भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516**उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* *कार दिलवाने के नाम पर एक लाख से अधिक की धोखाधडी के मामले में धरासू पुलिस ने 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
थाना धरासू पुलिस की टीम द्वारा कार दिलवाने के नाम पर धोखाधडी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। माह सितम्बर 2025 में एक व्यक्ति द्वारा थाना धरासू पर देहरादून निवासी मोहम्मद सैफी(जो गाडी क्रय-विक्रय का काम करता है) के विरुद्ध ऑल्टो कार दिलवाने के नाम पर एक लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मोहम्मद सैफी के विरुद्ध थाना धरासू पर भारतीय न्याय सहिंता की धारा 318(4) के अन्तर्गत धोखाधडी का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* के निर्देश पर *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के पर्यवेक्षण तथा *एसएचओ धरासू* की देखरेख में अपराध की विवेचना *उ0नि0 श्री बृजपाल सिंह, चौकी प्रभारी गेंवला* के द्वारा संपादित की जा रही थी। मामले में विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा अभियुक्त को धारा 35(3) बीएनएसएस का नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अभियुक्त द्वारा नोटिस की शर्तों का पालन नहीं किया गया, विवेचना मे पुलिस को सहयोग प्रदान नही करने पर माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी अधिपत्र जारी किया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुये *धरासू पुलिस की टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी करते हुये अभियुक्त मोहम्मद सैफी को आज 17.12.2025 ब्रह्मखाल बाजार से गिरफ्तार किया गया है।* मामले मे अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* मोहम्मद सैफी(28 वर्ष), निवासी एमडीडीए, भगत सिंह कॉलोनी, रायपुर देहरादून।
*पुलिस टीम-*
1- उप निरीक्षक श्री बृजपाल सिंह
2- कानि0 नीलम भारती
*एसएचओ हर्षिल द्वारा सीएलजी मेम्बर्स के साथ की गयी मीटिंग।*
अपराध नियन्त्रण तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के मध्यनजर *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा *प्रभारी निरीक्षक हर्षिल, श्री अशोक कश्यप* की अध्यक्षता में *थाना हर्षिल पर सीएलजी सदस्यों एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर क्षेत्र की पुलिस, यातायात, कानून तथा शान्ति व्यवस्था पर चर्चा-परिचर्चा की गयी।* गोष्ठी में एसएचओ द्वारा प्रबुद्ध जनों की शिकायत, समस्या तथा सुझावों को गम्भीरता से सुनते हुये उचित कार्यावाही का आश्वासन दिया गया। सभी से *आगामी क्रिसमस डे, 31st तथा विकेंड के दौरान हर्षिल क्षेत्र में शैलानियों/पर्यटकों के मूवमेंट के दौरान यातायात एवं पुलिस व्यवस्था बनाये रखने तथा मादक पदार्थों की तस्करी/अपराधों की रोकथाम में पुलिस को सहयोग प्रदान करने अपील की गयी।* युवा पीढ़ी में बढ़ती नशे की कुप्रवृत्ति को रोकने के संबंध में विचार विमर्श करते हुए युवाओं को रोजगार व खेल भावना के प्रति अग्रसर हेतु जागरूक करने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। मीटिंग में उनके द्वारा सभी नागरिकों को बाहरी व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन कराने, साइबर, महिला एवं बाल अपराधों तथा नशे के दुष्प्रभाव के प्रति भी सजग किया गया।
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
🛑 उत्तरकाशी, 17 दिसंबर 2025
*जिले में आज से शुरू होगा "जन जन की सरकार, जन जन के द्वार" अभियान*
*जनपद के मोरी विकासखंड के नानई में आज आयोजित होगा पहला कैंप/बहुदेशीय शिविर*
*जिलाधिकारी ने विकासखंड, न्यायपंचायत और ग्रामपंचायत स्तर पर नियुक्त किए नोडल*
*सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच आमजनमानस तक सुनिश्चित के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करें सभी विभाग : डीएम*
*17 दिसंबर से आगामी 45 दिनों तक प्रत्येक सफ्ताह में 2 से 3 कार्य दिवसों में तहसील और न्याय पंचायतों में आयोजित होंगे कैंप/बहुउद्देशीय शिविर*
उत्तराखण्ड शासन द्वारा "जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार" अभियान के अन्तर्गत जिले की न्याय पंचायतों में कैम्प लगाए जाने तथा न्याय पंचायतों/ग्राम पंचायतों में जन-सामान्य को केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किए जाने एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही किए जाने के सम्बंध में दिशानिर्देशों दिये गए हैं।
अभियान को जनपद स्तर पर सफल बनाने और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच न्याय पंचायत स्तर पर आम जनमानस तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा रोस्टर के अनुसार संबंधित खंड विकास अधिकारी विकासखंड नोडल नामित किए गए हैं।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य आदेशानुसार विकासखण्ड मोरी में न्याय पंचायतवार नोडल अधिकारी न्याय पंचायत नानई विनोद पांडेय अधिशासी अभियंता जल संस्थान पुरोला, न्याय पंचायत जखोल डॉ. रजनीश स्वामी पशुचिकित्सा अधिकारी मोरी, न्याय पंचायत आराकोट ई.याई.के. सिंह पीएमजीएसवाई पुरोला, न्याय पंचायत दोणी विजय प्रताप भंडारी युवा कल्याण अधिकारी उत्तरकाशी को नामित किया गया है।
विकासखण्ड पुरोला में न्याय पंचायतवार नोडल अधिकारी न्याय पंचायत खड़क्यासेम के. सी. बहुगुणा जिला पंचायती राज अधिकारी उत्तरकाशी, न्याय पंचायत चंदेली डॉ. वीरेंद्र कठैत पशु चिकित्सा अधिकारी पुरोला, न्याय पंचायत गुन्दियाटगांव प्रदीप दयाल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पुरोला को नामित किया है।
विकासखण्ड नौगांव में न्याय पंचायतवार नोडल अधिकारी न्याय पंचायत वाडिया तरुण कंबोज अधिशासी अभियंता लोनिवि बड़कोट, न्याय पंचायत नंदगांव धर्मवीर सिंह अधिशासी अभियंता यूपीसीएल बड़कोट, न्याय पंचायत तुनालका मदन मोहन शर्मा अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई उत्तरकाशी, न्याय पंचायत गंगटाड़ी शोयब हुसैन जिला प्रोबेशन अधिकारी, न्याय पंचायत गडोली डॉ. रजनीश सिंह मुख्य उद्यान अधिकारी, न्याय पंचायत गढ़ संजीव जोशी प्राचार्य डायट, न्याय पंचायत तियां हरि सिंह बिष्ट मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, न्याय पंचायत डुईक मनोरंजन भंडारी जिला आलू एवं शाक भाजी अधिकारी, न्याय पंचायत नौगांव नेहा बिष्ट पूर्ति निरीक्षक , न्याय पंचायत गातू प्रदीप कुमार सहायक भू वैज्ञानिक एवं जिला खान अधिकारी को नामित किया है।
विकासखण्ड चिन्यालीसौड़ में न्याय पंचायत जिब्या महावीर राणा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, न्याय पंचायत धारकोट विरेन्द्र पंवार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चिन्यालीसौड़, न्याय पंचायत बड़ेथी के.के. जोशी जिला पर्यटन विकास अधिकारी, न्याय पंचायत चमियारी बबीता बिष्ट जिला क्रीड़ा अधिकारी, न्याय पंचायत तुल्याडा डॉ. रत्नमणि भट्ट जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, न्याय पंचायत खालसी धर्मेन्द्र नाथ पशु चिकित्सा अधिकारी चिन्यालीसौड़ को नामित किया है।
विकासखण्ड डुंडा में न्याय पंचायत बड़ेथी यशोदा बिष्ट जिला कार्यक्रम अधिकारी, न्याय पंचायत नाकुरी एस. एस वर्मा मुख्य कृषि अधिकारी, न्याय पंचायत पिपली रत्नाकर सिंह सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, न्याय पंचायत गेवला भंडारस्यू एलसी रमोला अधिशासी अभियंता जल संस्थान उत्तरकाशी, न्याय पंचायत रायमेर बड़ेथ हरीश चन्द बिजल्वाण अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई उत्तरकाशी, न्याय पंचायत भेटियारा पीयूष आर्य सहायक निदेशक दुग्ध विकास अधिकारी को नामित किया है।
विकासखण्ड भटवाड़ी में न्याय पंचायत हर्षिल नवीन लाल अधिशासी अभियंता लोनिवि भटवाड़ी, न्याय पंचायत बद्राणी मनोज गुसाईं अधिशासी अभियंता यूपीसीएल उत्तरकाशी, न्याय पंचायत सौरा शैली डबराल महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, न्याय पंचायत गंगोरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत, न्याय पंचायत साल्ड अतुल आनंद जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, न्याय पंचायत जोशीयाडा डॉ प्रेम पोखरियाल प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, न्याय पंचायत मुस्टीक़सौड प्रियंका घनसोला जिला सहायक निबन्धक सहकारी समिति को नामित किया है।
अभियान के दौरान 17 सितंबर से आगामी 45 दिनों तक प्रत्येक सप्ताह में कम-से-कम 02 से 03 कार्य दिवसों में प्रत्येक तहसील की न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर/कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।
*उत्तरकाशी 17 दिसम्बर( सूचना)-* उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तत्वावधान में बुधवार को प्रेक्षागृह में एक दिवसीय माल्टा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में जनपद के किसानों एवं बागवानों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने दीप प्रज्वलन कर माल्टा महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने माल्टा प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा किसानों और बागवानों की मेहनत की सराहना करते हुए उनके प्रयासों को आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। विधायक ने कहा कि सरकार निरन्तर किसान और बागवानों की आर्थिकी को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। माल्टा महोत्सव में भी विशेषज्ञों की टीम द्वारा किसान और बागवानों को उन्नत खेती और बागवानी को लेकर प्रशिक्षण दे रही है।
जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने किसानों एवं बागवानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही जानकारियों को गंभीरता से समझ ली जाए और जहां भी कोई शंका हो,उसका समय रहते समाधान अवश्य कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि माल्टा पहाड़ की अपनी पारंपरिक प्रजाति है,जिसे आमतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षों से पारंपरिक तौर पर उगाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में माल्टा उत्पादन बिखरे हुए स्वरूप में है, जिससे अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसे देखते हुए माल्टा उत्पादन को व्यवस्थित करने और उचित प्रबंधन अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने सेब और कीवी की तर्ज पर माल्टा के लिए भी क्लस्टर आधारित मॉडल विकसित करने के निर्देश उद्यान विभाग को दिए, ताकि उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ किसानों को बेहतर विपणन सुविधा और उचित मूल्य मिल सके।
इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ.रजनीश सिंह ने कहा कि जनपद में माल्टा उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं,लेकिन वर्तमान में किसानों के यहां माल्टा के पेड़ कम संख्या में हैं और कहीं भी विशेष रूप से माल्टा के बाग विकसित नहीं किए गए हैं। इसे देखते हुए विभाग द्वारा माल्टा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए क्लस्टर आधारित बागवानी को प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही किसानों को बेहतर विपणन सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनके उत्पादों को उचित बाजार से जोड़ा जाएगा।उन्होंने कहा कि महोत्सव में विशेषज्ञों द्वारा किसानों को माल्टा उत्पादन, गुणवत्ता सुधार एवं विपणन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार, सहायक निदेशक उद्यान डॉ ज्योति बजेली, प्रभारी कृषि केंद्र डॉ कमल पांडे,विशेषज्ञ पादप रोग एवं कीट प्रबंधन सुधीर सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
🛑🛑 उत्तरकाशी, 17 दिसंबर 2025
*जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड मोरी के न्याय पंचायत नानई से शिविर हुई शुरुआत*
*जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ,सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे अंतिम व्यक्ति तक : जिलाधिकारी*
*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में नानई में कुल 42 शिकायतें दर्ज 11 का मौके पर ही निस्तारण*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों एवं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों के क्रम में जनपद में “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत आज न्याय पंचायत नानई में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सहभागिता करते हुए आम–जनमानस की समस्याओं को सुना गया तथा उनका मौके पर निस्तारण किया गया। राजस्व, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पंचायत राज, महिला एवं बाल विकास, आपूर्ति, कृषि सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जन–जन की सरकार जन–जन के द्वार अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत नानई में मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह की अध्यक्षता में 42 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से 11 का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 59 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सभी लोगों का शुगर, ब्लड प्रेशर परीक्षण कर आवश्यक दवाई उपलब्ध कराई गई। तथा राजस्व विभाग द्वारा कुल 20 (जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित) प्रमाण पत्र बनाए गए है। साथ ही कृषि और उद्यान विभाग द्वारा कृषि उपकरण और दवाईयां उपलब्ध कराई गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शिविर में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के साथ उचित कारण न मिलने पर वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा निर्देशित किया गया कि जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके।
मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने कहा जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्रों के अंतिम छोर तक पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रणदेव सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य पवन दास, उपजिलाधिकारी मुकेश चन्द रमोला,पीडी अजय सिंह, एपीडी रमेश चन्द्र, सीएओ एसएस वर्मा, खंड विकास अधिकारी शशिभूषण बिंजोला, सीवीओ एचएस बिष्ट सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
🛑 उत्तरकाशी, 17 दिसंबर 2025
*"जन– जन की सरकार, जन–जन के द्वार"* अभियान के अंतर्गत दिनांक 18 दिसंबर को शिविर/कैंप का आयोजन पुरोला विकासखण्ड की न्याय पंचायत गुन्दियाटगांव के इंटर कॉलेज गुन्दियाटगांव में उपजिलाधिकारी पुरोला मुकेश चन्द रमोला की अध्यक्षता में एवं न्याय पंचायत नोडल अधिकारी प्रदीप दयाल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पुरोला की उपस्थित में आयोजित किया जाएगा।
*"जन– जन की सरकार, जन–जन के द्वार" अभियान कार्यक्रमो में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं।*
*District Disaster Management Authority(DDMA) Uttarkashi*
🟢🟢 जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान मे *दिनांक 17.12.2025* को *सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़* में एक दिवसीय विशेष आपदा संबंधी जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में *828 छात्र- छात्राओं व विद्यालय कार्मिकों* ने सहभागिता की।
🟢🟢 आपदा प्रबन्धन *मास्टर ट्रेनर, वन विभाग टीम व क्यूआरटी टीम* के सहयोग से भूकंप सुरक्षा, *खोज-बचाव उपकरणों की जानकारी* , प्राथमिक उपचार सीपीआर, स्ट्रेचर मेकिंग, *वनाग्नि एवं घरेलू तथा वन्यजीवों से बचाव संबंधी जानकारी,* सैटेलाइट फोन, रस्सी गांठ( रोप नोट्स) तकनीक तथा *आपातकालीन टोल-फ्री नंबरों* आदि पर जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम *सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक रूप* से प्रदान किया गया।
🟢🟢 उक्त कार्यक्रम के दौरान *आपदा पंपलेट* भी वितरित किए गए और *भूदेव ऐप डाउनलोड* कराया गया।
🟢🟢 जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम में *प्रधानाचार्य नत्थी लाल वंगवाल* सहित विद्यालय के शिक्षक एवं अन्य कार्मिक भी मौजूद रहे।
*With regards sir --Master trainer, DDMA Uttarkashi*
*महेश बहुगुणा (MEDIA EPISOD ANCHOR & REPORTER TRAINING INSTRUCTOR)=8126216516*
*जनहुंकार" एपिसोड में (SC ISSUED NATIONWIDE ROAD SAFTY DIRECTION) के LANDMARK JUDGEMENT की अहम जानकारी GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर विस्तृत रिपोर्ट महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*





















No comments:
Post a Comment