उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516*
🛑🛑 उत्तरकाशी, 09 नवंबर 2025
_*स्वरोजगार उद्यमियों को प्रोत्साहित करने पहुंचे जिलाधिकारी*_
_*स्वरोजगार की योजनाओं से जुड़कर अधिक से अधिक युवा बने उद्यमी : डीएम*_
राज्य स्थापना दिवस के दिन आज जिलाधिकारी प्रशांत आर्य उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेकर अपना व्यवसाय आरम्भ करने वाले नवउद्यमियों को प्रोत्साहित करने पहुंचे। उत्तरकाशी जोशीयाडा में श्री जसपाल पंवार द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जिम खोला है जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा किया गया।
उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जोशीयाडा में अन्य दो उद्यमी श्री सौरभ भट्ट लाइब्रेरी संचालक तथा श्री शिवम संतरी अर्बन कैफे संचालक है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा इन उद्यमियों के द्वारा संचालित व्यावसायिक इकाइयों का भ्रमण किया गया। ये सभी जनपद के निवासी हैं तथा स्वरोजगार से पूर्व अन्यत्र कार्य कर रहे थे।
उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी प्राप्त होने के उपरांत उन्होंने स्वयं का व्यवसाय करने का निर्णय लिया। उक्त योजना के अंतर्गत इच्छुक बेरोजगार युवकों को बैंक के माध्यम से वित्त पोषित करते हुए स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु सहयोग प्रदान किया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत 25 से 35 प्रतिशत तक सब्सिडी या अनुदान का लाभ राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने इस पहल की सराहना की और कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इनसे प्रेरित होकर अन्य बेरोजगार युवा भी स्वरोजगार से जुड़ सकते है जो युवाओं को पलायन छोड़कर व्यवसाय से जुड़ने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दीपेंद्र कोहली, जीएम डीआईसी शैली डबराल उपस्थित रही।
स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी
दिनांक: 09 नवंबर 2025
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस और रजत जयंती के खास मौके पर स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी की ओर से आज जिले के सभी ब्लॉक चिकित्सा इकाइयों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 9 से 12 माह और 16 से 24 माह के बच्चों को मीजिल्स-रुबेला (एम.आर.) वैक्सीन दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत ने बताया, "अभियान का मूल उद्देश्य मीजिल्स-रुबेला उन्मूलन और मातृ-शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।" विभागीय टीमों द्वारा गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उपकेंद्र नौगांव प्रथम में कुल 14 बच्चों को एम.आर. वैक्सीन की प्रथम और द्वितीय डोज दी गई।इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने लाभार्थियों को टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य तथा संक्रामक रोगों के बचाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. रावत ने क्षेत्रवासियों से अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की, ताकि जिले में मीजिल्स-रुबेला उन्मूलन लक्ष्य को जल्द हासिल किया जा सके।*उत्तरकाशी 8 नवंबर (सूचना) -* रामलीला मैदान में शनिवार को उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) पर जनपद के राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य सहित उपस्थित राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद आंदोलनकारियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।उसके बाद उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक स्वर में खड़े होकर गीत का सामूहिक गायन किया। पूरा पंडाल देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही।
*जनपद मुख्यालय से लेकर तहसील,ब्लाक तक राज्य आंदोलनकारियों का हुआ भव्य सम्मान समारोह।*
रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक एवं जिलाधिकारी ने राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले जनपद के आंदोलनकारियों को अंगवस्त्र,फूलमालाओं और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं जनपद की तहसीलों एवं ब्लाक मुख्यालयों में भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जहां राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए उनके त्याग और दृढ़ इच्छाशक्ति को नमन किया।
सम्मानित आंदोलनकारियों में केंद्रीय अध्यक्ष चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति डॉ.विजेन्द्र सिंह पोखरियाल, प्रताप सिंह चौहान, राजेन्द्र प्रसाद पैन्यूली,चतर सिंह राणा,जगदीश प्रसाद भट्ट,जयेंद्रपाल सिंह नेगी, खुशहाल सिंह बिष्ट,सुरेंद्र सिंह चौहान,संतोष सेमवाल,विष्णुपाल सिंह रावत,गोहनानंद बिजल्वाण,विजय बहादुर सिंह,सुधा गुप्ता,मदन सिंह राणा,महावीर प्रसाद भट्ट, हरिसिंह राणा,नागेन्द्र दत्त थपलियाल,धर्म सिंह, गैणा सिंह राणा,कृपाल सिंह महर,ज्येठू लाल भारती,दिनेश नौटियाल, तेजसिंह राणा,विजयपाल सिंह राणा,विक्रम सिंह रावत,प्रमोद सिंह कंडियाल,महेन्द्र सिंह पंवार,रामलाल नेगी,लाखीराम नौटियाल,रामलाल, विजय सिंह पंवार,गैणा सिंह, मोर सिंह,रमेश राणा,शूरवीर सिंह,गोपाल सिंह,घनश्याम प्रसाद,धर्म सिंह सजवाण,कमल सिंह असवाल,मुकेश लाल,जयप्रकाश नौटियाल,प्रभावती गौड़,डॉ.नागेन्द्र जगुड़ी,मुरारी लाल, जय सिंह चौहान,जयवीर सिंह रांगड,दिनेश नौटियाल,हरिसिंह गुसाईं, शांति ठाकुर,हरीश गुसाईं,आनंद सिंह पंवार,केशर सिंह सजवाण,अमर दास शामिल रहे।
*राज्य आंदोलनकारियों ने साझा की संघर्ष की यादें।*
कार्यक्रम में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी विष्णुपाल रावत,महावीर प्रसाद भट्ट और विजय बहादुर सिंह रावत,हरि सिंह राणा,नागेंद्र थपलियाल ने राज्य आंदोलन के संघर्ष और बलिदान के दिनों को याद किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में मसूरी कांड और मुजफ्फरनगर कांड की घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य निर्माण का रास्ता आसान नहीं था अनेक आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी तब जाकर उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला। आंदोलनकारियों ने कहा कि आज जब उत्तराखंड अपनी रजत जयंती मना रहा है तो यह उन सभी वीरों को नमन करने का अवसर है,जिन्होंने प्रदेश के भविष्य के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।
*सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां ।*
समारोह में लोक गायकों व कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से माहौल को उत्सवमय बना दिया। विनोद चौहान ने महासू वंदना और पानी रे…और प्रख्यात गायक महेंद्र चौहान ने देश भक्ति गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने जौनसारी,गढ़वाली और हिमाचली गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में नई ऊर्जा भर दी। लोक गायक नरेंद्र सिंह ने लामो तो भिड़ी ली घागिरो.. तेरे कानों रे झुमके,चाले शाशुए,कालै भाषो कौउआ तेरे आंगणा, सेबो रा सिजना लागो आदि जौनसारी,हिमाचली गीतों की धमाकेदार प्रस्तुतियां दी।
*मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक एवं जिलाधिकारी ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को किया नमन।*
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की भावना के हम सभी साक्षी हैं। उनके संघर्ष और बलिदान हमारे ज़ेहन में हमेशा जीवित रहेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आज 25 वर्ष का युवा प्रदेश बन चुका है और निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।विधायक ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त किया गया है जिसके तहत गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हवाई सेवाओं का भी विस्तार हुआ है,जिससे दुर्गम क्षेत्रों में संपर्क आसान हुआ है। गंगोत्री,जोशियाड़ा और भटवाड़ी में बने हेलिपैड आपात स्थितियों में अत्यंत उपयोगी साबित हुए हैं। विधायक ने राज्य निर्माण के उद्देश्यों को याद करते हुए कहा कि आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड को आगे ले जाना ही हम सबका संकल्प है।
जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारियों ने जिस उद्देश्य और भावना के साथ उत्तराखंड राज्य की अवधारणा की गई थी फलस्वरूप इन 25 वर्षों में प्रदेश ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि हिमालयी राज्य होने और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी आज उत्तराखंड देश के तेज़ी से विकसित होते राज्यों में शुमार है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के बाद हर व्यक्ति तक सरकार की पहुंच सुनिश्चित करना और विकास को अंतिम छोर तक पहुंचाना है और आज उत्तराखंड उस दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है।मंच संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,मनवीर रावत,अजय नौटियाल ने किया।
कार्यक्रम में सीडीओ जयभरत सिंह,एडीएम मुक्ता मिश्र,महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल,जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी,पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटुड़ा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।
स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी
08 नवंबर 2025
शनिवार को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में डाॅ0 बी0एस0 रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी उत्तरकाशी की अध्यक्षता में टाइप 1/बाल मधुमेह रोगियों के उपचार, देखभाल एवं फाॅलोअप हेतु ‘‘ग्लूकोज उपचार एवं बाल आरोग्य रक्षा अभियान‘‘(Glucose Upchaar Evam Bal Aarogya Raksha Abhiyan-GUBARA) गुबारा क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। जिसमें जन्मजात एवं बचपन से ही मधुमेह रोग सेआज दिनांक 08 नवम्बर, 2025 को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में डाॅ0 बी0एस0 रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी उत्तरकाशी की अध्यक्षता में टाइप 1/बाल मधुमेह रोगियों के उपचार, देखभाल एवं फाॅलोअप हेतु ‘‘ग्लूकोज उपचार एवं बाल आरोग्य रक्षा अभियान‘‘(Glucose Upchaar Evam Bal Aarogya Raksha Abhiyan-GUBARA) गुबारा क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। जिसमें जन्मजात एवं बचपन से ही मधुमेह रोग से ग्रसित बच्चों एवं युवा को इंसुलिन की माॅनिटरिंग एवं इंसुलिन की उपलब्धता सुनिश्चित करवायी जायेगी, साथ ही ‘‘गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम‘‘ के अन्तर्गत टाइप 1 मधुमेह रोगियों को जाॅच एवं मधुमेह माॅनिटरिंग किट उपलब्ध करवायी जायेगी।
कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डाॅ0 पी0एस0 पोखरियाल, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ0 दानिश जमाल, एन0सी0डी0 क्लीनिक के चिकित्सक डाॅ अनुभव रावत, चीफ फार्मासिस्ट कुश्ला शाह, सर्वेस राणा, जिला सलाहकार एन0सी0डी0 ज्ञानेन्द्र पंवार सहित नर्सिंग आफिसर्स एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा आम जनमानस से अपील की गयी कि जनपद की समस्त चिकित्सा इकाईयों में मधुमेह जाॅच की जा रही है और स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्तर पर निःशुल्क स्क्रीनिंग की जा रही है, सभी कृपया ससमय मधुमेह रोग की जाॅच करवायें एवं टाइप 1/बाल मधुमेह रोग से ग्रसित रोगी जिला चिकित्सालय में अनिवार्य पंजीकरण करवायें। जिससे मरीजों हेतु किट की उपलब्धता हेतु अग्रेतर कार्यवाही करवायी जा सके। ग्रसित बच्चों एवं युवा को इंसुलिन की माॅनिटरिंग एवं इंसुलिन की उपलब्धता सुनिश्चित करवायी जायेगी, साथ ही ‘‘गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम‘‘ के अन्तर्गत टाइप 1 मधुमेह रोगियों को जाॅच एवं मधुमेह माॅनिटरिंग किट उपलब्ध करवायी जायेगी।
कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डाॅ0 पी0एस0 पोखरियाल, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ0 दानिश जमाल, एन0सी0डी0 क्लीनिक के चिकित्सक डाॅ अनुभव रावत, चीफ फार्मासिस्ट कुशला शाह, सर्वेश राणा, जिला सलाहकार एन0सी0डी0 ज्ञानेन्द्र पंवार सहित नर्सिंग आफिसर्स एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा आम जनमानस से अपील की गयी कि जनपद की समस्त चिकित्सा इकाईयों में मधुमेह जाॅच की जा रही है और स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्तर पर निःशुल्क स्क्रीनिंग की जा रही है, सभी कृपया ससमय मधुमेह रोग की जाॅच करवायें एवं टाइप 1/बाल मधुमेह रोग से ग्रसित रोगी जिला चिकित्सालय में अनिवार्य पंजीकरण करवायें। जिससे मरीजों हेतु किट की उपलब्धता हेतु अग्रेतर कार्यवाही करवायी जा सके।*उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर=8126216516
*उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अध्यापिकाओं को बाल एवं महिला सुरक्षा के प्रति किया जागरूक।*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा *पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय उत्तरकाशी* में “महिला एवं बाल सुरक्षा” कार्यशाला का आयोजन कर अध्यापिकाओं को महिला/बाल सुरक्षा तथा अधिकारों की व्यापक जानकारी दी गयी।
कार्यशाला में उत्तरकाशी पुलिस की *उ0नि0 गीता, प्रभारी महिला काउंसलिंग सैल* द्वारा उपस्थित अध्यापिकाओं को बाल एवं महिला अपराध, मानव तस्करी, बाल विवाह आदि की विस्तृत जानकारी देते हुये डॉयल 112 तथा उत्तराखंड पुलिस एप्प के गौरा शक्ति फीचर की उपयोगिता के सम्बन्ध में बताया गया। भारत के नये क़ानून यथा भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम में महिला व बाल अधिकारों के प्रावधानों के साथ-साथ, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन(रोकथाम एवं निषेध) अधिनियम, चाइल्ड मैरिज एक्ट व पोक्सो अधिनियम की जानकारी भी दी गयी।
*“वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पुरे होने पर उत्तरकाशी पुलिस ने किया सामूहिक गान*
राष्ट्रगीत *“वन्दे मातरम्”* के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* के निर्देशन में आज 7 नवंबर 2025 को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रगीत का गायन किया गया।
जनपद के सभी कोतवाली, थाना, कार्यालय एवं शाखाओं पर पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन कर देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता का संदेश दिया गया
प्रख्यात उपन्यासकार, कवि, पत्रकार एवं राजनेता स्व. बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रगीत *“वन्दे मातरम् हम सभी को राष्ट्रभक्ति, त्याग, समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा एवं मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करता है।”
*आज दिनांक 07.11.2025 को समय करीब पौने आठ बजे पूर्वाह्न पर कॉलर आशीष सिंह रावत पुत्र श्री शैलेन्द्र सिंह रावत निवासी पाव, पो0 न्यू बरसाली, डुण्डा उत्तरकाशी द्वारा डायल 112 सूचना दी गयी कि उनके वाहन UK 10TA 0893(बुलेरो) से मानपुर गांव में एक्सीडेण्ट हो गया है, जिसमें एक महिला घायल हो गयी है, सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कोतवाली उत्तरकाशी से तुरन्त पुलिस बल के मौके पर पहुँची, मौके पर पुलिस पंहुचने से पूर्व ही अन्य वाहन से घायल महिला को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया था। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उपरोक्त महिला को मृत घोषित किया गया, मृतक महिला के शव का परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम किया गया है । मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर वाहन चालक आशीष के विरुद्ध पुलिस द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर बीएनएस की धारा 106(1), 115, 281, 324(4) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त (वाहन चालक) को गिरफ्तार किया गया है, अग्रिम विधिक/विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।
*मृतका-* श्रीमती रेखा देवी पत्नी श्री कीर्ति महर निवासी मानपुर उत्तरकाशी, उम्र-45 वर्ष।






















No comments:
Post a Comment