उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516
धनतेरस, दीपावली पर्व को लेकर उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद*
*बाजार/भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात*
धनतेरस, दीपावली पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु *श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद है। त्योहार के दौरान शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था/यातायात व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु बाजार/ भीड़-भाड वाले क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है। आज दिनांक 18 सितम्बर 2025 को *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी श्रीमती भावना कैंथोला व प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री मनोज असवाल* के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी व धरासू पुलिस टीम द्वारा उत्तरकाशी एवं धरासू क्षेत्र में पटाखों की दुकानों का सत्यापन कर उनके द्वारा ली गयी अनुमति को चेक किया गया। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में फायर कर्मियों को फायर टेंडर के साथ नियुक्त कर पटाखा विक्रेताओं को सुरक्षा सम्बन्धी सभी मानकों का पालन करने तथा अनावश्यक अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गयी। पुलिस सहायता हेतु डायल 112 पर कॉल करने हेतु बताया गया।
धनतेरस का यह शुभ दिन आपके जीवन को धन, खुशियों और अनंत सफलता से भर दे।
शुभ धनतेरस...
#धनतेरस
#UKPoliceHaiSaath
https://www.instagram.com/reel/DP72jdfk3Zm/?igsh=MTU3Z3o4MHQ2d2xjbw==*
एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी*
*दीपावली पर्व के दृष्टिगत संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि एवं सघन चैकिंग के दिये निर्देश*
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा आज 17.10.2025 को पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गई। मीटिंग में उनके द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्याएं सुनी गयी।
विगत माह सितम्बर 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना मोरी व बडकोट के 02 पुलिस कर्मियों को *“मैन ऑफ द मंथ”* घोषित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
*1-* कानि0 गणेश राणा- थाना मोरी
*2-* म0कानि0 रेखा-थाना बडकोट
*क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी/बडकोट सहित कोतवाली/थाना प्रभारियों* को आगामी त्योहार (दीपावली) के दृष्टिगत अतिरिक्त सावधानी एवं सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये। त्योहार के दौरान बाजारों में खरीदारी के चलते भीड़ बढने तथा जाम की समस्या से निपटने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त करने व यातायात प्लान तैयार कर यातायात को सुचारु/ सुव्यवस्थित बनाये रखने के निर्देश दिये गये। संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु बैरियर/चैक पोस्ट पर चौकसी बरतते हुये सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
सीसीटीएनएस व अन्य ऑनलाइन पोर्टलों की समीक्षा करते हुये सभी अधिकारी/कर्मियों को पोर्टल के संचालन व अपडेट रखने के सम्बन्ध में जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये। बीट कर्मियों को अपने-अपने बीट में नियमित भ्रमण व निगरानी रखने, अपराध नियंत्रण व कानून एवं शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में जरुरी हिदायतें दी गयी ।
अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बाहरी देश/ प्रान्तों से जनपद में निवासरत व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन हेतु लगातार सत्यापन अभियान चलाने तथा संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिये गये।
मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा लम्बित विवेचना, प्रार्थना पत्र, समन, वारण्ट आदि के त्वरित निस्तारण के साथ अवैध नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करों पर लगातार नकेल कसने तथा नशा उन्मूलन, साइबर, महिला व अन्य अपराधों के प्रति जनजागरुकता बढाने के निर्देश दिये गये।
*मासिक अपराध गोष्टी में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी, प्रतिसार निरीक्षक श्री शिवकुमार, प्रभारी एसओजी श्री प्रमोद उनियाल, निरीक्षक दूरसंचार श्री सचिन कुमार, सभी थाना/कोतवाली/स्टेशन/शाखा प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।*
कल दिनांक 19.10.2025 की रात्रि को *थानाध्यक्ष बडकोट श्री दीपक कठैत* के नेतृत्व में बडकोट पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थल बडकोट बाजार क्षेत्र में *शराब पीकर उपद्रव मचाने वाले 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया ।*
कृपया दीपावली के पर्व को प्यार, प्रेम, उत्साह व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें, पुलिस टीमें लगातार गश्त/निगरानी कर रही हैं। सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हुडदंग मचाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।**10 लीटर कच्ची शराब के साथ 1 गिरफ्तार*
अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये थाना मोरी पुलिस टीम द्वारा चिंवा कलीच तिराह चिंवा रोड से *राजू पुत्र राम सिंह निवासी खगवाड़ी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।* अभियुक्त के विरुद्ध थाना मोरी पर आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पुलिस टीम-*
1- अ0उ0नि0 भगत राम नौटियाल
2- हे0कानि0 दिनेश पंवार
3–कानि0 रविन्द्र सिंह
*एक और चरस तस्कर को उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*735 ग्राम अवैध चरस बरामद, थाना बड़कोट में मुकदमा दर्ज*
*श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही कर रही है, त्योहारी सीजन के दृष्टिगत उत्तरकाशी पुलिस का सघन चैकिंग अभियान जारी है। कोतवाली मनेरी क्षेत्र से चरस के साथ एक युवक की गिरफ्तारी के बाद थाना बड़कोट क्षेत्र से भी एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 735 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है।
*पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष श्री दीपक कठेत* के नेतृत्व में *बड़कोट पुलिस टीम* द्वारा आज दिनांक 19.10.2025 को चैकिंग के दौरान *यमुनोत्री मुख्य मार्ग से पाली गांव जाने वाले तिराहे से राजकुमार नाम के एक युवक को 735 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *युवक के विरुद्ध थाना बड़कोट पर 8/20 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।* अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त–* राजकुमार पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम पलेथा,बड़कोट उत्तरकाशी उम्र 24 वर्ष
*बरामद माल–* 735 ग्राम चरस (कीमत करीब 1,50,000 रु0)
*पुलिस टीम–*
1–उ0नि0 भूपेंदर सिंह रावत
2- अ0उ0नि0 कान्तिराम
3–हे0कानि0 संजय
4- हे0का0 रघुवीर
5–कानि0 गौरव रावत
*कोतवाली मनेरी पुलिस ने अवैध चरस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार*
कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा एक युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है, युवक के कब्जे 302 ग्राम चरस बरामद की गई है।
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* द्वारा सभी कोतवाली/थाना प्रभारी व SOG टीम को नशा मुक्त अभियान एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार निगरानी व बैरियर/चेक पोस्ट पर सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए हुए हैं।
*पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार* के निकट पर्यवेक्षण एवं *प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री प्रदीप सिंह तोमर* के नेतृत्व में *कोतवाली मनेरी पुलिस टीम* द्वारा कल शनिवार की देर सायं को चैकिंग के दौरान *बार्सू गांव की ओर से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने वाले रास्ते से रामराज नाम के एक युवक को 302 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर 8/20 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।* अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त–* रामराज सिंह राणा पुत्र हुकम सिंह राणा उम्र–25 वर्ष।
*बरामद माल–* 302 ग्राम चरस (कीमत करीब 60,000 रु0)
*पुलिस टीम–*
1–उ0नि0 निखिल देव चौधरी–चौकी प्रभारी भटवाड़ी
2–कानि0 संदीप भट्ट
3–कानि0 काशीष भट्ट
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
आज दिनांक-20.10.2025 को तहसील बड़कोट अन्तर्गत एक डम्फर वाहन संख्या- UK-07CD-3406 जो समय लगभग प्रातः 04:00 बजे स्थान नौगांव स्टोन क्रेशर जटा नामें तोक के पास वाहन अनियंत्रित होकर रोड़ हैड से लगभग 120 मीटर नीचे यमुना नदी में गिरने से दुर्घटना ग्रस्त हुई हैं।
उक्त वाहन में श्री जगदीप पुत्र श्री चैन सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी-ग्राम सुनारा, पुरोला वाला वाहन में ही सवार था जिसकी घटना स्थाल पर ही मृत्यु हुई हैं।
SDRF व पुलिस एवम फायर सर्विस टीम तथा स्थानीय लोगों द्वारा शव को यमुना नदी से रोड़ हैड पर लाया गया हैं शव को CHC नोगांव में ले जाया जा रहा हैं।
Deoc Uki
*मान्यवर मीडिया बंधु 🙏🙏,*
आपको एवं आपके परिवार को दीपों के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
यह पावन अवसर आपके जीवन में उजाला, आनंद और समृद्धि लेकर आए। आपका कलम और कैमरा सदा सत्य, सरोकार और समाज के उजाले को आगे बढ़ाता रहे – यही कामना है।
शुभकामनाओं सहित,
मस्तान भण्डारी,
मास्टर ट्रेनर, खोज -बचाव
जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण उत्तरकाशी।🛑 उत्तरकाशी,18 अक्टूबर 2025
*जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशानुसार विकासखण्ड चिन्यालीसौड़ के रा.इ.का. दिचली में दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाला बहुउद्देशीय शिविर अपरिहार्य कारणों से दिनांक 24 अक्टूबर के स्थान पर अब 27 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।*
जिला सूचना अधिकारी
उत्तरकाशी।*उत्तरकाशी 17 अक्टूबर सूचना।* जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के सख्त निर्देश पर दीपावली त्योहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का छापेमारी अभियान लगातार जारी है।
अभियान के तहत विभाग की टीम ने दीपावली त्यौहार की दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा उत्तरकाशी के ज्ञानसू ,बड़ेथी चिन्यालीसौड़ बाजार मे खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया जिसमें जनरल स्टोर, मिठाई की दुकान आदि सम्मिलित थे। कुल 4 नमूने संग्रहित किए गए, दो खुले मिठाइयों का और दो पैक मिठाइयों का नमूना है। समस्त नमूने जांच हेतु रुद्रपुर प्रयोगशाला को भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। त्योहारो को देखते हुए आगे भी अभियान जारी रहेगा।
सहायक आयुक्त खाद्य संरक्षा अश्विन सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह अभियान त्योहार को देखते हुए आगे भी जारी रहेगा,जिससे मिलावटखोरों पर अंकुश लगाया जा सके।*"देश विदेश की कुछ अन्य खास खबरें एवं ज्ञानवर्धक विश्लेषण देखिए ज्ञानवर्धक GANAG 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*
*भारत के एक मात्र समान नागरिक संहिता लागू राज्य उत्तराखंड में आधुनिक होती खेती और पौराणिक रीति रिवाज एवं लुप्त होती विधि के एक दृश्य पर ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट*

























No comments:
Post a Comment