*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, November 14, 2025

*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*



*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*


 *उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
 *


मोरी पुलिस ने किया एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार*

वांछित/फरार/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मोरी पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय पुरोला द्वारा जारी वारण्ट वाद संख्या 64/25 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित  शिमला, हिमाचल प्रदेश निवासी अभियुक्त साहिल को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

*पुलिस टीम-*
1-    अ0उ0नि0 भगत सिंह
2-    कानि0 रविन्द्र घिल्डियाल*
*एसपी उत्तरकाशी द्वारा पुलिस लाईन में परेड/लाईन परिसर का निरीक्षण कर दिये जरुरी निर्देश*

पुलिस जवानों के शारीरिक/मानसिक स्वास्थ्य तथा एकता/अनुशासन बनाये रखने हेतु आज 14 नबंवर 2025 को पुलिस लाईन ज्ञानसू, उत्तराकाशी मे आयोजित शुक्रवार की साप्ताहिक परेड में *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा परेड का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। जवानों में शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु दौड़ लगवाई गई तथा एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल करवायी गयी। परेड के उपरान्त *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया द्वारा पुलिस लाइन परिसर की विभिन्न शाखाओं, भोजनालय, नैफिस कार्यालय, बैरिक, सीपीसी कैंटीन, गेस्ट हाऊस, क्वार्टर गार्द, पुलिस कंट्रोल रुम, सीसीटीवी, डायल 112, स्टोर, मनोरंजन कक्ष, परिवाहन शाखा, जिम आदि  का निरीक्षण कर* पत्रावलियों व कार्यों की समीक्षा की गयी। पत्रावलियों तथा अभिलेखों के मेन्टेनेन्स के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश एवं हिदायते दी गयी। गार्द/सुरक्षा ड्यूटी के सम्बन्ध में सभी गार्द कमाण्डरों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए। अच्छा खाना बनाने पर भोजनालय मे नियुक्त अनुचर किशन लाल को नकद पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके द्वारा पुलिस फैमिली क्वार्टर की साफ-सफाई का भी जायजा लिया गया।
*इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार, प्रतिसार निरीक्षक शिव कुमार एवं अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।*









*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
 *उत्तरकाशी 14 नवम्बर (सूचना)-* जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने गुरुवार देर शाम सहकारिता विभाग की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने न्याय पंचायतों में तैनात सचिवों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए एआर कोऑपरेटिव को उनके प्रदर्शन का गहन आकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन सचिवों की प्रगति संतोषजनक नहीं है,उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने घाटे में चल रही सहकारी समितियों को लाभ की ओर लाने हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार करने औऱ कीवी का उत्पादन कर रहे किसानों के लिए बाजार उपलब्ध कराने के साथ ही प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध ऋण योजनाओं का अधिक से अधिक किसानों तक लाभ पहुँचाया जाए,ताकि वे कृषि कार्यों में निवेश कर सकें और अपनी आय में वृद्धि कर सकें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी किसानों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए तथा पात्र किसानों तक समयबद्ध तरीके से ऋण सुविधा पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह,एआरकोपरेटिव प्रियंका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।



🛑🛑 उत्तरकाशी, 14 नवंबर 2025

कल 15 नवंबर 2025 को भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव दिवस स्मृति समारोह के रूप में मनाया जाएगा। 

समारोह का मुख्य उद्देश्य जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान करना, सांस्कृतिक विरासत में उनके योगदान का स्मरण तथा जनजातीय क्षेत्रों के आर्थिक और सामाजिक विकास हेतु प्रयासों को सशक्त करना है। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों पर ग्राम पंचायत वीरपुर डुंडा तहसील डुंडा में प्रातः 11 बजे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा जायेगा।

 *उत्तरकाशी, 14 नवम्बर (सूचना) –* गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के गंगनानी में पार्किंग व्यवस्था की बढ़ती आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान की उपस्थिति में जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने बीआरओ अधिकारियों के साथ बैठक की। चारधाम यात्रा के दौरान गंगनानी में प्रसिद्ध गर्मकुंड में स्नान के लिए बड़ी संख्या में यात्री और श्रद्धालु पहुँचते हैं। वाहनों के सड़क किनारे खड़े किए जाने से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।

शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने बीआरओ को गंगनानी में उपयुक्त स्थान पर पार्किंग निर्माण हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए,ताकि यात्रा के दौरान यातायात सुचारू रहे और जाम की समस्या से प्रभावी राहत मिल सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र,कमांडर बीआरओ राजकिशोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे



 *उत्तरकाशी,14 नवम्बर (सूचना) –* बाल दिवस के अवसर पर आदि शंकराचार्य शिक्षण संस्थान उत्तरों गांव के बच्चों ने जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य से भेंट की। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं को सुना। उन्होंने बच्चों से सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे,जिनका बच्चों ने उत्साहपूर्वक और सही उत्तर देकर जिलाधिकारी को प्रभावित किया।

   जिलाधिकारी ने बच्चों से राज्य की राजधानी, प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रपति के नाम जैसी जानकारी पूछी। साथ ही उन्होंने बच्चों से 9 और 13 के पहाड़े भी सुनकर उनकी वैचारिक क्षमता और तैयारी का आकलन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।




 🛑 उत्तरकाशी, 14 नवंबर 2025

शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समस्त विभागों के अन्तर्गत जिला योजना, राज्य सेक्टर केन्द्र पोषित, बीस सूत्रीय कार्यक्रम,  मुख्यमंत्री की घोषणाओं तथा जनपद में संचालित बेस्ट प्रैक्टिसेज की समीक्षा की गयी।


मुख्य विकास अधिकारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में माह अक्टूबर 2025 तक बी, सी एवं डी श्रेणी में प्राप्त मदों की विभागवार समीक्षा की  जिसमें बाल विकास, स्वास्थय विभाग तथा अन्य विभागों को इन श्रेणियों में सुधार करने तथा जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित योजनाओं में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष नियमानुसार व्यय  सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिला क्रीड़ा अधिकारी को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के प्रशिक्षण कैम्प लगाने हेतु अनुसूचित जाति एवं जनजाति बाहुल्य क्षेत्र का चयन कर वहां के लाभार्थियों हेतु कैम्प का आयोजन करने के निर्देश दिये गये।
मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत समस्त विभागों को जनपद स्तर से लम्बित योजनाओं का शीघ्र निराकरण करने एवं जल संस्थान / जल निगम को पेयजल योजना का निर्माण रखरखाव पर विशेष ध्यान देने , पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़कों के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने  तथा सड़कों हेतु जो जन शिकायतें आ रही है उनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने  जिला योजना / राज्य योजना के अन्तर्गत जिन विभागों का व्यय का प्रतिशत कम है उन्हें विकासात्मक कार्यों के दृष्टिगत शीघ्र अतिशीघ्र नियमानुसार योजना व्यय पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। 

बैठक में परियोजना निदेशक अजय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी बीएस रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी यशोदा बिष्ट , सीएचओ डा० रजनीश सिंह, अर्थ एंव संख्याधिकारी  अतुल आनंद सहित अन्य विभागों के अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित थे।






🛑 उत्तरकाशी, 14 नवम्बर 2025

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शुक्रवार को  जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जनपद के संबंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपू
र्ण बैठक की। बैठक में हर घर जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लक्ष्य पर जोर दिया गया। 

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से योजना की धीमी गति वाले गांवों पर ध्यान केंद्रित करने तथा सभी ग्रामीण क्षेत्रों में घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाने के काम में तेजी लाकर  निर्धारित समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये।  जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सभी पाइपलाइन, पंप और जल स्रोतों का निर्माण उच्च मानकों के अनुसार ही किया जाए। 
​समीक्षा के दौरान, जिलाधिकारी ने पेयजल योजनाओं के भूमि अधिग्रहण, वन विभाग की अनापत्तियां  और अन्य अंतर-विभागीय समन्वय से संबंधित मुद्दों का त्वरित समाधान करने पर जोर दिया ।
बैठक के दौरान सीडीओ जय भारत सिंह,एडीएम मुक्ता मिश्र , अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विनोद रमोला,अधीक्षण अभियंता जल निगम संदीप कश्यप,अधिशासी अभियंता जल संस्थान एलसी रमोला,अधिशासी अभियंता जल निगम मधुकांत कोटियाल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे

*District Disaster Management Authority(DDMA) Uttarkashi* 

🟢🟢 *जिलाधिकारी महोदय श्री प्रशांत आर्य के निर्देशों* के अनुपालन में एवं *अपर जिलाधिकारी महोदया मुक्ता मिश्र के मार्गदर्शन* मे जनपद की न्याय पंचायतों में एक दिवसीय आपदा संबंधी प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है।

🟢🟢 जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उत्तरकाशी के तत्वावधान में *जनपद की 36 न्याय पंचायतों* में एक दिवसीय आपदा संबंधी जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में *आपदा प्रबंधन, वन विभाग, एस.डी.आर.एफ., अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग और जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीमें* प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने में शामिल हैं।

🟢🟢 यह कार्यक्रम *आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर* मस्तान भण्डारी एवं *क्यूआरटी टीम/आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर*  के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है।

🟢🟢 जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत दिनांक *14 नवम्बर 2025* को *न्याय पंचायत धारकोट (281 प्रतिभागी), विकास खंड चिन्यालीसौड़* एवं *न्याय पंचायत गढ़ (122 प्रतिभागी), विकास खंड नौगांव* में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक प्रदान किया गया।

🟢🟢 प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आमजन, जनप्रतिनिधि,विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारीगणों को *संयुक्त टीमों द्वारा* भूकंप से पहले, दौरान और बाद में बरती जाने वाली सावधानियों, बाढ़ एवं भूस्खलन से निपटने के उपाय, आपदा के समय खोज एवं बचाव उपकरणों के प्रयोग, *तात्कालिक स्ट्रेचर निर्माण विधि* , *सैटेलाइट फोन के प्रयोग* और संचालन की विधि, *घरेलू एवं वनाग्नि की रोकथाम* के तरीके, भूकंप रोधी भवन निर्माण तकनीक, *प्राथमिक उपचार* (फर्स्ट एड) एवं सी.पी.आर. के बारे में जानकारी दी गई।
प्रतिभागियों को इन सभी विषयों पर *व्यवहारिक (प्रायोगिक) प्रशिक्षण* भी दिया गया।

🟢🟢 कार्यक्रम के दौरान आपदा से जुड़ी *जन-जागरूकता पंपलेट्स प्रतिभागियों व स्थानीय लोगों* को वितरित की गईं, ताकि वे अधिक जानकारी प्राप्त कर सजग रह सकें।
साथ ही, प्रतिभागियों को *भूदेव ऐप मोबाइल पर डाउनलोड* करने तथा उनके उपयोग की जानकारी भी दी गई।

 *With regards sir --Master trainer DDMA Uttarkashi*




कॉलर द्वारा दूरभाष पर सूचना दी गयी  है कि ग्राम भंकोली से लगभग 5 km पैदल दूर स्थान क्वारी नामे तोक में (जंगल) श्री सूरत सिंह पुत्र श्री गुलाब सिंह दिनांक-13.11.2025 को अपनी गौशाला (छान) में बकरियों बंद कर रात्रि विश्राम अपने घर भंकोली आ गये थे। आज दिनांक- 14.11.2025 को समय प्रातः करीबन 11 बजे सूरत सिंह जब अपने गौशाला (छान) पहुंचे तो भालू द्वारा गौशाला( छान) को तोड़कर भेड़/बकरियों पर हमला किया, जिसमे 08 भेड़ एवं 02 बकरी को भालू द्वार मारी गयी तथा 04 बकरियां घायल होने की सूचना हैं। 

वन विभाग की टीम मौके पर है। राजस्व उप निरीक्षक तथा पशुचिकित्सा की टीम को अवगत करा दिया गया है।
Deoc Uki




 *"जनहुंकार" एपिसोड में देखिए POCSO (पोक्सो) ACT 2012 (PROCTECTION OF CHILDREN FROM SEXUAL OFFENCES ACT 2012 ) की अहम जानकारी पर विस्तृत रिपोर्ट GANAGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516
*भारत में संविधान ज्ञान एवं जागरूकता की पहल संगीत भजन एवं प्रवचन के माध्यम से देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा (संविधान वक्ता) के साथ=8126216516*


 




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here