोजन,पर्यटन आधारित परियोजनाओं के प्रस्तावों पर तेजी से कार्य किए जाए। ताकि स्थानीय स्तर पर नागरिकों को सुविधा मिल सके। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से आवश्यक औपचारिकताएं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने तथा एनओसी निर्गत प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुगम बनाने पर जोर दिया।
हर्षिल क्षेत्र के पर्यटन,संस्कृति और हस्तशिल्प को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने हेतु "हर्षिल हैरिटेज फेस्टिवल" के आयोजन पर भी विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने 25 से 31 दिसम्बर के बीच हर्षिल हैरिटेज महोत्सव के आयोजन कराने तथा मेले की अवधि और गतिविधियों को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में कर्नल हर्षवर्धन शेखावत,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाई,जय पंवार भौतिक रूप से एवं उपनिदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क हरीश नेगी,सीडीओ एसएल सेमवाल,एसडीएम शालनी नेगी,जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में संचालित योजनाओं का लाभ लेकर उत्तराखण्ड के युवा बन रहे हैं आत्मनिर्भर।
#AtmanirbharBharat
#VocalForLocal
#Uttarkashi
#Uttarakhand
स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी
09 अक्टूबर 2025
> *"जिलाधिकारी ने तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 3.0 का किया शुभारंभ"*
> *"विश्व दृष्टि दिवस पर छात्रों से किया संवाद, जागरूकता गोष्ठी आयोजित"*
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर उत्तरकाशी में तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 3.0 का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज के छात्रों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि तंबाकू का सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि यह समाज के विकास में भी बाधा बनता है। जिलाधिकारी द्वारा युवाओं से तंबाकू मुक्त जनपद बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने 26वें विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर भी छात्रों से संवाद स्थापित कर नेत्र स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में विश्व दृष्टि दिवस के तहत जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत एवं फिजिशियन डॉ प्रखर शर्मा ने नियमित नेत्र जांच और तंबाकू के दुष्प्रभावों पर जानकारी दी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस पांगती, विनोद कुमार, कार्यालय के अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
🛑उत्तरकाशी, 09 अक्टूबर 2025
जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने तहसील मोरी के अंतर्गत पंचगाई पट्टी के छः गाँव को जोड़ने वाला जखोल–फिताड़ी–लिवाड़ी मोटर मार्ग मानसून में भारी बारिश के चलते डेढ़ माह से बाधित से संबंधित प्रकाशित समाचार शीर्षक "पहाड़ का दर्द–सड़क सही होती तो नहीं जाती जच्चा–बच्चा की जान समाचार का संज्ञान लिया है। जिलाधिकारी ने वर्णित घटना की जांच के आदेश जारी करते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट पुरोला को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने जांच अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*एनसीसी कैडेट्स को पुलिस ने पढाया साइबर, महिला अपराध व सडक सुरक्षा का पाठ।*
समाज मे नशे के दुष्प्रभाव, साइबर, महिला अपराध तथा अन्य सामाजिक कुरीतिये के प्रति जनजागरुकता बढाने के उद्देश्य से *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चालये जा रहे जनजागरुकता अभियान के अन्तर्गत *थानाध्यक्ष बड़कोट, श्री दीपक सिंह कठैत द्वारा आज 10 अक्टूबर 2025 को न्यू होली लाइफ इंटर कालेज, बड़कोट के जूनियर तथा सीनियर डिवीजन के NCC कैडेट के साथ गोष्ठी आयोजित कर नशे के दुष्प्रभाव, साइबर, महिला अपराध, यातायात व राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के सम्बन्ध जानकारी देकर जागरुक किया गया।* कैडेट्स को साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा के उपाय और ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुये साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 की उपयोगिता बतायी गयी। युवा पीढी मे दिनोदिन बढ रहे कुप्रभाव के प्रति सजग करते हुये सभी को नशे से दूरी बनाने, स्वस्थ जीवनशैली व उज्जवल भविष्य के लिये मार्ग दर्शन किया गया। यातायात नियम, सड़क सुरक्षा के उपाय व यातायात संकेतों की जानकारी देने के साथ कैडेट्स को महिला अपराध व महिला सुरक्षा के विषय तथा डायल 112 व उत्तराखण्ड पुलिस एप्प की जानकारी दी गयी।
इस दौरान पुलिस द्वारा कैडेट्स को राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न “अशोक स्तम्भ” के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि यह हमारे राष्ट्र की एकता, गौरव और पहचान का प्रतीक हैं। हम सभी को अपने राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान में उनका सही और मर्यादित उपयोग एवं आदर करना
*मनेरी पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को साईबर व महिला अपराधों के प्रति किया गया जागरुक।*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में कल 8.10.2025 को *कोतवाली मनेरी पुलिस टीम द्वारा हरि सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज गंगोरी में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को साइबर, बाल/महिला सम्बन्धी अपराध व यातायात नियमों की जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया।* कार्यक्रम में उ0नि0 हिमानी द्वारा छात्र/छात्राओं को वर्तमान में बढ रहे साइबर अपराधों के प्रति सचेत करते हुये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते समय सावधानी बरतने, अनजान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, फोन पर प्राप्त ओटीपी को किसी के साथ शेयर न करने तथा अनजान ई-मेल / मैसेज सावधानी बरतने तथा अज्ञात लिंक को क्लिक न करने आदि के सम्बन्ध में भलि-भांति जागरुक करते हुये साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 की जानकारी दी गयी। छात्राओं को बाल तथा महिला अपराधों के प्रति सचेत करते हुये डायल 112 तथ उत्तराखण्ड पुलिस एप्प की उपयोगिता बताई गयी।
चाहिये, यह सम्मान देश की एकता और विविधता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
गोष्ठी के दौरान *स्कूल प्रबन्धक, अध्यापकगण एवं प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे।*
धरासू पुलिस की टीम द्वारा नगुण बैरियर पर वाहन चैकिंग के दौरान वाहन UK15P 0269(बस) के चालक को नशे की हालत में बस चलाने पर बस को धारा 3, 5, 181, 185, 202, 207 एमबी एक्ट में सीज कर चालक को हिरासत में लिया गया।
उक्त बस से यमुनोत्री धाम यात्रा पर जा रहे कर्नाटक के तीर्थंयात्रियों के लिये दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रा पर भिजवाया गया।
शराब पीकर वाहन चलाना खतरनाक है, इससे आपकी और दूसरों की जान जोखिम में पड़ सकती है।
उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
कृपया यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें
*चौकी डुंडा पर आयोजित की गयी केमिस्ट संचलको की मीटिंग।*
खांसी के कुछ औषधियों/सिरप पर प्रतिबंध तथा सुरक्षा के मध्यनजर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में आज 7 अक्टूबर 2025 को प्रभारी चौकी डुंडा, श्री प्रकाश राणा द्वारा डुंडा क्षेत्र अंतर्गत केमिस्ट शॉप संचालकों के साथ मीटिंग आयोजित कर सभी केमिस्ट संचालको को प्रतिबंधित कफ सिरप बिक्री न करने, केवल डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन की दवाइयां बिक्री करने तथा केमिस्ट शॉप पर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रुप से लगवाने एवं कैमरों को क्रियाशील दशा में रखने की हिदायत दी गयी।
*"जनहुंकार" एपिसोड में देखिए ज्ञानवर्धक विश्लेषण GANAG 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*
*दिल्ली इंडिया गेट के मैदान में कल्पवृक्ष के नीचे संगीतमय सभा के कार्यक्रम पर खास कवरेज=8126216516*
*"देश विदेश की कुछ अन्य खास खबरें एवं ज्ञानवर्धक विश्लेषण देखिए ज्ञानवर्धक GANAG 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*
⚛️ 🔯 ✡️ 🕉️ ✡️ 🔯 ⚛️
*🙏 Aum Shanti* 🙏
*"Kitchen Mogul" T T Jagannathan — T.T.K. Prestige*
( 10 October 2025 )
*‘Kitchen Mogul’ T.T. Jagannathan of T.T.K. Prestige passes away at 77*
Shri T T Jagannathan, the pioneering force behind TTK Prestige and one of India’s most respected industrialists, passed away today Friday 10 October 2025 in Bengaluru. His passing marks the end of a remarkable era in Indian manufacturing and consumer innovation.
An IIT Madras gold medallist and Cornell University scholar, Jagannathan combined academic brilliance with entrepreneurial foresight to redefine kitchen safety and efficiency. His introduction of the gasket release system in pressure cookers revolutionised Indian kitchens, transforming Prestige from a modest cookware brand into a household name trusted across generations.
Under his leadership, TTK Prestige became synonymous with reliability, design excellence, and safety — principles that turned everyday products into symbols of progress in middle-class India. His business philosophy, chronicled in his book Disrupt and Conquer, reflected a lifelong belief in reinvention and resilience.
The industrialist revolutionised the pressure cooker industry in India with the 'gasket release system', making Prestige synonymous with safety and reliability in Indian households. Beyond innovation, Jagannathan also shaped India’s cultural memory through the unforgettable advertising line, “Jo biwi se kare pyar, woh Prestige se kaise kare inkaar”. For millions, it was more than a slogan — it was an emotion that connected families, homes, and aspirations.
Jagannathan authored the book 'Disrupt and Conquer - How TTK Prestige became a Billion Dollar Company', which chronicled about the company's journey, many milestones and how it had fought bankruptcy to become a successful and household brand.
As tributes pour in from across industries, one thing remains certain: TT Jagannathan did not just build a brand; he built trust, one kitchen at a time. His legacy continues to simmer in every Indian home.
🙏 🌹 📘 ✍️ 📘 🌹 🙏
*Dr. Dwarkanath Shantaram Kotnis द्वारकानाथ शांताराम कोटणीस*
{ Born : 10 October 1910 in India – Died : 09 December 1942 in China }
Solapur to China :
The Forgotten Story of the Indian Doctor Revered by the Chinese . History may have forgotten him but Film Lovers will never forget him.......
Tributes to Indian Physician Dr. DWARKANATH SHANTARAM KOTNIS on his Birth Anniversary today .
Also known by his Chinese name Ke Dihua, Dr. Kotnis was one of the five Indian physicians dispatched to China to provide medical assistance during the Second Sino-Japanese War in 1938 . Known for his dedication and perseverance , he has been regarded as an example for Sino-Indian friendship and collaboration .
Dwarkanath Kotnis was born in Bombay, India, 1910. He came to China as a member of the Indian Medical Team to Assist China, and arrived in Yan'an in Jan. 1939. He first worked in Yan'an and then went to the anti-Japanese base area in North China where he acted as the physician-in-charge of the surgical department of the Eighth Route Army General Hospital. Kotnis joined the Communist Party of China in July of 1942. After Dr. Norman Bethune passed away, he took over the post of the first president of the Bethune International Peace Hospital. He worked very hard and did his best to rescue the wounded. In addition, he paid much attention to training Chinese medical workers. Eventually he brought on illness by overwork and passed away on 09 Dec. 1942 in China.
Chairman Mao Zedong wrote a scroll to mourn for Dr. Kotnis, which goes: Indian friend Kotnis came a long way to China to assist the Chinese people in their War of Resistance Against Japanese Aggression. He worked in Yan'an and North China for as long as five years, giving meticulous treatment to the wounded and patients, unfortunately he himself developed illness due to exhaustion. His death means the Eighth Route Army has lost a helpful assistant and our nation has lost a dear friend. We should never forget Dr. Kotnis' internationalist spirit." This scroll has now become a treasure of Kotnis' family, which will be handed down to posterity.
In order to cherish the memory of Dr. Kotnis, the Chinese government built a memorial hall for Dr. Kotnis in Shijiazhuang City, Hebei Province, in 1976.
Along with the Canadian Dr. Norman Bethune, he continues to be revered by the Chinese people. In April 2005, both their graves were covered completely in flowers donated by the Chinese people during the Qingming Festival, a day used by the Chinese to commemorate their ancestors.
Dr. Kotnis ki Amar Kahani (डॉक्टर कोटनिस की अमर कहानी; English: The eternal tale of Dr. Kotnis) is a 1946 Indian film in Hindi-Urdu as well as English, written by Khwaja Ahmad Abbas and directed by V. Shantaram. The English version was titled The Journey of Dr. Kotnis. Both versions starred V. Shantaram in the title role. The film is based on the life of Dwarkanath Kotnis, an Indian doctor who worked in China during the Japanese invasion in World War II.......
🙏 🌹 📘 ✍️ 📘 🌹 🙏






























No comments:
Post a Comment