उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*नवनियुक्त थानाध्यक्ष ने ली टैक्सी यूनियन, व्यापार मण्डल व CLG मेंबर्स की मीटिंग।*
थाना पुरोला के नवनियुक्त *थानाध्यक्ष, श्री दीपक रावत* द्वारा आज 13.10.2025 को चौकी बाजार पुरोला में पुरोला बाजार के व्यापार मंडल प्रतिनिधियों/सी0एल0जी0 सदस्यों व टैक्सी यूनियन के साथ एक परिचायक गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा-परिचर्चा की गयी।
1- समस्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत बाजार में अपनी दुकानों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
2- पुरोला बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू किये जाने हेतु सडक पर अनावश्यक अतिक्रमण न करने तथा यातायात प्रबंधन में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।
3- दुकानों में कार्य कर रहे बाहरी व्यक्तियों का शत- प्रतिशत सत्यापन कराये जाने हेतु अवगत कराया गया।
4- बाजार में जो सीसीटीवी केैमरे क्रियाशील नही है, सुरक्षा के दृष्टिगत उन्हें शीघ्र ठीक कराने हेतु बताया गया।
5- बाजार में जिन दुकानों आदि में सीसीटीवी कैमरे नही लगे है, सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापार मंडल पदाधिकारी को उन दुकान स्वामियों से वार्ता कर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाय।
6- मुख्य बाजारों में पूर्व में स्थापित किए गए कैमरों को क्रियाशील करने एवं उनका डीवीआर/बैकअप सुरक्षित रखने हेतु व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से वार्ता की गई।
7- यातायात प्रबंधन के मध्यनजर टैक्सी स्टैंड पर सीमित वाहन लगाने हेतु टैक्सी यूनियन को बताया गया।
गोष्ठी के अंत में व्यापार मंडल पदाधिकारी द्वारा दिए गए सुझावों व शिकायतों पर पूर्णतः कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया गया।व्यापार मंडल/ टैक्सी यूनियन /सीएलजी सदस्यों द्वारा भी पुलिस को हर संभव सहयोग करने हेतु आश्वासन दिया गया।
*मोरी पुलिस ने संगठित गिरोह के 4 चरस तस्करों को किया गिरफ्तार, कार से कर रहे थे चरस की तस्करी, 1 किलो 109 ग्राम चरस बरामद।*
*एसपी उत्तरकाशी द्वारा पुलिस टीम को 2500 रु0 के पुरस्कार से किया गया सम्मानित।*
थाना मोरी पुलिस द्वारा संगठित गिरोह के 4 शातिर तस्करों को अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया है, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष मोरी श्री मोहन कठैत* के नेतृत्व में *मोरी पुलिस टीम द्वारा आज 13 अक्टूबर 2025 को मोरी, बिंगसारी बैण्ड के पास चैकिंग के दौरान संगठित गिरोह के 4 शातिर तस्करों शहनवाज, जावेद, सावेज तथा जितेन्द्र को वाहन संख्या UK 07TE 1963 (हुंडई कार) से अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 1 किलो 109 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी ।*
उक्त तस्कर बडे शातिर किस्म के हैं जो संगठित गिरोह के रुप नशे की तस्करी करते हैं। पुछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह *पहाडी क्षेत्र से नशीले पदार्थ/चरस को इकट्ठा करके उसे देहरादून आस-पास के क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। तस्करी के दौरान यह 2 गाडियां लेकर चलते है, गिरोह के कुछ सदस्य आगे वाली गाडी से रैकी करते निकलते हैं, वहीं अन्य सदस्य पीछे वाली गाडी से नशीले पदार्थ का परिवहन करते हैं। आज भी वह चरस को इकट्ठा कर देहरादून ले जाने के फिराक में थे, किन्तु पुलिस के मुखबिर तन्त्र ने उनके मंसुबों को नकाम कर दिया।* अभियुक्त सावेज के विरुद्ध पूर्व में भी थाना पुरोला पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग दर्ज है, जिसमे वह जेल जा चुका है। मामले मे अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्तो के और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही। पुलिस द्वारा उक्त मामले मे गहन छानवीन की जा रही है, गिरोह की पुरी चेन तक पहुँचने के प्रयास किये जा रहे हैं।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त तस्करों के विरुद्ध थाना मोरी पर *8/20/60 NDPS Act* के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तरी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया द्वारा उत्सावर्धन हेतु टीम को 2500 रु0 के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।*
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- शहनवाज आलम पुत्र अमीर आलम निवासी ग्राम सांपला खत्री थाना देववन्द, सहारनपुर उत्तर-प्रदेश, उम्र 35 वर्ष
2- मो0 जावेद पुत्र अनथ हुसैन निवासी म0नं0 1507 चांदतारे वाली गली ब्रहामण वाला निरंजनपुर, पटेलनगर देहरादून, उम्र 36 वर्ष
3- सावेज पुत्र शहजाद निवासी तलहेडी बुजुर्ग थाना देववन्द,सहारनपुर उत्तरप्रदेश, उम्र 30 वर्ष
4- जितेन्द्र कुमार पुत्र शुभाष चन्द निवासी डिग्गी ढस्का थाना ननौता, सहारनपुर उत्तर-प्रदेश, 33 उम्र वर्ष।
*बरामद माल-*
1- 1 किलो 109 ग्राम चरस ( करीब 2.20 लाख रु0)
2- UK 07TE 1963 (हुंडई कार) व UK 07TD 8898 (स्वीफ्ट डिजायर)
*पुलिस टीम-*
1- श्री मोहन सिंह कठैत- थानाध्यक्ष मोरी
2- अ0उ0नि0 भगत राम
3- कानि0 सत्यपाल
4- कानि0 गणेश राणा
5- कानि0 बिशन
6- कानि0 अजय रमोला
7- होमगार्ड अनिल
*स्मैक के मुख्य डीलर मुस्कान को बड़कोट पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
यमुना घाटी के नवयुवको को स्मैक के दलदल में धकेलने वाले स्मैक के मुख्य डीलर मुस्कान को बड़कोट पुलिस द्वारा देहरादून, विकासनगर से गिरफ्तार किया गया है। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोभाल* के द्वारा “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान को सफल बनाये जाने हेतु सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों एसओजी एवं एएनटीएफ की टीम को मादक पदार्थों की तस्करी और व्यापार में सलिप्त तस्करो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये हुये हैं। *पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट श्री देवेंद्र सिंह नेगी* के कुशल मार्गदर्शन एवं *थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत* के नेतृत्व में थाना *बडकोट पुलिस की टीम* द्वारा थाना बड़कोट पर पंजीकृत NDPS एक्ट के मामले में वांछित *स्मैक माफिया मुस्कान को दिनांक 11.10.2025 की रात्रि में कुंजाग्राट, विकासनगर से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना बड़कोट लाया जा रहा था तो बर्नीगाड़ के पास उक्त शातिर किस्म के अभियुक्त द्वारा लघुशंका करने का बहाना बनाकर भागने का प्रयास किया गया किन्तु बड़कोट पुलिस के द्वारा सजगता दिखाते हुये अभियुक्त को पुनः लाखामण्डल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।*
धातव्य है जुलाई 2025 में को बड़कोट पुलिस के द्वारा जसवंत रावत व सौरभ चौहान नाम के 2 युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसके विरुद्ध थाना बड़कोट में धारा 8/21 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक जसवंत व सौरभ चौहान पूछताछ कर यह जानकारी जुटाई गई कि यमुना घाटी में नवयुवको तक स्मैक किसके माध्यम से पहुँच रही हैं, और उनको यह स्मैक किसने उपलब्ध कराई गई है, तो यह प्रकाश में आया कि देहरादून विकासनगर कुंजाग्रांट में मुस्कान नाम का स्मैक डीलर है, जो बहुत शातिर है, तथा देहरादून मे बैठकर यमुना घाटी के नवयुवको स्मैक सप्लाई(उपलब्ध) कराता है, जिसके एवज में नवयुवकों से काफी धनराशि वसूलता है। यह भी प्रकाश में आया कि यमुना घाटी के नवयुवको को स्मैक के दलदल पर डालने में मुस्कान का बड़ा हाथ है। बड़कोट पुलिस के द्वारा स्मैक माफिया मुस्कान की कुंडली खंगालते हुये उसके विरुद्ध महत्वपूर्ण गवाह एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्रित करने के उपरान्त धारा 29 NDPS Act की कार्रवाई करते हुये पतारसी-सुरागरसी कर कुंजाग्राट, विकासनगर से गिरफ्तार किया गया है। मामले मे पुलिस की विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जा रही है। मुस्कान के तार किस-किस से जुडे हैं तथा वह स्मैक कहां से लाता था सब पहलुओं की बारिकी से छानवीन की जा रही है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
मुस्कान पुत्र इसरार, निवासी कुंजाग्रांट थाना विकासनगर देहरादून, उम्र 23 वर्ष।
*पुलिस टीम-*
1- थानाध्यक्ष बडकोट श्री दीपक कठैत
2- SI भूपेंद्र सिंह रावत
3- Asi दिग्पाल सिंह
4- HC प्रमोद ध्यानी
5- HC सुरेश थपलियाल
6- HC गौरव रावत
7-का0 जयपाल नेगी
**उत्तरकाशी पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, 150 के किये सत्यापन।*
*किरायेदारों का सत्यापन न करवाने वाले 8 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट में की कार्रवाई*
त्योहारी सीजन के मध्यजर आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने, संदिग्धों की निगरानी एवं बाहरी प्रान्तों/राज्यों से आए व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन करवाये जाने को लेकर *श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में आज 12 अक्टूबर 2025 को *SHO कोतवाली श्रीमती भावना कैन्थोला* के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा बाहरी प्रान्तों से जनपद मे निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायदारों /मजदूरों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले *150 लोगों सत्यापन प्रपत्र भरकर जाँच हेतु भेजे गए। किरायेदारों के सत्यापन न कराने वाले 8 मकान मालिकों जबकि अपना सत्यापन न करवाने वाले 34 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गयी।*
अभियान के दौरान पुलिस द्वारा सभी को किरायेदार, घरेलू नौकर, मजदूर आदि के शत–प्रतिशत सत्यापन करवाने हेतु जागरूक किया गया।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।**मनेरी पुलिस की टीम द्वारा ग्रामीणों को साइबर अपराध व नशे के दुष्प्रभाव के प्रति किया गया जागरुक।*
सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध तथा सामाजिक कुरीतियों के प्रति लगातार जागरुक किया जा रहा है। कल 11 अक्टूबर 2025 को कोतवाली मनेरी पुलिस की टीम द्वारा मनेरी क्षेत्रांतर्गत गाजोली गांव मे ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव व साईबर अपराधों के प्रति सजग करते हुये साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 की उपयोगिता के बारे मे बताया गया।
**बेशकीमती मेडा व पंजा जड़ी-बूटी के साथ मोरी पुलिस द्वारा 2 तस्करों को किया गया गिरफ्तार*
थाना मोरी पुलिस द्वारा बेशकीमती मेडा व पंजा जड़ी-बूटी के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में जडी बूटी बरामद हुयी है। अपराध तथा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस लगातार मुस्तैद है। *पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष मोरी श्री मोहन कठैत* नेतृत्व में *मोरी पुलिस* की टीम द्वारा कल 11 अक्टूबर 2025 की अपराह्न में *मोरी-नेटवाड रोड, कुनारा तिराहे पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 07TD 1167 (कैम्पर) को चैक किया गया तो वाहन सवार 2 लोगों राजेन्द्र(चालक) व सूरत सिंह के कब्जे से 6 अलग-अलग कट्टों मे भरी 152 किलोग्राम प्रतिबन्धित मेडा तथा एक कट्टे में 15 किलोग्राम पंजा जड़ी-बूटी बरामद की गयी।* अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा यह जड़ी बूटी लिवाड़ी, मोरी के जंगलों से निकालकर एकत्रित की गई है, जिसे बेचने के लिए देहरादून ले जाने के फिराक मे थे। पुलिस द्वारा वाहन को कब्जे में लेकर सीज किया गया है।
बरामद वन सम्पदा/प्रतिबन्धित जड़ी बूटी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मोरी पर *धारा 26/41/42 भारतीय वन अधिनियम* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- राजेन्द्र सिंह पुत्र जबर सिंह निवासी ग्राम जखोल, थाना मोरी जिला उत्तरकाशी उम्र 38
वर्ष(चालक)
2- सूरत सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी लिवाड़ी,थाना मोरी जिला उत्तरकाशी उम्र 46 वर्ष।
*बरामद माल-*
1. मेडा जड़ी बूटी -1.52 किलोग्राम
2. पंजा जड़ी बूटी- 15 किलोग्राम
3. कैंपर वाहन (UK 16TD 1167)
4. इलेक्ट्रॉनिक तराजू- 01
*पुलिस टीम-*
1- ASI भगत राम नौटियाल
2- कानि0 आदित्य पंवार
3- कानि0 बिशन लाल
4- कानि0 गणेश राणा।
5- पीआरडी दीपक डोभाल।
*महिला श्रद्धालु के पर्स को मनेरी पुलिस टीम ने 35 हज़ार की नकदी व कागजात के साथ वापस लौटाया।*
बीड़, महाराष्ट्र से चारधाम यात्रा पर आयी महिला श्रद्धालु श्रीमती मेघा रमाकांत धर्माधिकारी (54 वर्ष) द्वारा कल 10.10.2025 को कोतवाली मनेरी पर सूचना दी गयी कि गंगोत्री धाम दर्शन करने के उपरांत वह वापस लौटते समय रास्ते में डबरानी पुल के पास देर सांय को एक रेस्टोरेंट में चाय पीने के लिए रुके थे, उनका पर्स रेस्टोरेंट मे छूट गया है। पर्स में 35 हज़ार की नकदी,आधार कार्ड, अन्य जरुरी कागजात व सामान रखा है। मनेरी पुलिस टीम द्वारा महिला तीर्थंयात्री के पर्स के सम्बन्ध में जानकारी जुटाते हुये, रेस्टोरेंट मालिक के पास से पर्स प्राप्त कर आज 11.10.2025 को महिला श्रद्धालु मेघा रमाकांत को कोतवाली मनेरी पर बुलाकर खोये पर्स को नकदी, कागजात व सामान के साथ वापस लौटाया गया। श्रद्धालु द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
*किसान सम्मेलन में उपस्थित जन समूह को पुलिस ने पढाया नशा, साइबर व सडक सुरक्षा का पाठ।*
समाज में नशे के दुष्प्रभाव, साइबर, महिला अपराध तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जनजागरुकता बढाने के उद्देश्य से *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के अन्तर्गत *प्रभारी निरीक्षक धरासू* के नेतृत्व में थाना धरासू पुलिस की टीम द्वारा आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को कृषि विज्ञान केंद्र, चिन्यालीसौड़ में आयोजित "किसान सम्मेलन" में उपस्थित जनसमूह को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर, महिला संबंधी अपराध व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
*महिला उपनिरीक्षक श्रीमती शशि राणा एवं उ0नि0 श्री तस्लीम आरिफ* द्वारा लोगों को साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा के उपाय और ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुये साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 की उपयोगिता बतायी गयी।नशे के कुप्रभाव के प्रति सजग करते हुये सभी को नशे से दूरी बनाने, स्वस्थ जीवनशैली/दिनचर्या के लिये प्रेरित किया गया। यातायात नियम व सड़क सुरक्षा के उपाय की जानकारी देने के साथ महिला अपराध व महिला सुरक्षा तथा डायल 112 व उत्तराखण्ड पुलिस एप्प की जानकारी दी गई।
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
उत्तरकाशी,13 अक्टूबर 2025 (सूचना)
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटखोरी पर लगाम कसने के उद्देश्य से सघन निरीक्षण अभियान चलाया। विभाग की टीम ने गंगौरी बाजार से लेकर भटवाड़ी बाजार तक विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।
जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त खाद्य संरक्षा अश्वनी सिंह ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए आज टीम द्वारा जनरल स्टोर,मिठाई की दुकानें और अन्य खाद्य विक्रेता दुकानों का निरीक्षण किया गया। टीम ने कुल पाँच खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किए। जिसमें दो नमूने घी के, एक मिठाई का,एक माउथ फ्रेशनर का और एक लड्डू का नमूना लिया गया। तथा सभी नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
सहायक आयुक्त ने बताया कि अभियान के दौरान दो खाद्य विक्रेताओं को एक्सपायरी तिथि के खाद्य पदार्थ बेचते हुए पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 58 के अंतर्गत चालान किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि दीपावली पर्व पर आम जनता को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। विभाग द्वारा यह अभियान आगामी दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा।
उत्तरकाशी जिले में 'थैंक यू नेचर' के साथ जिला प्रशासन ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम झाला में चलाया व्यापक स्वच्छता अभियान ।
#SwachhBharatAbhiyan
#ThankYouNature
#CleanlinessDrive
#Gangotri
#Uttarkashi
स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी
11 अक्टूबर 2025*
> *"अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यशाला का आयोजन"
11 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. एस. रावत द्वारा की गई।
कार्यशाला में शहरी क्षेत्र की समस्त आशा कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रावत ने कहा कि बालिकाएँ हमारे समाज की धरोहर हैं, उनके सशक्तिकरण एवं समान अधिकार सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ-साथ पीसीपीएनडीटी अधिनियम का कड़ाई से पालन कर लिंग चयन की कुप्रथा को रोकना आवश्यक है।
कार्यशाला के दौरान उपस्थित आशा कार्यकत्रियों को पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि वे समुदाय स्तर पर भ्रूण लिंग परीक्षण के प्रति लोगों को जागरूक कर सकें और बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हो।
उन्होंने आशा कार्यकत्रियों से आह्वान किया कि वे समुदाय स्तर पर जनजागरूकता बढ़ाने, बालिकाओं के टीकाकरण, पोषण और शिक्षा से संबंधित योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक परिवारों तक पहुँचाएं।
कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक हरदेव राणा, कम्युनिटी मोबाइलाइजर सीमा पलवल, ज्ञानेंद्र पंवार, महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
उत्तरकाशी 11 अक्टूबर 2025 सूचना
राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर पूसा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले में भी देखा गया। जिसमें जिले के किसानों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
शनिवार को जिला प्रेक्षागृह में कृषि विभाग के तत्वावधान में सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान एवं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जिले के 100 से अधिक प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया और नई कृषि योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत एवं जिलाधिकारी ने किसानों को कृषि यंत्र भी वितरित किए। इस दौरान कृषि,उद्यान,मत्स्य,रिप,पशुपालन विभाग द्वारा विभागीय स्टॉल स्थापित किए गए।
जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन किसानों के लिए परिवर्तनकारी पहल है जो न केवल कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाएगी बल्कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में सतत आगे बढ़ रहा है और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा आज पीएम धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भर मिशन की शुरुआत देश के आकांक्षी जिलों में की गई है।जिसमें प्रदेश के दो जिले अल्मोड़ा व चमोली भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत भारत सरकार की 36 अन्य योजनाओं के साथ समेकित इंटीग्रेटेड रूप में लागू किया जाएगा। जिससे किसानों को योजनाओं का समग्र लाभ एक साथ प्राप्त हो सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा आकांक्षी जिलों एवं आकांशी ब्लाकों में योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने किसानों से कहा कि वे अपनी भूमि की प्रकृति,जलवायु और स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार फसलों का चयन कर उत्पादन बढ़ा सकते हैं।जिलाधिकारी ने किसानों को वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों,फसल विविधिकरण, जैविक खेती और समूह आधारित खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा,सीएचओ डॉ.रजनीश सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
उत्तरकाशी 11 अक्टूबर 2025 सूचना
राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर पूसा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले में भी देखा गया। जिसमें जिले के किसानों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
शनिवार को जिला प्रेक्षागृह में कृषि विभाग के तत्वावधान में सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान एवं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जिले के 100 से अधिक प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया और नई कृषि योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत एवं जिलाधिकारी ने किसानों को कृषि यंत्र भी वितरित किए। इस दौरान कृषि,उद्यान,मत्स्य,रिप,पशुपालन विभाग द्वारा विभागीय स्टॉल स्थापित किए गए।
जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन किसानों के लिए परिवर्तनकारी पहल है जो न केवल कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाएगी बल्कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में सतत आगे बढ़ रहा है और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा आज पीएम धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भर मिशन की शुरुआत देश के आकांक्षी जिलों में की गई है।जिसमें प्रदेश के दो जिले अल्मोड़ा व चमोली भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत भारत सरकार की 36 अन्य योजनाओं के साथ समेकित इंटीग्रेटेड रूप में लागू किया जाएगा। जिससे किसानों को योजनाओं का समग्र लाभ एक साथ प्राप्त हो सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा आकांक्षी जिलों एवं आकांशी ब्लाकों में योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने किसानों से कहा कि वे अपनी भूमि की प्रकृति,जलवायु और स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार फसलों का चयन कर उत्पादन बढ़ा सकते हैं।जिलाधिकारी ने किसानों को वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों,फसल विविधिकरण, जैविक खेती और समूह आधारित खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा,सीएचओ डॉ.रजनीश सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
🟢🟢 *दिनांक 13 अक्टूबर 2025* को जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), उत्तरकाशी द्वारा मनेरा एक्सपीडिशन हॉस्टल में पर्यटन विभाग के *10 दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स* के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे *30 प्रशिक्षणार्थियों* को एक दिवसीय आपदा जन-जागरूकता प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
🟢🟢 यह प्रशिक्षण कार्यक्रम *जिलाधिकारी महोदय श्री प्रशांत आर्य एवं अपर जिलाधिकारी महोदया मुक्ता मिश्र के निर्देशानुसार,* तथा जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्री के.के. जोशी के पत्र/समन्वय में आयोजित किया गया।
🟢🟢 प्रशिक्षण का संचालन आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी के मास्टर ट्रेनर मस्तान भण्डारी द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को निम्नलिखित *महत्वपूर्ण विषयों पर सैद्धांतिक जानकारी एवं व्यवहारिक अभ्यास प्रदान* किया::--
✅ आपदाओं की प्रकृति एवं प्रकार (भूकंप, भूस्खलन, त्वरित बाढ़, वनाग्नि आदि)
✅ सेटेलाइट फोन संचालन की विधियाँ।
✅ आपदा से पूर्व, दौरान एवं पश्चात किए जाने वाले सुरक्षात्मक कदम।
✅ खोज एवं बचाव उपकरणों का प्रयोग।
✅ इम्प्रोवाइज्ड स्ट्रेचर निर्माण एवं मैन्युअल संचालन।
✅ प्राथमिक उपचार एवं CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) तकनीक।
✅ राज्य एवं जनपद स्तरीय आपातकालीन टोल-फ्री नंबरों की जानकारी।
🟢🟢 प्रशिक्षण के दौरान *आपदा जागरूकता से संबंधित पंपलेट्स* भी प्रतिभागियों के मध्य वितरित किए गए, जिससे वे आगे भी विषय संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकें।
🟢🟢 *आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुंसाई के मार्गदर्शन* में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किया गया। प्रशिक्षण में डीडीएमए की क्विक रिस्पॉन्स टीम , पर्यटन विभाग के प्रशिक्षकगण तथा अन्य सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहे।
🟢🟢 यह पहल पर्यटन क्षेत्र से जुड़े प्रशिक्षणार्थियों को *आपदा प्रबंधन के प्रति सजग एवं सक्षम बनाने* की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे वे भविष्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति का प्रभावी रूप से सामना कर सकें।
*With regards sir -- Master trainer, DDMA Uttarkashi*

*"देश विदेश की कुछ अन्य खास खबरें एवं ज्ञानवर्धक विश्लेषण देखिए ज्ञानवर्धक GANAG 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*
*डबल इंजन सरकार में शैक्षणिक व्यवस्था*
⚛️ 🔯 ✡️ 🕉️ ✡️ 🔯 ⚛️
*Ustad Nusrat Fateh Ali Khan — उस्ताद नुसरत फ़तेह अली खान*
( जन्म : 13. 10. 1948 - मृत्यु : 16. 08. 1997 )
आप महज़ एक सूफ़ी थे। आपका गाने के अलावा कोई धर्म नहीं था। *अत: आपका नाम ही काफी है, चाहे पंडित हों या उस्ताद, संगीत के सुर और तान के माध्यम से अलौकिक वितान और ऊँचाईयों को छूने वाले जादूगर... परवेज़ फतेह अली खान उर्फ़ "उस्ताद नुसरत फ़तेह अली ख़ान साहब"*
1️⃣
https://youtu.be/f3dnF-GmscM?si=Trz7Ms9_p9AwpAyD
2️⃣
https://youtu.be/d7AqPH-LgmI?si=GxYAMVGblFnDwaXr
3️⃣
https://youtu.be/hysF1MwCHds?si=95_E-V08bPsgVUwk
4️⃣
https://youtu.be/xs7tN0A7RC8?si=IlffNIAAOunb65Uj
पेरिस, फ्राँस में हुये एक कार्यक्रम में वहाँ की रॉक स्टार और पॉप स्टार सुनने वाली जनता, जिन्हें हिन्दी, उर्दू या हिंदुस्तानी ज़ुबान का ना तो कोई इल्म था ना ही कोई समझ, मैदान में खचाखच भरी ऐसी जनता की भीड़ को *राधा–कान्हा के प्रेम गीत और अमिर ख़ुसरो के सूफ़ी संगीत आदि* पर 12 (बारह) घंटे तक झूमने और नाचने हेतु मजबूर कर देने वाले दुनियाँ के बेहतरीन गायकों में अव्वल स्थान प्राप्त *"उस्ताद नुसरत फ़तेह अली ख़ान साहब"* को उनके जन्मदिवस के अवसर पर पुण्य स्मरण करते हुये आकाश भर शुभकामनायें एवं कोटि कोटि नमन !
आपके कंठ में साक्षात सरस्वती विराजती थीं! आपकी आवाज़ को सुन कर सच में यह महसूस और अहसास होता है कि *"संगीत"* आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का सर्वोत्तम माध्यम है !
उस्ताद नुसरत फ़तेह अली खान का जन्म 13 अक्टूबर 1948 को फैसलाबाद, पंजाब, पाकिस्तान में हुआ था। आपका असली नाम परवेज़ फ़तेह अली खान था। आपके वालिद या पिता फ़तेह अली खान तत्कालीन भारत के मशहूर कव्वाल हुआ करते थे। आपका खानदान पिछले 600 सालों से क़व्वाली गाते आ रहा था। आपने पहले अपने पिता से तबला बजाना सीखा। बाद में आपने अपने चाचा *सलामत अली खान* से हारमोनियम का ज्ञान हासिल किया। आप जब 16 साल के थे तब आपके पिताजी की मौत हो गयी थी। *आपने अपने पिताजी की श्रद्धांजलि सभा में आयोजित क़व्वाली कार्यक्रम (प्रोग्राम) में पहली बार लोगों के सामने आकर क़व्वाली गाई थी।*
आपके पिता आपको कव्वाल नहीं बनाना चाहते थे। वे समझते थे कि क़व्वाली में गायक का ओहदा और दर्जा एक छोटे आदमी जैसा होता है। अत: वे नुसरत साहब को डॉक्टर बनाना चाहते थे।
आपको अपने पिता की मौत के लगभग 10 दिन बाद एक रात सपना आया जिसमें फ़तेह अली खान साहब नुसरत से कहते हैं कि तुम्हें आगे जाकर कव्वाल बनना है और क़व्वाली पढ़नी है।फिर आपने अपने चाचा सलामत अली खान और मुबारक अली खान के साथ छोटे पैमाने पर क़व्वाली गाना शुरू कर दिया।
अपने चाचा मुबारक अली खान की मौत के बाद आप अपने परिवार के मुख्य कव्वाल बन गये। उस समय आपकी क़व्वाली पार्टी का नाम *“नुसरत फ़तेह अली खान, मुजाहिद मुबारक अली खान कव्वाल एंड पार्टी”* हुआ करता था।
नुसरत फ़तेह अली खान का नाम तब परवेज़ फ़तेह अली खान था जब वे गुलाम घौस समदानी के पास गये थे। वहाँ आपकी कला के बारे में जानकर गुलाम घौस समदानी साहब ने इन्हें नुसरत नाम दिया था। *"नुसरत"* का अर्थ होता है *विजय, जीत।* उन्होंने (गुलाम घौस समदानी ) कहा था की नुसरत एक दिन बहुत ही बड़ा कव्वाल बनेगा और परिवार का नाम दुनियाँ में रौशन करेगा।
*“ हक़ अली अली मौला अली अली ”* नामक क़व्वाली ने नुसरत का नाम अचानक पूरी दुनियाँ के सामने ला कर रख दिया। इसके बाद आपने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उस समय इनके नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा 125+ क़व्वालियों के गाने का रिकॉर्ड था। इनके साथ इनके भाई फर्रुख फतेह अली खान और कई चचेरे भाई भी गाते या बजाते थे। उनके साथ दिलदार हुसैन नाम के तबला वादक हुआ करते थे।
*साँसों की माला पे सिमरु मैं पी का नाम* और मुझे देखो ख्वाइश-ए-जाने-जा मैं वही हूँ अन्वर-ए-नींमजान
तुम्हें इतना होश था जब कहाँ
ना चलाओ इस तरह तुम ज़ुबाँ
करो मेरा शुक्रिया मेहरबान
तुम्हें बात करना सीखा दिया
ये जो हल्का हल्का सुरूर है.......
Remembering the Renowned Pakistani Musician, primarily a singer of Qawwali, the Devotional Music of the Sufis *Ustad Nusrat Fateh Ali Khan* ( Born : 13 October 1948 – Died : 16 August 1997) on his Birth Anniversary today.
Considered one of the greatest voices ever recorded, Ustad Nusrat Fateh Ali Khan possessed an extraordinary range of vocal abilities and could perform at a high level of intensity for several hours. Extending the 600-year old Qawwali tradition of his family, Khan is widely credited with introducing Qawwali music to international audiences. He is popularly known as "Shahenshah-e-Qawwali", meaning "The King of Kings of Qawwali".
Born in Faisalabad, Pakistan, Ustad Nusrat Fateh Ali Khan had his first public performance at age of 16, at his father's chelum. He became the head of the family qawwali party in 1971. He was signed by Oriental Star Agencies, Birmingham, England, in the early 1980s. Khan went on to release movie scores and albums in Europe, India, Japan, Pakistan, and the U.S.A. He engaged in collaborations and experiments with Western artists, becoming a well-known world music artist. He toured extensively, performing in over 40 countries.
Ustad Nusrat Fateh Ali Khan was born in a Punjabi family in the city of Faisalabad, shortly after the Partition of India during which his family moved from their native city of Jalandhar, in East Punjab, India to Layallpur, West Punjab in the newly created state of Pakistan. He was the fifth child and first son of Fateh Ali Khan, a musicologist, vocalist, instrumentalist, and Qawwal. Khan's family, which included four older sisters and a younger brother, Farrukh Fateh Ali Khan, grew up in central Faisalabad. Initially, his father did not want Khan to follow the family's vocation. He had his heart set on Khan choosing a much more respectable career path and becoming a doctor, because he felt Qawwali artists had low social status. However, Khan showed such an aptitude for, and interest in, Qawwali that his father finally relented.
In 1971, after the death of Mubarak Ali Khan, Khan became the official leader of the family Qawwali party and the party became known as Nusrat Fateh Ali Khan, Mujahid Mubarak Ali Khan & Party. Khan's first public performance as the leader of the Qawwali party was at a studio recording broadcast as part of an annual music festival organised by Radio Pakistan, known as Jashn-e-Baharan. Khan sang mainly in Urdu and Punjabi and occasionally in Persian, Braj Bhasha and Hindi. His first major hit in Pakistan was the song Haq Ali Ali, which was performed in a traditional style and with traditional instrumentation. The song featured restrained use of Khan's sargam improvisations.
In 1979, Ustad Nusrat Fateh Ali Khan married his first cousin, Naheed (the daughter of Fateh Ali Khan's brother, Salamat Ali Khan); they had one daughter, Nida.
Ustad Nusrat Fateh Ali Khan is widely considered to be the most important qawwal in history. In 1987, Khan received the President of Pakistan’s Award for Pride of Performance for his contribution to Pakistani music. In 1995 he received the UNESCO Music Prize. In 1996 he was awarded Grand Prix des Amériques at Montreal World Film Festival for exceptional contribution to the art of cinema. In the same year, Khan received the Arts and Culture Prize of the Fukuoka Asian Culture Prizes. In 2005, Khan received the "Legends" award at the UK Asian Music Awards. Time magazine's issue of 06 November 2006, "60 Years of Asian Heroes", lists him as one of the top 12 artists and thinkers in the last 60 years. He also appeared on NPR's 50 Great Voices list in 2010. In August 2010 he was included in CNN's list of the twenty most iconic musicians from the past fifty years. In 2008, Khan was listed in 14th position in UGO's list of the best singers of all time.
*Many honorary Titles were bestowed upon Khan during his 25-year music career. He was given the title of Ustad after performing classical music at a function in Lahore on his father's Death Anniversary.*
🙏 🌹 📘 ✍️ 📘 🌹 🙏



































No comments:
Post a Comment