भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
🛑 उत्तरकाशी, 21 दिसंबर 2025
उत्तराखंड राज्य की 25 वर्षों की स्वर्णिम विकास यात्रा को समर्पित एवं शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहन देने के लिए उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के जोशीयाडा में सोमवार से तीन दिनों तक उत्तराखंड रजत उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में उत्तरकाशी में आयोजित इस आयोजन में उत्तराखंड समृद्धिशाली लोक कला और संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों के साथ ही राज्य की विकास यात्रा के विभिन्न आयामों का प्रदर्शन किया जाएगा। गंगा एवं यमुना के मायके उत्तरकाशी जिले में शीतकालीन यात्रा के प्रति अधिकाधिक लोगों को आकर्षित करने के लिए सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण होंगी।
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी की जोशियाड़ा पार्किंग में 22 से 24 दिसंबर 2025 तक सूचना विभाग के संयोजन में आयोजित किए जा रहे उत्तराखंड रजत उत्सव के दौरान पारंपरिक लोकगीत एवं नृत्यों की प्रस्तुति के साथ ही हेरीटेज वाक और गांवों की कहानियों का भी प्रदर्शन होगा। उत्सव में लेजर एवं लाईट शो के आकर्षक प्रदर्शन के साथ ही बच्चों एवं महिलाओं के लिए विशेष आयोजन भी होंगे तथा स्थानीय व्यंजनों एवं उत्पादों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इस दौरान सरकारी योजनाओं एवं जनोपयोग सेवाओं की प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है।
सोमवार 22 दिसंबर को उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान द्वारा किया जाएगा। तीन दिन के इस उत्सव के कार्यक्रम दिन में 11 बजे से आयोजित होंगे। पहले दिन उत्सव में अजय भारती ग्रुप, कत्थक समूह-नृत्यांगना और जौनसारी लोक गायक अज्जू तोमर के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके साथ ही नृत्य तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। मंगलवार 23 दिसंबर को अजय भारती ग्रुप, हिल फाउंडेशन डांस अकादमी और लोक गायिका श्वेता माहरा की प्रस्तुतियां होंगी तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। उत्सव के आखिरी दिन 24 दिसंबर को पांडवाज बैंड तथा गढवाली लोक गायिका संगीता ढौंडियाल के कार्यक्रम होंगे और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
जिला सूचना अधिकारी
उत्तरकाशी।
🛑 उत्तरकाशी, 21 दिसंबर 2025
*"जन– जन की सरकार, जन–जन के द्वार"* अभियान के अंतर्गत 22 दिसंबर को शिविर/कैंप का आयोजन नौगांव विकासखण्ड की न्याय पंचायत नौगांव के इंटर कॉलेज नौगांव में सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए की अध्यक्षता में एवं न्याय पंचायत नोडल अधिकारी नेहा बिष्ट पूर्ति निरीक्षक नौगांव की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। 22 दिसंबर को ही शिविर/कैंप का आयोजन नौगांव विकासखण्ड की न्याय पंचायत गातू के हाई स्कूल गातू में उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एवं न्याय पंचायत नोडल अधिकारी सुवर्णा नौटियाल सहायक परिवहन अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
आगामी दिनांक 23 दिसंबर को शिविर/कैंप का आयोजन मोरी विकासखण्ड की न्याय पंचायत दोणी के इंटर कॉलेज दोणी में प्रभागीय वनाधिकारी टौंस पुरोला की अध्यक्षता में एवं न्याय पंचायत नोडल अधिकारी सनयाम सब रजिस्ट्रार पुरोला की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
आगामी 24 दिसंबर को शिविर/कैंप का आयोजन नौगांव विकासखण्ड की न्याय पंचायत ढुईक के हाई स्कूल ढुईक में उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एवं न्याय पंचायत नोडल अधिकारी अभिजीत भूमि संरक्षण अधिकारी बड़कोट की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
आगामी 26 दिसंबर को शिविर/कैंप का आयोजन नौगांव विकासखण्ड की न्याय पंचायत गढ़ के हाई स्कूल खाटल में परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय सिंह की अध्यक्षता में एवं न्याय पंचायत नोडल अधिकारी प्राचार्य डायट बड़कोट संजीव जोशी की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
26 दिसंबर को ही शिविर/कैंप का आयोजन नौगांव विकासखण्ड की न्याय पंचायत तियां के इंटर कॉलेज कलोगी में प्रभागीय वनाधिकारी टौंस पुरोला की अध्यक्षता में एवं न्याय पंचायत नोडल अधिकारी डॉ. हरि सिंह बिष्ट मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
*"जन– जन की सरकार, जन–जन के द्वार" अभियान कार्यक्रमो में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं।*
जिला सूचना अधिकारी
उत्तरकाशी।
*जन-जन तक पहुंची सरकार,ग्रामीणों को न्याय पंचायतों में मिल रहा योजनाओं का लाभ,सरकार की सराहना।*
*डीएम ने सुनीं दूरस्थ सीमावर्ती ग्रामीणों की समस्या,20 समस्याओं का किया मौके पर निस्तारण*
*न्याय पंचायत आराकोट में आयोजित शिविर में भारी उत्साह के साथ उमड़े लोग, 1450 से अधिक लोगों की रही उपस्थिति*
*शिविर में जिलाधिकारी ने वितरित किए कृषि उपकरण उपकरण और अग्निशामक उपकरण*
*आगामी 24 जनवरी 2026 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आराकोट में आयोजित होगा स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग का संयुक्त शिविर : जिलाधिकारी*
शनिवार को सुदूरवर्ती विकास खंड मोरी के हिमाचल प्रदेश से लगे सीमावर्ती गांव आराकोट में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में जनसमस्याओं की सुनवाई की गई।
आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित राज्यव्यापी अभियान *“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार”* अपने लक्ष्य को साकार करती नजर आ रही है। इस अभियान के तहत दूर-दराज और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को गृह क्षेत्र में ही सरकारी सेवाएं और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रत्येक न्याय पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से आच्छादित होने की सहूलियत मिल रही है।
अभियान के अंतर्गत गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग अपने आवश्यक प्रमाण पत्र अपने गृह क्षेत्रों में ही बनवा रहे हैं, वहीं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी बिना किसी भागदौड़ के उनके द्वार तक पहुंचाया जा रहा है। इससे न केवल समय और धन की बचत हो रही है, बल्कि आम जनता में सरकार के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ है।
न्याय पंचायत आराकोट में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 10 जाति प्रमाण पत्र, 20 स्थाई प्रमाण पत्र तथा 10 हिस्सा संबंधित प्रमाण पत्र बनाकर सेवाएं प्रदान की गई।
ग्राम्य विकास विभाग द्वारा रू. 30 लाख के 4 चेक वितरित कर बीपीएल आईडी,नरेगा, ई केवाईसी,SECC प्रमाण पत्र,RF/CIF ke विषय सहित कुल 133 लोगो को लाभान्वित किया। पंचायतीराज विभाग द्वारा 05 परिवार संशोधन,05 जन्म पंजीकरण सहित कुल 30 लोग लाभान्वित हुए।
कृषि विभाग द्वारा 40 लोगो को लाभान्वित कर 62 छोटे कृषि यंत्र तथा उद्यान विभाग द्वारा 40 उद्यान कार्ड वितरित करते हुए 50 लोगो को योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला अग्रणी बैंक उत्तरकाशी द्वारा 25 लोगो को बीमा और ऋण संबधी जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग द्वारा 26 लोगो के पेंशन प्रकरणों की स्वीकृति, महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा 40, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 50, सहकारिता विभाग द्वारा 35 लोगो को लाभान्वित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 46 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की गई तथा आयुष विभाग द्वारा 80 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 35 की समस्याओं का निस्तारण एवं सेवायोजन विभाग द्वारा 110 लोगो को कैरियर काउंसलिंग व रोजगार संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में कुल 133 लिखित शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में 20 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष जटिल समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।शिविर में थुनारा इशाली में जल जीवन मिशन की समस्या पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुरोला को निरीक्षण हेतु निर्देश दिए। ग्राम प्रधान आराकोट निर्मला राणा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आराकोट की स्वास्थ्य सेवा बढ़ाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा समस्या के समाधान हेतु आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत 10 प्रगतिशील किसानों को कृषि उपकरण और राजस्व ग्राम जागटा, मौंडा, ओडाटा, बामसू , सरांश और पेतड़ी को 18 अग्निशामक उपकरण वितरित किए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे और प्रशासन स्वयं लोगों के द्वार तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने जन–जन की सरकार जन–जन के द्वार अभियान की सराहना की और कहा अभियान से लोग अपनी समस्याओं का हल और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रणदेव सिंह राणा, कनिष्ठ उप प्रमुख कमलेश रावत, ग्राम प्रधान आराकोट निर्मला राणा, न्याय पंचायत आराकोट के समस्त ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित उपजिलाधिकारी पुरोला मुकेश चन्द रमोला, पीडी अजय सिंह, सीवीओ एचएस बिष्ट, सीएओ एसएस वर्मा, न्याय पंचायत आराकोट नोडल अधिकारी योगेंद्र सिंह , खंड विकास अधिकारी मोरी शशिभूषण बिंजोला सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी
उत्तरकाशी।
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*अभियान “अभया” के अंतर्गत पुलिस ने धनारी, पुजारगांव मे लगाया “महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण” शिविर*
*उत्तरकाशी पुलिस के अभियान “अभया” से प्रभावित होकर महिलाओं द्वारा नशे को खत्म करने तथा अपने गांवों मे शादी-समारोह के दौरान शराब प्रतिबन्धित करने की ली गयी शपथ।*
*महिलाओं एवं स्कूली छात्राओं को दिया गया महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण।*
जागृत नारी, सशक्त नारी की थीम पर *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान *“अभया”* के अन्तर्गत आज 19 दिस्म्बर 2025 को *उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री जनक सिंह पंवार की अध्यक्षता मे धनारी, पुजारगांव में “महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण” शिविर आयोजित कर पुजारगांव, दरमाली, गंवाणा व देवली गांव की महिलाओं एवं राजकीय इण्टर कॉलेज पुजारगांव की छात्राओं को महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।*
*अभियान 'अभया' से प्रभावित होकर गांव की महिलाओं द्वारा एकजुट होकर समाज से नशे को खत्म करने तथा अपने-अपने गांवों मे शादी-समारोह के दौरान शराब को प्रतिबन्धित करने की शपथ ली गयी।*
शिविर मे *उ0नि0 श्रीमती गीता* द्वारा छात्राओं को महिला अथवा बालिकाओं को सुरक्षित एवं सहज वातावारण हेतु उत्तरकाशी पुलिस के अभियान “अभया” की सामान्य जानकारी देते हुये महिला व बालिकाओं से जुडे अपराध व कानून, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह अधिनियम, पॉश अधिनियम, भारत के नये कानून में महिलाओं हेतु उपयोगी प्रावधान तथा अधिकारों के प्रति सचेत किया गया। उत्तराखण्ड पुलिस के गौराशक्ति मॉड्यूल, आपातकालीन नम्बर 112 तथा महिला हेल्पलाइन नम्बर 9411112780/1090 की उपयोगिता के बारे मे बताया गया।
*निरीक्षक श्री प्रमोद उनियाल* द्वारा महिलाओं/छात्राओं को साइबर अपराधों की व्यापक जानकारी देते हुये सोशल मीडिया पर अज्ञात लोगों के अनुरोध को स्वीकार न करने न ही अनजान लोगों चैट/कॉल/ मैसेज करने की सलाह दी गयी। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लेनदेन करते सम सावधानी बरतने तथा अपनी निजी जानकारी अथवा ओटीपी किसी के साथ साझा न करने की हिदायत दी गयी। साईबर धोखाधडियों की शिकायत तुरन्त साईबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर देने हेतु बताया गया।
शिविर में *उपनिरीक्षक यातायात श्री लक्ष्मण सिंह चुफाल* द्वारा सभी को यातायात नियमों की महत्ता बताते हुये सडक सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया।
*शिविर में पुलिस द्वारा बालिकाओं/महिलाओं को महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के गुर सिखाए गये। विषम परिस्थितियों मे आत्मरक्षा की तकनीकों तथा बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। राईका पुजारगांव की छात्राओं द्वारा नशामुक्ति पर प्बाहद प्रेरणादायक नुक्कड नाटक कर सभी को सभी को नशे के कुप्रभाव के प्रति जागरुक किया गया।*
*पुलिस उपाधीक्षक श्री जनक सिह पंवार* द्वारा नशे को खत्म करने तथा शादी-समारोह के दौरान शराब प्रतिबन्धित के निर्णय की सराहना करते हुये सभी ग्रामीणों, महिलाओं एवं बालिकाओं को शुभकामनाएं दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि आजकल के समाज मे आधे से ज्यादा अपराध नशे की वजह से घटित होते हैं। नशा हमारी सामाजिक व पारवारिक ख्याति को नष्ट कर जीवन को तबाह कर देता है। नशा उन्मूलन पर प्रेरणादायी नुक्कड नाटक की प्रस्तुति देने वाली छात्राओं की सराहना करते हुये पुरुस्कृत किया गया। सभी छात्राओं का उज्जवल भविष्य के लिये मार्गदर्शन किया गया।
शिविर में *उ0नि0 श्री प्रकाश राणा, राईका पुजारगांव से श्रीमती अनीता(सहा0 अध्यापिका), श्री योगेन्द्र पाल(सहा0 अध्यापक), सुश्री वर्षा रावत(सहा0 अध्यापिका), श्रीमती मीनाक्षी रावत(अध्यापिका), क्षेत्रपंचायत सदस्य श्री मुकेश भारती, ग्राम प्रधान(पुजारगांव) श्री जयप्रकाश भट्ट, ग्राम प्रधान(गंवाणा) श्री भुवनेश नौटियाल आदि* मौजूद रहे।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*पुरोला पुलिस द्वारा 5 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार*
वांछित, वारण्टी तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तराकाशी महोदया* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *पुरोला पुलिस की टीम* द्वारा माननीय न्यायालय पुरोला द्वारा अलग-अलग मामलों मे जारी वारण्ट से सम्बन्धित *5 वारण्टी अभियुक्तों सुनील, राकेश, ममता देवी, धीरपाल व विनोद कुमार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।*
*पुलिस टीमः*
1- अ0उ0नि0 मोहर सिंह
2- अ0उ0नि0 सन्तोष भट्ट
3- कानि0 रोशन तोमर
4- कानि0 रणवीर चौहान
5- कानि0 मनोज चौहान
6- कानि0 विपिन शर्मा
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*















No comments:
Post a Comment