*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, November 4, 2025

*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*


*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 *फायर की टीम ने छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों को पढाया अग्नि सुरक्षा का पाठ।*

अग्नि सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता बढाने के उद्देश्य से *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में फायर स्टेशन पुरोला की टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज हुडोली में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वधान मे आयोजित आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों को अग्नि सुरक्षा, अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा अग्निशमन उपकरणों के संचालन के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी। एलपीजी गैस सिलेंडर व अन्य प्रकार आग को बुझाने के गुर सिखाये गये।




*बेहोश हुये बुजुर्ग के लिए देवदूत बनी उत्तरकाशी पुलिस*

*बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा एस0पी0 उत्तरकाशी से मिलकर किया गया धन्यवाद ज्ञापित* 

आज दिनांक 4.11.2025 को उत्तरकाशी निवासी श्री राकेश चन्द्र जोशी (65 वर्ष) द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में आकर *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* से भेंट कर बताया गया कि बीते 15 अक्टूबर 2025 को वह *जिला न्यायालय परिसर उत्तरकाशी में अचानक बेहोश होकर गिर गये थे,* वहां पर मौजूद पुलिस के जवान ललिता प्रसाद शर्मा, महादेव प्रसाद उनियान व अमेन्द्र बिष्ट (चालक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी) द्वारा बिना देर किये उन्हें *सी.पी.आर देने व अन्य प्राथमिक उपचार के बाद* तुरंत अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाकर उपचार करवाया गया एवं उनकी देखभाल की गयी।
उपचार के बाद वह अब स्वस्थ हैं, उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया को धन्यवाद पत्र देकर आभार प्रकट कर जवानों को पुरस्कृत करने का आग्रह किया गया, *एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा पुलिस जवानो का हौसलाअफजाई करते हुये उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।*


*नशा तस्करों पर लिया जायेगा कड़ा एक्शन- एस0पी0 उत्तरकाशी*

*मोरी में 1 किलो 12 ग्राम चरस के साथ 1 गिरफ्तार*

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन व नशामुक्त अभियान के अंतर्गत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* के निर्देशन में अवैध नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस का प्रहार लगातार जारी है। मोरी पुलिस की टीम द्वारा 1 किलो से अधिक चरस के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

*पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष मोरी श्री मोहन सिंह कठैत* के नेतृत्व में *मोरी पुलिस* की टीम द्वारा एक सटीक जानकारी जुटाते हुए आज 4 नवम्बर 2025 को *मोरी, देई झूला पुल के पास सूखा खड्ड से जयसिंह नाम के एक व्यक्ति को अवैध चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 1.012 किग्रा0 चरस बरामद की गयी है।* अभियुक्त चरस को स्वयं तैयार कर मुनाफे के लिए देहरादून क्षेत्र में बेचने की फिराक में था।

चरस की बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना मोरी पर *8/20 NDPS Act* के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* जयसिंह पुत्र सिल्लीराम निवासी ग्राम मसरी थाना मोरी जिला उत्तरकाशी उम्र 47 वर्ष।

*बरामद माल-*  1 किलो 12 ग्राम चरस (कीमत करीब 2 लाख रु0)

*पुलिस टीम-*
1-    श्री मोहन कठैत – थानाध्यक्ष मोरी
2-    अ0उ0नि0 अजीत बुटोला
3-    कानि0 अनिल तोमर
4-    कानि0 नितेश बिजल्वांण
5-    कानि0 अरविन्द असवाल

*एस0पी0 उत्तरकाशी* द्वारा पुलिस टीम की सराहना करते हुये टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500रु0/ का नकद पारितोषिक दिया गया।  उनके द्वारा बताया गया कि अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को एक्टिव मोड़ पर रखा गया है, नशे के धन्धे में लिफ्त लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा, नशा तस्करों कड़ा से कड़ा एक्शन लिया जायेगा। 



**रजत जयंती उत्सव में एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा किया गया प्रतिभाग*

*पुलिस कर्मियों को आमजन में नशा, साइबर व कानून के प्रति जागरुकता बढाने के दिये निर्देश*

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में  रामलीला मैदान उत्तरकाशी में आयोजित "राज्य स्थापना रजत जंयती उत्सव" के शुभारम्भ के अवसर पर आज दिनांक 3 नवम्बर 2025 को *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा प्रतिभाग कर लोगों को उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे रजत जयंती उत्सव की शुभकानाएं दी गयी।  रजत जयंती उत्सव मे पुलिस विभाग की ओर से लगाए गये जनजागरुकता स्टॉल में उनके द्वारा पुलिस जवानों को आमजनमानस को साइबर अपराध, महिला अपराध, उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप, नशा, नये आपराधिक कानून, यातायात नियम आदि के सम्बन्ध में भलि-भाँति जानकारी प्रदान कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने तथा जनजागरुकता पम्पलेट वितरित करने के निर्देश दिये गये।
रजत जयंती समारोह के अवसर पर दिनांक 03.11.2025 से 09.11.2025 तक रामलीला मैदान उत्तरकाशी में पुलिस विभाग की ओर से जनजागरुकता स्टॉल लगाया गया है। जिसमें आमजन को प्रत्येक दिवस में अलग-अलग विषय जैसे साइबर अपराध, महिला अपराध, बाल अपराध, नए आपराधिक कानून,नशा मुक्ति, यातायात प्रबन्धन एवं राहत एवं बचाव पर विस्तृत जानकारी के साथ ही जनजागरुकता पम्पलेट वितरित किये जायेंगे। उत्तरकाशी पुलिस द्वारा 5 नवम्बर को साईबर, महिला/बाल अपराध तथा नशा उन्मूल पर नुक्कड नाटक एवं प्रजेन्टेशन दिये जायेंगे।





*अवैध गतिविधियों पर उत्तरकाशी पुलिस की पैनी नजर*

*अंग्रेजी व कच्ची शराब के साथ 3 गिरफ्तार*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में अपराध तथा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु उत्तरकाशी पुलिस लगातार चैकिंग अभियान चला रही है, *प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री मनोज असवाल* के नेतृत्व में थाना धरासू पुलिस की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान छोटी नागणी के पास से एक व्यक्ति को *5 पेटी 8 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब ( रॉयल स्टेग व्हिस्की चंडीगढ मार्का) तथा 2 पेटी बीयर (रॉकवर्ग प्रीमीयम )* के साथ गिरफ्तार कर व्यक्ति के विरुद्ध थाना धरासू में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।  
वहीं कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाते हुये उत्तरकाशी, ज्ञानसू साल्ड बैण्ड के पास से एक व्यक्ति को *15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (इंप्रीयल ब्लू)* के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि बडकोट पुलिस की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान गडोली के पास से एक व्यक्ति को *9 लीटर अवैध कच्ची शराब* का परिवहन करते हुये गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

*विवरण बरामद माल-* 7  पेटी अंग्रेजी शराब, 02 पेट्टी बीयर तथा 9 लीटर कच्ची शराब (कीमत करीब 90 हजार रु0)



*अवैध चरस के साथ 1 युवक गिरफ्तार, 930 ग्राम चरस बरामद*

*एस0पी0 उत्तरकाशी* के निर्देशन में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन व नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए उत्तरकाशी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुरोला पुलिस की टीम द्वारा अवैध चरस के साथ एक और तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 930 ग्राम चरस बरामद हुयी है।

*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा नशे के सौदागरों पर सख्त रुख अपनाया हुआ है। जनपद की कमान संभालते ही उनके द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को अवैध नशे पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष पुरोला श्री दीपक सिंह रावत* के नेतृत्व में कल रविवार की सायं को *चौकी नौगांव पुलिस टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये नौगांव-विकासनगर मार्ग, बिल्ला खड्ड के पास से आर्यन (22 वर्ष) नाम के युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। युवक के कब्जे से 930 ग्राम चरस बरामद की गयी है।*

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *युवक के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act* के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, युवक चरस को मोरी क्षेत्र से लाकर देहरादून ले जाने की फिराक में था। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। 

*गिरफ्तार अभियुक्त:*- आर्यन सिंह रावत पुत्र बलदेव सिंह रावत, मोरी उत्तरकाशी उम्र 22 वर्ष।

*बरामद माल-* 930 ग्राम चरस (कीमत करीब 1.8 लाख रु0)

*पुलिस टीम-* 
1-    उ0नि0 राजेश कुमार 
2-    अ0उ0नि0 विक्रम तोमर 
3-    हे0का0 राजेंद्र कुमार

*एस0पी0 उत्तरकाशी* द्वारा पुलिस टीम की सराहना करते हुये टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रु0 के नकद पारितोषिक दिया गया।  उनके द्वारा बताया गया कि अवैध नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में फल-फूलने नहीं दिया जायेगा, युवा पीढी को नशे के जंजाल में धकेलकर तबाह करने वाले नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जायेगा । 




*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत कल दिनांक 05 नवंबर 2025 को भटवाड़ी ब्लॉक में क्षेत्र भ्रमण का आयोजन किया गया है।

समस्त कांग्रेसजन से सादर अनुरोध है कि उक्त क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने में सहभागी बनें।

🕙 समय: प्रातः 10:00 बजे
📍 स्थान: कांग्रेस कार्यालय, उत्तरकाशी
राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष , राज्य स्थापना सफ्ताह लाइव लिंकhttps://www.youtube.com/live/mx5gqaTAl2g?si=66DkESmwAtnhaO_1
*उत्तरकाशी, 3 नवम्बर सूचना* राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती सप्ताह का रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज हुआ। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

  रजत जयंती सप्ताह के प्रथम दिवस पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दलों ने देवभूमि उत्तराखंड की लोकसंस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। पारंपरिक लोकनृत्य,लोकगीत एवं वाद्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को सराबोर कर दिया और उपस्थित जनसमूह को झूमने पर विवश कर दिया।

 जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उत्तराखंड राज्य की नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को भी स्मरण किया। अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हमारे संघर्षों की याद दिलाता है तथा विकास की दिशा में एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प प्रदान करता है। उन्होंने रजत जयंती वर्ष को राज्य के सर्वांगीण विकास और जनसहभागिता का प्रतीक बताते हुए कहा कि देवभूमि की गरिमा बनाए रखने के लिए हमें अपने आचरण,कर्तव्य और दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना होगा।

      इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयभरत सिंह ने जनपदवासियों को रजत जयंती की शुभकामनाए दी। और जनपद के समग्र विकास हेतु संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।

    रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में रेखीय विभागों ने विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की और स्थानीय उत्पादों,हस्तशिल्प,कृषि यंत्रो की प्रदर्शनी लगायी गयी। मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्टालों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दल भागीरथी कला संगम मंच,संवेदना समूह,जी भाई जी कला संगम मंच एवं युवा कल्याण विभाग की टीमों ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। मंच संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,अजय नौटियाल,मनवीर रावत ने किया। 

    कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय,अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र,ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार, रणबीर सिंह महंत,केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी डॉ.विजेंद्रपाल पोखरियाल,प्रताप सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण,जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।










उत्तरकाशी,सूचना-* राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर काशी विश्वनाथ चौक में आज से आगामी 9 नवम्बर तक प्रत्येक दिन सायं 5 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है। भजन संध्या कार्यक्रम सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तरकाशी में पंजीकृत दल आशाराम भट्ट भजन दल द्वारा किया गया।

भजन संध्या की शुरुआत आशाराम भट्ट ने “शंकर तेरी जटा से बहती है, गंग धारा” जैसे मनोहारी भजन के साथ की। भजनों की मधुर स्वर लहरियों से काशी विश्वनाथ चौक शिवमय हो उठा और श्रद्धालु “हर हर महादेव” के जयकारों के साथ भक्ति में लीन नजर आए। 







उत्तरकाशी- 03 नवम्बर,
रामलीला मैदान उत्तरकाशी में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का समपान हुआ। जनपद स्तरीय युवा महोत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, भाशण, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग एवं विज्ञान प्रदर्शनी सहित कुल 07 विधायें आयोजित की गई। लोक गीत में विकासखण्ड भटवाड़ी ने प्रथम, मोरी विकासखण्ड ने द्वितीय तथा डुण्डा विकासखण्ड की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं लोकनृत्य विधा में नौगांव विकासखण्ड की टीम ने बाजी मारी जबकि भटवाड़ी विकासखण्ड को द्वितीय तथा डुण्डा विकासखण्ड की टीम को तृतीय स्थान से संतोश करना पड़ा। भाशण प्रतियोगिता में आपातकाल पर दिये गये भाशण के लिए भटवाड़ी विकासखण्ड की बालिका श्वाती नौटियाल को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया जबकि डुण्डा विकासखण्ड की बालिका ऑंचल ने द्वितीय तथा नौगांव विकासखण्ड की बालिका आईशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं नशमुक्ति थीम पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता में डुण्डा के बालक अंशुल ने प्रथम, नौगांव विकासखण्ड की बालिका दिया ने द्वितीय जबकि मोरी विकासखण्ड की बालिका वंदना ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं विज्ञान प्रदर्शन में डुण्डा की टीम ने प्रथम चिन्यालीसौड़ की टीम द्वितीय, एवं नौगांव की टीम तृतीय स्थान हासिल किया। कहानी लेखन में पुरोला की मोनिका ने प्रथम, नौगांव के आदित्य ने द्वितीय तथा डुण्डा की मोनिका तृतीय स्थान पर रही। जबकि कविता लेखन में डुण्डा की आरती प्रथम, पुरोला की शीतल द्वितीय एवं चिन्यालीसौड़ की दिब्यांशी तीसरे स्थान पर रही।
गौरतलब है कि जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारम्भ 02 नवम्बर को हुआ था। लोकनृत्य एवं लोकगीत में दस-दस प्रतिभागी सहित कुल 120 प्रतिभागियों प्रतिभाग किया जबकि कहानी लेखन में, कविता लेखन, भाशण प्रतियोगिता में प्रत्येक विकासखण्ड से एक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जय भारत सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, परियोजना प्रबंधक स्वजल प्रताप मटूड़ा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, प्रवेश पैन्यूली, संदीप राणा, मानवेन्द्र सिंह राणा, लोकेन्द्र नेगी, किरन राना, प्रकाश भण्डारी, निर्णायक अजय नौटियाल, गीता जगूड़ी, कन्हैया सेमवाल, संजय पंवार, संजीव डोभाल, राजेश जोशी, अमन कोहली, व्यायाम प्रशिक्षक सचिन रावत, संजय रावत, सुनील गुसांई, गजेन्द्र राणा, विनोद पंवार, रचपाल राणा, अरूण नेगी, अनुराग रावत, चन्द्रमोहन बिश्ट, गजराज पंवार, आदि मौजूद थे।
*उत्तरकाशी,4 नवम्बर सूचना* रामलीला मैदान में आयोजित राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती सप्ताह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  रजत जयंती के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तरकाशी के सांस्कृतिक दल जगदेई कला मंच,सोमेश्वर कला संगम मंच एवं राम कौशल सांस्कृतिक दल ने देवभूमि उत्तराखंड की लोक संस्कृति की अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसके अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं द्वारा भी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।

      इस अवसर पर गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत जोशियाड़ा में जल क्रीड़ा हुई। पर्यटन व स्वजल विभाग द्वारा जल क्रीड़ा का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पशुपालन,मत्स्य,डेयरी विभाग की गोष्ठी व परिचर्चा हुई और आयुष विभाग द्वारा योग प्रदर्शन किया गया। बाल विकास विभाग द्वारा भ्रूण हत्या और बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक एवं सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। गोष्टी में विशेषज्ञों व विभागीय अधिकारियों ने कृषि,बागवानी और पशुपालन दुग्ध उत्पादन को लेकर कृषकों और पशुपालकों को अनेक महत्वपूर्ण जानकारी दी। विशेषकर सेब उत्पादन को बढ़ाने के लिए पारंपरिक पद्धतियों के स्थान पर मिस प्लोर तकनीक अपनाने की सलाह दी गई। मधुमक्खी पालन और रानी मधुमक्खी के प्रबंधन की बारीकियों पर भी जानकारी दी गई। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण,कृषि यंत्रों,पीएम सिंचाई योजना को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,अजय नौटियाल,मनवीर रावत ने किया। 

   इस अवसर पर सभासद नगर पालिका वंदना नौटियाल,महावीर सिंह चौहान,अमरीकन पुरी,जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, उद्योग महाप्रबंधक शैली डबराल,सीवीओ एचसी बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, सहायक निदेश डेयरी पीयूष आर्य, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस बर्मा,पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटुड़ा,देवराज बिष्ट, संतोषी राणा,हर्ष अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण,जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।










रामलीला मैदान में आयोजित रजत जयंती सप्ताह के तहत कल 5 नवम्बर को होने वाले कार्यक्रमों का विवरण:-* 
👉बाल विकास विभाग की गोष्ठी व परिचर्चा के साथ ट्रैफिक एवं रोड सेफ्टी पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 

👉पुलिस विभाग द्वारा मसीह दिलासा स्कूल के माध्यम से नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम, साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न, यातायात जागरूकता एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराधों पर गोष्ठी व परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।

👉सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं और युवा कल्याण विभाग की टीमों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा ।

👉 ग्राम अलेथ में नवनिर्मित अमृत सरोवर का उद्घाटन होगा।
👉काशी विश्वनाथ चौक में सांय 5 बजे से भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन।


*"देश विदेश की कुछ अन्य खास खबरें एवं ज्ञानवर्धक विश्लेषण देखिए ज्ञानवर्धक GANAG 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*

 *District Disaster Management Authority (DDMA) Uttarkashi.* 

🟢 *जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उत्तरकाशी के तत्वावधान* में विभिन्न विभागों — आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ, अग्निशमन, जिला विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग एवं वन विभाग — की *संयुक्त टीमों* द्वारा *न्याय पंचायत स्तर* (कुल 36 न्याय पंचायतों) पर *एक दिवसीय आपदा संबंधी जन-जागरूकता प्रशिक्षण* कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

🟢 जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्रम में *दिनांक 04.11.2025 को न्याय पंचायत बौंगाडी (159 प्रतिभागी), विकास खंड भटवाड़ी तथा न्याय पंचायत चन्देली (133 प्रतिभागी), विकास खंड पुरोला* में उक्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

🟢  प्रशिक्षण में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं, स्थानीय स्तर पर कार्यरत विभागीय कर्मियों *सहित कुल 292 प्रतिभागियों* ने सक्रिय सहभागिता करते हुए प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त किया।

🟢 प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन *आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर/ क्यूआरटी टीम के नेतृत्व* में किया गया।
🟢 प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को *निम्न विषयों पर जानकारी एवं व्यवहारिक अभ्यास* कराया गया—
◾भूकंप, बाढ़ एवं भूस्खलन से बचाव के उपाय।
◾खोज एवं बचाव उपकरणों का प्रयोग।
◾प्राथमिक उपचार (First Aid) एवं CPR का अभ्यास।
◾स्टेचर निर्माण/इंप्रोवाइज मेथड ऑफ़ स्टेचर मेकिंग/मैन्युअल स्टेयर।
◾भूकंप रोधी भवन निर्माण।पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत कल दिनांक 05 नवंबर 2025 को भटवाड़ी ब्लॉक में क्षेत्र भ्रमण का आयोजन किया गया है।




समस्त कांग्रेसजन से सादर अनुरोध है कि उक्त क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने में सहभागी बनें।

🕙 समय: प्रातः 10:00 बजे
📍 स्थान: कांग्रेस कार्यालय, उत्तरकाशी







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here