*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, December 23, 2025

*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*

 🛑🛑 उत्तरकाशी, 23 दिसंबर 2025

*देवभूमि रजत उत्सव: दूसरे दिन भी बिखरी उत्तराखंडी संस्कृति की छटा, कार्यक्रम को लेकर दिखा भारी उत्साह*

उत्तराखंड राज्य स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित 'देवभूमि रजत उत्सव' के दूसरे दिन प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत संगम देखने को मिला। उत्सव के दूसरे दिन आज प्रातःकालीन सत्र में कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चित्रकला, नृत्य एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिताओं के लिए सभी प्रतिभागियों को ड्राइंग किट एवं रंगोली रंग उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में प्रताप पोखरियाल पर्यावरण प्रेमी, शान्ति ठाकुर ग्लेशियर लेडी, दिनेश भट्ट समाज सेवी, ममता रावत समाजसेवी को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई विकास प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र बनी रही, जहाँ राज्य के पिछले 25 वर्षों के विकास सफर को चित्रों और वीडियो के माध्यम से दर्शाया गया है। ये डिजिटल प्रदर्शनी लोगो को खूब अपनी और आकर्षित कर रही है। डिजिटल प्रदर्शनी में आधुनिक तकनीक, इंटरएक्टिव गेम्स एवं डिजिटल माध्यमों के जरिए उत्तराखण्ड की विकास यात्रा को प्रदर्शित जा रहा है।
उत्सव के परिसर में लगाए गए विभिन्न स्टॉल्स और प्रदर्शनियों में भी आज भारी भीड़ रही। यहाँ प्रदेश के हस्तशिल्प, स्थानीय उत्पादों और पहाड़ी व्यंजनों के माध्यम से 'आत्मनिर्भर उत्तराखंड' की तस्वीर दिखाई दी।

सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक कलाकार अजय भारती समूह एवं हिल फाउंडेशन डांस अकादमी ने लोकनृत्य-संगीत प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर बहुत उत्साह नजर आ रहा है कार्यक्रम में लोगों की भीड़ बढ़ी संख्या में उमड़ रही है। आयोजकों ने कहा कि कल अंतिम दिवस मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के साथ ही बच्चों व महिलाओं की प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक संध्या में संगीता ढौंडियाल व पांडावाज बैंड की रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा नागेन्द्र चौहान, दर्जा राज्यमंत्री प्रताप सिंह पंवार,जिला महामंत्री महावीर सिंह नेगी,अपर निदेशक सूचना आशीष कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।







 🛑🛑 उत्तरकाशी, 23 दिसंबर 2025

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार 24 दिसंबर 2025 को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं।

प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मा. मुख्यमंत्री 24 दिसंबर 2025 को अपराह्न 12:00 बजे सांकरी हैलीपेड पहुंचेंगे। सांकरी हैलीपेड से अपराह्न 12:10 बजे प्रस्थान कर अपराह्न 12:15 बजे कार्यक्रम स्थल सांकरी पहुंचकर केदारकांठा पर्यटन–तीर्थाटन शीतकालीन महोत्सव सांकरी में प्रतिभाग करेंगे।
तत्पश्चात् अपराह्न् 02:15 बजे सांकरी हैलीपेड से प्रस्थान कर अपराह्न 02:30 बजे जोशीयाडा हैलीपेड पहुंचेंगे। अपराह्न् 02:40 बजे हैलीपेड से प्रस्थान कर अपराह्न 02:55 बजे देवभूमि रजत उत्सव एवं शीतकालीन चारधाम यात्रा कार्यक्रम उत्तरकाशी में प्रतिभाग करेंगे। अपराह्न 04:15 बजे कार्यक्रम से प्रस्थान कर अपराह्न 04:20 बजे जोशीयाडा हैलीपेड पहुंचकर 04:30 बजे जीटीसी हैलीपेड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

माननीय मुख्यमंत्री जी के उक्त कार्यक्रमों में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं।


 *डीजी सूचना ने जीएमवीएन में की प्रेस वार्ता,देवभूमि रजत उत्सव की रूपरेखा पर डाली रोशनी।* 

 *उत्तरकाशी 23 दिसम्बर सूचना-* अपर सचिव मुख्यमंत्री/महानिदेशक सूचना वंशीधर तिवारी ने सोमवार देर शाम जीएमवीएन में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने देव भूमि रजत उत्सव से जुड़ी जानकारियां साझा करने के साथ-साथ पत्रकार हितों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की।

महानिदेशक ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को 25 वर्ष पूर्ण हो चुके है। यहां की सभ्यता,संस्कृति और जो उत्तराखंड राज्य आंदोलन का इतिहास है और जिन्होंने राज्य आंदोलन में अपनी शहादत दी है उनके बारे में आने वाली पीढ़ी जागृत हो इस दिशा में स्कूलों के बच्चों और छात्राओं को रजत उत्सव से जोड़ा गया है। निबंध लेखन,चित्रकला और भाषण आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्हें उत्तराखंड राज्य आंदोलन के इतिहास,उसकी पृष्ठभूमि और महत्व की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की जनोपयोगी नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है।उन्होंने कहा कि रजत उत्सव के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय बोली-भाषाओं,लोकगीतों और लोकनृत्यों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।

महानिदेशक ने कहा कि सोशल मीडिया नियमावली को जल्द ही उत्तराखंड में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह नियमावली पहले से ही उत्तर प्रदेश और राजस्थान में लागू है और उत्तराखंड में इसे लागू करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। नियमावली के लागू होने से सोशल मीडिया पर कार्यरत पत्रकारों और कंटेंट क्रिएटर्स को स्पष्ट दिशा-निर्देश मिलेंगे तथा उनके अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के हितों के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में प्रेस मान्यता अब तहसील स्तर पर भी दिए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके लिए नियमावली तैयार की जा रही है,जो अब अंतिम चरण में है। इससे दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को भी मान्यता का लाभ मिलेगा।

 महानिदेशक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि पत्रकारों को सुविधाएं, सुरक्षा और सम्मान मिले तथा वे बिना किसी दबाव के निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकें। शीतकालीन यात्रा एवं देवभूमि रजत उत्सव जैसे आयोजनों के माध्यम से राज्य की विकास यात्रा,संस्कृति और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका अहम है। प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने भी अपनी समस्याएं और सुझाव रखे,जिन पर डीजी सूचना ने सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार और मीडिया के बीच समन्वय को और मजबूत किया जाएगा।

प्रेस वार्ता में जिला सूचना अधिकारी कर्मवीर शर्मा,अति.जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित रहे।







 🛑🛑 उत्तरकाशी, 22 दिसंबर 2025

**उत्तरकाशी में उत्तराखण्ड रजत उत्सव का भव्य शुभारंभ, बच्चों-महिलाओं ने प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा**

देवभूमि उत्तराखण्ड के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में **उत्तराखण्ड रजत उत्सव** का शुभारंभ 22 दिसम्बर से **जोशियाड़ा पार्किंग, उत्तरकाशी** में हुआ। यह तीन दिवसीय उत्सव 22 से 24 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड राज्य की 25 वर्षों की स्वर्णिम विकास यात्रा को समर्पित एवं शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहन देने के लिए भावी दृष्टि को जनसामान्य से जोड़ना है।

उत्सव के प्रथम दिन प्रातःकालीन सत्र में ड्राइंग, नृत्य एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। ड्राइंग एवं रंगोली प्रतियोगिताओं के लिए सभी प्रतिभागियों को ड्राइंग किट एवं रंगोली रंग उपलब्ध कराए गए। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन श्री संजय सिंह राणा, श्री वीरेंद्र भंडारी तथा श्री शैलेन्द्र अमोली द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के पहले  दिन बतौर मुख्य अतिथि श्री सुरेश चौहान माननीय विधायक गंगोत्री द्वारा उत्तराखण्ड रजत उत्सव का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने डिजिटल प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया, जिसमें आधुनिक तकनीक, इंटरएक्टिव गेम्स एवं डिजिटल माध्यमों के जरिए उत्तराखण्ड की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं डीजी सूचना, डीएम, दर्जा राज्य मंत्री ने विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक कलाकार  अजय भारती एवं उनके समूह ने लोकनृत्य-संगीत प्रस्तुत किया, जबकि नृत्यांगन ग्रुप ने गंगा स्वच्छता पर आधारित नृत्य नाटिका के माध्यम से सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम में महावीर रवांल्टा साहित्यकार, राम सिंह राणा समाज सेवी ,चंद्रमोहन सिंह पंवार-गंगोत्री फिजिकल एकेडमी, सुरेश भाई प्रयावर्णविद को सम्मानित किया गया।

आयोजकों ने बताया कि आगामी दिवस बच्चों व महिलाओं की प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक संध्या में अजय भारती एवं उनका समूह, हिल फाउंडेशन डांस अकादमी तथा लोकप्रिय लोकगायिका श्वेता महारा अपनी प्रस्तुतियाँ देंगी।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, दर्जा राज्यमंत्री प्रताप सिंह पंवार, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा सुराज विद्वान, अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह सहित  अनेक जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।









 🛑🛑 नौगांव/उत्तरकाशी,22 दिसंबर 2025

*'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत नौगांव और गातू में हुआ भव्य शिविर का आयोजन*

*न्याय पंचायत नौगांव और गातू में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में उमड़े लोग*

*जनता के द्वार पहुँची सरकार, मौके पर मिल रहा योजनाओं का लाभ*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जनपद में संचालित 45 दिवसीय विशेष अभियान 'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' के अंतर्गत आज विकासखंड नौगांव की न्याय पंचायत नौगांव के इंटर कॉलेज नौगांव और न्याय पंचायत गातू के हाई स्कूल गातू में भव्य बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। न्याय पंचायत नौगांव के शिविर में सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए एवं न्याय पंचायत गातू में उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में विभागों के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाया।

न्याय पंचायत नौगांव में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 35 प्रमाण पत्र बनाकर लोगों की सेवाएं प्रदान की गई। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं 05 SECC प्रमाण पत्र बनाए गए। पंचायतीराज विभाग द्वारा 10 परिवार रजिस्टर,03 जन्म पंजीकरण,01 मृत्यु प्रमाण पत्र, 02 पेंशन सत्यापन सहित योजनाओं की जानकारी दी।
कृषि विभाग द्वारा 07 छोटे कृषि यंत्र तथा उद्यान विभाग द्वारा 22 उद्यान कार्ड वितरित करते हुए लोगो को योजनाओं की जानकारी दी गई। बैंकिंग द्वारा बीमा सुरक्षा, पेंशन योजना की जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग द्वारा 01 दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा लोगो के पेंशन प्रकरणों की स्वीकृति, महिला बाल कल्याण विभाग विभागीय योजनाओं की जानकारी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 29 ई केवाईसी 02 उज्जवला योजना ई केवाईसी, सहकारिता विभाग द्वारा  योजनाओं की जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 68 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की गई तथा आयुष विभाग द्वारा 80 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 04 की समस्याओं का निस्तारण एवं सेवायोजन विभाग द्वारा 07 लोगो को कैरियर काउंसलिंग व रोजगार संबंधित जानकारी प्रदान की गई। शिविर में कुल 04 शिकायतें दर्ज की गईं।

न्याय पंचायत गातू में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 35 प्रमाण पत्र बनाकर लोगों की सेवाएं प्रदान की गई। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 22 बीपीएल प्रमाण पत्र निर्गत कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। पंचायतीराज विभाग द्वारा 02 परिवार संशोधन,05 राशन कार्ड आवेदन पत्र, कृषि विभाग द्वारा 35 छोटे कृषि यंत्र एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की तथा बैंकिंग से वित्तीय सहायता , बीमा, पेंशन , 05 अंशदान प्रमाण पत्र वितरित, एनआरएलएम रीप द्वारा 1 सीसीएल रू. 3 लाख का चेक वितरित किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 लोगो के पेंशन प्रकरणों की स्वीकृति, महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा 113 लोगो को विभागीय योजना की जानकारी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा ई केवाइसी प्रक्रिया कर योजनाओं की जानकारी, सहकारिता विभाग द्वारा 147 लोगो को लाभान्वित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अटल आयुष्मान योजना एवं सुरक्षित मातृत्व अभियान की जानकारी तथा आयुष विभाग द्वारा 45 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 05 की समस्याओं का निस्तारण किया गया।

शिविर में कुल 10 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष जटिल समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष बर्निगाड़ डामटा अनिल चौहान, ब्लॉक प्रमुख नौगांव सरोज पंवार, जिला पंचायत सदस्य विजय बधानी, मंडल अध्यक्ष नौगांव अमिता पंवार,न्याय पंचायत नोडल अधिकारी सुवर्णा नौटियाल, नेहा बिष्ट सहित जनप्रतिनिधि गण और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।






 🛑🛑
उत्तराखंड राज्य की 25 वर्षों की स्वर्णिम विकास यात्रा को समर्पित एवं शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहन देने के लिए उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के जोशीयाडा में 22 से 24 दिसंबर तक आयोजित कार्यक्रम में आज प्रथम दिन स्कूली बच्चों की ड्राइंग एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। नृत्य प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्कूली छात्र –छात्राओं द्वारा में मनमोहक व आकर्षक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जा रही है


*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*


।*आवासीय भवनों मे लगी आग को पुलिस, फायर व एसडीआरएफ की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया काबू।*

आज 23 दिसम्बर 2025 को कोतवाली मनेरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुमाल्टी में मकानों में अचानक आग लगने की सूचना पर उ0नि0 श्री सुखपाल सिह एवं उ0नि0 श्री उमेश नेगी के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी पुलिस, फायर तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। उक्त अग्नि घटना में 2 आवासीय भवनजलकर राख हो गये। स्थानीय ग्रमीण श्रीमती धर्मा देवी, श्री बलबीर सिंह रावत, श्री सचिन रावत, श्री संतोष रावत, श्रीमती बीना रावत, श्रीमती पूनम रावत, श्री राजेश सिंह, श्री प्रमोद सिंह, श्री प्रवीण सिंह आदि के 2 आवासीय भवन जलकर राख हो गये। कोई जनहानि/पशुहानि नहीं हुयी। एक मकान के अन्दर बंधी 1 गाय को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था। अग्नि घटना में भवन स्वामियों के घरों की इमारती लड़कियां, पुराना फर्नीचर आदि समान जलकर राख हो गया।






 *माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तरकाशी भ्रमण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट।*

कल 24 दिसम्बर 2025 को *माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, श्री पुष्कर सिंह धामी जी* के जनपद उत्तरकाशी  में प्रस्तावित भ्रमण/कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को मजबूत तथा त्रुटिरहित बनाए रखने हेतु आज 23.12.2025 को  पुलिस लाईन ज्ञानसू, उत्तरकाशी मे वीवीआईपी ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल की ब्रीफिंग आयोजित की गई।

ब्रीफिंग में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार एवं पुलिस उपाधीक्षक चम्बा श्री महेश लखेडा* द्वारा वीवीआईपी ड्यूटी में नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वीवीआईपी भ्रमण के दौरान सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर अलर्ट रहने तथा सुरक्षा प्रबंधन, एरिया डोमिनेशन, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, हेलीपैड सुरक्षा, कानून व्यवस्था, अराजक तत्वों पर विशेष नजर, चैकिंग एवं फ्रिस्किंग के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिये गये। वीआईपी मूवमेंट के दौरान सभी अधिकारी/ कर्मियों को अपने निर्धारित ड्यूटी स्थान पर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करते हुए हर परिस्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने तथा वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की हिदायत दी गयी।

इस दौरान *प्रतिसार निरीक्षक श्री शिवकुमार, निरीक्षक कोतवाली श्रीमती भावना कैंथोला, निरीक्षक यातायात श्री संजय रौथांण, प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री प्रदीप तोमर, प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री मनोज असवाल, निरीक्षक श्री टीकम सिंह चौहान सहित वीवीआईपी ड्यूटी में नियुक्त अन्य पुलिस बल* मौजूद रहा।








 *उत्तरकाशी पुलिस द्वारा विभिन्न गांवो में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को नशा, साइबर व सडक सुरक्षा के प्रति किया जागरुक।*

समाज एवं युवाओं को जागरुक करने के उद्देश्य से *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में *उत्तरकाशी पुलिस की टीमों द्वारा थाना बडकोट, पुरोला, धरासू व हर्षिल क्षेत्र मे कोटी(राजगढी), मठ(पुरोला), श्रीकोट, द्वारीखाल(धरासू) तथा बगोरी(हर्षिल) में 'पुलिस की चौपाल' लगाकर ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया,* अभिभावकों अपने बच्चों की दैनिक दिनचर्या तथा भविष्य पर ध्यान देने की हिदायत के साथ-साथ नशे तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों की जानकारी पुलिस को हेतु बताया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों को साइबर, महिला अपराध तथा यातायात नियमों के साथ डायल 112 तथा साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 की जानकारी भी दी गयी। गांव के वयोवृद्ध/वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम पुछते हुये पुलिस सुरक्षा/सहायता का भरोसा दिया गया।





 

उत्तराखंड उत्तरकाशी धराली की आपदा पर क्या कहते हैं स्थानीय  वासी देखिए *जनहुंकार एपिसोड* और उत्तराखंड सांसद कैसे बने रहे संसद भवन मूक दर्शक जबकि आपदा प्रभावित अभी भी कभी अधिकारी के दफ्तर तो कभी राजनेताओं के यहां क्या है जमीनी हकीकत जानें


सीमांत जिला उत्तरकाशी धराली आपदा पर क्या है अपग्रेड कैसे जनता कभी अधिकारी के दफ्तर तो कभी नेताओं के घर क्या है जमीनी हकीकत देखिए *जनहुंकार  एपिसोड*
*महेश बहुगुणा (MEDIA EPISOD ANCHOR & REPORTER TRAINING INSTRUCTOR)=8126216516*
*"जनहुंकार" एपिसोड में देखिए ज्ञानवर्धक विश्लेषण GANAG 24 EXPRESS DIGITAL WEB NEWS CHANNEL पर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*
















No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here