भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*पुलिस व परिवहन की टीम ने स्कूली छात्र-छात्राओं को पढाया यातायात नियमों का पाठ*
सडक सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता बढाने के उद्देश्य से *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के अन्तर्गत आज 15 अक्टूबर 2025 को *यातायात पुलिस व आरटीओ उत्तरकाशी की टीम द्वारा संयुक्त रुप से ऐन्जल इण्टरनेशनल अकादमी, मातली में “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा कार्यक्रम” आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा की व्यापक जानकारी* दी गयी। *निरीक्षक यातायात श्री संजय सिंह रौथांण* द्वारा छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों, नाबालिग द्वारा वाहन न चलाने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवर स्पीड, बाइट स्टण्टिंग, तीन सवारी आदि की जानकारी देकर जागरुक किया गया।
*एआरटीओ सुश्री स्वर्णा नौटियाल* द्वारा बच्चों को ट्रैफिक सिग्नल व यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के साथ सड़क सुरक्षा के नियमों की उपयोगिता बतायी गयी।
“सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा कार्यक्रम” के अन्तर्गत स्कूल द्वारा बच्चों के लिये पेंटिग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा बढ-चढकर प्रतिभाग कर रोड सेफ्टी व ट्रैफिक सिग्नल पर आकर्षक पेंटिग बनायी गयी।
*पुलिस ने छात्र/छात्राओं व ग्रामीणों को साइबर व महिला सुरक्षा का पढाया पाठ*
समाज में नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुकता बढाने के उद्देश्य से *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के अंतर्गत *थाना पुरोला पुलिस की टीम द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज डामटा तथा राजकीय इण्टर कॉलेज बर्नीगाड* में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर स्कूली छात्र/छात्राओं को नशा, साइबर, महिला अपराध व सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत किया गया । सभी छात्र/छात्रओं को नशे से दूरी तथा स्वस्थ जीवन शैली व उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्ग दर्शन किया गया। वर्तमान डीजिटल युग में सभी को ऑनलाइन व सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर सावधानी बरतते हुये *साइबर फिशिंग, डिजिटल अरेस्ट, फेक कॉल, मैसेज, लिंक, ईमेल आदि* के सम्बन्ध में व्यापक जानकारी देते हुये साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 की उपयोगिता बताई गयी । छात्राओं को बाल व महिला अपराधों, डायल 112 व गौरा शक्ति एप्प की जानकारी दी गयी। शिविर के दौरान पुलिस द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति भी जागरुक किया गया।
*वहीं थाना धरासू पुलिस की टीम द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज चिन्यालीसौड में छात्र/छात्राओं को तथा पैंथर गांव* मे जाकर वरिष्ट नागरिकों व ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर तथा महिला अपराधों की व्यापक जानकारी दी गयी। युवाओं को नशे से दूरी बनाने तथा अपने आस-पास के समाज को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया।
*मनेरी पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को साईबर व महिला अपराधों के प्रति किया गया जागरुक।*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में आज 14.10.2025 को *कोतवाली मनेरी पुलिस टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज मनेरी में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को साइबर, बाल/महिला सम्बन्धी अपराध व यातायात नियमों की जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया।* छात्र/छात्राओं को वर्तमान में बढ रहे साइबर अपराधों के प्रति सचेत करते हुये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते समय सावधानी बरतने, अनजान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, फोन पर प्राप्त ओटीपी को किसी के साथ शेयर न करने तथा अनजान ई-मेल / मैसेज सावधानी बरतने तथा अज्ञात लिंक को क्लिक न करने आदि के सम्बन्ध में भलि-भांति जागरुक करते हुये साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 की जानकारी दी गयी। छात्राओं को बाल तथा महिला अपराधों के प्रति सचेत करते हुये डायल 112 तथ उत्तराखण्ड पुलिस एप्प की उपयोगिता बताई गयी

*नवनियुक्त एसएचओ ने ली व्यापार मण्डल, सीएलजी मेम्बर्स व सम्भ्रान्त नागरिको की मीटिंग।*
*थाना धरासू के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक, श्री मनोज असवाल* द्वारा आज 14.10.2025 को स्थानीय व्यापार मण्ड़ल, सीएलजी मेम्बर्स एवं संभ्रान्त नागरिकों के साथ परिचायक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी मे अपराध नियन्त्र्ण पुलिस तथा यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा-परिचर्चा की गयी। प्रबुद्धजनों के सुझाव/समस्याये सुनते हुये शत प्रतिशत कार्यवाही का भरोसा दिया गया। आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु उपस्थित नागरिकों से सुझाव आमत्रिंत करते हुये पुलिस को आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने की अपील की गयी। सभी को दीपावली के दौरान पटाखों को बेचने के लिये लाईसेंस प्राप्त करने, आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करने एवं चिन्यालीसौड बाजार में अनावश्यक अतिक्रमण हटाने आदि की हिदायत दी गयी।
गोष्ठी में *व्यापार मण्ड़ल चिन्यालीसौड, पीपलमण्डी, सुलीठांग, नागणी, बड़ेथी के पदाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय पत्रकार बन्धु एवं संभ्रान्त व्यक्ति* मौजूद रहे।
*दीपावली के दौरान उत्तरकाशी में डायवर्ट रहेगा यातायात।*
आगामी त्योहारी सीजन (दीपावली) के दौरान बाजार में खरीददारी, भीडभाड़, व्यवस्थित यातायात प्रबन्धन, जनसुविधा व जनसुरक्षा के मध्यनजर उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में यातायात को डायवर्ट किया गया है। त्योहारी सीजन के दौरान 15- 23 अक्टूबर 2025 तक उत्तरकाशी शहर का यातायात प्लान निम्नवत रहेगा।
▪️धरासू की तरफ से आने वाले यातायात को बडेथी बाईपास से डायवर्ट किया गया है। वाहनों को ट्रक यूनियन पार्किग जोशियाड़ा में पार्क कर सभी बाजार में लिए पैदल आवागमन करेंगे। गंगोत्री की ओर जाने वाला यातायात भी इसी रुट का प्रयोग करेंगे।
▪️भटवाड़ी/गंगोत्री की ओर से उत्तरकाशी आने वाली टैक्सी वाहनों को भद्री स्टैण्ड तक आने की अनुमति रहेगी तथा निजी वाहनों को संस्कृत महाविद्यालय से भद्री स्टैण्ड के मध्य रोड़ के दोनो ओर पार्क कराने की व्यवस्था की गयी है। भीड़ /यातायात दबाव अधिक बढने की स्थिति में तेखला पुल से वाहनों को डायवर्ट कर इन्द्रावती/जोशियाड़ा पार्किंग में पार्क करवाया जायेगा।
▪️ धौंतरी/मानपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था इन्द्रावती पुल पार्किंग में रहेगी, जहां से लोग बाजार में पैदल आवागमन करेंगे।
*नोट-* 1- रोटेशन की बसों तथा आवश्यक सेवाओं को छोडकर अन्य सभी वाहनों पर उक्त यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।
2-यातायात डायवर्जन के दौरान बाहरी वाहनों का प्रातः 09:00 से रात्रि 09:00 तक बाजार क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।
कृपया सभी यातायात प्लान को फॉलो कर यातायात एवं पुलिस व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
*हर्षिल पुलिस द्वारा 1 वारंटी को किया गया गिरफ्तार।*
वांछित अपराधी/ वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे मा0 न्यायालय उत्तरकाशी से धारा 138 NI Act मे जारी वारन्ट से सम्बंधित वारंटी विपिन पुत्र भरपूर लाल निवासी ग्राम मुखवा थाना हर्षिल, उत्तरकाशी को हर्षिल पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में पेश किया गया।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1–अ0उ0नि0 सुनील तोमर
2–कानि0 कुलदीप तोमर
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी 15 अक्टूबर सूचना।* जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के सख्त निर्देश पर दीपावली त्योहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का छापेमारी अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा।
अभियान के तहत विभाग की टीम ने दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा उत्तरकाशी शहर के मॉल रोड, मेन मार्केट,जोशियाडा बाजार मे खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया जिसमें जनरल स्टोर ,मिठाई की दुकान आदि सम्मिलित थे। टीम द्वारा कुल 4 नमूने संग्रहित किए गए जिसमें एक घी के ,एक छेना मिठाई ,एक काजू कतली और एक सोन पापडी का शामिल है। दीपावली त्योहार को देखते हुए आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
सहायक आयुक्त खाद्य संरक्षा अश्विन सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह अभियान त्योहार को देखते हुए आगे भी जारी रहेगा,जिससे मिलावटखोरों पर अंकुश लगाया जा सके।
🛑🛑 उत्तरकाशी, 15 अक्टूबर 2025
*विकासखण्ड चिन्यालीसौड़ के दिचली में 24 अक्टूबर को लगेगा बहुउद्देशीय शिविर*
*जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जाएगा जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन*
जनपद स्तर पर संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने एवं समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को विकासखण्ड चिन्यालीसौड़ के रा.इ.का. दिचली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
रा.इ.का. दिचली में आयोजित इस बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा आसपास व दूरस्थ क्षेत्रों के पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को भी कार्यक्रम में सुना जाएगा और उनके त्वरित निस्तारण की कार्यवाही की जाएगी।
बहुउद्देशीय शिविर में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को आदेशित किया है कि अपने विकासखंड अधिकारियों के साथ सम्बंधित अभिलेखों के साथ स्वयं अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उक्त जनसुनवाई एवं बहुउद्देशीय शिविर के सफल आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी को ऑल ओवर इंचार्ज नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने आमजन से अपेक्षा की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए शिविर में प्रतिभाग करें।
मंगलवार शाम को जनपद के मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल को उनके स्थानांतरण पर जीएमवीएन में आयोजित एक कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गई। श्री सेमवाल का स्थानांतरण मुख्य विकास अधिकारी से देहरादून में निदेशक उद्यान विभाग पद पर हुआ है।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी और उपस्थित अधिकारीगणों ने उन्हें पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया और उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने श्री सेमवाल के कार्यकाल की सराहना की और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी कर्मठता, लगन और सकारात्मक दृष्टिकोण से जिले के विकास कार्यों को नई दिशा दी। विशेष रूप से धराली आपदा, चारधाम यात्रा के दौरान यमुनोत्री धाम यात्रा के नोडल के रूप में तथा जनपद में नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान उनके द्वारा सराहनीय कार्य किए गए।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि श्री सेमवाल ने एक कुशल और अनुभवी प्रशासक के रूप में उत्कृष्ट कार्य किए हैं। प्रशासक के तौर पर जनपद में व्यवस्था संचालन में उनका सहयोग हमेशा याद रखा जाएगा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कार्यकाल उनके लिए बेहद संतोषजनक रहा और सभी का भरपूर सहयोग मिला, जिसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे।
कार्यक्रम में एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम देवानंद शर्मा,परियोजना निदेशक अजय सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, सीएचओ रजनीश कुमार, डीटीडीओ केके जोशी, डीएसओ आशीष कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को समय 19:30:10 (IST) पर भूकंप दर्ज किया गया है।
📍 स्थान: उत्तरकाशी, उत्तराखंड (एपिसेंटर – उत्तराखंड-हिमाचल सीमा, मोरी ब्लॉक के निकट)
📊 तीव्रता (Magnitude): 3.6
📏 गहराई (Depth): 5 किलोमीटर
🌐 अक्षांश / देशांतर (Lat, Long): 31.15°, 77.99°
जिला प्रशासन द्वारा स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। अब तक किसी प्रकार की हानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
*उत्तरकाशी 14 अक्टूबर
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के सख्त निर्देश पर दीपावली त्योहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का छापेमारी अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा।
अभियान के तहत विभाग की टीम ने तिलोथ बाजार,मानपुर और धौंतरी बाजार तक विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जनरल स्टोर और मिठाई की दुकानों पर विशेष ध्यान दिया गया।
छापेमारी के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए कुल चार नमूने संग्रहित किए गए। जिसमें एक घी का, एक मिठाई का और दो तेल के नमूने शामिल हैं। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त खाद्य संरक्षा अश्विन सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह अभियान त्योहार को देखते हुए आगे भी जारी रहेगा,जिससे मिलावटखोरों पर अंकुश लगाया जा सके।
🛑🛑उत्तरकाशी, 14 अक्टूबर 2025
*समस्याओं के निस्तारण में देरी पर होगी कार्यवाही: जिलाधिकारी*
*जिलाधिकारी के जनता मिलन कार्यक्रम में 34 समस्याएं की गई दर्ज*
*जिलाधिकारी ने आपदा के दौरान राफ्टिंग के सामान बह जाने पर इंश्योरेंस क्लेम देने में हीलाहवाली करने पर दिए कार्यवाही करने के निर्देश*
*जनता मिलन कार्यक्रम में अनुपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी : जिलाधिकारी*
*अगले माह अस्सी गंगा घाटी अगोड़ा में लगाया जाए बहुउद्देशीय शिविर: जिलाधिकारी*
जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 34 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें अधिकांश समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं हेतु संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी दर्ज शिकायतों का 7–10 दिनों के अंदर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जनता मिलन कार्यक्रम में शिकायतकर्ता चिरंजी प्रसाद अवस्थी द्वारा बताया गया कि धरासू ताराकोट जिब्या मार्ग पर 4 पुलों का निर्माण ब्रिडकुल द्वारा कराया गया है। जिन पर एप्रोच रोड और सेफ्टी वॉल का निर्माण नहीं हुआ है जिसको लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी हैं जिलाधिकारी द्वारा इस पर अधिशासी अभियंता ब्रिडकुल से कारण जाना और इस पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सेवानिवृत्त रेंजर किशोरी लाल द्वारा कार्यकाल के दौरान कराए गए कार्यों के बिल भुगतान संबंधी शिकायत को प्रभागीय वनाधिकारी को जल्द निस्तारण हेतु निर्देशित किया जिसमें डीएफओ द्वारा बताया कि शासन से स्वीकृति होने के बाद भुगतान किया जाएगा। भटवाड़ी तहसील के ढासला के कमेड़ा तोक में हो रहे भूधंसाव की शिकायत पर भू वैज्ञानिक को सर्वे करने के आदेश दिया है।
एक अन्य शिकायतकर्ता द्वारा आपदा में राफ्टिंग के सामान बह जाने के कारण इंश्योरेन्स क्लेम में आ रही शिकायत को लेकर अवगत कराया जिसपर जिलाधिकारी ने आवश्यक करवाई करने के निर्देश दिए।
*सही जानकारी नहीं दिए जाने पर अधिशासी अभियंता को लगाई कड़ी फटकार*
ग्राम प्रधान अलेथ कविता रावत द्वारा लोनिवि की सड़क से मलबा सिंचित खेतों में डाले जाने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी भटवाड़ी से इसके संदर्भ में सही जानकारी नहीं दिए जाने पर कड़ी फटकार लगाई तथा तत्काल मलबा हटवाने के निर्देश दिये। साथ ही एडीएम मुक्त मिश्रा को संबंधित विभाग के बारे में प्राप्त हो रही अनियमितताओं की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
सिल्याण गांव में हो रहे भूधंसाव की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल आपदा से प्रोटेक्शन कार्य करने हेतु स्वीकृति प्रदान की है।
*दिव्यांग बालिका के परिवार का बीपीएल कार्ड बनाने को लेकर करे कार्यवाही: जिलाधिकारी*
एक दिव्यांग बालिका कुमारी समीक्षा जिसके द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनवाने हेतु सहायता मांगी जिसमें जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी और डीपीआरओ को अवश्य कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।
एक फरियादी द्वारा जनता मिलन कार्यक्रम में रोजगार को लेकर आवेदन किया जिस पर महिला कल्याण विभाग डुंडा द्वारा एजेंसी के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम हर महीने दूसरे और चतुर्थ मंगलवार को नियमित रूप से संचालित किया जाएगा। जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। और कार्यक्रम में दर्ज समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं शिथिलता नहीं होनी चाहिए, स्थिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यक्रम में अपरजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार, पीडी अजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत, डीटीडीओ केके जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, एआरटीओ रत्नाकर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे और यमुना वैली के अधिकारी वीसी के माध्यम जुड़े रहे।
उत्तरकाशी जनपद के मातली स्थित आंचल दुग्ध डेरी ग्रामीण पशुपालकों की आजीविका सशक्त बनाने का केंद्र बन गई है। जिले के दूरस्थ गांवों से पशुपालक प्रतिदिन दूध लाकर डेरी में उचित मूल्य पर बेच रहे हैं, जिससे उनकी आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। राज्य सरकार द्वारा डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से दी जा रही दूध प्रोत्साहन राशि से पशुपालकों को सीधा लाभ मिल रहा है, इसके अतिरिक्त विभिन्न लाभ दी जा रही है। इससे दुग्ध व्यवसाय को नई दिशा और रफ्तार मिली है तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो रही है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार का उद्देश्य दुग्ध उत्पादन को आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार से जोड़ना है, ताकि गांवों में आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले। सरकार ने दूध उत्पादों से जीएसटी हटाकर उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत दी है। इससे दीपावली के पर्व पर दूध से बनी मिठाइयाँ आम जनता को पहले की तुलना में सस्ते दामों पर मिलेंगी।
डेरी से जुड़े कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले दूध की गुणवत्ता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। प्रत्येक खेप की जांच के बाद ही दूध उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा रहा है। इस पहल से न केवल पशुपालकों को आर्थिक लाभ हो रहा है, बल्कि उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित दूध भी उपलब्ध हो रहा है।गांवों की खुशहाली का केंद्र बनी मातली की आंचल दुग्ध डेयरी, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता उत्तराखण्ड।
#RuralEmpowerment
#AanchalDairy
#Uttarkashi
#Uttarakhand


































No comments:
Post a Comment