देश विदेश की प्रमुख खबरों एवं ज्ञानवर्धक विश्लेषण देखिए GANAG 24 EXPRESS DIGITAL WEB NEWS CHANNELपर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*
*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS (DIGITAL WEB NEWS CHANNEL) पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516*
*उत्तरकाशी प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा & टीम के साथ= 8126216516* 🛑 उत्तरकाशी, 02 जनवरी 2026
*जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के आगामी कैंपों की सूचना*
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, 'प्रशासन चला गांव की ओर' कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 3,5 व 6 जनवरी 2026 को विकासखंड *चिन्यालीसौड़* की निम्न न्याय पंचायतों में प्रातः 11 बजे से बहुद्देशीय शिविरों/जन सुनवाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
➡️*न्याय पंचायत चमियारी, इंटर कॉलेज चमियारी : 03 जनवरी*
➡️*न्याय पंचायत धारकोट, इंटर कॉलेज बनचौरा : 05 जनवरी*
➡️*न्याय पंचायत जिब्या, इंटर कॉलेज कोटधार : 06 जनवरी*
प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी प्रतिनिधि बहुउदेशीय शिविर/जनसुनवाई कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।
🛑🛑 चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी 02 जनवरी 2026
*शिविर में ग्रामीणों द्वारा जल जीवन मिशन की योजनाओं को समय से पूर्ण करने की रखी मांग*
*"जनता से सीधा संवाद जन–जन की सरकार, जन सहभागिता और सुशासन से बड़ी संख्या में लोग हो रहे लाभान्वित*
*जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के अंतर्गत आज न्याय पंचायत तुल्याडा में हुआ भव्य शिविर का आयोजन*
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत आज विकासखंड चिन्यालीसौड़ की न्याय पंचायत तुल्याडा में प्रभागीय वनाधिकारी उत्तरकाशी डीपी बलूनी की अध्यक्षता में भव्य जनसेवा शिविर का आयोजन किया। शिविर में आज 800 से अधिक लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उनके द्वार तक पहुंचाया जा रहा है।
शिविर में ग्रामीणों ने प्रभागीय वनाधिकारी के समक्ष 12 शिकायतें प्रस्तुत की, जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों एवं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशानुसार आम जनता को सभी योजनाओं का लाभ पहुँचाने और स्थानीय स्तर पर समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर लगाए जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई के अंतर्गत देवीसौड–तुल्याडा–नीरी मोटर मार्ग पर स्लिप आने की शिकायत का मुद्दा उठाया और मार्ग पर स्थित स्कूलों के लिए टीएचडीसी से स्कूली बस की मांग रखी।इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन की योजनाओं को समय से पूर्ण करने और गांवों में पेयजल की समस्याओं को प्रमुखता से शिविर में रखा।
न्याय पंचायत तुल्याडा में आयोजित भव्य शिविर में राजस्व विभाग में आय, जाति, स्थाई प्रमाण पत्र बनाए गए। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया।पंचायतीराज विभाग द्वारा परिवार संशोधन, जन्म पंजीकरण,मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आवेदन सहित कुल 20 लोग लाभान्वित हुए। कृषि विभाग द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान पर 56 छोटे कृषि यंत्र तथा 50 प्रतिशत अनुदान पर 24 कृषि रसायन वितरित किए।उद्यान विभाग द्वारा 15 लाभार्थियों को निःशुल्क सब्जी बीज वितरित कर लाभान्वित किया। बैंकिंग सेवाओं में जीवन ज्योति बीमा, पीएम सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी देकर वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी। उद्योग विभाग द्वारा 05, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन से 09 लोगो को लाभान्वित किया। महिला बाल कल्याण विभाग द्वारा 02 महालक्ष्मी किट,04 नन्द गौरा व मातृ वंदना योजना से लाभान्वित किया, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 13 केवाईसी व 01 राशन कार्ड की समस्या का निस्तारण किया, सहकारिता विभाग द्वारा प. दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना एवं उर्वरक से संबंधित जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की गई तथा आयुष विभाग द्वारा भी लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की। विद्युत विभाग में 03 नए संयोजन के आवेदन प्राप्त किए।
शिविर में उपाध्यक्ष उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद गीता राम गौड़,ब्लॉक प्रमुख चिन्यालीसौड़ रणवीर सिंह महंत, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चौहान, समन्वयक शीशपाल रमोला, सुभाष नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य सरोज बाला,ग्राम प्रधान तुल्याडा रामी देवी सहित अन्य ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित, खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी डॉ. रत्नमणि भट्ट सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड भटवाड़ी अंतर्गत ग्राम सोरा निवासी कृष्ण प्रताप रतूड़ी आज ग्रामीण उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की मिसाल बनकर उभरे हैं। उन्होंने अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए परंपरागत खेती से आगे बढ़कर आधुनिक बागवानी और कृषि नवाचार को अपनाया है। कृष्ण प्रताप रतूड़ी ने अपने गांव में लगभग 100 माल्टा के पौधों का बाग विकसित किया है, जो क्षेत्र के किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने मशरूम उत्पादन और पॉलीहाउस तकनीक को भी अपनाया है। पॉलीहाउस में मटर, टमाटर सहित विभिन्न मौसमी सब्जियों का उत्पादन कर वे प्रतिवर्ष तीन लाख रुपये से अधिक की आय अर्जित कर रहे हैं। उनका लक्ष्य आने वाले समय में अपने कार्य का विस्तार कर वार्षिक आय को 10 लाख रुपये तक पहुंचाना है, जिस दिशा में वे लगातार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं।
महत्वपूर्ण बात यह है कि माल्टा के पौधे उन्हें उद्यान विभाग से निःशुल्क प्राप्त हुए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार की योजनाओं का सही उपयोग कर ग्रामीण युवा किस प्रकार स्वरोजगार की नई राह बना सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार द्वारा बागवानी, उद्यान और कृषि आधारित स्वरोजगार को बढ़ावा देने के प्रयास आज जमीनी स्तर पर सकारात्मक परिणाम दे रहे हैं। कृष्ण प्रताप रतूड़ी जैसे बागवान राज्य के “आत्मनिर्भर उत्तराखंड” के संकल्प को साकार कर रहे हैं।
बाइट - कृष्ण प्रताप रतूड़ी
🛑 खालसी(चिन्यालीसौड़) उत्तरकाशी, 01 जनवरी 2026
*ग्रामीणों के द्वार पर सरकारः न्याय पंचायत खालसी में 500 से अधिक लोगों द्वारा किया गया प्रतिभाग*
*गीताराम गौड, मा. उपाध्यक्ष उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद, ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह महंत एवं एसडीएम देवानंद शर्मा ने शिविर के दौरान सुनी जन समस्याएं*
*गड़वालगाड़ मोटर मार्ग निर्माण में फसलाना और प्रतिकर की शिकायत पर समिति गठित कर जांच के निर्देश*
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत गुरुवार को चिन्यालीसौड़ विकासखंड की न्याय पंचायत खालसी में उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया गया और विभिन्न विभागों की योजनाओं के माध्यम से पात्र लोगों को लाभ प्रदान किया गया।
शिविर में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के समक्ष 10 शिकायतें प्रस्तुत की, जिनमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों एवं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशानुसार आम जनता को सभी योजनाओं का लाभ पहुँचाने और स्थानीय स्तर पर समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर लगाए जा रहे हैं।
शिविर में पीएमजीएसवाई द्वारा गड़वालगाड़ मोटर मार्ग निर्माण कार्य में फसलाना और प्रतिकर न मिलने की शिकायत को ग्रामीणों द्वारा उठाया गया जिस पर उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा द्वारा संबंधित खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई तथा ग्राम प्रधान को संयुक्त समिति बनाकर पूर्व में दिए प्रतिकर तथा लंबित प्रतिकर की जांच हेतु निर्देश दिए।
बहुउदेशीय शिविर में आयुष विभाग द्वारा 10 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की। डेयरी विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी व पशुपालन विभाग द्वारा 80 लोगो को विभागीय जानकारी व दवा वितरित की। राजस्व विभाग ने 01 प्रमाण पत्र जारी किए। कृषि विभाग द्वारा 150 छोटे कृषि उपकरण,50 पीएम किसान योजना, 25 कृषि रसायन वितरित किए और उद्यान विभाग द्वारा 20 लाभार्थियों को निःशुल्क मूली बीज सहित कीटनाशक दवाई वितरित की। समाज कल्याण विभाग द्वारा 06 दिव्यांग पेंशन, 03 वृद्धा पेंशन आवेदन पत्र प्राप्त किए। जिला पूर्ति विभाग ने 04 राशन कार्ड धारकों की केवाईसी करवाई। इसके अतिरिक्त पंचायती राज विभाग ने 11 परिवार रजिस्टर नकल व 06 परिवार संशोधन,01 जन्म प्रमाण पत्र बनाए तथा 14 राशन कार्ड आवेदन प्राप्त किए। बाल विकास, एनआरएलएम, श्रम, मत्स्य, विद्युत, पेयजल निगम, शिक्षा, रीप, डेयरी और ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से भी कई लाभार्थियों को लाभ पहुँचाया गया।
शिविर में उपाध्यक्ष उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद गीता राम गौड़,ब्लॉक प्रमुख चिन्यालीसौड़ रणवीर सिंह महंत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चन्द रमोला, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चौहान, समन्वयक शीशपाल रमोला, सुभाष नौटियाल, ग्राम प्रधान खालसी कुंवर सिंह कखवाडी सहित अन्य ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित, खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी पशु चिकित्साधिकारी धर्मेन्द्र नाथ सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
*उत्तरकाशी पुलिस ने गांव में चौपाल लगाकर वरिष्ठ नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति किया जागरुक*
*श्रीमती कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम जानने तथा उन्हें साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में आज 2 जनवरी 2026 को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद के थाना/कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न गांवों यथा *कोटी कोटियाल गांव, पुराली, जोखणी, खालसी, तुल्याडा गांव में चौपाल आयोजित कर वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम ली गयी।* पुलिस द्वारा उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं को जाना गया।
चौपाल में पुलिस द्वारा बुजुर्गों ग्रामीणों को वर्तमान में बढ रहे साइबर अपराध के प्रति सजग करते हुये विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधो एवं उनसे बचने के उपायों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। वरिष्ठ नागरिकों को अवगत कराया गया कि मोबाइल फोन पर आने वाले अनजान लिंक, मैसेज या कॉल पर प्रतिक्रिया न देने, किसी के साथ अपना OTP साझा न करने, लालच भरी लॉटरी लगने, अज्ञात/अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। वर्तमान में बढ रहे डिजिटल साइबर फ्रॉड/ APK File के सम्बन्ध में भलि-भांति जानकारी देकर जागरुक किया गया । सभी को साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 की उपयोगिता के बारे मे बताते हुये हेल्पलाइन नम्बर साझा किये गये साथ ही किसी भी पुलिस सहायता हेतु 112 पर कॉल करने की हिदायत दी गयी।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*पिपिंग सेरेमनी।*
*उत्तरकाशी पुलिस के हे0कानि0 श्रीमती अनीता, श्रीमती माया गुसांई, श्री मनोज सिंह पंवार, श्री गौरव रावत, श्री अब्बल सिंह पंवार एवं श्री मनोज सिंह नेगी को अपर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय द्वारा पदोन्नति एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। उनके द्वारा पदोन्नत जवानों को पदचिह्न से अलंकृत किया गया।*
*पिपिंग सेरेमनी के दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार एवं निरीक्षक LIU श्री दीपक रावत मौजूद रहें।*
*गुमशुदाओं की तलाश हेतु पुलिस चलायेगी अभियान “ऑपरेशन स्माइल”*
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून के निदेशों के क्रम मे *उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरुषों की तलाश हेतु 1 जनवरी 2026 से प्रदेशभर में 2 माह का “ऑपरेशन स्माइल”* अभियान चलाया जा रहा है।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय* के निर्देशन में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री जनक सिंह पंवार* द्वारा आज 01.01.2026 को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में ऑपरेशन स्माइल अभियान से जुडे विभिन्न विभागों के साथ समन्वय मीटिंग की गयी, मीटिंग में अभियान को सफल बनाने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं तथा आपसी समन्वय पर चर्चा-परिचर्चा कर कार्ययोजना बनायी गयी।
*मीटिंग में अभियोजन अधिकारी श्री देवमणि पाण्डेय सहित सी0डब्ल्यू0सी0, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण केन्द्र, AHTU, श्रम विभाग, बाल एवं किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड हेल्प लाईन आदि विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।*
*पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया नववर्ष का जश्न।*
उत्तरकाशी पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों द्वारा नववर्ष का जश्न पूरे उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में कल 31 दिसम्बर 2025 को नववर्ष की पूर्वसंध्या पर पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों के लिये एक *भव्य सेलिब्रेशन कार्यक्रम* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस परिवार की महिलों, बच्चों एवं महिला पुलिसकर्मियों द्वारा संगीत व नृत्य कर एक-दूसरे के साथ खुशियों के पल साझा किए गये। कार्यक्रम में पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों(जूनियर तथा सीनियर वर्ग) के लिये म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे सभी के द्वारा बढ-चढकर प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के अन्त विजेतओं को पुरसकृत कर सम्मानित किया गया।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा सेलिब्रेशन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गयी। उनके द्वारा पुलिस परिवार की महिलाएं द्वारा समाज की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने, महिला पुलिसकर्मीं द्वारा ड्यूटी के साथ-साथ अपने घर-परिवार मे दैनिक कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर महिला सशक्तिकरण में अहम योगदान हेतु सभी का उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गयी। इस आयोजन ने सभी को एक नई ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।
इस अवसर पर *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीमती भावना कैंथोला, प्रभारी महिला काउंसलिग सैल श्रीमती गीता सहित बडी संख्या मे पुलिस परिवार की महिलाएं, बच्चे एवं महिला पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

































No comments:
Post a Comment