उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*सूचना.....*राज्य स्तरीय भूकम्प तथा भूकम्प जनित आपदाओं को लेकर मॉक ड्रिल शुरू — सायरन बजने,वाहनों,एम्बुलेंस आदि की आवाजाही से घबराएँ नहीं,यह केवल मॉक अभ्यास है।*
जनपद में आज प्रातः 9.45 बजे 6.2 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके। लोग घरों से निकले बाहर। रिस्पांसिबल अधिकारी/ज़िलाधिकारी प्रशान्त आर्य पहुंचे जिला आपात परिचालन केन्द्र। रिस्पांसिबल अधिकारी ने आईआरएस को किया सक्रिय। तहसीलों से जानमाल की सूचना लेने के दिए निर्देश।
*जनपद में सात स्थलों पर की जा रही है मॉक ड्रिल*
1. जिला अस्पताल 2.जीआईसी बड़कोट 3. डुंडा ब्लॉक कार्यालय कॉलोनी 4. 33 केवी विद्युत उपकेंद्र लदाड़ी 5. जांगला ब्रिज 6. सिलक्यारा टनल 7.केदारताल क्षेत्र शामिल है।
सूचना/मीडिया अधिकारी (IMO)
उत्तरकाशी।इंसिडेंट कमांडर बड़कोट वृजेश तिवारी ने बताया कि भूकम्प के कारण जीआईसी बड़कोट के कुछ कमरे क्षतिग्रस्त हुए है। और कुछ बच्चों के उसमें फसने और घायल होने की सूचना मिली है तहसील के IRSसिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है राहत बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर टीम रवाना हो चुकी है।
* भूकम्प मॉक अभ्यास
* उत्तरकाशी
IMD द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भूकम्प का केंद्र ujvnl आवास कुटेटी देवी तिलोथ के पास जंगल में था *
तीव्रता 6.2 मैग्नीट्यूड मापी गई है।
33के वी सबस्टेशन लदाडी में भूकंप से नुकसान की सूचना है, तथा विद्युत उपकरणों को भी भारी नुकसान हुआ है
इंसिडेंट कमांडर खजान सिंह असवाल ने बताया कि आज प्रातः 10 बजे सिल्क्यारा टनल बड़कोट में भारी भूस्खलन से कई मजदूर अंदर फस गए है। जिसकी सूचना DEOC से प्राप्त हुई है। राहत एवं बचाव दल स्टेजिंग क्षेत्र बड़कोट से घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
03 छात्रों का बचाव कर बाहर निकाला गया है और लगभग 50 बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है
*भूकम्प मॉक ड्रिल अपडेट*
1.जिला अस्पताल- सर्च एवं रेस्क्यू जारी। तीन गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को हैली से हायर सेंटर रैफर किया गया।
2. जीआईसी बड़कोट में 3 घायल और 50 छात्राओं को सुरक्षित निकाला गया है। खोज एवं बचाव कार्य जारी।
3. डुंडा ब्लॉक कार्यालय कॉलोनी 4 घायल,10 का रेस्क्यू किया गया खोज एवं बचाव कार्य जारी।
4.33 केवी विद्युत उपकेंद्र लदाड़ी में एक व्यक्ति की मृत्यु होना बताया गया। 2 का रेस्क्यू किया गया। आग पर काबू पाया गया है।
5.जांगला ब्रिज के पास एवलांच आने से सड़क मार्ग बंद है बीआरओ के द्वारा सड़क मार्ग को सुचारू करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी।
6.सिलक्यारा टनल-50-60 लोग फसे होने की सूचना सर्च एवं रेस्क्यू जारी।
7.केदारताल क्षेत्र में ट्रैकिंग में गए 16 ट्रेकर्स का रेस्क्यू किया गया है जबकि 4 ट्रेकर्स की खोज एवं बचाव कार्य जारी।
*भूकम्प के कारण विभिन्न स्थानों पर 5 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है।
विद्युत आपूर्ति सुचारू करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी।
उत्तरकाशी,15 नवम्बर (सूचना)-*
राज्य स्तरीय भूकम्प एवं भूकम्प जनित आपदाओं से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए शनिवार को जनपद में व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल हुई। अभ्यास के दौरान सुबह 9:45 बजे भूकम्प के तेज झटके महसूस होने की परिकल्पना की गई, जिसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.2 दर्ज की गई।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी/ रिस्पांसिबल ऑफिसर प्रशान्त आर्य ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आईआरएस प्रणाली को सक्रिय करने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही संबंधित अधिकारी आपदा परिचालन केन्द्र में पहुंचकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों में जुट गए। जनपद में सात स्थानों पर भूकम्प मॉक अभ्यास किया गया। जिला अस्पताल में इंसिडेंट कमांडर शालनी नेगी,जीआईसी बड़कोट में वृजेश तिवारी, डुंडा ब्लॉक कार्यालय कॉलोनी में देवानंद शर्मा,केवी विद्युत उपकेंद्र लदाड़ी में सुरेश सेमवाल, जांगला ब्रिज में नरेंद्र सिन नेगी,सिलक्यारा टनल में खजान सिंह,केदारताल क्षेत्र महावीर सिंह चौहान उपस्थित रहे। संबंधित अधिकारियों की देखरेख में सर्च एवं रेस्क्यू अभियान संचालित किया गया। प्रत्येक स्थान पर मॉक परिकल्पना के अनुसार सर्च एवं रेस्क्यू अभियान चलाया गया और बचाव टीमें मौके पर पहुंचकर त्वरित प्रतिक्रिया की कार्यप्रणाली का अभ्यास करती रही। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में भूकम्प जनित आपदाओं से निपटने को लेकर हम कितने तैयार इसकी तैयारियों को आज परखा गया। मॉक अभ्यास आज सफलतापूर्वक पूरा किया गया। मॉक अभ्यास में विभिन्न स्थानों से 99 लोगों को सकुशल निकाला गया। सामान्य रूप से 63 घायल एवं गम्भीर रूप से 41 लोग और 5 लोगों की मृत्यु हुई।
इस दौरान एसपी कमलेश उपाध्याय,सीडीओ जय भारत सिंह,एडीएम मुक्ता मिश्र,सीईओ अमित कोठियाल,पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता, ईई मनोज गुसाईं, डीएसओ आशीष कुमार,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाईं,जय पंवार सहित पुलिस,एसडीआरएफ, आईटीबीपी,एनसीसी कैडेट्स एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों की बैठक लेते हुए उत्तराखंड सेवा का अधिकार अधिनियम 2011 के तहत अधिसूचित सेवाओं से संबंधित लंबित प्रकरणों की अद्यतन समीक्षा की।
अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि समयबद्ध सेवा प्रदान करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है ऐसे में संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि लंबित मामलों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा से अधिक विलंब पाए जाने पर संबंधित कार्मिकों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम नागरिकों को
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित गोष्टी में समस्त सम्मानित पत्रकार बन्धु कल प्रातः 11 बजे जिला सूचना कार्यालय में सादर आमंत्रित है।त्वरित व पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण माध्यम है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने सभी विभागों को नियमित रूप से पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को अपडेट करने तथा जन
🛑🛑 उत्तरकाशी,15 नवंबर 2025
शनिवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों पर जनपद के विकासखण्ड डुंडा में महान स्वतंत्रता सेनानी और जननायक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। डुंडा ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के अधिकारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और 'जल, जंगल, जमीन' की रक्षा के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्षों को याद किया।
समारोह का मुख्य उद्देश्य देवभूमि के युवाओं और जनजातीय समुदाय को उनके गौरवशाली इतिहास और 'धरती आबा' के बलिदान से परिचित कराना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा बिरसा मुंडा साहस के प्रतीक थे, जिन्होंने आदिवासी समुदाय के पैतृक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष किया। उन्होंने समाज को अंधविश्वासों और सामाजिक बुराइयों से मुक्त होने का संदेश भी दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने इस दौरान भगवान बिरसा मुंडा के त्याग और बलिदान को याद करते हुए युवाओं को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेने लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डुंडा विकासखंड में जनजातीय संस्कृति और सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। स्थानीय छात्रों ने बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने उपस्थित लोगों में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक चेतना का संचार किया।
वक्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा के सिद्धांतों को अपनाने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँचाने के संकल्प को दोहराया।
यह समारोह डुंडा क्षेत्र के लिए गौरवशाली इतिहास को याद करने और समावेशी विकास की दिशा में आगे बढ़ने का एक सशक्त माध्यम बना।
गीता राम गौड़ उपाध्यक्ष जनजातीय सलाहकार परिषद उत्तराखंड सरकार के द्वारा सरकार और प्रधानमंत्री को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए धन्यवाद किया। साथ ही भगवान बिरसा मुंडा के त्याग और बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा जनजाति से संबंधित वरिष्ठजनो नारायण सिंह नेगी , दलवीर सिंह नेगी ,धर्म सिंह , जसपाल सिंह , सैन सिंह का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष औषधीय पादप बोर्ड प्रताप सिंह पंवार, ग्राम प्रधान वीरपुर जमुना देवी, प्रधान बगोरी रंजीता देवी, क्षेत्र पंचायत वीरपुर बीना राणा , सीडीओ जय भारत सिंह, एसडीएम देवानंद शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी , बीडीओ दिनेश जोशी उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी
उत्तरकाशी।
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*
आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु उत्तरकाशी पुलिस का चैकिंग अभियान लगातार जारी*
उत्तरकाशी में अपराध‑रोकथाम के लिए *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* के नेतृत्व में दिन‑रात विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनपद के मुख्य‑मुख्य बैरियर, प्रवेश‑निकासी प्वाइंट, धार्मिक स्थल व संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर बनाये हुये है। बैरियर पर वाहन व व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है।
बाहरी प्रान्तों से जनपद में निवासरत व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन हेतु लगातार सत्यापन अभियान चलाए जा रहे हैं। अभियान का उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश के साथ-साथ अवैध नशे व मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम लगाना है।

**उत्तरकाशी,15 नवम्बर (सूचना)-* राज्य स्तरीय भूकम्प एवं भूकम्प जनित आपदाओं से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए शनिवार को जनपद में व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल हुई। अभ्यास के दौरान सुबह 9:45 बजे भूकम्प के तेज झटके महसूस होने की परिकल्पना की गई, जिसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.2 दर्ज की गई।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी/ रिस्पांसिबल ऑफिसर प्रशान्त आर्य ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आईआरएस प्रणाली को सक्रिय करने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही संबंधित अधिकारी आपदा परिचालन केन्द्र में पहुंचकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों में जुट गए। जनपद में सात स्थानों पर भूकम्प मॉक अभ्यास किया गया। जिला अस्पताल में इंसिडेंट कमांडर शालनी नेगी,जीआईसी बड़कोट में वृजेश तिवारी, डुंडा ब्लॉक कार्यालय कॉलोनी में देवानंद शर्मा,केवी विद्युत उपकेंद्र लदाड़ी में सुरेश सेमवाल, जांगला ब्रिज में नरेंद्र सिन नेगी,सिलक्यारा टनल में खजान सिंह,केदारताल क्षेत्र महावीर सिंह चौहान उपस्थित रहे। संबंधित अधिकारियों की देखरेख में सर्च एवं रेस्क्यू अभियान संचालित किया गया। प्रत्येक स्थान पर मॉक परिकल्पना के अनुसार सर्च एवं रेस्क्यू अभियान चलाया गया और बचाव टीमें मौके पर पहुंचकर त्वरित प्रतिक्रिया की कार्यप्रणाली का अभ्यास करती रही। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में भूकम्प जनित आपदाओं से निपटने को लेकर हम कितने तैयार इसकी तैयारियों को आज परखा गया। मॉक अभ्यास आज सफलतापूर्वक पूरा किया गया। मॉक अभ्यास में विभिन्न स्थानों से 99 लोगों को सकुशल निकाला गया। सामान्य रूप से 63 घायल एवं गम्भीर
रूप से 41 लोग और 5 लोगों की मृत्यु हुई।
इस दौरान एसपी कमलेश उपाध्याय,सीडीओ जय भारत सिंह,एडीएम मुक्ता मिश्र,सीईओ अमित कोठियाल,पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता, ईई मनोज गुसाईं, डीएसओ आशीष कुमार,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाईं,जय पंवार सहित पुलिस,एसडीआरएफ, आईटीबीपी,एनसीसी कैडेट्स एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Deoc Uki




















































No comments:
Post a Comment