"देश विदेश की प्रमुख खबरों एवं ज्ञानवर्धक विश्लेषण देखिए GANAG 24 EXPRESS DIGITAL WEB NEWS CHANNELपर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*
*राजधानी दिल्ली में मौसम के मिजाज और मनमोहक दृश्य की खास कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS DIGITAL WEB NEWS CHANNEL पर=8126216516*
https://youtu.be/AJMyCMokn7A?si=Pl692xb-oVsrsy1e
*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*31ST व नववर्ष के दृष्टिगत उत्तरकाशी पुलिस का चैकिंग अभियान*
*हुडदंगबाजी व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर की जायेगी कार्रवाई*
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* के दिशा-निर्देशन में *31ST व नववर्ष* के दृष्टिगत सुरक्षा एवं शान्ति/कानून व्यवस्था को लेकर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा मुस्तैदी बरती जा रही है। जनपद के पर्यटक स्थलों, अन्तर्राजीय/अन्तरजनपदीय बैरियरों तथा भीड़-भाड वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर लगातार गश्त एवं चैकिंग/फ्रिस्किंग की जा रही है। नशे,मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य अवैध व सन्दिग्ध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। नववर्ष सेलिब्रेशन के दौरान हुडदंगबाजी, रैश ड्राइविंग तथा नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ एल्कोमीटर/स्पीडोमीटर के साथ सघन चैकिंग की जा रही है। सैलानियों की सुरक्षा हेतु पर्यटक स्थल/मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ एस0डी0आर0एफ0 तथा फायर की टीमें भी अलर्ट मोड़ पर रखी गयी हैं।
*उत्तरकाशी पुलिस की आमजनमानस से अपील है कि 31st व नववर्ष सेलिब्रेशन शालीनता के साथ करें, यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करें, अनावश्यक हुडदंगबाजी से बचें। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस सहायता हेतु 112 डायल करें।*
*पुरोला पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार*
*गश्त के दौरान करीब 150 लीटर लाहन को किया नष्ट*
31ST व नववर्ष के दृष्टिगत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद है, पुलिस टीम द्वारा लगातार चैकिंग तथा अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। थाना पुरोला पुलिस द्वारा गत रात्रि को *बर्नीगाड़, बिजोरी गांव के रास्ते से नेपाली मूल के एक व्यक्ति गंगाराम खड़गा (45 वर्ष) को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुयी है।* बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना पुरोला पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं गश्त के दौरान थाना पुरोला पुलिस की टीम को *पुरोला, ढाकाड़ा गदेरे के पास मिले कच्ची शराब बनाने के उपकरण व लगभग 150 लीटर लाहन को पुलिस द्वारा मौके पर नष्ट किया गया ।*
*पुलिस टीम 1 -*
1- उ0नि0 उपेन्द्र भण्डारी
2- कानि0 पूरण तोमर
*पुलिस टीम 2 –*
1- उ0नि0 अक्षुरानी
2- हे0कानि0 प्रवीन परमार
3- हे0कानि0 अब्बल सिंह
4- कानि0 रणवीर चौहान
*अभियान “अभया” के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा छात्राओं को दिया गया महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण*
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* के निर्देशन में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान अभया के अंतर्गत आज 29 दिसम्बर 2025 को *धरासू पुलिस* की टीम द्वारा पीएम श्री राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में जनजागरुकता/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा छात्राओं को महिला/बाल अधिकारों की जानकारी देते हुये महिला अपराध तथा महिलाओं से जुडे साइबर अपराधों के प्रति सजग किया गया। आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुये विपरित परिस्थितियों में बचाव की तकनीकें बताई गयी।
वहीं *उ0नि0 श्रीमती गीता प्रभारी महिला काउंसलिंग सेल* द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी में आयोजित NSS कैम्प में छात्राओं / एनएसएस स्वयं सेविकाओं को महिला सुरक्षा, अपराधों तथा बालिकाओं एवं महिलाओं से जुड़े कानून, अधिकार व योजनाओं की जानकारी देते हुये उत्तराखण्ड पुलिस एप्प, डायल 112 व साइबर हेल्पलाइन 1930 की उपयोगिता बताई गयी।
*थानाध्यक्ष पुरोला श्री दीपक रावत* के नेतृत्व में पुरोला पुलिस की टीम द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय हुडोली में NSS कैम्प में स्वयं सेवकों को महिला, बाल, साइबर अपराधों तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।
*31st व नववर्ष के दौरान सैलानियों की सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद*
जनपद उत्तरकाशी प्राकृतिक छटाओं से भरा हुआ जनपद है, यहां पर श्री गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित जानकीचट्टी, खरसाली, मुखवा, सांकरी, राड़ी टॉप, सुक्की टॉप, हर्षिल आदि लुभावने व आकर्षक पर्यटक स्थल हैं। नैसर्गिक सुदंरता से लबालब पर्यटक स्थलों पर 31st व नववर्ष के दौरान भारी संख्या में सैलानी घूमने-फिरने आते हैं। इस बार भी मोरी, सांकरी, हर्षिल घाटी आदि स्थानों पर भारी संख्या में सैलानियों के आने की सम्भावना है। पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद है।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा पर्यटकों/सैलानियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे पर्यटक/हाई एल्टीट्यूड स्थलों पर पुलिस बल नियुक्त करते हुये सुरक्षा के उचित इंतजाम किये गये हैं। उत्तरकाशी पुलिस द्वारा ऐसे स्थान/मार्गों पर सतर्कता बरतने के साथ लगातार चैकिंग की जा रही है। नववर्ष के जश्न की आड़ मे कुछ शरारती तत्वों द्वारा अनावश्यक हुडदुंग बाजी, रैश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाना तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है, ऐसे अराजक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* द्वारा सभी से नववर्ष का जश्न शालीनता के साथ मनाने की अपील करते हुये 31st व नववर्ष के अवसर पर घूमने आ रहे सैलानियों को इन सावधानियों का ध्यान रखने की हिदायत दी गयी है।
▪️ पहाड़ी मार्गों वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
▪️शराब पीकर वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें।
▪️ बर्फीले अथवा पालाग्रस्त क्षेत्र में अतिरिक्त सावधानी बरतें, वाहन धीमी गति से चलाएं।
▪️ अतिरिक्त स्टेफनी, आपातकालीन किट, जरुरी दवाईयां तथा गर्म व ऊनी वस्त्र साथ रखें।
▪️ यदि आप पर्यटक स्थलों पर नाइट स्टे के लिए जा रहे हैं तो वहां पर अपने रहने अथवा होटल की व्यवस्था पहले से ही कर लें।
▪️ अनावश्यक हुड़दुंगबाजी न करें, जश्न के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था का ध्यान अवश्य रखें।
▪️आपात स्थिति अथवा पुलिस सहायता हेतु 112 डायल करें।
*पदोन्नति; सेवा, समर्पण एवं साहस का सम्मान।*
*थाना पुरोला पर नियुक्त अ0उ0नि0 श्री विक्रम सिंह तोमर एवं अ0उ0नि0 श्रीमती संतोष देवरानी के उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर आज 30 दिसम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय द्वारा उन्हें पद से अलंकृत कर पदोन्नति एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी गयी।*
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
उत्तरकाशी 30 दिसम्बर
खेल महाकुंभ 2025 के अन्तर्गत विधायक चैम्पियनशिप ट्राफी के तहत विधानसभा स्तरीय खेलों का मंगलवार को गंगोत्री विधानसभा की खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत षुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक गंगोत्री सुरेश चैहान के द्वारा किया गया। जबकि पुरोला में खेल मैदान पुरोला में आयोजित विधानसभा स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता षुभारम्भं विधायक पुरोला के द्वारा किया गया। गौर तलब है कि जनपद 23 दिसम्बर से न्याय पंचायत स्तर से खेल महाकुंभ का आरम्भ किया गया था,
इस अवसर पर विधायक सुरेश चैहान ने कहा कि इस तरह की खेलकूद प्रतियोगितायें युवाओं को ई- कल्चर से प्ले ग्राउण्ड ओर ले जाने का माध्यम से है। उन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोेधित करते हुए कहा कि जिस भी क्षेत्र में आपकी रूचि है उसे पाने के लिए लक्ष्य निर्धारण कर अभी से लक्ष्य को पाने के लिए कठिन मेहनत करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंचायत स्तर से प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रयासरत है। ताकि अच्छे खिलाड़ी तैयार किये जा सके। विधायक श्री चैहान ने कहा कि विधायक चैम्पियनशिप एवं सांसद चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने टीमों के लिए भी सरकार के द्वारा पुरस्कार की घोशणा की गई है। उन्होने प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण भी किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप राणा ने कहा कि विधायक चैम्पियनशिप ट्राफी के अन्तर्गत अण्डर 14 एवं 19 आयुवर्ग के बालक बालिकाओं की एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, वालीबाॅल, मुर्गा झपट एवं पिट्टू आदि खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही है। आज अण्डर 14 बालिकाओं की एथलेटिक्स 60 मी0 बालिका दौड़ में खुशीपाल ने प्रथम, शिया ने द्वितीय तथा गुंजन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि 600 मी0 बालिका दौड़ में पलक कालरा, पूजा एवं दिब्यांशी ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं लम्बीकूद में खुशीपाल नन्दनी एवं सुहानी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर प्रमुख डुण्डा श्री राजदीप परमार, प्रमुख भटवाड़ी ममता पंवार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रवेशचन्द्र पैन्यूली, मानवेन्द्र राणा, निर्णायक षूरवीर सिंह पडियार, गिरीश असवाल, सोबन सिंह राणा, षूरवरी मार्ताेलिया, राजवीर रांगड़, दीपक सेमवाल खेल प्रशिक्षक राकेश कलूड़ा, विनोद भण्डारी, राकेश मिश्रा, सुनील गुसांई, हेमलता सेमवाल, षीला पंवार आदि मौजूद थे।
🛑
🛑 नौगांव/उत्तरकाशी, 30 दिसंबर 2025
*'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत गडोली में हुआ भव्य शिविर का आयोजन*
*जनता के द्वार पहुँची सरकार, मौके पर मिल रहा योजनाओं का लाभ*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जनपद में संचालित 45 दिवसीय विशेष अभियान 'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' के अंतर्गत आज विकासखंड नौगांव की न्याय पंचायत गडोली के इंटर कॉलेज गडोली में भव्य बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। न्याय पंचायत गडोली के शिविर में तहसीलदार रेनू सैनी की अध्यक्षता में विभागों के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाया। शिविर में लगभग 660 से अधिक लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा विभिन्न विभागों की योजनाओं से कुल 271 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया।
न्याय पंचायत गडोली में आयोजित भव्य शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 26 हिस्सा प्रमाण पत्र बनाए गए। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 12 बीपीएल प्रमाण पत्र,05 SECC प्रमाण पत्र, एनआरएलएम में राजा रघुनाथ सीएलएफ से नमामि गंगे को रू 5 लाख राशि का चेक वितरित किया। पंचायतीराज विभाग द्वारा 11 परिवार रजिस्टर की नकल,06 परिवार संशोधन,01 मृत्यु प्रमाण पत्र सहित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कृषि विभाग द्वारा 20 कृषि यंत्र तथा रसायन वितरित किए। उद्यान विभाग द्वारा 30 उद्यान कार्ड वितरित तथा 20 नामांकन किए गए तथा 500 ग्राम सब्जी बीज वितरित किए। बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थान द्वारा CRISIL SBI बीमा पेंशन, आर्थिक नियोजन, बचत निवेश आदि बिंदुओं की जानकारी प्रदान की। समाज कल्याण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई, महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा 05 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 05 लाभार्थियों की समस्याओं का निस्तारण किया गया, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 29 ई केवाईसी तथा 08 शिकायतों का समाधान किया गया।
शिविर में कुल 10 लिखित शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। सिंचाई विभाग द्वारा नाबार्ड के अंतर्गत 19 पर्वतीय नहरों के मरम्मत हेतु आगणन के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 90 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की गई तथा आयुष विभाग द्वारा 50 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 03 लोगो को नए बिजली संयोजन की जानकारी व 02 विद्युत बिल जमा सहित प्राप्त 05 शिकायतों का निस्तारण किया। सेवायोजन विभाग द्वारा एआई एवं रोबोटिक्स के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। वन विभाग द्वारा वन्य जीव के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान से ग्रामीणों ने सरकार की इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब उन्हें छोटे-छोटे कार्यों के लिए जिला मुख्यालय या तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं। न्याय पंचायतों में आयोजित शिविरों में ही आवश्यक प्रमाण पत्र और शिकायतो का निस्तारण हो रहा है।
शिविर में दर्जा राज्यमंत्री प्रताप सिंह पंवार, कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप कुमार, जिला पंचायत सदस्य सुखदेव सिंह रावत, गडोली ग्राम प्रधान रोशनी देवी सहित 12 ग्राम प्रधान, 03 क्षेत्र पंचायत सदस्य, खंड विकास अधिकारी कैलाश चंद्र रमोला, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी डॉ. ज्योति सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।
*उत्तराकाशी 30 दिसम्बर (सूचना)-* ऐतिहासिक,पौराणिक एवं धार्मिक माघ मेला (बड़ाहाट कु थौलू) की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने मंगलवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं मेला समिति के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मेला आयोजन को सुरक्षित,सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने के लिए चर्चा की गई और जनप्रतिनिधियों,गणमान्य लोगों के सुझाव लिए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि माघ मेले के सफलतापूर्वक सम्पादन के लिए समितियों का गठन किया गया है। प्रत्येक समितियों को उनकी जिम्मदारियों को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता के साथ मेले में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने स्नान घाटों,चेंजिंग रूम,बिजली,पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सम्बंधित विभागों एवं समितियों को समय रहते कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि माघ मेले के माध्यम से क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति के दर्शन देश एवं प्रदेश भर में कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह भूमि मां यमुना एवं मां गंगा की पावन भूमि है,जहां की पौराणिक और सांस्कृतिक परंपराएं हमारी अमूल्य विरासत हैं। माघ मेले जैसे आयोजन हमारी पौराणिक संस्कृति के अभिन्न अंग हैं, जिन्हें संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मेला आयोजन के माध्यम से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मोनिका भंडारी ने माघ मेले के सफल सम्पादन को लेकर गठित समितियों के उत्तरदायित्वों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि माघ मेले में इस बार 13 समितियों का गठन किया गया है।
बैठक में ब्लाक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार,भटवाड़ी ममता पंवार, सीडीओ जय भारत सिंह,एसडीएम शालिनी नेगी,परियोजना निदेशक अजय सिंह, प्रभारी कोतवाली भावना कैंथोला,पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा,सचिव गंगोत्री मंदिर समिति सुरेश सेमवाल सहित अन्य अधिकारी एवं जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
*उत्तरकाशी 29 दिसम्बर सूचना-* गौचर में आयोजित राज्य स्तरीय किसान दिवस का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर किसानों को कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों और वैज्ञानिक तरीकों से सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।
कृषि विभाग के तत्वावधान में जिले के सभी विकास खण्डों में किसान दिवस का सफल आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। तथा गौचर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को किसानों ने लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा। भटवाड़ी में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, ब्लाक प्रमुख ममता पंवार,एसडीएम शालनी नेगी तथा विकास खंड डुंडा में आयोजित समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार,विक्रम सिंह पंवार अध्यक्ष किसान मोर्चा,भजन सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा डुंडा भी उपस्थित रहे।
उधर विकासखंड नौगांव में जन-जन की सरकार जन-जन के द्वारा कार्यक्रम के साथ किसान दिवस का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह,ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार, उपाध्यक्ष उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद गीता राम गौड़ उपस्थित रहे। मोरी विकासखंड में किसान दिवस कार्यक्रम में डॉ रजनीश कुमार मुख्य उद्यान अधिकारी,रणदेव राणा ब्लॉक प्रमुख मोरी उपस्थित रहे विकासखंड चिन्यालीसौड़ में किसान दिवस कार्यक्रम में रमेश चंद्र सहायक परियोजना निदेशक,राम सुंदर नौटियाल दर्जा राज्य मंत्री एवं रणवीर महंत ब्लॉक प्रमुख चिनियालीसौड़ उपस्थित रहे। विकासखंड पुरोला में किसान दिवस कार्यक्रम में एसडीएम मुकेश चंद रमोला,विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल उपस्थित रहे।
अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि सरकार किसानों के विकास और उनके हितों के लिए निरंतर प्रयासरत है। वहीं ब्लाक प्रमुख राजदीप परमार ने किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों,नई तकनीकों और सरकारी योजनाओं के लाभों से अवगत कराते हुए उन्हें सशक्त बनाने पर जोर दिया।
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने अपने संबोधन में किसानों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की कृषि एवं किसान कल्याण योजनाओं का लाभ लेने के लिए निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करने का आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों की समस्या के समाधान और क्षेत्र में इंटीग्रेटेड खेती को बढ़ावा देने के लिए युवा एवं कर्मठ किसानों से आगे आने का आह्वान किया। ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार एवं एस.डी.एम. शालिनी नेगी ने भी किसानों को संबोधित करते हुए अपने स्तर से किसान हित में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
पुरोला विधायक ने कहा कि सरकार निरन्तर किसानों एवं बागवानों की आर्थिकी को मजबूत कर रही है। किसान एवं बागवानों की समस्याओं का समाधान कर रही है। दर्जा राज्य मंत्री रामसुंदर नौटियाल एवं गीता राम गौड़ ने सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार निरन्तर कृषि और बागवानी को बढ़ावा दे रही है।
मुख्य कृषि अधिकारी एस.एस.वर्मा ने किसानों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। विशेष रूप से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में बीमा कराने की अपील की, ताकि प्राकृतिक आपदाओं एवं फसल क्षति की स्थिति में किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिल सके।कार्यक्रम में विभागों द्वारा विभागीय स्टाल लगाए गए। जहां किसानों को योजनाओं की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर ब्लाक मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ दिनेश जोशी,डॉ.अमित ममगाईं,शीशपाल विन्जोला,सुरेश चौहान,कैलाश चंद रमोला,भाजपा मंडल अध्यक्ष भटवाड़ी मनुजेंद्र सिंह,भागीरथी मंडल अध्यक्ष राजेश राणा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
🛑🛑 नौगांव, उत्तरकाशी 29 दिसंबर 2025
*जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत आज विकासखण्ड नौगांव की न्याय पंचायत गंगटाड़ी में हुआ भव्य शिविर का आयोजन*
*जनता के द्वार पहुँची सरकार, मौके पर मिल रहा योजनाओं का लाभ, बनाए जा रहे आवश्यक प्रमाण पत्र*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत सोमवार को विकासखंड नौगांव की न्याय पंचायत गंगटाड़ी के इंटर कॉलेज गंगटाड़ी में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 730 से अधिक की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं से कुल 423 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया।
न्याय पंचायत गंगटाड़ी में आयोजित भव्य शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 10 हिस्सा प्रमाण पत्र तथा 01 खतौनी संशोधन की गई।
ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 20 बीपीएल प्रमाण पत्र,05 SECC प्रमाण पत्र, मां यमुना ग्राम संगठन मस्सु को रू. 4 लाख 75 हजार राशि का चेक वितरित किया। पंचायतीराज विभाग द्वारा 02 परिवार रजिस्टर की नकल,02 यूसीसी प्रमाण पत्र,06 मृत्यु प्रमाण पत्र,04 राशन कार्ड संशोधन सहित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कृषि विभाग द्वारा 30 लोगो को 30 प्रतिशत अनुदान पर छोटे कृषि यंत्र वितरित किए तथा मिलेट मिशन योजना के अंतर्गत रू 10 हजार राशि के तीन चेक वितरित किए। उद्यान विभाग द्वारा 14 उद्यान कार्ड वितरित किए गए तथा 20 लोगों को विभागीय जानकारी प्रदान की गई। बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थान द्वारा 06 व्यक्तियों को ऋण संबंधी जानकारी प्रदान की। समाज कल्याण विभाग द्वारा 02 पेंशन प्रकरण निस्तारण किए, महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा 08 पीएमएववाई के आवेदन सहित विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 25 ई केवाईसी की, सहकारिता विभाग द्वारा 35 लोगो को दीन दयाल कृषक कल्याण योजना में पशुपालन करने के लिए जानकारी दी गई।
शिविर में कुल 26 लिखित शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की गई तथा आयुष विभाग द्वारा 80 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 04 लोगो को नए बिजली संयोजन की जानकारी व 05 विद्युत बिल जमा किए गए। सेवायोजन विभाग द्वारा 20 लोगो को एक वर्षीय/दो वर्षीय प्रशिक्षण, विश्वकर्मा योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। वन विभाग द्वारा 22 व्यक्तियों को वनाग्नि बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह अभियान ग्रामीणों को शासन से जोड़ने और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान का सशक्त माध्यम है। उन्होंने अधिकारियों को पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध लाभ देने के निर्देश दिए।
शिविर में उपाध्यक्ष उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद गीता राम गौड़,ब्लॉक प्रमुख नौगांव सरोज पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्याम डोभाल, ओबीसी मोर्चा भाजपा चंडी प्रसाद बेलवाल, ग्राम प्रधान कोटी बनाल एमपी सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुराज सिंह रावत, पीडी डीआरडीए अजय सिंह, खंड विकास अधिकारी कैलाश चंद रमोला, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी शोएब हुसैन सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
*"जनहुंकार" एपिसोड में FIR दर्ज न करने की दसा पर JUDICIAL MAGISTRATE FIRST CLASS (JMFC) की PAWER /शक्ति को परिभाषित करते हुए SC कोर्ट की LANDMARK JUDGEMENT की अहम जानकारी GANGA 24 EXPRESS DIGITAL WEB NEWS CHANNEL पर विस्तृत रिपोर्ट महेश बहुगुणा के साथ=8126216516**"जनहुंकार" एपिसोड में FIR दर्ज न करने की दसा पर JUDICIAL MAGISTRATE FIRST CLASS (JMFC) की PAWER /शक्ति को परिभाषित करते हुए SC कोर्ट की LANDMARK JUDGEMENT की अहम जानकारी GANGA 24 EXPRESS DIGITAL WEB NEWS CHANNEL पर विस्तृत रिपोर्ट महेश बहुगुणा के साथ=8126216516**अवकाश दिन खेल की शारीरिक और मानसिक तौर पर उपयोगिता देखिए विस्तृत कवरेज GANGA 24 EXPRESS DIGITAL WEB NEWS CHANNEL पर=8126216516*







































































No comments:
Post a Comment