*"देश विदेश की प्रमुख खबरों एवं ज्ञानवर्धक विश्लेषण देखिए GANAG 24 EXPRESS DIGITAL WEB NEWS CHANNELपर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, December 26, 2025

*"देश विदेश की प्रमुख खबरों एवं ज्ञानवर्धक विश्लेषण देखिए GANAG 24 EXPRESS DIGITAL WEB NEWS CHANNELपर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*

"देश विदेश की प्रमुख खबरों एवं ज्ञानवर्धक विश्लेषण देखिए GANAG 24 EXPRESS DIGITAL WEB NEWS CHANNELपर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*


*"जनहुंकार" एपिसोड में 24 साल SEPRATION बाद सुप्रीम कोर्ट ने तलाक किया मंजूर हैरान कर देने वाला मामला पर खास विश्लेषण देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा एंड टीम के साथ=8126216516*

 *संविधान ज्ञान एवं जानकारी पर खास परिचर्चा महेश बहुगुणा (संविधान वक्त) के साथ देखिए GANGA 24 EXPRESS DIGITAL WEB NEWS CHANNELपर =8126216516*

 



*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 *उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 🛑 उत्तरकाशी, 26 दिसंबर 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जनपद में संचालित 45 दिवसीय विशेष अभियान 'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' के अंतर्गत आज विकासखंड नौगांव की न्याय पंचायत गढ़ के हाई स्कूल खाटल में भव्य बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशानुसार शिविर में सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चन्द्र की अध्यक्षता में विभागों के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया गया।

 न्याय पंचायत गढ़ में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा हिस्सा प्रमाण पत्र, उद्यान कार्ड वेरिफिकेशन व 42 महिला जाति रिपोर्टकार्ड निर्गत किए। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा एनआरएलएम के माध्यम से देवभूमि ग्राम संगठन गढखाटल द्वारा समूह उत्पादों तथा आर.एफ./सीसीएल /सीआईएफ की जानकारी व 20 बीपीएल नवीनीकरण प्रमाण पत्र बनाए। पंचायतीराज विभाग द्वारा 10 परिवार रजिस्टर नकल ,02 परिवार संशोधन,05 जन्म प्रमाण पत्र बनाए। कृषि विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर कृषि यंत्र वितरित किए तथा उद्यान विभाग द्वारा उद्यान कार्ड पंजीकरण करते हुए लोगो को योजनाओं की जानकारी दी गई। बैंकिंग द्वारा CRISIL–SBI बीमा पेंशन, आर्थिक नियोजन, बचत निवेश आदि जानकारी उपलब्ध कराई गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 लोगो के पेंशन संबंधी शिकायतो का मौके पर निस्तारण कर योजनाओं की जानकारी दी, महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा नंदा गौरा योजना अंतर्गत 81 व प्रधानमंत्री मातृत्व योजना 85 आवेदन पत्र प्राप्त किए तथा 42 मुख्यमंत्री लक्ष्मी किट वितरित की। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 15 ई केवाईसी, सहकारिता विभाग द्वारा 267 लोगो को लाभान्वित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 104 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की गई तथा आयुष विभाग द्वारा 80 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 03 विद्युत बिल की समस्याओं का निस्तारण, 04 नए संयोजन आवेदन एवं सेवायोजन विभाग द्वारा लोगो को रोजगार संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में कुल 03 शिकायतें दर्ज की गईं।

 जन–जन की सरकार जन–जन के द्वार अभियान न्याय पंचायतों में आयोजित ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल की सराहना की। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा कहा गया है कि न्याय पंचायतों में आयोजित इन बहुउद्देशीय शिविरों में नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही लाभान्वित करे तथा शिविरों में सभी आवश्यक प्रमाण पत्र बिना देरी के बनाए जाए।

इस अवसर पर किरण रावत ग्राम प्रधान गढ़ खाटल,अनीता ग्राम प्रधान फिफियारा,रुचिता ग्राम प्रधान सिंह सिंगुनी,अर्जुन ग्राम प्रधान कसलाना,मुकेश ग्राम प्रधान चोपड़ा,पूनम ग्राम प्रधान सरणाचक,अरविंद पवार ग्राम प्रधान न्यूड़ी,अरविंद रावत,मीना कैंतुरा क्षेत्र पंचायत सदस्य सिंगुनी, कैलाश चंद्र रमोला बीडीओ नौगांव,सौरव पांडे खंड शिक्षा अधिकारी,संजीव जोशी नोडल अधिकारी न्याय पंचायत गढ़खाटल सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे












🛑🛑 माघ मेला 2026 की तैयारियों को लेकर अध्यक्ष जिला पंचायत रमेश चौहान की अध्यक्षता में 30 दिसंबर दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभागार लदाड़ी में बैठक होगी। जानकारी देते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि बैठक में माघ मेले के सफल आयोजन हेतु गठित विभिन्न उपसमितियों के संयोजक/सहसंयोजक तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मेले की व्यवस्थाओ के संबंध में चर्चा की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं समितियों के पदाधिकारियों, संयोजक, सह संयोजक को उक्त बैठक में नियत समय व तिथि में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

🛑 उत्तरकाशी, 24 दिसंबर 2025

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित राज्यव्यापी अभियान *“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार”* के बारे में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा है कि 45 दिनों के इस अभियान के अंतर्गत जनपद की सभी न्याय पंचायतो में बहुउद्देशीय कैंप का आयोजन किया जाना है। न्याय पंचायत स्तर पर बहुदेशीय शिविरों के आयोजन का क्रम जारी है तथा आगामी दिनों में  जनपद की शेष न्याय पंचायतों में भी शिविर का आयोजन रोस्टरवार किया जाएगा।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि इन शिविरों में उद्यान, कृषि, राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज आदि विभागों द्वारा सभी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और सभी आवश्यक प्रमाण पत्र भी बनाए जा रहे। नागरिकों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों का समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।  उन्होंने सभी नागरिकों से इन शिविरों के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान एवं विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं का आधिकाधिक लाभ उठाने की भी अपेक्षा की है।

*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*



 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here