भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*"जनहुंकार" एपिसोड में देखिए ज्ञानवर्धक विश्लेषण GANAG 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*
*जनहुंकार एपिसोड में कोर्ट की (DIRECTION TO PROTECTION RIGHT TO DISABLED PERSON) की LANDMARK JUDGEMENT की अहम जानकारी GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर विस्तृत रिपोर्ट महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*
*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
🛑🛑 पुरोला उत्तरकाशी, 19 दिसंबर 2025
*'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत चन्देली में हुआ भव्य शिविर का आयोजन*
*अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे योजनाओं का लाभ, जनभागिता और सुशासन से हो रहा सीधा संवाद*
*जनता के द्वार पहुँची सरकार, मौके पर मिल रहा योजनाओं का लाभ*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जनपद में संचालित 45 दिवसीय विशेष अभियान 'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' के अंतर्गत आज विकासखंड पुरोला की न्याय पंचायत चन्देली के इंटर कॉलेज हुडोली में भव्य बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अरविन्द सिंह मुनफा उपप्रभागीय वनाधिकारी टौंस की अध्यक्षता में विभागों के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाया।
न्याय पंचायत चन्देली में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 02 लोगो के आय, 06 जाति प्रमाण पत्र, 01 स्थाई प्रमाण पत्र सहित कुल 11 लोगों की सेवाएं प्रदान की गई।
ग्राम्य विकास विभाग द्वारा रू. 50 हजार के चेक वितरित कर बीपीएल आईडी,नरेगा, ई केवाईसी,SECC प्रमाण पत्र,RF/CIF के विषय सहित कुल 120 लोगो को लाभान्वित किया। पंचायतीराज विभाग द्वारा 02 परिवार संशोधन,01 जन्म पंजीकरण,01 मृत्यु प्रमाण पत्र, 01 पेंशन सत्यापन सहित कुल 16 लोग लाभान्वित हुए।
कृषि विभाग द्वारा 20 लोगो को लाभान्वित कर 18 छोटे कृषि यंत्र तथा उद्यान विभाग द्वारा 26 उद्यान कार्ड वितरित करते हुए 50 लोगो को योजनाओं की जानकारी दी गई। एसबीआई द्वारा 30 स्वयं सहायता समूह को ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई। उद्योग विभाग द्वारा 30, समाज कल्याण विभाग द्वारा 16 लोगो के पेंशन प्रकरणों की स्वीकृति, महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा 07, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 50, सहकारिता विभाग द्वारा 23 लोगो को लाभान्वित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की गई तथा आयुष विभाग द्वारा 29 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 05 की समस्याओं का निस्तारण एवं सेवायोजन विभाग द्वारा 06 लोगो को कैरियर काउंसलिंग व रोजगार संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में कुल 20 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष जटिल समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
जन–जन की सरकार जन–जन के द्वार अभियान से ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें छोटे-छोटे कार्यों के लिए जिला मुख्यालय या तहसील नहीं जाना पड़ रहा है। "सरकार खुद हमारे द्वार आई है," यह भाव ग्रामीणों के चेहरों पर साफ दिखाई दिया।
इस अवसर पर हुडोली ग्राम प्रधान बबीता देवी सहित चन्देली न्याय पंचायत के 19 ग्राम प्रधान,06 क्षेत्र पंचायत सदस्य, खंड विकास अधिकारी सुरेश चौहान, तहसीलदार कमल किशोर किरौला, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कठैत सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
🛑 उत्तरकाशी, 18 दिसंबर 2025
*"जन– जन की सरकार, जन–जन के द्वार"* अभियान के अंतर्गत आगामी दिनांक 19 दिसंबर को शिविर/कैंप का आयोजन पुरोला विकासखण्ड की न्याय पंचायत चन्देली के इंटर कॉलेज हुडोली में प्रभागीय वनाधिकारी टौंस पुरोला की अध्यक्षता में एवं न्याय पंचायत नोडल अधिकारी डॉ. विरेन्द्र कठैत पशु चिकित्सा अधिकारी पुरोला की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
*आगामी 20 दिसंबर को शिविर/कैंप का आयोजन मोरी विकासखण्ड की न्याय पंचायत आराकोट के इंटर कॉलेज आराकोट में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में एवं न्याय पंचायत नोडल अधिकारी वाई.के.सिंह अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पुरोला की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।*
आगामी 22 दिसंबर को शिविर/कैंप का आयोजन नौगांव विकासखण्ड की न्याय पंचायत नौगांव के इंटर कॉलेज नौगांव में सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए की अध्यक्षता में एवं न्याय पंचायत नोडल अधिकारी नेहा बिष्ट पूर्ति निरीक्षक नौगांव की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। 22 दिसंबर को ही शिविर/कैंप का आयोजन नौगांव विकासखण्ड की न्याय पंचायत गातू के हाई स्कूल गातू में उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एवं न्याय पंचायत नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार सहायक भू वैज्ञानिक एवं जिला खान अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
*"जन– जन की सरकार, जन–जन के द्वार" अभियान कार्यक्रमो में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं।*
🛑 पुरोला, 18 दिसंबर 2025
*जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के दूसरे दिन गुन्दियाटगांव में हुआ भव्य शिविर का सफल आयोजन*
*"जनता से सीधा संवाद जन–जन की सरकार, विश्वास, विकास और संवाद का अभियान"*
*जन सहभागिता और सुशासन से बड़ी संख्या में लोग हो रहे लाभान्वित*
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत आज विकासखंड पुरोला की न्याय पंचायत गुन्दियाटगांव में उपजिलाधिकारी पुरोला मुकेश चन्द रमोला की अध्यक्षता में भव्य जनसेवा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उनके द्वार तक पहुंचाया जा रहा है।
*गुन्दियाटगांव में आयोजित भव्य शिविर में लोगों ने लिया बढ़–चढ़कर हिस्सा*
न्याय पंचायत गुन्दियाटगांव में आयोजित भव्य शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 10 लोगो के आय, जाति, स्थाई प्रमाण पत्र बनाए गए।
ग्राम्य विकास विभाग द्वारा रू. 5.50 लाख के चेक वितरित कर बीपीएल आईडी,नरेगा, ई केवाईसी,SECC प्रमाण पत्र,RF/CIF के विषय सहित कुल 197 लोगो को लाभान्वित किया। पंचायतीराज विभाग द्वारा 5 परिवार संशोधन,6 जन्म पंजीकरण,2 मृत्यु प्रमाण पत्र,35 राशन कार्ड आवेदन सहित कुल 120 लोग लाभान्वित हुए।
कृषि विभाग द्वारा 30 लोगो को 34 छोटे कृषि यंत्र उद्यान विभाग द्वारा 18 उद्यान कार्ड वितरित किए गए। पीएनबी गुन्दियाटगांव द्वारा 02 स्वयं सहायता समूह को बैंकिंग लिंकेज सेवा प्रदान की गई। उद्योग विभाग द्वारा 10, समाज कल्याण विभाग द्वारा 15, महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा 10, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 120, सहकारिता विभाग द्वारा 06 लोगो को लाभान्वित किया गया। साथ ही शिविर में कुल 05 लिखित शिकायतें प्राप्त हुई जिन्हें शीघ्र निस्तारण हेतु अधिकारयों को निर्देशित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 56 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की गई तथा आयुष विभाग द्वारा 21 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्युत विभाग में 3 मीटर चेंज संबधी शिकायतो पर मीटर बदलने की कार्यवाही की गई एवं सेवायोजन विभाग द्वारा 06 लोगो को कैरियर काउंसलिंग व रोजगार संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
बहुउद्देशीय शिविर 45 दिनों तक सभी विकासखण्डों की न्याय पंचायतों में आयोेजित किए जायेगें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर जनता की समस्याओं का निराकरण तत्परता से किया जा रहा है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने नागरिकों से अपेक्षा की है कि आयोजित हो रहे अभियान में में अधिक से अधिक लोग पहुंचे तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उनका लाभ उठायें।
उपजिलाधिकारी मुकेश चन्द रमोला ने बताया कि आज 500 से अधिक लोगों ने शिविर में प्रतिभाग कर लाभ लिया है। जन–जन की सरकार जन–जन के द्वार माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। तथा अंतिम छोर के व्यक्ति को योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख महावीर सिंह रावत, गुन्दियाटगांव प्रधान कमल नयन सहित 12 ग्राम प्रधान और 08 क्षेत्र पंचायत सदस्य, खंड विकास अधिकारी सुरेश चौहान, तहसीलदार कमल किशोर किरौला, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी प्रदीप दयाल सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
🛑पुरोला, 18 दिसंबर 2025
*जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के तहत आज दूसरे दिन गुन्दियाटगांव में भव्य शिविर का हो रहा है आयोजन*
*सेवा, सुशासन और समर्पण, हर जन तक सरकार, हर द्वार तक अधिकार*
*शिविर में पहुंच रहे है बड़ी संख्या में लोग, विभिन्न विभागों के लगे हैं स्टॉल उपलब्ध कराई जा रही है जानकारी*
*राज्य सरकार की महत्वकांक्षी पहल, योजनाओं का लाभ पहुंच रहा जन–जन के द्वार*
🛑 उत्तरकाशी, 18 दिसंबर 2025
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों पर सहायक आयुक्त खाद्य संरक्षा अश्वनी सिंह द्वारा जनपद के तीन विद्यालयों मैं संचालित मध्यान भोजन योजना के अंतर्गत निर्मित किये जा रहे भोजन तथा किचेन की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान सहायक आयुक्त द्वारा भोजन माता को खाद्य संरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई। सहायक आयुक्त द्वारा लक्षेश्वर, गंगोरी एवं गरमपानी स्थित विद्यालयों के निरीक्षण के साथ साथ संबंधित विद्यालयों के छात्र छात्राओं के साथ बैठक आयोजित कर खाद्य संरक्षा एवं व्यक्तिगत स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई तथा खाद्य संरक्षा से संबंधित प्रचार प्रसार हेतु सामग्री यथा पोस्टर,घरेलू खाद्य पदार्थ की जांच हेतु जांच बुकलेट आदि सामग्री वितरित की गईं ।बैठक के समापन पर सहायक आयुक्त की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं के साथ प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*
अभियान “अभया” के अंतर्गत पुलिस ने धनारी, पुजारगांव मे लगाया “महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण” शिविर*
*उत्तरकाशी पुलिस के अभियान “अभया” से प्रभावित होकर महिलाओं द्वारा नशे को खत्म करने तथा अपने गांवों मे शादी-समारोह के दौरान शराब प्रतिबन्धित करने की ली गयी शपथ।*
*महिलाओं एवं स्कूली छात्राओं को दिया गया महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण।*
जागृत नारी, सशक्त नारी की थीम पर *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान *“अभया”* के अन्तर्गत आज 19 दिस्म्बर 2025 को *उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री जनक सिंह पंवार की अध्यक्षता मे धनारी, पुजारगांव में “महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण” शिविर आयोजित कर पुजारगांव, दरमाली, गंवाणा व देवली गांव की महिलाओं एवं राजकीय इण्टर कॉलेज पुजारगांव की छात्राओं को महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।*
*अभियान 'अभया' से प्रभावित होकर गांव की महिलाओं द्वारा एकजुट होकर समाज से नशे को खत्म करने तथा अपने-अपने गांवों मे शादी-समारोह के दौरान शराब को प्रतिबन्धित करने की शपथ ली गयी।*
शिविर मे *उ0नि0 श्रीमती गीता* द्वारा छात्राओं को महिला अथवा बालिकाओं को सुरक्षित एवं सहज वातावारण हेतु उत्तरकाशी पुलिस के अभियान “अभया” की सामान्य जानकारी देते हुये महिला व बालिकाओं से जुडे अपराध व कानून, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह अधिनियम, पॉश अधिनियम, भारत के नये कानून में महिलाओं हेतु उपयोगी प्रावधान तथा अधिकारों के प्रति सचेत किया गया। उत्तराखण्ड पुलिस के गौराशक्ति मॉड्यूल, आपातकालीन नम्बर 112 तथा महिला हेल्पलाइन नम्बर 9411112780/1090 की उपयोगिता के बारे मे बताया गया।
*निरीक्षक श्री प्रमोद उनियाल* द्वारा महिलाओं/छात्राओं को साइबर अपराधों की व्यापक जानकारी देते हुये सोशल मीडिया पर अज्ञात लोगों के अनुरोध को स्वीकार न करने न ही अनजान लोगों चैट/कॉल/ मैसेज करने की सलाह दी गयी। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लेनदेन करते सम सावधानी बरतने तथा अपनी निजी जानकारी अथवा ओटीपी किसी के साथ साझा न करने की हिदायत दी गयी। साईबर धोखाधडियों की शिकायत तुरन्त साईबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर देने हेतु बताया गया।
शिविर में *उपनिरीक्षक यातायात श्री लक्ष्मण सिंह चुफाल* द्वारा सभी को यातायात नियमों की महत्ता बताते हुये सडक सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया।
*शिविर में पुलिस द्वारा बालिकाओं/महिलाओं को महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के गुर सिखाए गये। विषम परिस्थितियों मे आत्मरक्षा की तकनीकों तथा बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। राईका पुजारगांव की छात्राओं द्वारा नशामुक्ति पर प्बाहद प्रेरणादायक नुक्कड नाटक कर सभी को सभी को नशे के कुप्रभाव के प्रति जागरुक किया गया।*
*पुलिस उपाधीक्षक श्री जनक सिह पंवार* द्वारा नशे को खत्म करने तथा शादी-समारोह के दौरान शराब प्रतिबन्धित के निर्णय की सराहना करते हुये सभी ग्रामीणों, महिलाओं एवं बालिकाओं को शुभकामनाएं दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि आजकल के समाज मे आधे से ज्यादा अपराध नशे की वजह से घटित होते हैं। नशा हमारी सामाजिक व पारवारिक ख्याति को नष्ट कर जीवन को तबाह कर देता है। नशा उन्मूलन पर प्रेरणादायी नुक्कड नाटक की प्रस्तुति देने वाली छात्राओं की सराहना करते हुये पुरुस्कृत किया गया। सभी छात्राओं का उज्जवल भविष्य के लिये मार्गदर्शन किया गया।
शिविर में *उ0नि0 श्री प्रकाश राणा, राईका पुजारगांव से श्रीमती अनीता(सहा0 अध्यापिका), श्री योगेन्द्र पाल(सहा0 अध्यापक), सुश्री वर्षा रावत(सहा0 अध्यापिका), श्रीमती मीनाक्षी रावत(अध्यापिका), क्षेत्रपंचायत सदस्य श्री मुकेश भारती, ग्राम प्रधान(पुजारगांव) श्री जयप्रकाश भट्ट, ग्राम प्रधान(गंवाणा) श्री भुवनेश नौटियाल आदि* मौजूद रहे
।
*उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के नागरिकों को अधिकारों के प्रति किया गया सजग*
आज दिनांक 18.12.2025 को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, कमलेश उपाध्याय* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थानों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर अल्पसंख्यक वर्ग के नागरिको को संविधान में निहित उनके अधिकारों के संबंध में जागरुक करते हुए प्रचलित कानून एवं नियमों के संबंध में जानकारी दी गई तथा अल्पसंखयक वर्ग के उत्थान हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदत्त की गयी।
इस अवसर पर पुलिस द्वारा 'लोक समस्या निवारण कार्यक्रम' भी आयोजित किये गये जिसमें चिकित्सा, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी, स्थानीय नागरिकों, अल्पसंख्यक वर्ग के नागरिकों, क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम मे स्थानीय लोगों की समस्या/शिकायतों को सुनते हुये उनका निवारण किया गया। सभी को नशे के दुष्प्रभाव, साईबर, महिला अपराध तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति सजग करते हुये डायल 112 व साईबर हेल्पलइन नम्बर 1930 की उपयोगिता के सम्बन्ध मे व्यापक जानकरी दी गयी।
*युवती के साथ बलात्कार कर गर्भवती के मामले में मनेरी पुलिस द्वारा 1 युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*
युवती के साथ बलात्कार व गर्भवती करने के मामले में मनेरी पुलिस द्वारा 1 युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अक्टूबर 2025 में एक युवती द्वारा कोतवाली मनेरी पर एक युवक के विरुद्ध शादी का झांसा देने, बलात्कार कर गर्भवती करने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा युवक के विरुद्ध धारा 69 बीएनएस के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था।
मामले की गम्भीरता को देखते *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा पुलिस अधिकारियों को उक्त मामले मे आरोपी युवक की गिरफ्तारी तथा त्वरित कानूनी कर्रवाई के सम्बन्ध में सख्त हिदायत दी गयी थी।
उक्त प्रकरण मे विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा पीडिता, गवाहों के बयान तथा साक्ष्यों के आधार पर मामले को *64 बीएनएस(बलात्कार के केस)* मे तरमीम किया गया तथा आरोपी युवक को आज 18.12.2025 को मनेरी झरने के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरान्त जेल भेज दिया गया है।
*पुलिस टीम-*
1 उप निरीक्षक हिमानी पवार
2 अपर उप निरीक्षक सुरेंद्र रावत
3 मुख्य आरक्षी नरविंद रावत
4 आरक्षी संजय असवाल।
*ऐच्छिक ब्यूरो की काउंसलिंग मे पारिवारिक मतभेद/कलह सुलझाकर 2 परिवारों में बसायी खुशियाँ*
गलत फहमियां अक्सर परिवारों को तोड़ देती हैं, क्योंकि वे संवाद में रुकावट डालती हैं, शक पैदा करती हैं और रिश्तों में दूरी और कड़वाहट लाती हैं। खुलकर बात करके, एक-दूसरे के भाव-विचार/नजरिया समझकर, धैर्यशाली और क्षमाशील बनकर इन्हें सुलझाया जा सकता है। क्योंकि रिश्ते बनाना मुश्किल है, पर तोड़ना आसान है। कई बार गलतफहमियाँ, छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा, परिवारों को तोड़ देती हैं। ऐसे मामलों को संवेदनशीलता से सुलझाने तथा टूटते हुए परिवारों को दोबारा जोड़ने के उद्देश्य से जनपद में पुलिस महिला काउंसलिंग सैल को प्राप्त पारिवारिक मामलो में काउन्सलिंग कर उनको समझाया जाता है । पारवारिक कलह से जुडे संवेदनशील मामलो को सुलझाने हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* की अध्यक्षता में गठित ऐच्छिक ब्यूरो कमेटी द्वारा समय-समय पर काउन्सलिंग सत्र का आयोजन कर टूटते हुए परिवारो को दोबारा जोडने हेतु उनको समझाया जाता है । कल 17.12.2025 को *एसपी उत्तरकाशी,श्रीमती कमलेश उपाध्याय* महोदया की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी मे ऐच्छिक ब्यूरो कमेटी द्वारा एक काउन्सलिंग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें महिला काउंसलिंग सैल के पास पारिवारिक विवादों/कलह के कुल 4 मामलों मे कमेटी के सदस्यों द्वारा धैर्यपूर्वक काउंसलिंग कर इन परिवारों को समझाते हुये 2 परिवारों का समझौता करवाया गया तथा 2 को सोचने समझने हेतु अग्रिम तिथि दी गयी। काउंसलिंग के परिणामस्वरूप 2 दम्पति आपसी सहमति बनाकर खुशी-खुशी अपने घर लौट गये।
काउंसलिंग सत्र में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार, डॉ0 प्रिया त्यागी(मनोचिकित्सक जि0चि0 उत्तराकाशी), डॉ0 अनामिका क्षेत्री(प्रवक्ता, रा0उ0पी0जीकॉ0 उत्तरकाशी), श्रीमती राजकुमारी रमोला(अधिवक्ता) श्रीमती नीतू राज(प्रवक्ता, रा0उ0पी0जीकॉ0 उत्तरकाशी) एवं श्रीमती गीता(प्रभारी महिला काउंसलिग सैल)* उपस्थित रहे।







































No comments:
Post a Comment