*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, October 16, 2025

*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*


*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

*उत्तरकाशी, 16 अक्टूबर 2025*

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में जनपद के विकासखण्ड भटवाड़ी के अन्तर्गत धराली में दिनांक 5 अगस्त 2025 को आई आपदा के सम्बन्ध में गठित समिति की रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किये जाने के सम्बन्ध में हुई बैठक में वीसी के माध्यम से प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड शासन द्वारा जनपद की तहसील भटवाड़ी के धराली एवं आस–पास के क्षेत्रों में 5 अगस्त 2025 को घटित हुई प्राकृतिक आपदा के कारण जनहानि एवं विभिन्न प्रकार की परिसम्पत्तियों को हुई क्षति के संबंध में 03 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। समिति में सचिव राजस्व डॉ. एस एन पाण्डेय (अध्यक्ष), मुख्य कार्याधिकारी यूकाडा डॉ.आशीष चौहान एवं अपर सचिव हिमांशु खुराना शामिल थे। यह समिति प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, उनकी आजीविका को सुदृढ एवं स्थिर बनाये आदि के उद्देश से समस्त पहलुओं का परीक्षण प्रभावित व्यक्तियों, जनप्रतिनियों तथा जिला प्रशासन आदि से विचार-विमर्श के उपरान्त संस्तुति उपलब्ध कराये जाने हेतु गठित की गई थी।
समिति ने मृतक,लापता व घायल व्यक्तियों के परिवारजनों के लिए राहत राशि के वितरण, क्षतिग्रस्त संपत्तियों , पशुधन क्षति, कृषि भूमि को हुए नुकसान,आजीविका सहायता उपलब्ध कराने के साथ–साथ दीर्घकालिक पुनर्वास योजना एवं पुनर्निर्माण ढांचा से संबंधित सिफारिश प्रस्तुत की है।

मुख्य सचिव द्वारा जिलाधिकारी प्रशांत आर्य से समिति द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के संबंध में बिंदुवार चर्चा की गई तथा उक्त के संदर्भ में  पुनर्स्थापना और आजीविका संवर्द्धन के लिए अन्य उपयोगी सुझाव भी मांगे हैं।

बैठक में डीएफओ डीपी बलूनी, अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी शालिनी नेगी, डीडीएमओ शार्दुल गुसाईं सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।





🛑🛑 उत्तरकाशी , 16 अक्टूबर 2025 

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद उत्तरकाशी में अवस्थित तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा-01 पुरोला (अ.जा.), 02-यमुनोत्री एवं 03-गंगोत्री में सम्मिलित कुल 544 मतदेय स्थलों के सापेक्ष संशोधन / परिवर्तन / पुर्ननिर्धारण के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।  01-पुरोला (अ.जा.) में कुल 09 नये मतदेय स्थल एवं 02-यमुनोत्री में 05 नये मतदेय स्थल सृजित किये जाने संबंधी प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिन पर आयोग द्वारा अनुमोदन प्राप्त होने के उपरान्त वर्तमान में 01-पुरोला (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 196 मतदेय स्थल, 02-यमुनोत्री में कुल 183 मतदेय स्थल एवं 03-गंगोत्री विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 179 मतदेय स्थल हो गये हैं। इस प्रकार जनपद उत्तरकाशी में तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में वर्तमान में कुल 558 मतदेय स्थल हो गये हैं।

इसके अतिरिक्त जनपद में कुल 23 भवनों के नाम संशोधन एवं 01 भवन परिवर्तन के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिन पर भी आयोग द्वारा अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।

14 नए मतदेय स्थलों में पुरोला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दणमाणा, कुफारा, मैराणा, बिणाई, कुमोला, किरोली, डाण्डागांव, जखोल पश्चिमी भाग, मुंगरा तथा यमुनोत्री विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जुणगा, सर्प, कोटी (मणपा), राजगढी, नन्दगांव शामिल हैं।
*एडवेंचर इन उत्तरकाशी थीम पर राज्य स्थापना दिवस पर भव्य फोटो प्रदर्शनी,फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन।* 

 *उत्तरकाशी,16 अक्टूबर सूचना –* राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जनपद को साहसिक पर्यटन की दृष्टि से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से एक भव्य फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर पर्यटन विभाग ने इस महत्वपूर्ण आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए जनपद के फोटोग्राफर एसोसिएशन और स्थानीय फोटोग्राफरों के साथ एक बैठक आयोजित की।

जानकारी देते हुए जिला पर्यटन विकास अधिकारी के.के.जोशी ने बताया कि प्रदर्शनी की थीम "एडवेंचर इन उत्तरकाशी" निर्धारित की गई है। इस थीम के अंतर्गत ट्रैकिंग,पर्वतारोहण,बुग्याल पर्यटन,रिवर राफ्टिंग जैसे साहसिक गतिविधियों के साथ ही पारंपरिक शैली के घर,होम स्टे को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य युवाओं और पर्यटकों को जनपद की रोमांचकारी संभावनाओं से अवगत कराना है। उन्होंने बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें जनपद के सभी फोटोग्राफर भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को कम से कम 4K रिज़ोल्यूशन की उच्च गुणवत्ता वाली फोटोज़ जैसे – ट्रैक रूट्स, हिमाच्छादित चोटियाँ, सुंदर बुग्याल, पारंपरिक पहाड़ी घर या होमस्टे आदि की तस्वीरें 25 अक्टूबर 2025 तक ईमेल (adventureinuttarkashi@gmail.com) पर भेजनी होगी। साथ ही फोटो के साथ विवरण अनिवार्य रूप से देना होगा, जिसमें व्यू प्वाइंट, स्थान, पर्वत या स्थल का नाम शामिल होना चाहिए। चयनित 20 सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों को राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। चयन प्रक्रिया 25 से 30 अक्टूबर के बीच संपन्न होगी। अधिक जानकारी के लिए फोटोग्राफर एसोसिएशन एवं पर्यटन विभाग में सम्पर्क किया जा सकता है। 

   जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि यह आयोजन उत्तरकाशी की प्राकृतिक समृद्धि, सांस्कृतिक विरासत और एडवेंचर टूरिज्म की संभावनाओं को उजागर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा

*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 कल 15 अक्टूबर 2025 की रात्रि मे कुछ शिकायतकर्ताओं द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर उत्तरकाशी बाजार, पेट्रोल पम्प के निकट एक रेस्टोरेंट के स्टाफ द्वारा खाद्य सामग्री में थूककर लोगों की धार्मिक भावना आहत करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर उक्त मामले में पुलिस द्वारा रेस्टोरेन्ट के स्टाफ के विरुद्ध खाद्य पदार्थों मे गंदगी, थूककर लोगों की धार्मिक भावना आहत करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)b व 274 के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा प्रेषित रेस्टोरेन्ट लाईसेन्स निरस्तीकरण की रिपोर्ट पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सम्बन्धित रेस्टोरेंट का लाईसेन्स निरस्त की कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। कृपया सभी कानून, शान्ति व्यवस्था तथा सामाजिक सौहार्द बनाये रखें।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here